Sexual Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं झारखंड की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 28 साल है. हाल ही में मेरे घरवालों ने मेरी शादी मुझसे 5 साल बड़े आदमी से करवा दी जिसकी उम्र 33 साल है. दरअसल, उस आदमी ने मेरे साथ दूसरी शादी की है. उसकी पहली पत्नी ने उससे तलाक ले लिया था. शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरे पति बहुत ज्यादा शराब पीते हैं. वे दिनभर में जितना कमाते हैं उसी पैसों की शाम को अपने दोस्तों के साथ शराब पी जाते हैं. पहले पहले तो मुझे लगा कि शायद शादी की खुशी में दोस्तों के साथ एंजौय करते हैं लेकिन मुझे पड़ोस की आरतों से पता चला कि शराब की आदत के चलते की इनकी पहली पत्नी ने इनसे तलाक लिया था. शराब की वजह से वे मेरे साथ ठीक से संबंध भी नहीं बना पाते. जब भी सैक्स करने की कोशिश करते हैं तो इनसे हो ही नहीं पाता. धीरे धीरे इनका स्वभाव गुस्से वाला भी होता जा रहा है. मैं ऐसे आदमी के साथ नहीं रह सकती. मुझे क्या करना चाहिए.

जवाब –

आपके घरवालों को पहले उस लड़के के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए था कि उसकी पहली पत्नी ने उससे क्यों तलाक लिया था. ऐसे में गलती आपके घरवालों की है जो बिना जांच पड़ताल के उन्होनें आपकी शादी ऐसे इंसान से करा दी जो आपको कोई भी सुख नहीं दे पा रहा. ऐसे लोगों को कोई भरोसा नहीं कि एक दिन शराब के नशे में या कुछ ना कर पाने के गुस्से के कारण आपको मारने पीटने लगे.

आपको सबसे पहले सारी बात अपने घरवालों को बता देनी चाहिए. अगर आपने घरवालों के साथ मिलकर अपने सास ससुर से बात करनी चाहिए कि आप ऐसे आदमी से साथ नहीं रह सकतीं. अभी आपकी उम्र इतनी नहीं हुई है कि आप दूसरी शादी ना कर पाएं. अगर वे अपनी हरकतें नहीं सुधारता तो आप उससे तलाक ले सकती हैं.

शर्त एक ही है कि आपके घरवालों को आपका साथ देना होगा क्योंकि बिना घरवालों के साथ के आप कुछ नहीं कर पाएंगी. आपको सबके पहले खुद को मजबूत करना होगा और उसके बाद अपने घरवालों को अपने पक्ष में करना होगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...