मेरे पति की नौकरी छूट गई है, जब मैं नौकरी करने के लिए कहती हूं तो लड़ाई करता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 32 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे पति पहले एक कंपनी में काम करते थे, पर अब वे नौकरी छोड़ कर घर बैठे हैं. वे घर के एकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. लिहाजा, अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं. इस से घर में कलह का माहौल रहने लगा है. अगर मैं अपने मायके से मदद मांगने की कहती हूं, तो वे लड़ने लगते हैं और कोई दूसरी नौकरी भी नहीं ढूंढ़ रहे हैं.

मैं ने बीए पास किया हुआ है और शादी से पहले नौकरी करती थी, पर अब बच्चों की वजह से नौकरी पर भी नहीं जा सकती हूं. मैं अपने पति को घर चलाने की कई बार कह चुकी हूं, पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. इस वजह से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

यह आप के सब्र और समझ के इम्तिहान का वक्त है, जिस में पास होने के लिए आप को ही आमदनी का कोई जरीया ढूंढ़ना पड़ेगा. आप कोई नौकरी कर लें. चूंकि पहले कर चुकी हैं, इसलिए आप को इस का अनुभव है. बच्चों का कोई इंतजाम कर सकें तो सुकून से नौकरी कर सकेंगी.

हालफिलहाल तो पति से कोई उम्मीद न रखें, क्योंकि वह हिम्मत हारते नकारा हो चुका है और भाग्य के भरोसे बैठा है. अगर पति को मायके से मदद लेने में एतराज है, तो आप खुद बच्चों सहित मायके जा कर रह सकती हैं, बशर्ते वहां आप से किसी को कोई दिक्कत न हो. वहां नौकरी कर आप गैरत से खुद की और बच्चों की देखरेख व परवरिश कर सकती हैं.

मेरी पत्नी मेनोपौज से गुजर रही है, क्या यह सैक्स लाइफ को डिसटर्ब कर सकता है?

सवाल

मेरी पत्नी की उम्र 40 से 45 साल की है. मैंने रैग्युलर सैक्स बंद कर दिया क्या इससे मेनोपौज की परेशानी शुरू हो जाती है. क्या? क्योंकि मेरी पत्नी को अब पीरियड्स आने बंद हो गए है. मुझे लगता है कि उसे मेनोपौज की परेशानी शुरु हो गई है. इस क्या हमारी अब सैक्स लाइफ डिसटर्ब होगी?

जवाब

40 से 45 की उम्र में ज्यादातर महिलाओं में मेनोपौज होता है. अगर 6 महीने से ले कर एक साल तक पीरियड्स न आए तो हम कह सकते हैं कि उस महिला को मेनोपौज हो चुका है. मेनोपौज के बाद कई बार सैक्स का एंजौयमैंट बढ़ भी जाता है. ऐसा नहीं है सैक्स लाइफ डिसटर्ब होती है.

क्या है मेनोपौज

महिलाओं के शरीर में उम्र के साथ-साथ कई बदलाव होते हैं. शरीर में होने वाले इन बदलाव के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. लगभग 45 से 50 साल की उम्र में महिलाओं को मेनोपौज (Menopause in Hindi) का सामना करना पड़ता है. महिलाओं में मेनोपौज एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें पीरियड्स आना बंद हो जाते हैं और इसके कारण शरीर में तमाम तरह के हार्मोनल बदलाव भी होते हैं.

दुनियाभर में महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके अच्छे जीवन को लेकर जागरूकता फैलाने और मानव जीवन में महिलाओं के योगदान को प्रेरित करने के उद्देश्य से 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज हम आपको महिलाओं की सेहत से जुड़े एक ऐसे विषय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेकर महिलाओं में जागरूकता की कमी देखी जाती है.

मेनोपौज के दौरान में अपने पार्टनर के साथ सैक्स में कैसे सुधार ला सकता हूं?

मेनोपौज के दौरान, यदि आपकी सैक्स ड्राइव गिर गई है, लेकिन आपको नहीं लगता कि आपको सलाह की जरूरत है, तो आपको अभी भी सैक्स के लिए समय निकालना चाहिए.

लेकिन आप अभी भी सैक्स किए बिना अपने साथी को प्यार देना चाहते है तो उसके लिए भी टिप्स है. सैर करें, मोमबत्ती की रोशनी में रात का खाना खाएं, या एक-दूसरे को पीठ की मालिश दें. ये सब करके भी आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते है.

क्या मेनोपौज से सभी महिलाएं कम सैक्स ड्राइव करती है?

अगर ये सवाल भी आपके दिमाग में घूम रहा है तो इसका जवाब है कि नहीं। कुछ पोस्टमेनोपौज़ल महिलाओं का कहना है कि उन्हें एक बेहतर सैक्स ड्राइव मिली है. यह गर्भावस्था के डर से जुड़ी कम चिंता के कारण हो सकता है. इसके अलावा, कई पोस्टमेनोपौज़ल महिलाओं में अक्सर कम बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारियां होती हैं, जिससे उन्हें अपने पार्टनर के साथ आराम करने और एक तरह से सैक्स करने की परमिशन मिल जाती है. बिना किसी प्रोटेक्शन के ही.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें-sampadak@delhipress.biz
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 8588843415.

मैं 22 साल की लड़की हूं, एक बार अबौर्शन करा चुकी हूं, मां को शक हो गया, क्या करूं?

सावल

मैं 22 साल की लड़की हूं. मैं पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हूं. लड़का 25 साल का है. हम दोनों में बहुत बार जिस्मानी रिश्ता बन चुका है. मैं एक बार बच्चा भी गिरवा चुकी हूं. पर अब मेरी मां को शक होने लगा है. वे मेरे शरीर को ले कर टोकती रहती हैं और पूछती हैं कि अगर तेरी जिंदगी में कोई लड़का है तो बता दे, हम वहीं तेरी शादी करा देंगे, पर मुझे डर लगता है.

साथ ही, लड़का अभी कुछ कमाधमा नहीं रहा है, तो मैं कैसे बता दूं उस के बारे में. लड़का भी बोल रहा है कि अभी घर पर कुछ मत बताना. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मेरी इस समस्या का हल कैसे निकलेगा? 

जवाब

आप मां को सच बता क्यों नहीं देती हैं, क्योंकि प्यार में आप काफी आगे बढ़ चुकी हैं और मौजमस्ती भी खूब कर चुकी हैं. अब जरा सीरियस हो जाइए. अपने आशिक को कहिए कि वह कोई नौकरी या कामधंधा शुरू करे, ताकि आप दोनों शादी कर के घरगृहस्थी बसा सकें.

वह लड़का क्यों चाहता है कि घर वालों से बात छिपा कर रखी जाए, जबकि वे उस से आप की शादी करवाने के लिए तैयार हैं? लड़के की नीयत बदले, इस से पहले ही कोशिश करिए कि वह आप के घर वालों से मिल ले और आइंदा सैक्स के वक्त कंडोम का इस्तेमाल करें. बारबार की प्रेग्नेंसी आप को हर तरह से नुकसान ही पहुंचाएगी.

मेरी गर्लफ्रेंड सैक्स टौयज का इस्तेमाल करती हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 24 साल का युवक हूं. मेरी एक गर्लफ्रेंड है. हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं . एक साथ घूमने साथ जाते हैं. दोनों शौपिंग भी साथ करते हैं किसी पार्टी फंक्शन में भी एक साथ जाना पसंद करते हैं, हम दोनों में किसिंग भी होती है लेकिन सैक्स करने के लिए मेरी गर्लफ्रेंड मेरे साथ तैयार नहीं होती, वह सैक्स टौयज यूज करती है. मैं इस बात से बेहद परेशान हूं क्या करूं. मेरे होते हुए क्या मेरी गर्लफ्रेंड का ऐसा करना ठीक है. मुझे बताएं?

जवाब

आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ सैक्स नहीं करना चाहती है. हो सकता है उन्हें आपसे ये सब शादी के बाद करना पसंद आए. आप की गर्लफ्रेंड की यह सोच हो सकती है कि सैक्स शादी के बाद करना चाहिए इसलिए वह सैक्स टौयज का यूज करती हैं.

सैक्स टौयज यूज करना गलत नहीं है लेकिन अगर पार्टनर फिट है और आप के साथ रिलेशन भी अच्छे है तो दोनों साथ में सैक्स कर सकते हैं आपको इस बात से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. कम से कम उन की इस आदत से यह बात तो साफ होती है आप की गर्लफ्रेंड आप के साथ लौयल है. वह किसी ओर के साथ कोई जिस्मानी संबंध नहीं बनाती हैं. वह सिर्फ आफसे प्यार करती है और सही समय आने पर आप से ही रिश्ता कायम करेगी.

सैक्स टौयज के इस्तेमाल को ले कर अभी भी कई लोगों के मन में दुविधाएं होती है. पर यह उस महिला के लिए सही है जिन के पति अपनी व्यस्तता या किसी तरह की कमी की वजह से सैक्स का सुख नहीं दे पाते हैं. कुछ हसबैंडवाइफ नौकरी की वजह से या किसी दूसरी मजबूरी की वजह से अलगअलग शहरों में रहते है तो ऐसे में महिला अपने यौन सुख के लिए तरसती है. किसी गैर पुरुष की तरह आकर्षित हो कर संबंध बनाने से बेहतर है वह सैक्स टौयज का इस्तेमाल करे. इस से पति के साथ उस के संबंध भी अच्छे बने रहेंगे साथ ही बदनामी का भी डर नहीं रहेगा. गर्लफ्रेंड के केस में यह सुनना अटपटा लगता है क्योंकि यह जरूरी है कि एक पार्टनर अपने पार्टनर के साथ ही सैक्स करें.

सैक्स टौयज का जरूरत से ज्यादातर इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. साथ ही आपकी फिजिकल फिटनेस को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं इसलिए इस का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है.

आप की परेशानी सुन कर यह भी लगता है कि शायद आप की गर्लफ्रेंड को सैक्स टौयज की लत लग गई हो और उन्हें लगता हो कि टौयज ही उन की कामेच्छा को शांत कर सकता है. इस बात पर गौर करना आप के लिए जरूरी है. आप अगर सच में अपनी गर्लफ्रेंड की इस आदत को ले कर चिंतित हैं, तो एक अच्छा उपाय यह है कि अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर लें. समय के साथ उन की इस आदत को बदल दें ताकि आप दोनों एक स्वस्थ और सुखद दांपत्य जिंदगी जी सकें.

मां को पता चल गया कि मैं ने अबौर्शन कराया, बौयफ्रैंड है बेरोजगार, क्या करूं?

सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं. मैं पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हूं. लड़का 25 साल का है. हम दोनों में बहुत बार फिजिकल रिलेशन बन चुका है. मैं एक बार बच्चा भी गिरवा चुकी हूं. पर अब मेरी मां को शक होने लगा है. वे मेरे शरीर को लेकर टोकती रहती हैं और पूछती हैं कि अगर तेरी जिंदगी में कोई लड़का है तो बता दें, हम वहीं तेरी शादी करा देंगे, पर मुझे डर लगता है.

साथ ही, लड़का अभी कुछ कमाधमा नहीं रहा है, तो मैं कैसे बता दूं उस के बारे में. लड़का भी बोल रहा है कि अभी घर पर कुछ मत बताना. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. मेरी इस समस्या का हल कैसे निकलेगा?

जवाब

आप मां को सच बता क्यों नहीं देती हैं, क्योंकि प्यार में आप काफी आगे बढ़ चुकी हैं और मौजमस्ती भी खूब कर चुकी हैं. अब जरा सीरियस हो जाइए. अपने आशिक को कहिए कि वह कोई नौकरी या कामधंधा शुरू करे, ताकि आप दोनों शादी कर के घरगृहस्थी बसा सकें.

वह लड़का क्यों चाहता है कि घर वालों से बात छिपा कर रखी जाए, जबकि वे उस से आप की शादी करवाने के लिए तैयार हैं? लड़के की नीयत बदले, इस से पहले ही कोशिश करिए कि वह आप के घर वालों से मिल ले और आइंदा सैक्स के वक्त कंडोम का इस्तेमाल करें. बारबार की प्रेग्नेंसी आप को हर तरह से नुकसान ही पहुंचाएगी.

मेरा बेटा बहुत जिद्दी है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरा 6 साल का बेटा है. पता नहीं क्यों वह दिनोंदिन जिद्दी होता जा रहा है. जो भी कहते हैं, उस का उलटा करता है. जबान चलाता है जबकि हम उस की हर बात मानते हैं. इस के बावजूद वह हर वक्त नाराज व खिंचाखिंचा सा रहता है. हमारी छोटी सी फैमिली है. हम पतिपत्नी और यह हमारा इकलौता बेटा. मुझे उस की बहुत चिंता हो रही है. इस कारण मैं तनाव में रहने लगी हूं. कुछ उपाय बताएं.

जवाब

आजकल न्यूक्लियर फैमिली होती है और अकसर पेरैंट्स को यह प्रौब्लम फेस करनी पड़ती है. खैर, समस्या है तो हल निकालना पड़ेगा. सब से पहले तो आप को यह जानने की कोशिश करनी पड़ेगी कि कहीं आप के बेटे के मन में कुछ परेशानी तो नहीं चल रही. कोई वजह जिस से वह खुश न हो लेकिन आप को शेयर नहीं कर पा रहा तो सब से पहले वह बात जानने की कोशिश आप को करनी पड़ेगी.

यदि ऐसी कोई बात नहीं है तो आप को उसे दूसरी तरह से हैंडल करना पड़ेगा. सब से पहले यदि आप चाहती हैं कि आप का बच्चा आप का और आप के फैसलों का सम्मान करे तो आप को भी उस का सम्मान करना होगा, वरना आप का बच्चा आप की अथौरिटी बिलकुल बरदाश्त नहीं करेगा. बेटे को आदेश न दे कर उसे सु?ाव और विकल्प दें और यह करते हुए धैर्य रखें, अपना आपा न खोएं.

बेटे के साथ किसी भी बात को ले कर जबरदस्ती न करें. बच्चों से जबरन कुछ करवाने से वे वही करने लगते हैं जिस के लिए उन्हें मना किया जाता है. यदि बेटा टीवी देखने में लगा हुआ है. आप खुद भी उस के साथ बैठ जाइए. उस के प्रोग्राम में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगी तो वह आप के प्रति ज्यादा जवाबदेह बनता जाएगा. बेटे को महसूस कराएं कि आप उस से जुड़े हुए हैं. जबतब उसे गले लगाएं.

बेटा जब भी अपनी कोई बात कहे उसे ध्यान से सुनें. कुछ बच्चे जिन की मजबूत इच्छाशक्ति होती है उन की राय भी मजबूत होती है और वे कई बार बहस करने लगते हैं. अगर आप बेटे की बात पर गौर नहीं करेंगी तो वह ज्यादा जिद्दी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी बेटी और बेटे में फर्क करती है, क्या करूं?

बच्चे को अपनी मरजी करने दें. यदि वह अपनी मरजी के कपड़े पहनना चाहता है तो पहनने दें. हां, यदि आप को लगता है कि उस के द्वारा सलैक्ट किए गए कपड़े मौके के हिसाब से ठीक नहीं हैं तो आप उसे दोतीन औप्शन दे दीजिए, इस से वह कन्फ्यूज नहीं होगा और आसानी से फैसला कर पाएगा.

एक बात और, बेटे के जिद करने पर आप उस पर चिल्लाएंगी तो शायद वह भी पीछे नहीं रहेगा. हमेशा याद रखें कि बेटे को सम?ाने में आप को उस की मदद करनी है. इन सब बातों का ध्यान रखें, तनाव बिलकुल न लें. खुद भी खुश रहिए, बच्चे को भी खुश रखिए. घर का माहौल बच्चे पर बहुत प्रभाव डालता है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपने दोस्त की बहन से प्यार करता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 21 साल का लड़का हूं. मेरी स्टडीज पूरी हो गई है, मैं अपने परिवार को भी बहुत चाहता हूं अब जाकर मुझे एक लड़की पसंद आई है जिससे मैं प्यार करता हूं. लेकिन प्रौब्लम ये है कि वो मेरी दोस्त की बहन है. मैं अपने दोस्त की बहन को पसंद करता हूं और शादी भी करना चाहता हूं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

अगर आपको अपनी बहन की दोस्त अच्छी लगती है और आप उससे प्यार करते है तो ये अच्छी बात है. इसमे कोई बुराई नहीं है. आप अपने दोस्त से रिश्ता ओर मजूबत बना सकते है. साथ ही, उसके घरवालों का दिल जीत लें. इससे आपकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदलेंगी. लेकिन, इसके लिए आपको कुछ बातें फोलो करने की जरूरत है.

पहले तो आप अपने दोस्त से इस बारे में बताएं और उनके विचारों को जानें की वो कैसा सोचते है इस बारे में. अगर वे इस बारें में पौजीटिव सोच रखते है तो आप इस बात को आगे बढ़ा सकते है. आप अपने दोस्त के साथ ईमानदारी से बनं रहे. सिर्फ ईमानदारी से बात करें. ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो.

इसके अलावा आप उसके इमोशन का भी ध्यान रखे. उसके इमोशनस का मजाक न बनाएं. यह जांचे कि वह स्वभाव में अच्छी है और लंबे वक्त तक आपका साथ देंगी. इस बात का भी पता लगाएं कि उसका कोई दोस्त, भाई, पिता आप पर भारी न पड़ जाएं. अगर प्यार को रिश्तेदारी में बदलना चाहते है तो इस बात पर भी गौर करें कि फाइनेंशियली स्ट्रौंग बनों.

अक्सर दोस्त की बहन आपको भी अपने भाई की तरह मानने लगती हो या अगर आपको सहेली के भाई से प्यार है, तो हो सकता है कि वह आपको बहन की तरह ट्रीट करती हो. इसलिए आपको अपने दिल की बात बतानी होंगी. ताकि दोस्त को बाद में पता चले तो वह ये न समझें कि आपने उन्हे धोखा दिया है. इसलिए समय रहते आपको अपनी फिलीग्स शेयर करनी है.

इस तरह के रिलेशनशिप में सबसे जरूरी है कि दोस्ती के बीच प्यार न आए. इसके साथ ही प्यार और दोस्ती के बीच तालमेल बैठा कर चलें.

मेरी शादी के लिए रिश्ते आ रहे है, लेकिन लड़कियों की हाइट मुझसे छोटी हैं. मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 28 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में रहता हूं. मैं दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं और मेरी अभी शादी नहीं हुई है. मेरे लिए रिश्ते तो बहुत आते हैं, पर लड़की के कद को ले कर बात बिगड़ जाती है. मैं 6 फुट का हूं और ज्यादातर लड़कियां 5 फुट के आसपास की होती हैं.

मेरे परिवार वाले मुझे समझ रहे हैं कि अगर लड़की अच्छी है, तो कद की चिंता मत करो, पर मुझे लंबे कद की लड़की ही चाहिए. बताइए, मैं क्या करूं? 

जवाब

यह ठीक है कि पतिपत्नी के कद में ज्यादा अंतर अटपटा सा लगता है, लेकिन इस का शादीशुदा जिंदगी की कामयाबी से कोई रिश्ता नहीं है. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की जोड़ी इस की मिसाल है. आप की उम्र 28 साल है, अगर और 3-4 साल मैचिंग हाइट की लड़की नहीं मिली, तो क्या करेंगे? परिवार वाले ठीक ही कह रहे हैं. वैसे, अभी 1-2 साल और आप अपने कद के मुताबिक लड़की ढूंढ़ने की कोशिश करें, न मिले तो सम?ाता कर लें.

 

मैं सुपरवाइजर हूं. मेरा मैनेजर मुझे घर बुलाता है ऐसे औफर की वजह से में तनाव में रहती हूं?

सवाल

मैं 46 साल की हूं और पटना में रहती हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे पति कारोबार के सिलसिले में ज्यादातर शहर से बाहर रहते हैं. मैं एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करती हूं. वहां जो मैनेजर है, वह मुझ से बारबार चायकौफी पीने के लिए कहता है और मुझे अपने घर में भी बुलाता है.

उस मैनेजर की पत्नी की हाल ही में मौत हुई थी और बच्चे दूसरे शहर में पढ़ते हैं. मैं उस के इस औफर पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं, पर उस के बारबार कहने पर मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

अगर आप मैनेजर के बुलावे पर उस के घर नहीं जाना चाहती हैं, तो उसे एक बार सख्ती से मना कर दें. वैसे भी उस के साथ जाने से आप को हासिल क्या होगा, उलटे कोई बखेड़ा खड़ा हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. उस की नीयत क्या है, यह समझ पाना मुश्किल नहीं कि वह आप पर डोरे डाल रहा है.

बेहतर होगा कि इस बारे में आप अपने पति को बता दें. अपने पति के साथ जा कर मैनेजर की चायकौफी पीने की ख्वाहिश पूरी कर दें, फिर वह दोबारा आप को नहीं बुलाएगा.

फेसबुक के जरिए कालेज के लड़के से दोस्ती की, फिर हमने सैक्स किया, अब मैं क्या करूं?

सवाल

मैंने फेसबुक के जरिए अपने ही कालेज के 3rd ईयर के एक स्टूडेंट से दोस्ती की. फिर वह मुझे रोज विश करने लगा. कुछ समय बाद हम कालेज में भी मिलने लगे और हमारे बीच रिलेशन बन गया, मैंने उसके साथ सैक्स किया. लेकिन उस के बाद उस की दिलचस्पी मुझ में कम दिखने लगी. मैं उसे मिलने को कहूं तो पढ़ाई का बहाना बनाता है. फोन करूं तो उठाता नहीं. खुद मिलने जाऊं तो भी ज्यादा देर बात नहीं करता, जबकि मैं सब लुटा कर भी उसे नहीं पा सकी, क्या करूं समझ नहीं आता?

जवाब

आप का प्यार शुरू से ही एकतरफा रहा है, जिसे आप प्यार समझ रही हैं वह तो सिर्फ वासना है. आप ने अपनी तरफ से पहल की क्योंकि आप के मन में उस के प्रति आकर्षण था लेकिन उसे समझ नहीं पाईं कि उस के मन में क्या है. जाहिर है उस के मन में आप के शरीर के प्रति आकर्षण था जिसे आप के एकतरफा प्यार ने हवा दी. अब इसी कारण वह आप से दूर जाता रहता है. अब भी देर नहीं हुई है, संभल जाइए. अपना मन पढ़ाई में लगाइए व खुद को इस प्रेम से अलग कर लीजिए. अगर फिर भी बात न बने तो दूसरा साथी ढूंढ़िए. हां, भूल कर भी तनाव में न आएं व खुदकुशी आदि की तरफ न बढ़ें. कैरियर व कंपीटिशन की तरफ रुख करेंगी. इस ओर से ध्यान हटेगा. सुनहरा कैरियर बनेगा तो उस जैसे हजारों पलकें बिछाए खड़े मिलेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें