बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में बिग बौस के सामने अपने दिल की बात शेयर की. तो आइए जानते हैं, राखी ने बिग बौस से क्या कहा.
कन्फेशन रूम में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेहद पसंद करती है और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) से उनके पति को छीनना चाहती हैं.
कन्फेशन के दौरान, उन्होंने कहा कि वह अपने पति को बहुत मिस करती है और ये भी चाहती है कि वह शो में एंट्री कर दुनिया को दिखाए. राखी ने आगे ये भी बताया कि उनके पति ने उन्हें शादी के दिन तलाक देने की धमकी दी थी क्योंकि उनकी शादी के बारे में खबर फैल गई थी.यहां तक कि इसे कवर करने के लिए पहुंच गई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल
राखी ने बिग बौस से यह भी शेयर किया कि उनके पति शादी के तीन घंटे बाद ही चले गए थे और फिर कभी नहीं लौटे. कन्फेशन रूम में राखी ने अभिनव शुक्ला की बहुत प्रशंसा की. और उन्होंने अपने पति से अभिनव की तुलना की.
राखी ने कहा कि अभिनव शुक्ला की बौडी काफी हौट है. पर मेरे पति का पेट निकला हुआ है और बर्तन जैसा पेट है. तो ऐसे में बिग बौस ने बताया कि वह अपने पति की बौडी शेमिंग कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीवी पर बुरा-भला कह रही हैं.
तो यह सुनते ही राखी ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने यह सब सिर्फ अपने पति को जलाने के लिए कहा. इसके अलावा, राखी ने बिग बौस से पूछा कि रुबीना और अभिनव एक साथ हैं या नहीं. तो बिग बौस ने उन्हें बताया कि वे एक साथ हैं. राखी ने यह भी कहा कि वह अभिनव के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos




