सवाल
मैं 32 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मेरे पति पहले एक कंपनी में काम करते थे, पर अब वे नौकरी छोड़ कर घर बैठे हैं. वे घर के एकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. लिहाजा, अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं. इस से घर में कलह का माहौल रहने लगा है. अगर मैं अपने मायके से मदद मांगने की कहती हूं, तो वे लड़ने लगते हैं और कोई दूसरी नौकरी भी नहीं ढूंढ़ रहे हैं.
मैं ने बीए पास किया हुआ है और शादी से पहले नौकरी करती थी, पर अब बच्चों की वजह से नौकरी पर भी नहीं जा सकती हूं. मैं अपने पति को घर चलाने की कई बार कह चुकी हूं, पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. इस वजह से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?
जवाब
यह आप के सब्र और समझ के इम्तिहान का वक्त है, जिस में पास होने के लिए आप को ही आमदनी का कोई जरीया ढूंढ़ना पड़ेगा. आप कोई नौकरी कर लें. चूंकि पहले कर चुकी हैं, इसलिए आप को इस का अनुभव है. बच्चों का कोई इंतजाम कर सकें तो सुकून से नौकरी कर सकेंगी.
हालफिलहाल तो पति से कोई उम्मीद न रखें, क्योंकि वह हिम्मत हारते नकारा हो चुका है और भाग्य के भरोसे बैठा है. अगर पति को मायके से मदद लेने में एतराज है, तो आप खुद बच्चों सहित मायके जा कर रह सकती हैं, बशर्ते वहां आप से किसी को कोई दिक्कत न हो. वहां नौकरी कर आप गैरत से खुद की और बच्चों की देखरेख व परवरिश कर सकती हैं.