Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस विकेंड के वार में दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंटे हुआ. जी हां, शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के सामने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए.

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को निशाना बनाते हुए भला-बुरा खूब कहा. अब बिग बॉस 14 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें शो के अपकमिंग एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी खान को खूब खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं.

प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी से कहती हुई नजर आ रही हैं कि तुम्हारे घरवाले तुम्हारी घटिया हरकतें सहन करते होंगे मैं नहीं करूंगी. अगले ही पल देवोलीना भट्टाचार्जी कह रही हैं, तुम घटिया हो तुम घटिया हो अर्शी खान.

ये भी पढ़ें- ट्रोल हुए Kapil Sharma, यूजर्स ने कहा ‘यह काफी जल्दी थी’

देवो और अर्शी के लड़ाई के दौरान किचन में रुबीना दिलाइक भी मौजूद हैं, लेकिन वह चुप दिखाई दे रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी किचन एरिया में बैठे-बैठे ही अर्शी खान को ताने मार रही हैं. तो वहीं अर्शी खान भी देवोलीना को जवाब देती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ने एंट्री लेते ही निक्की तम्बोली को अपना निशाना बनाया था. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि उन दोनों के ये बीच की बहस आगे क्या मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की क्यों मांग कर रहे हैं फैंस

Bigg Boss 14: राखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की क्यों मांग कर रहे हैं फैंस

‘बिग बौस 14’ में राखी सावंत इन दिनों अपनी करनामों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि राखी कई बार अभिनव शुक्ला से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि राखी ने अभिनव को लेकर सारी हदें पार कर दीं. पहले तो राखी ने अपने शरीर पर अभिनव का नाम लिख लिया, फिर कैमरे के सामने अभिनव का अंडरवियर फाड़ दिया.

और अब शो के हाल ही के एपिसोड में राखी ने अभिनव की पैंट का नाड़ा तक खोलने को तैयार हो गईं. उनकी इसहरकतों के बाद लोगों ने उन्हें बदतमीज और बेहूदा तक कह दिया. तो इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- बेबी बंप में डांस करते नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Viral Video

यूजर्स का कहना है कि रखी सावंत ने नेशनल टेलीविजन पर अभिनव शुक्ला को सेक्सुअली हरैस किया है. एक यूजर ने लिखा, ये पूरी तरह प्रताड़ना है, अगर अभिनव शुक्ला राखी को टच करते तो उन्हें ये पसंद नहीं आता. अब तक पुलिस केस हो जाता.

तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तो राखी को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आज यानि शनिवार को ट्विटर पर अभिनव शुक्ला और राखी सावंत ट्रेंड कर रहा है और इन दोनों हैश टैग पर लोग अभिनव शुक्ला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय को टैग करके राखी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: प्रोमो में नई अनिता भाभी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Bigg Boss 14: राखी की इस करनामे से भड़की रुबीना, देखें Video

कलर्स चैनल का विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में राखी सावंत में इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. दरअसल राखी सावंत ये दावा कर रही है कि वह अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से प्यार करती है और इसे साबित करने के लिए वह घर में हर रोज कुछ नया करती रहती हैं.

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि राखी अपने शरीर पर अभिनव का नाम लिख लेती हैं तो कभी अभिनव के लिए अर्शी खान (Arshi Khan) से भिड़ जाती हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत के झूठ से कैरव का टूटा दिल!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

हालांकि अब ये कहा जा रहा है कि राखी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. वह शो में बने रहने के लिए ये ड्रामा कर रही हैं. अब इस शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी, अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का स्ट्रिंग खींचते नजर आ रही हैं.

दरअसल वह अभिनव की पैंट उतारने की कोशिश करने वाली हैं. राखी की इस हरकत को देखकर अभिनव शुक्ला शॉक्ड हो जाएंगे. तो ऐसे में रुबीना भी राखी से गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, राखी, अपनी हदें क्रॉस मत करो.

कंगना रनौत ने शेयर की अपनी मां की Photo, लिखा ‘देसी जुगाड़ के जैसा कोई जुगाड़ नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

रुबीना, राखी से ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि अगर तुम मेरे पति की इज्जत नहीं करती हो तो सबसे पहले मैं तुम्हारे सामने खड़ी रहूंगी. इस पर राखी कहती हैं कि अभिनव पति घर पर हैं. यहां पर सिर्फ वो एक को-कंटेस्टेंट हैं.

राखी के इस बात पर रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं, इन्हें अपनी हद नहीं पता है. राखी सावंत कहती हैं, तुम क्या बताओगे मेरी हद. मैं अभिनव से प्यार करती हूं. जिसको जलने है जले.. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि राखी के इस हरकत के बाद रुबिना और अभिनव का क्या रिएक्शन होगा.

Film Review: पीटर

Bigg Boss 14: राखी ने तोड़ी नफरत की हद, अकेले में फाड़ा अभिनव का अंडरवियर

‘बिग बौस 14’ में जब से सीनियर कंटेस्टेंट की एंट्री हुई हैं, इस शो में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हुआ है.

हालांकि शो में राखी सावंत को लोगों ने एंटरटेनेंट क्वीन का खिताब भी दे दिया है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि राखी सावंत, अभिनव शुक्ला के साथ अपने लवलाइफ को मजेदार बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Shradha Kapoor इस फोटोग्राफर से जल्द ही कर सकती हैं शादी

लेकिन  अब पहले की तरह राखी सावंत और अभिनव शुक्ला के बीच दोस्ती भी नहीं है. अभिनव शुक्ला राखी सावंत से बात भी नहीं करना चाहते और ऐसे में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को एक सबक सिखाने का फैसला लिया है.

 

दरअसल शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत कैंची की मदद से अभिनव शुक्ला का अंडरवियर फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में वाशरूम एरिया के पास राखी सावंत अंडरवियर फाड़ते हुए कह रही है, ‘अब कोशिश करो और इसे पहनो…जब मैंने इसे धोने के लिए मांगा तो तुमने मुझे नहीं दिया था, अब देखो मैंने तुम्हारे ब्रांडेंड अंडरवियर के साथ क्या किया.

ये भी पढ़ें- Varun Dhawan ने नताशा दलाल संग लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली Photo

शो के अपकमिंग एपिसोड में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिनव शुक्ला और रुबिना दिलाइक, राखी सावंत के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.

Bigg Boss 14: रुबीना और अली की दोस्ती से नाराज हुए अभिनव शुक्ला

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तडका मिल रहा है. इस शो से इन दिनों फैंस का खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है. बिग बौस 14 का लेटेस्ट एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है. तो आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को मिला नया लाकडाउन टास्क रद्द हो चुका है और ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि टास्क के रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा होने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क रद्द होने के कारण कंटेस्टेंट ने आपस में खूब लड़ाई किया है. और इस लड़ाई के बाद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच तीखी बहस हुई.

दरइसल लाकडाउन टास्क के लड़ाई के दौरान अली गोनी (Aly Goni) और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसी बात को लेकर अभिनव, रुबीना से बहस करते हुए नजर आ रहे थे कि वह अली गोनी के साथ दोस्ती क्यों निभा रही हैं.

दरअसल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा,  अली गोनी ने टास्क में उनके साथ बदतमीजी की थी, इसलिए रुबीना को उनसे दूर ही रहना चाहिए. अभिनव की बातों को सुनकर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हैरान हो गईं.फिर उन्होंने अभिनव को समझाया.

तो इधर सोशल मीडिया पर फैंस ने अभिनव शुक्ला को जमकर लताड़ा है. यूजर्स का कहना है कि रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन की लड़ाई के बाद भी अभिनव हमेशा जैस्मिन से बातें करते रहते थे, तब उनका लाजिक कहां था.

Bigg Boss 14: क्या Eijaz Khan शो में वापस आ सकते हैं, देखें ये Video

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के सबसे फेमस कंटेस्टेंट एजाज खान शो से बाहर हो गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के कारण शो को अलविदा कहा है. शो से निकलने के बाद एजाज खान इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

अब एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एजाज खान ने कहा है कि अगर वो बिग बौस 14 में दोबारा वापस आते हैं तो उसकी वजह केवल उनके फैंस होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि आदाब, मैं एजाज खान, आप सबका एजाज खान. बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद मैंने जाना कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं. इतना प्यार मुझे शायद ही कभी मिला होगा.

उन्होंने आगे कहा,  मैं कभी बिग बौस 14 में दोबारा वापस आता हूं तो ऐसा केवल अपने फैंस के लिए करूंगा. ये मेरा वादा है और मैं अपनी जुबान का पक्का हूं. मैं आप सबका तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

बता दें कि एजाज खान छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं, उन’fकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं. शो से एजाज खान की अचानक एग्जिट से फैंस को झटका लगा है. ऐसे में एक्टर ने फैंस के लिए ये वीडियो बनाई है और कहा है की कभी भी उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.

Bigg Boss 14: रुबीना ने राहुल को सुनाई खरी-खोटी, कही ये बड़ी बात

‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss14) में हर कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर ताना मारने से नहीं चूकते हैं. और इनके बीच तकरार के साथ दोस्ती भी नजर आती है. पर घर में दो ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी लड़ाई कभी खत्म नहीं होने वाली.

जी हां, हम बात कर रहे है, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की.. बिग बौस 14 का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़ते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान होंगे घर से बेघर, देखें नया Promo

बिग बौस 14 के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि राहुल और रुबीना के बीच जमकर लड़ाई होगी. शो के नये प्रोमो के अनुसार कि राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक से लड़ते हुए उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट करेंगे. और इसी बात पर रुबीना दिलाइक काफी गुस्सा करने वाली हैं.

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)  को ताना मारते हुए कह रहे है, ‘जो अपनी बीबी का ना हो सका..उससे क्या उम्मीद करें.

ये सुनते ही रुबीना दिलाइक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. और गुस्से में वह राहुल को कहती हैं कि   ‘अबे साले तू असली मर्द है तो अपनी बात कर ना,  इतना ही नहीं, रुबीना आगे भी कहती है कि गेम जीतने के लिए किसी के पर्सनल लाइफ को मत घसीट…अगर तुझमें इतना ही दम है तो अपनी पार्टनर दिशा परमार को इस शो में क्यों नहीं लेकर आया?

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

तो वहीं अभिनव शुक्ला भी गुस्से में आकर राहुल वैद्य से धक्का मुक्की भी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अली गोनी उन दोनों के बीच आकर समझाने की कोशिश करेंगे.

Bigg Boss 14: एजाज खान होंगे घर से बेघर, देखें नया Promo

टीवी का विवादित शो ‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. शो का लेटेस्ट प्रेमो शेयर किया गया है, जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे.

नये प्रोमो के अनुसार बिग बौस एजाज खान से कह रहे हैं कि उन्हें इस शो से किसी वजह के चलते घर से बाहर किया जा रहा है, इस अनाउंसमेंट को सुनकर तो घर का हर सदस्य हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

खबरों के अनुसार शो में यह दिखाया जाएगा कि जब बिग बौस रुबीना दिलाइक से पूछेंगे कि पिछले हफ्ते के सारे टास्क किस शख्स की वजह से रद्द हुए हैं? इस सवाल के जवाब में रुबीना दिलाइक एजाज खान का नाम लेंगी. इसके तुरंत बाद ही बिग बौस एजाज खान के इविक्शन को लेकर अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं.

बिग बौस 14 में एजाज खान जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट का गेम के इस पड़ाव पर घर से बाहर होना काफी बड़ी बात है. खबरों के अनुसार कुछ कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ही एजाज खान को इस शो को छोड़कर जाना होगा. दरअसल इस शो में  आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी, जिसकी शूटिंग इसी महीने से शुरू होनी है. इसी कारण एजाज खान को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

‘बिग बौस 14’ के मेकर्स इस शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बताया जा रहा है कि इस वीकेंड पर एजाज खान घर से बेघर होने वाले हैं. एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेटेड हैं.दरअसल एजाज खान का इविक्शन को वोट के आधार पर नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस शो में आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म के लिए कमिटमेंट किया था, जिसके लिए उन्हें शो को छोड़ना ही होगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

इस खबर ने एजाज खान के फैंस का दिल तोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने कहा है कि ‘बिग बौस 14’ का ये सीजन बेहद ही घटिया है.  तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा है कि मेकर्स ने पहले से तय कर लिया है कि शो की रुबीना दिलाइक को बनाया जाएगा.

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना दिलाइक और एजाज खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान ही एजाज खान ने रुबीना दिलाइक को टच किया तो अभिनव शुक्ला ने खूब हंगामा किया.

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते एजाज खान घर से बेघर होते हैं तो घर का माहौल में क्या बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Bigg Boss 14: राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में कहा, रुबीना से छीनना चाहती हूं उनका पति

बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में  राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में बिग बौस के सामने अपने दिल की बात शेयर की. तो आइए जानते हैं, राखी ने बिग बौस से क्या कहा.

कन्फेशन रूम में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेहद पसंद करती है और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) से उनके पति को छीनना चाहती हैं.

कन्फेशन के दौरान, उन्होंने कहा कि वह अपने पति को बहुत मिस करती है और ये भी चाहती है कि वह शो में एंट्री कर दुनिया को दिखाए. राखी ने आगे ये भी बताया कि उनके पति ने उन्हें शादी के दिन तलाक देने की धमकी दी थी क्योंकि उनकी शादी के बारे में खबर फैल गई थी.यहां तक कि इसे कवर करने के लिए पहुंच गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

राखी ने बिग बौस से यह भी शेयर किया कि उनके पति शादी के तीन घंटे बाद ही चले गए थे और फिर कभी नहीं लौटे. कन्फेशन रूम में राखी ने अभिनव शुक्ला की बहुत प्रशंसा की. और उन्होंने अपने पति से अभिनव की तुलना की.

राखी ने कहा कि अभिनव शुक्ला की बौडी काफी हौट है. पर मेरे पति का पेट निकला हुआ है और बर्तन जैसा पेट है. तो ऐसे में बिग बौस ने बताया कि वह अपने पति की बौडी शेमिंग कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीवी पर बुरा-भला कह रही हैं.

तो यह सुनते ही  राखी ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने यह सब सिर्फ अपने पति को जलाने के लिए कहा. इसके अलावा, राखी ने बिग बौस से पूछा कि रुबीना और अभिनव एक साथ हैं या नहीं. तो बिग बौस ने उन्हें बताया कि वे एक साथ हैं. राखी ने यह भी कहा कि वह अभिनव के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें