रिचा चड्ढा हवा में है.अभी दो दिन पहले ही उनकी 22 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का पोस्टर वायरल हुआ था, जिसके वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रिचा छा गई थी. जब खुद ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ' मैडम चीफ मिनिस्टर ' का पोस्टर साझा किया, तो लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की. कुछ लोगों ने दिल्ली प्रेस की अंग्रेजी भाषा की पत्रिका ' कारवां' के उस अंक के मुख्य पृष्ठ को भी साझा किया, जिसमें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर कवर स्टोरी छपी थी. वास्तव में इस पोस्टर में रिचा चड्डा हाथ में झाड़ू लेकर खड़ी नजर आती है और उस पर लिखा हुआ था "अछूत''.
सोशल मीडिया में इसी बात की जमकर आलोचना हुई. लोगों किराए में यह एक महिला और एक महान नेता का अपमान है .तभी लोगों ने सोशल मीडिया पर कारवां पत्रिका का मुख्य पृष्ठ साझा करते हुए लिखा कि मायावती को सही अर्थों में "कारवां"पत्रिका में जगह दी गई थी.
सुभाष कपूर लिखित और निर्देशित राजनीतिक फिल्म ' मैडम चीफ मिनिस्टर' में मुख्यमंत्री की भूमिका में ऋचा चड्ढा है. इसके अलावा सौरभ शुक्ला ,मानव कौल , अक्षय ओबेरौय और शुभ्राज्योति जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के अहम किरदार हैं. इसमें रिचा चड्ढा एक अति शक्तिशाली और प्रतिष्ठित नारी के रूप में तथा राजनेता के रूप में नजर आने वाली हैं. चर्चाएं गर्म है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है. यूं तो निर्माताओं और निर्देशक ने इसे एक काल्पनिक कथानक बताया है. पर यह फिल्म उत्तर प्रदेश की ही राजनीतिक पृष्ठभूमि पर उत्तर प्रदेश में ही फिल्माई गई हैं. यह फिल्म राजनीति के क्षेत्र में एक युवा महिला की अति संघर्षपूर्ण यात्रा, विकास की यात्रा की ऐसी कहानी है, जो अब तक सिनेमा के पर्दे पर नहीं आई है. अब इसका ट्रेलर भी वायरल हो चुका है.