Valentine’s Special : मेरी गर्लफ्रैंड चाहती है कि वैलेंटाइन डे पर मैं उसे आईफोन गिफ्ट करूं.

Valentine’s Special : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 19 साल है और मैं मेरठ का रहने वाला हूं. जैसेजैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, वैसेवैसे मेरी मुसीबत बढ़ती जा रही है. दरअसल, मेरी गर्लफ्रैंड ने वैलेंटाइन डे पर मेरे सामने एक डिमांड रखी है, जिसे पूरा करना मेरे लिए काफी मुश्किल है. मेरी गर्लफ्रैंड चाहती है कि वैलेंटाइन डे पर मैं उसे आईफोन गिफ्ट करूं, लेकिन अभी तो मैं कुछ कमाता भी नहीं हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कह कर अपने घर वालों से इतने सारे पैसे लूं. मुझे डर है कि अगर मैं अपनी गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन डे पर आईफोन नहीं दे पाया तो कहीं वह मुझसे ब्रेकअप न कर ले. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

जैसा आप ने बताया है कि आप अभी कुछ नहीं कमाते हैं और आप की गर्लफ्रैंड आप से आईफोन की डिमांड कर रही है तो ऐसे में आप को उसे साफ शब्दों में समझा देना चाहिए कि आप के पास इतनी सेविंग्स नहीं है कि इतना महंगा तोहफा उसे दे पाएंगे. आप की गर्लफ्रैंड को भी पता ही होगा कि आप अभी कुछ नहीं कमाते हैं तो उस का आप के सामने ऐसी डिमांड रखना ही गलत है.

हां, आप घर वालों से पैसे मांगने की तो सोचिएगा भी मत, क्योंकि जो लड़की यह जानते हुए भी कि आप कुछ नहीं कमाते हैं, आप के सामने ऐसी डिमांड रख रही है, तो क्या भरोसा कि गिफ्ट लेने के बाद वह जिंदगीभर आप के साथ रहेगी या आप को कभी नहीं छोड़ेगी.

प्यार को कभी गिफ्ट से नहीं नापा जाता है. अगर उसे आप से सच्चा प्यार होगा तो वह आप की सिचुएशन को समझेगी और आप के साथ रहेगी, लेकिन अगर वह लड़की आप को आईफोन गिफ्ट में न दे पाने की वजह से छोड़ देती है, तो समझ लीजिएगा कि उस लड़की को आप से प्यार कभी था ही नहीं.

वैसे भी आप अभी सिर्फ 19 साल के हैं तो इन सब चक्करों में न पड़ कर आप को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और उस के बाद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Addiction : मैं नशे की लत को छोड़ना चाहता हूं पर छोड़ नहीं पा रहा.

Addiction : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं पंजाब के फगवाड़ा शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 22 साल है. मेरे परिवार में किसी चीज की कोई कमी नहीं है. पर पिछले कुछ समय से मुझे नशा करने की लत लग गई है. इस में शराब, सिगरेट और दूसरे नशे भी शामिल हैं. यह लत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मेरा सारा जेबखर्च इसी में खत्म हो जाता है. परिवार वालों को भी मेरी इस लत का पता चल चुका है और वे मुझे किसी भी तरह से विदेश भेजना चाहते हैं, लेकिन मैं यहीं पंजाब में रहना चाहता हूं. लेकिन यहां समस्या वही नशे की है. मैं नशा छोड़ना चाहता हूं, पर छोड़ नहीं पा रहा हूं. इस बात से मैं बहुत परेशान रहता हूं. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप एक बार तय कर लें कि नशा छोड़ना ही है, तो दुनिया की कोई ताकत आप के संकल्प को डिगा नहीं सकती. आप की इच्छाशक्ति यानी विल पावर ही आप को इस लत से छुटकारा दिला सकती है और यह आप के लिए आसान भी है, क्योंकि आप नशे के नुकसान समझते हैं.

नशे की लत से सेहत और इज्जत दोनों चले जाते हैं. किसी स्पैशलिस्ट डाक्टर से मिल कर इलाज शुरू करें और नशेडि़यों की संगत से दूर रहें. नशे के आदी लोग रोज इसे छोड़ने की कसम खाते हैं, जो तलब लगते ही टूट जाती है. इस से उन की विल पावर कमजोर होती है. वे खुद पर ही खीजने लगते हैं और गिल्ट से भरने लगते हैं. आप इस से बचें.

विदेश जाना इस समस्या का हल नहीं है, क्योंकि नशे का सामान पूरी दुनिया में आसानी से मिल जाता है. इस मामले में कोई दूसरा मसलन डाक्टर और नशा मुक्ति केंद्र वगैरह एक हद तक ही आप की मदद कर सकते हैं, इस के बाद जिम्मेदारी आप की ही बनती है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Sex Before Marriage एंजौय करना नहीं इतना आसान

Sex Before Marriage : आज की जनरेशन, जिसे जूमर्स या पोस्टमिलेनियल्स के नाम से भी जाना जाता है, के लिए सैक्स सब से पहले है.

एक अध्ययन के अनुसार, भारत में प्रीमैरिटल सैक्स में जबरदस्त उछाल देखने में आ रहा है. ‘लव विल फौलो: व्हाई द इंडियन मैरिज इज बर्निंग’ की राइटर ने अपनी किताब में लिखा है कि एक अनुमान के मुताबिक, अर्बन इंडिया में 18 से 24 वर्ष के एज ब्रैकेट में 75 फ़ीसदी लोगों ने शादी से पूर्व सैक्स का अनुभव किया है.

वर्तमान में गर्लफ्रैंडबौयफ्रैंड के बीच शादी से पहले सैक्स करना कोई हैरानी की बात नहीं है. आंकड़ों की मानें तो भारत में 75 फीसदी लोग शादी से पहले संबंध बना चुके होते हैं और इस में भी पुरुषों की संख्या अधिक है.

चूंकि आज के समय में शादी की उम्र दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए लड़कालड़की के प्रीमैरिटल सैक्स करने की संभावना भी बढ़ जाती है.

प्रीमैरिटल सैक्स के हैं अपने रिस्क

मौडर्न होते जमाने में युवाओं के बीच कैजुअल सैक्स एक आम बात हो गई है. लेकिन इस के अपने रिस्क हैं. यही वजह है कि हर कोई इस से दूरी बनाए रहने की सलाह देता है. उन के लिए प्रीमैरिटल सैक्स करना आसान भी नहीं है. लड़के और लड़की को अनेक चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है.

प्री मैरिटल सैक्स की राह नहीं आसान

• प्रीमैरिटल सैक्स करने वालों को परिवार और जानने वालों से बच कर व छिप कर सैक्स करने के लिए सेफ और सही जगह की तलाश करना भी एक टेढ़ा काम होता है.

• प्रीमैरिटल सैक्स में जब 2 लोगों को एकदूसरे की आदत हो जाती है और अगर उन के बीच किसी वजह से ब्रेकअप हो जाए तो ब्रेकअप के बाद मूवऔन करना मुश्किल हो जाता है और किसी और के साथ रिलेशन बनाने में परेशानी होती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स करने वालों को अकसर इस बात का भी डर सताता रहता है कि कहीं सामने वाला उन्हें धोखा न दे.

• कोई भी कंट्रासैप्टिव मैथड 100 फीसदी सेफ नहीं होता. कई बार लड़के और लड़की के बीच प्रीमैरिटल सैक्स के दौरान कंडोम भी प्रैग्नैंसी के केस में 100 फीसदी प्रोटैक्टशन की गारंटी नहीं होते. ऐसे में लड़कियों को इस बात का हमेशा डर बना रहता है कि कहीं वे प्रैग्नैंट न हो जाएं और प्रैग्नैंट होने का मतलब होता है लाइफ में भूचाल का आ जाना. यानी, प्रैग्नैंसी से बचने के लिए उलटीसीधी पिल्स खाना, गाइनी के पास चक्कर लगाना, अबौर्शन की मुसीबत.

वैसे भी, लड़कियां कंडोम के यूज पर तभी ज़्यादा अड़ती हैं जब वे एक ही बौयफ्रैंड के साथ रैगुलर सैक्स संबंध बनाती हैं क्योंकि तब उन के पास प्लानिंग करने का टाइम होता है. लेकिन जब वे अचानक किसी कैजुअल पार्टनर के साथ सैक्स करती हैं तो इस बात की बहुत ज़्यादा संभावना होती है कि वे कंडोम का इस्तेमाल न करें. ऐसे में अनसेफ सैक्स की आशंका बहुत बढ़ जाती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स को ले कर सोसाइटी भी अपने डबल स्टैंडर्ड दिखाने से पीछे नहीं हटती है. लड़कों के प्रीमैरिटल रिलेशनशिप्स को सोसाइटी उस नज़र से नहीं देखती जिन नज़रों से वह लड़कियों को देखती है. सोसाइटी की सोच के मुताबिक इन सब से लड़कों को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन वही सोसाइटी एक लड़की की जिंदगीभर की इज़्ज़त को उस की वर्जिनिटी से जोड़ कर देखती है इसलिए अगर शादी से पहले पता चल जाए कि लड़की प्री मैरिटल सैक्स में इन्वौल्व थी तो सोसाइटी की नज़रों में उस लड़की से ज़्यादा बेशर्म कोई नहीं होता है. लड़की के ऊपर लांछन लगाया जाता है कि लड़की ने बेचारे लड़के को अपने ‘जाल’ में ‘फंसा’ लिया. इस तरह लड़की का ही चरित्रहनन होता है.

• अगर किसी लड़के या लड़की के कईयों के साथ प्रीमैरिटल सैक्शुअल रिलेशन हैं तो उस का सब से बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि उन्हें सैक्शुअली ट्रांसमिटेड डीसीज हो जाए.

• कई बार कुछ लोगों को जो शादी से पहले किसी के साथ सैक्शुअल रिलेशन बना लेते हैं और फिर उस से शादी नहीं कर पाते तो उन्हें जीवनभर डर रहता है कि कहीं पति को शादी से पहले के संबंधों के बारे में पता न चल जाए. कुछ केसेज में कई बार लड़कियों को अपने पति से पहली बार संबंध बनाते समय मन में गिल्टी फीलिंग भी आ सकती है.

• भारतीय समाज शादी से पहले संबंध बनाने वालों को गलत नज़रों से देखता है और उन से घृणा करता है. अगर सोसाइटी में यह बात पता चल जाए कि लड़की ने शादी से पहले प्रीमैरिटल सैक्स किया है तो उस की शादी में अड़चनें आ सकती हैं. भारतीय समाज और परिवारों में प्रीमैरिटल सैक्स अभी भी वह लक्ष्मणरेखा है जिसे पार करते ही कोई भी, खासकर लड़की, फैमिली के नाम पर बेलिहाज़, बदनुमा दाग में तबदील हो जाता है.

• कई केसेज में प्रीमैरिटल सैक्स करने वाले में से किसी एक को बाद में दूसरे से ब्लैकमेलिंग का सामना भी करना पड़ सकता है.

• अगर कोई 2 लोग लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी से पहले सैक्स कर रहे हों तो एक समय के बाद उन की सैक्सलाइफ बोरियत भरी हो जाती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स के चक्कर में अपनी एजुकेशन पर ध्यान न दे पाने के कारण उस का असर कैरियर पर भी पड़ सकता है.

• कई बार एक बार हुए कैजुअल सैक्स में लड़के या लड़की द्वारा उसे जारी रखने का अनकहा प्रैशर शुरू हो सकता है.

कुलमिला कर प्रीमैरिटल सैक्स यूथ की पर्सनल चौइस है लेकिन इस के अपने फायदेनुकसान हैं. हर चीज की कीमत तो अदा करनी ही पड़ती है. कुछ चीज़ों का फायदानुकसान फौरन नजर आ जाता है, तो कुछ का भविष्य में नजर आ जाता है.

Family Sex : मेरी चाची रात को बगैर कपड़ों के सोती हैं.

Family Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं 19 साल का लड़का हूं और पानीपत, हरियाणा में रहता हूं. हम सब जौइंट फैमिली में रहते हैं. मेरी आज तक कोई गर्लफ्रैंड नहीं रही है, लेकिन मैं ने कई बार पोर्न वीडियोज देख कर मास्टरबेट किया है. मेरा बहुत मन करता है कि मेरी भी कोई गर्लफ्रैंड हो जिस के साथ मैं सैक्स कर सकूं. हमारे घर में चाचाचाची भी हमारे साथ रहते हैं और चाचा अकसर अपने औफिस के काम से हफ्ते में 3-4 दिन आउट औफ सिटी ही रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से मैं ने नोटिस किया है कि मेरी चाची रात को अपने पूरे कपड़े उतार कर सोती हैं. यह मुझे तब पता चला, जब एक रात को मुझे प्यास लगी थी. जब मैं पानी लेने किचन में जा रहा था तो मैं ने देखा कि चाची के कमरे का दरवाजा खुला है. उस रात वे शायद गलती से कमरे को लौक करना भूल गई थीं तो मैं ने सोचा कि मैं कमरे को लौक कर देता हूं. लेकिन जैसे ही मैं ने अंदर का नजारा देखा तो मेरे होश उड़ गए. मैं ने देखा कि मेरी चाची बिस्तर पर बिना कपड़ों के सो रही थीं. मैं उन के बदन और सैक्सी फिगर को देखता ही रह गया. उस के बाद से मैं रोज रात को उन के कमरे में झांकने की कोशिश करता हूं. मेरा बहुत मन करता है कि मैं उन के साथ सैक्स करूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप अपने मन में ऐसी बातें ला कर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. आप की उम्र में सैक्स के खयाल आने स्वाभाविक है, लेकिन अपनी ही चाची के बारे में ऐसी सोच रखना बेहद गलत है. आप जरा सोचिए कि अगर आप के इन विचारों के बारे में घर में किसी को पता चला तो आप की क्या इज्जत रह जाएगी और सारे लोग आप के बारे में क्या सोचेंगे.

आप की एक गलती के लिए आप को जिंदगीभर पछतावा हो सकता है तो बेहतर होगा कि आप अपनी चाची के कमरे में झांकना बंद कर दें और अपने मन से ऐसे खयाल निकाल दें. आप की उम्र पढ़ाई पर ध्यान देने की है तो इन बेकार की बातों में आ कर अपनी पढ़ाई का नुकसान न करें.

अगर आप का ज्यादा ही मन करता है तो आप कभीकभी मास्टरबेट कर सकते हैं जो किसी के लिए भी नुकसानदायक नहीं है लेकिन गलती से भी ऐसा कुछ मत कीजिएगा जिस से आप की या आप के परिवार वालों की इज्जत पर बात आए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Sex Tips : 40 की उम्र के बाद ऐसे बरकरार रखें अपनी सैक्स लाइफ

Sex Tips : जैसेजैसे उम्र बढ़ती है वैसेवैसे लोगों में सैक्स करने की ऐक्साइटमैंट खत्म होने लगती है. ऐसे में अकसर 40 की उम्र के बाद लोग अपनी सैक्स लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाते और इस के कई कारण हो सकते हैं.

दरअसल, लोग इस उम्र में अपने बच्चों के कैरियर को ज्यादा गंभीरता से देखते हैं और अपना ज्यादातर समय बच्चों को समझाने में या उन की चिंता करने में लगा देते हैं.

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप 40 की उम्र के बाद भी अपनी सैक्स लाइफ में ऐक्साइटेड फील करें. तो चलिए, हम आप को बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिस से आप अपनी सैक्स लाइफ को बढ़ती उम्र के बाद भी रोमांच से भर सकते हैं.

ट्राई करें नईनई चीजें

अकसर शुरुआती दिनों में तो पतिपत्नी बहुत सी ऐसी चीजें ट्राई करते हैं जिस से कि उन की सैक्स लाइफ में रोमांच बना रहे पर धीरेधीरे वे यह सब ट्राई करना बंद कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पतिपत्नी को सैक्स में कुछ न कुछ नयापन जरूर लाना चाहिए जैसेकि नई पोजिशंस ट्राई करना, सैक्सी कपड़े पहनना, अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखना और टूर पर जाना.

जरूरी है छेड़छाड़

पतिपत्नी की रिश्ता बेहद कमाल का होता है जिस में वे दोनों एकदूसरे के हमसफर के साथसाथ एकदूसरे के अच्छे दोस्त भी होते हैं. तो ऐेसे रिश्ते में एकदूसरे के साथ कभीकभी छेड़छाड़ भी जरूर करनी चाहिए जैसेकि अगर किचन में पत्नी कुछ काम कर रही है तो पीछे पति को जा कर उसे गले लगा लेना चाहिए या फिर चुंबनों की बौछार कर देनी चाहिए.

ऐसे ही अगर पति काम से घर आता है तो पत्नी को उस के लिए बढ़िया सी कोई डिश बनानी चाहिए और घर का माहौल रोमांटिक रखना चाहिए जिस से कि पति घर आते ही खुश हो जाए.

एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

ऐसा देखा गया है कि 40 की उम्र के बाद पतिपत्नी एकदूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते बल्कि सिर्फ अपने बच्चों या अपने काम में लगे रहते हैं तो ऐसे में उन्हें इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि उन्हें एकदूसरे के साथ घूमने भी जाना चाहिए और अकेले में समय भी बिताना चाहिए.

ओरल सैक्स भी है जरूरी

हर इंसान का स्वभाव होता है कि उसे नई चीजें ट्राई करना बेहद अच्छा लगता है और शादी के कुछ सालों बाद अगर सैक्स में कुछ नयापन न आए तो सैक्स लाइफ बोरिंग होने लगती है. ऐसे में आप ओरल सैक्स को अपना कर अपनी सैक्स लाइफ में रोमांच का तड़का लगा सकते हैं.

सैक्स से ज्यादा फोकस रोमांस पर करना चाहिए और अपने पार्टनर के साथ जम कर किसिंग, कडलिंग, आदि करना चाहिए जिस से सैक्स लाइफ हमेशा रोमांटिक रहे.

Sexual Tips : मैं अपनी ट्यूशन टीचर के साथ सैक्स करना चाहता हूं

Sexual Tips : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं 18 साल का छात्र हूं. मैं दिखने में बिलकुल फिट हूं और अपनी उम्र से थोड़ा बड़ा ही लगता हूं. मैं अपने एक दोस्त की बहन से ट्यूशन पढ़ता हूं. पहलेपहले तो सब सही चलता रहा पर फिर धीरेधीरे मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरी ट्यूशन टीचर किसी न किसी बहाने से मुझे छूने की कोशिश करती है. कभी किताब देते वक्त तो कभी जब मैं उन के बिलकुल पास बैठा होता हूं तो वे अपने पैर मेरे पैरों से टच कर देती हैं. वे दिखने में काफी सुंदर हैं और ज्यादा बड़ी भी नहीं हैं. कभीकभी वे ऐक्स्ट्रा क्लास के लिए मुझे बाकी बच्चों से जल्दी भी बुला लेती हैं और इसी तरह किसी न किसी बहाने छूती रहती हैं. मेरा भी मन करता है कि मैं उन्हें अपनी बांहों में भर लूं और उन के साथ जम कर सैक्स करूं पर कभी हिम्मत नहीं कर पाता और न ही वे खुल कर कुछ करती हैं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

इस उम्र में ऐसे खयाल आते हैं जो कि गलत नहीं है. आप की उम्र के बच्चों में सैक्स को ले कर काफी जल्दी रहती है क्योंकि जाहिर सी बात है कि इस से पहले आप लोगों ने सैक्स सिर्फ पौर्न वीडियोज में ही देखा होता है.

सब से पहले आप को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि जिस के बारे में आप यह सब सोच रहे हो वह आप के दोस्त की बहन है और आप वहां सिर्फ ट्यूशन पढ़ने जाते हैं. ऐसा न हो कि आप ऐसा कुछ कर दें कि आप को अपनी दोस्ती से भी हाथ धोना पड़े.

अगर फिर भी आप को ऐसा लगता है कि आप की ट्यूशन टीचर खुद आप के साथ संबंध बनाना चाहती हैं तो ध्यान रहे सैक्स की जल्दबाजी नहीं करनी है. हो सकता है कि उन्हें इस बात का बुरा लग जाए तो ऐसे में जैसा चल रहा है वैसे चलने दें और अगर आप को कभी उन के साथ सैक्स करने का मौका मिल भी जाए तो ध्यान रखें कि बिना कंडोम के सैक्स बिल्कुल नहीं करना है.

वैसे, अभी आप को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि आप को पता होना चाहिए कि आप वहां पढ़ने गए हैं और अगर आप का ध्यान इन सब पर रहा तो आप फेल भी हो सकते हैं.

आप को ध्यान रखना चाहिए कि इस बारे में किसी और से बात नहीं करें और न ही किसी को कुछ पता लगने दें.

याद रखें, रजामंदी से सैक्स संबंध स्थापित करना अपराध नहीं है मगर कुछ उलटासीधा हो गया और फिर आप की टीचर ने आप का कुछ गलत फायदा उठा लिया तो फिर आप का कैरियर चौपट हो जाएगा.

अच्छा तो यही होगा कि अभी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और शादी बाद ही सैक्स करने की सोचें. हां, मन पर काबू नहीं रहता तो हस्तमैथुन एक विकल्प है, मगर एक तय सीमा तक.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Gender Identity : ‘गे’ या ‘लेस्बियन’ होने में कैसी शर्म ?

Gender Identity : आजकल देखा गया है कि हमारी सोसाइटी हर मामले में काफी ओपन हो गई है. आजकल के बच्चे अपने पेरैंट्स से खुल कर सारी बातें शेयर कर लेते हैं फिर चाहे वे उन की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ हो या फिर उन की लव लाइफ से रिलेटिड बातें हों. पहले की पेरैंटिंग और आजकल के समय की पेरैंटिंग में काफी फर्क दिखाई देता है. यही बात टीनएजर्स और युवाओं के साथ भी है, वे भी अपने सेक्सुअल ओरिंटेशन को लेकर काफी ओपन हो गए हैं.

आजकल के पेरैंट्स खुद अपने बच्चों के दोस्त बन कर रहना पसंद करते हैं और इसी वजह से बच्चे भी पेरैंट्स को अपनी सारी बातें बता देते हैं. ऐसे में, सेक्सुअल चौइस की बातों को भी अपने पैरेंट्स से बताने में झिझक नहीं होनी चाहिए.

मजाक का विषय नहीं है

कई बार यह देखने या सुनने को मिलता है कि किसी का बच्चा गे है या लैस्बियन है. लोगों को इस बात से रूबरू कराने के लिए इसी विषय पर कई सारी फिल्में भी बन चुकी हैं पर फिर भी लोग इस के बारे में बात करना पसंद नहीं करते. उलटा ऐसे लोगों का मजाक उड़ाया जाता है. लोगों को यह समझना चाहिए कि गे या लैस्बियन होना किसी रह तरह का अपराध नहीं है और यह पूरी तरह से नैचुरल है. गे या लैस्बियन होना किसी के हाथ में नहीं होता बल्कि यह नैचुरल फीलिंग्स होती हैं. सैक्स को लेकर ऐसे लोगों की सोच सामान्य लोगों की सोच से उन्हें अलग बनाती हैं. इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे इसे ले कर शर्मिंदगी नहीं महसूस करें.  लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपने सैक्सुअल ओरिएंटेशन को हर बातचीत का मुद्दा बनाएं. कई बार यह देखा गया है कि ऐसे रिश्ते में बंधे लोग अपने रिलेशनशिप को अपना पहला परिचय समझने लगते हैं.  उन्हें यह समझने की जरूरत है कि सामान्य रिश्ते में या सेम सैक्स रिश्ते में बंधे लोग भी अपने रिलेशनशिप को ढिढ़ोरा नहीं पीटते हैं.

पेरैंट्स को ऐसा लगता है कि अगर उन का बच्चा गे या लेस्बियन है तो वे फिजिकली ठीक नहीं हैं और उन की समाज में बेइज्जती हो जाएगी जिस के डर से बच्चा यह बात कभी अपने पेरैंट्स से डिस्कस नहीं कर पाता और अंदर ही अंदर घुटता रहता है. पेरैंट्स को हमेशा अपने बच्चे से बात करनी चाहिए, उन की पसंद नापसंद समझनी चाहिए और अगर उन के बच्चे में ऐसा कुछ है जो उसे समाज से अलग बनाता है तो इसे बिलकुल गलत नहीं समझना चाहिए बल्कि अपने बच्चे को इस बात का यकीन दिलाना चाहिए कि वे बिलकुल गलत नहीं हैं और वे जैसा भी है उस के पेरैंट्स उस के साथ हैं.

तो नहीं उठाएंगे बच्चे गलत कदम

ऐसे में बच्चा कभी कोई गलत कदम नहीं उठाएगा जब उसे पता होगा कि कोई समझे न समझे पर उस के पेरैंट्स उसे समझते हैं और उसके साथ हैं.

पेरैंट्स को अपने बच्चे की हर ऐक्टिविटी पर नजर रखनी चाहिए कि वे किस से मिल रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं और कैसी बातें कर रहे हैं. उन्हें इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि उन के बच्चे किस के साथ कितना समय बिता रहे हैं. ऐसे में पेरैंट्स को खुद समझ आ जाएगा कि उन के बच्चों की सोच कैसी है और कभी भी पेरैंट्स को अपने बच्चों से सैक्स रिलेटिड बात करने से नहीं शरमाना चाहिए बल्कि उन्हें अच्छे से समझाना चाहिए कि उन के लिए क्या सही है और क्या गलत है.

अकसर देखा गया है कि बच्चों को उनके सहीगलत का पता नहीं चल पाता कि किस उम्र में क्या करना चाहिए तो ऐसे में पेरैंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को कौन सी चीज कब करनी है इस की जानकारी जरूर दें.

Sex Problem : मैं अपनी भाभी के साथ सैक्स करना चाहता हूं.

Sex Problem : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं गुरुग्राम का रहने वाला हूं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा हूं. मेरे घर में मैं, मेरे मातापिता, मेरी भाभी और बड़ा भाई रहते हैं. हाल ही में मेरे भाई की शादी हुई है और भाभी दिखने में बला की खूबसूरत हैं. मैं दिनभर कालेज में रहता हूं और शाम को घर आता हूं. मेरा भाई और पिताजी बिजनैस संभालते हैं और रात को ही घर वापस आते हैं. एक दिन मैं कालेज से घर जल्दी आ गया था और मेरी मम्मी अपनी किसी फ्रैंड के साथ शौपिंग पर गई हुई थीं. जैसे ही मैं घर आया तो कोई दिखाई नहीं दिया और मुझे बहुत भूख लग रही थी, तो मैं भाभी के कमरे में चला गया. जैसे ही मैं भाभी के कमरे में गया, मेरी आंखें खुली की खुली रह गईं. भाभी उस समय कपड़े बदल रही थीं और उन्होंने कुछ नहीं पहना था. जब उन्होंने मुझे देखा तो वे डर गईं और मैं उसी समय बाहर आ गया. ऐसे में भाभी ने मुझे खूब डांटा कि मुझे उन के कमरे में खटखटा कर जाना चाहिए था. उस के बाद भाभी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं उन का खूबसूरत बदन और सैक्सी फिगर भूल नहीं पा रहा हूं. जब से मैं ने उन्हें बिना कपड़ों के देखा है, तब से मेरा उन के साथ सैक्स करने का मन हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

सब से पहले तो आप को इस बात का पता होना चाहिए कि किसी भी औरत के कमरे में बिना दस्तक दिए नहीं जाते और जब आप को पता है कि वे आप की भाभी हैं, तो आप अंदर जाने से पहले बाहर से आवाज भी दे सकते थे, लेकिन आप सीधा उन के कमरे में चले गए जो आप की सब से बड़ी गलती थी. आप ने उन्हें बिना कपड़ों के देखा है तो ऐसी बात वे न तो किसी से कह सकती हैं और न ही कुछ कर सकती हैं, पर उन्हें इस बात का काफी बुरा लगा होगा.

रही आप के भाभी के साथ संबंध बनाने वाली बात तो आप को रिश्ते की मर्यादा का पता होना चाहिए. आप की उम्र में ऐसे खयाल आना स्वाभाविक है लेकिन वे आप के बड़े भाई की पत्नी हैं और जरा सोचिए जब आप के इन खयालों के बारे में आप के भाई को पता चलेगा तो उन्हें कितना बुरा लगेगा. और हो सकता है वे आप के ऊपर जिंदगी में कभी विश्वास न कर पाएं.

भाभी और देवर का रिश्ता काफी मजाकिया और एकदूसरे को समझने वाला होता है, तो ऐसे में आप को अपने मन से ऐसे खयालों को निकाल देना चाहिए और जो भी आप ने देखा उसे भूल जाना चाहिए. बेहतर रहेगा कि आप अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और भाभी से माफी मांग लें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि आप कभी उन के कमरे में बिना दस्तक दिए नहीं जाएंगे.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Family Problem : मेरा छोटा भाई अपनी पत्‍नी के बहकावे में आ कर मेरे ऊपर हाथ उठाने लगा है.

Family Problem : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूं और मेरे घर में मैं, मेरी पत्नी, मेरा छोटा भाई, उस की पत्नी और मेरे मांबाप रहते हैं. शादी से पहले हम दोनों भाइयों में बेहद प्यार था और हम हर चीज मिल कर करते थे. हम दोनों के बीच का प्यार देख कर हमारे मांबाप भी काफी खुश होते थे. मेरी शादी हुई जिस के बाद से उस का मेरे प्रति बरताव थोड़ा बदल गया, लेकिन फिर भी मैं उस से उतना ही प्यार करता रहा. मेरे छोटे भाई की शादी भी अभी कुछ समय पहले ही हुई है, लेकिन उस की शादी होते ही वह पूरी तरह से बदल गया है. ऐसा लगता है कि वह एक नया इनसान ही बन गया है. पहले वह मेरी बहुत इज्जत करता था, लेकिन अब इज्जत तो छोड़ो वह मुझ से सीधे मुंह बात तक नहीं करता. हद तो तब हुई जब उस की और मेरी किसी बात पर बहस हुई और उस दौरान उस ने मेरे ऊपर हाथ उठा दिया. मुझे काफी गुस्सा आया और बुरा भी लगा, लेकिन मैं ने समझदारी दिखाई और उसे कुछ नहीं कहा. मुझे ऐसा लगता है कि वह अपनी पत्नी की बातों में आ कर ऐसा कर रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

अकसर ऐसा देखा गया है कि पत्नियों के आने से भाइयों का एकदूसरे के प्रति प्यार कम हो जाता है. इस की वजह यह भी है कि शादी के बाद हर इनसान अपने ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी महसूस करने लगता है और जब वह अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पाता है, तो निराश हो जाता है.

जैसा कि आप ने बताया कि आप के छोटे भाई ने आप के ऊपर हाथ उठाया है, तो मुझे ऐसा लगता है कि यह फैसला उस ने इतनी आसानी से नहीं लिया होगा, बल्कि जरूर उस के दिल या दिमाग में कोई ऐसी बात चल रही होगी जिस को ले कर उस ने आप के ऊपर हाथ उठा दिया. आप ने अपनी समझदारी दिखाई और शांत रहे. इस से पता चलता है कि आप अपने भाई से कितना प्यार करते हैं.

आप एक बार अपने छोटे भाई के साथ अकेले में बैठिए और उस से पूछिए कि उसे कोई तकलीफ तो नहीं है या उस के साथ ऐसी कोई बात तो नहीं हुई जो उसे अंदर ही अंदर बेचैन कर रही है. हो सकता है उस की पत्नी ने उस से आप के या अपनी पत्नी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया हो जो पूरी तरह से गलत हो या सिर्फ एक गलतफहमी हो.

आप अपने छोटे भाई को समझाइए कि कोई भी बात हो वह आप से शेयर करे ताकि किसी गलतफहमी की वजह से एक हंसताखेलता परिवार बरबाद न हो.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Social Problem : एक दबंग मुझे धमकी दे रहा है कि मैं बच्चों को पढ़ाना छोड़ दूं.

Social Problem : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं 22 साल की एक गरीब परिवार की लड़की हूं और अपने महल्ले के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर परिवार की माली मदद करती हूं. चूंकि मैं मेधावी छात्रा रही हूं, इसलिए मेरे पास कई बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए आते हैं. इस से पास के ही एक ट्यूशन सैंटर, जो किसी दबंग का है, ने मुझे धमकी दी है कि मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दूं. इस धमकी से मेरे परिवार वाले डर गए हैं, पर मैं पैसा कमाने का यह मौका नहीं छोड़ना चाहती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप उस दबंग शख्स से आसानी से नहीं निबट पाएंगी, क्योंकि आप की वजह से उस का धंधा मारा जा रहा है. इस के लिए आप को आसपास के लोगों का समर्थन जुटाना होगा और धमकी देने पर उस की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करानी होगी.

आप मेधावी हैं और अब हिम्मती भी बनिए. फिल्मसुपर थर्टी’ (Super 30) तो आप ने देखी ही होगी. उस में भी कोचिंग माफिया की चालबाजियां बताई गई हैं. आनंद कुमार की तर्ज पर आप डटी रहिए. जिन बच्चों को आप पढ़ाती हैं, उन के मांबाप को सारी बातें बता कर उन से मदद मांगें. आज डर कर आप ट्यूशन पढ़ाना बंद कर देंगी, तो ऐसे गुंडों को शह ही मिलेगी

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें