मलयालम एक्टर Kollam sudhi की कार एक्सिडेंट में हुई मौत, तीन घायल

इस साल सिनेमा जगत में हर रोज अलग-अलग वजहों से तमाम सेलेब्स दुनिया को अलविदा कह गए. जहां हाल ही में टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. वहीं अब एक और बुरी खबर ने फैंस को झटका दिया. जाने माने मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी की सोमवार को कार एक्सीडेंट में मौत हो गई और तीन अन्य कलाकार भी घायल हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kollam Sudhi (@kollam_sudhi_)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्ल्म सुधी की उम्र 39 साल की थी. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, कैपमंगलम में सोमवार की सुबह उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस कार में सुधी, उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सवार थे. कहा जा रहा है कि कोल्लम सुधी एक प्रोग्राम करके अपने घर लौट रहे थे और करीब सुबह के 4.30 बजे उनका एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में एक्टर की जान चली गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kollam Sudhi (@kollam_sudhi_)

कॉमेडियन कलाकार कोल्लम सुधी ने पहले अभिनेता जगदीश की अपनी मिमिक्री कर लाखों फैंस का दिल जीत लिया था. स्टेज शोज और टीवी के साथ-साथ कोल्लम सुधी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 2015 में रिलीज ‘कंथारी’ के साथ अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत की. इसके अलावा उन्हें ‘कुट्टानदन मारप्पा’, ‘थिएटा रप्पाई’, ‘वाकाथिरिवु’ जैसी बड़ी फिल्मों में देखा गया है. कोल्लम सुधी साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम थे. अब उनके यूं अचानक जाने से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

‘1920- पार्ट 3’ का ट्रेलर रिलीज, भूत बनीं ‘बालिका वधू’ की अविका गौर

हॉरर फिल्म की बात करें तो 1920 सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है जिसे शायद ही कोई भूल पाया होगा. जिसमें अदा शर्मा की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसका दूसरा पार्ट 1920 Evil return  भी हिट रही थी. अब इसका तीसरा पार्ट आ चुका है जिसे देख लोगों के रोंगटें खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर इतना डरवाना है जिसक देख कोई भी डर से कापने लग जाएगा. इस फिल्म का नाम दिया है 1920 Horror of  the Heart जिसमें एक्ट्रेल अविका गौर भूत बनीं दिखाई देंगी.

आपको बता दें, कि 1920 के तीसरे पार्ट का ट्रेलर रीलिज हो चुका है जिसे देख लोग की एक्साइटमेंट ओर ज्यादा बड़ गई है. इस बार फिल्म में अविका गौर लीड रोल में हैं. वही अविका गौर, जो बचपन में ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हो गई थीं. 1920 Horrors of the Heart में बड़े ही खौफनाक और डरावने सीन हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नदी किनारे एक आलीशान बंगला बना हुआ है. अचानक ही पार्क में लगा झूला हिलता है.तभी अविका गौर की आवाज आती है, ‘मैं बदला लेना चाहती हूं. अपने बचपन का और अपने बाबा की मौत का. अपनी मां और उसके खुशहाल परिवार को बर्बाद करना चाहती हूं.’

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. कुछ का कहना है कि पूरी कहानी ही ट्रेलर में दिखा दी है, तो वहीं कुछ ने इसके हॉरर एलिमेंट्स की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई 1920 को टक्कर नहीं दे सकता. उसे देखकर तो मुझे हनुमान चालीसा याद आ गई थी.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘1920 मेरी फेवरेट हॉरर फिल्मों में से एक रही है.’ कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी. ये सारे कमेंट्स यूट्यूब पर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कब होगी मूवी रिलीज

1920 Horrors of the Heart को कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है और यह 23 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म साउथ में अच्छा कमा सकती है क्योंकि अविका गौर ने वहां खूब फिल्में की हैं, और काफी पॉपुलर हैं.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की टीम का हुआ एक्सिडेंट, कई लोग हुए घायल

बॉलीवुड की फिल्म के अलावा कई साउथ की ऐसी फिल्म है जो कि बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है ऐसी ही अल्लू अर्जुन और रशमिका मंदाना की फिल्म पुष्पा है जिसका पहला पार्ट ही काफी हिट हुआ था, अब लोगों को दूसरे पार्ट का इंतजार है लेकिन ऐसे में टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जी हां, खबर है कि अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पुष्पा 2 का रोड़ एक्सिडेंट हो गया है जिसमें कई लोग घायल हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लेकिन इस बार फैंस को दुखी करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म की टीम के साथ एक हादसा हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2 की टीम का रोड एक्सीडेंट हो गया है.ये घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नारकेतपल्ली इलाके की है. खबर के मुताबिक इस दौरान टीम की बस दूसरी बस से टकरा गई. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. तो कुछ मामूली रूप से घायल हुए है. आपको बताते चले की अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इस घटना के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है. इस दुखद खबर सामने के बाद फैंस का चेहरा उतर गया है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को इस खबर ने अंदर से तोड़ दिया.

कब रिलीज होनी है फिल्म

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स साल 2023 में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई है. मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म से अल्लू अर्जुन का लुक जारी किया था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

YRKKH: शो में आया जबरदस्त ट्विस्ट, अबीर को सच बताएगा अभिमन्यू

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में इन दिनों जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है शो में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अबतक कहानी अक्षरा-अभिमन्यू और अभिनव के बीच रही है. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अबीर को अभिनव के बारे में सब पता है और अब वह अपनी मां से सवाल करता है कि कुछ ऐसा तो नहीं है, जो वह बताना चाहती है. यह सवाल सुनकर अक्षरा थोड़ा हैरान रह जाती है. वहीं, अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा. अभिमन्यु अबीर को सब सच बताने की सोच रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

घर के बाहर करेंगे डेकोरेशन

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा और अभिनव मिलकर अबीर को मनाने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए वह घर के बाहर अच्छी सी डेकोरेशन करेंगे. ये सब देखकर अबीर खुश हो जाएगा और उनके साथ हंसने लगेगा. इसी दौरान अभिमन्यु के हाथ अबीर का लिखा हुआ एक नोट लग जाएगा, जिसमें अबीर अपने असली पापा को तलाश करने की बात लिखता है.

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर का लिखा हुआ नोट पढ़कर अभिमन्यु बहुत इमोशनल हो जाएगा और रोने लगेगा. तब अभिमन्यु ये भी सोचेगा कि जो चीज वो अबीर से छुपाने की कोशिश कर रहे थे, वो पहले ही उसके बेटे को पता है और वह अपने पापा की तलाश कर रहा है. ये सब सोचने के बाद अभिमन्यु फैसला लेगा कि वह अपने बेटे को सब सच बता देगा. इसके लिए अभिमन्यु अबीर के पास जाता भी है, लेकिन अपने बेटे को अक्षरा और अभिनव के साथ खुश देखकर रुख जाता है.

एकता कपूर के टीवी शो मे दिखेंगी शिवांगी जोशी, बनेंगी धाकड़ जर्नलिस्ट

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) अबतक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी है छोटे पर्दे पर काम करके भी लोगों के दिलों पर राज किया है.वही कुछ वक्त पहले बेकाबू में कैमियों किया था. जिसके दर्शकों को काफी खुश कर दिया था. ‘बेकाबू’ में उनकी और जैन इमाम की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब शिवांगी जोशी के लिए एक नई खबर है कि वो जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आने वाली है जहां उन्हे पत्रकार के रोल के लिए चुना गया है.

आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी  को लेकर खबर है कि वह एकता कपूर के शो में पत्रकार की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी का मॉक शूट अभी होना बाकी है. इसके साथ ही एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) शो में शिवांगी जोशी के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि एकता कपूर के इस अपकमिंग टीवी शो का नाम सामने आना अभी बाकी है. बता दें कि इस शो के लिए शिवांगी जोशी के साथ-साथ दिशा परमार को भी अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से एकता कपूर के शो को ना कह दिया. उन्हें लेकर यह भी अटकलें लगने लगी थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दिशा परमार ने मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

एकता कपूर के अपकमिंग शो के जरिए कुशाल टंडन करीब छह सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. आखिरी बार उन्हें ‘बेहद’ में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. कुशाल टंडन को लेकर यह भी खबर थी कि वह ‘बेकाबू’ में नजर आएंगे. लेकिन बाद में उनकी जगह शालीन भनोट को कास्ट किया गया.

Salman Khan पर पलक तिवारी के बयान ने मचाया तूफान, अब दी ये सफाई

इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)सुर्खियों में बनी हुई है ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रीलिज होगी. मूवी में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका अदा करेंगी. इतना ही नहीं, मूवी में पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे सितारे भी दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने बताया था कि सलमान खान के यहां लड़कियों के लिए नियम है कि लड़कियां ढकी हुई रहें. पलक तिवारी के इस बयान ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था और यहां तक कि सलमान खान पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

आपको बता दें, कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) के लिए कहा था, जब मैं ‘अंतिम’ के दौरान सलमान सर को असिस्ट कर रही थी तो सलमान सर का एक नियम था कि कोई भी लड़की मेरे सेट पर ढकी हुई रहनी चाहिए.” इसका कारण बताते हुए पलक तिवारी ने कहा था, “वह एक पारंपरिक इंसान हैं और उनका कहना है कि जो पहनना है पहनो, लेकिन मेरी लड़कियां हमेशा सुरक्षित रहनी चाहिए. उनका कहना है कि सेट पर कई तरह के लोग होते हैं और लड़कियों को हमेशा सुरक्षित महसूस करना चाहिए.” पलक तिवारी के इस बयान ने सलमान खान पर कई सवाल खड़े कर दिये थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

अब पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने बताया कि ये नियम सलमान खान (Salman Khan) ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद बनाए हैं. पलक तिवारी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि उनके बयान को गलत समझा गया. उन्होंने इस बारे में कहा, “मेरी बातों को गलत तरह से समझा गया। मैं बस यह कहना चाहती थी कि मेरे खुद के कुछ नियम और कायदे हैं कि अपने से सीनियर और उन लोगों के आसपास कैसे कपड़ने पहनने हैं जिन्हें मैं पसंद करती हूं. सलमान सर भी उनमें से एक हैं.

बालिका वधु की गहना नेहा मर्दा बनी मां, प्री-मेच्योर बेबी को दिया जन्म

मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा इन दिनों सुर्खियों में है उनका चर्चा में आऩे की वजह उनकी प्रेग्नेंसी है. जी हां, नेहा मर्दा हाल ही में मां बनी है उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जो कि प्री-मेच्योर बेबी है. बता दे, आज सुबह ही एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी दी है, फिलहाल एक्ट्रेस और उऩका बेबी हॉस्पिटल में ही भर्ती है पहले नेहा की प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आ रही थी. जिसके बाद उन्हे जल्द ही अस्पताल में एडमिट करा दिया गया था.

प्री-मेच्योर बेबी को दिया जन्म

आपको बता दे, कि इस लमहें का इंतजार था जो कि एक्ट्रेस ने आज सुबह ही खबर दी है. रिपोर्टस की माने तो नेहा मर्दा ने एक बेटी को जन्म दिया है. लेकिन उनकी डिलीवरी प्री-मेच्योर है. बताया जा रहा है कि अभी बच्ची हॉस्पिटल में भी भर्ती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक हफ्तें पहले भी नेहा को कोलकाता में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलाहल वो ठीक हैं और बेटी को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी भी बिल्कुल ठीक है। नेहा मर्दा ने एक इंटरव्यू में बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या हो रही थी. 5 वें महीने तक उन्हें और भी ज्यादा परेशानी होने लगी. नेहा को पहले ही पता चल गया था कि कुछ दिक्कतें आने वाली है. लेकिन अब सब सही हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

इस साल हुई थी शादी

बताते चलें कि नेहा मर्दा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की और अपनी शादी के 10 साल बाद अपने बच्चे को स्वागत किया है. टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने कई शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं. उनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. नेहा मलिक ने फेमस सीरियल बालिका वधु में गहना का किरदार निभाया था जिसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

कैमरे के सामने गिरते – गिरते बचीं रेखा, वीडियो हो रहा है वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है एक्ट्रेस अलग ही अंदाज में एक वीडियो में नजर आई है जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है  जी हां, रेखा एक इंवेट पर पहुंची थी जहां वो गिरते-गिरते बचीं, जिसका वीडियो मीडिया ने बना लिया है वही, उनकी सेक्रेटरी ने उनका हांथ पकड़कर उन्हे बचा लिया , अब ये मूमंट चर्चा में चल रहा है औऱ लोग इसपर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे है.

आपको बता दें, कि रेखा फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड Dior के इवेंट में गई थी. जहां अचानक कैमरे के सामने कुछ ऐसा होता है कि लोग देखकर हैरान रह गए. इसके तुरंत बाद रेखा की सेक्रेटरी फरजाना उनका हाथ खींचकर उन्हें लेकर जाती हैं. इस वीडियो में रेखा ने कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले शायद पब्लिकली कैमरे के सामने कभी नहीं दिखा. रेखा इस वीडियो में हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिख रही हैं और फिर अचानक पीछे की ओर झुकने लगती हैं. इसके बाद वह कुछ ज्यादा झुक जाती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो में रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना भी नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि वह रेखा के साथ उनकी परछाई की तरह होती हैं और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा है। वीडियो में फरजाना रेखा का तुरंत हाथ थाम लेती हैं और केमरे के सामने से उन्हें खींचकर ले जाती हैं, इतना ही नहीं, लोग अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी बरसा रहे है एक यूजर ने लिखा है कि यहां योग तो नहीं कर रहीं. एक ने कहा- मुझे लगा रेखा शिल्पा से प्रेरित हो गई हैं और योगा कर रही हैं. कई लोगों ने कहा है-ये बॉलीवुड की रियल क्वीन हैं. कई लोगों ने एक ही तरह के सवाल किए हैं कि रेखा कभी बूढ़ी भी होंगी क्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

बतातें चले कि रेखा बॉलीवुड की सबसे सम्मानित और सदाबहार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. काफी छोटी उम्र में रेखा ने अपने करियर की शुरूआत की थी और बॉलीवुड मको की हिट फिल्में दी हैं. उनकी हिट फिल्मों में मुकद्दर का सिकंदर, सावन भादो, सिलसिला, उमराव जान , खून पसीना और लज्जा जैसी कई शानदार फिल्में हैं.

जस्टिन बीबर की वाइफ हैली के स्पोर्ट पर उतरी सिंगर सेलेना गोमेज, मिल रही थी जान से मारने की धमकियां

हॉलीवुड की फेमस जोड़ी जस्टिन बीबर औऱ हैली बीबर को कौन नहीं जानता है दोनों कपल की जोड़ी को सब बखूभी जानते है और उन्हे प्यार भी देते है लेकिन इससे बड़ा सच ये है कि एक वक्त पर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की जोड़ी को लोग खूब पसंद किया करते थे, लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को संभाल ना सके और अलग हो गए. जिसके बाद जस्टिन बीबर ने हैली से शादी कर ली . हालांकि दोनों की शादी को कई साल हो गए है, लेकिन आज भी लोग हैली को कोस्ते है अब हाल ही में हैली को लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी है जिससे लेकर सेलेना गोमेज ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

आपको बता दें, कि जस्टिन बीबर और हैली कई फोटो एक साथ सोशल मीड़िया पर शेयर करते रहते है ऐसे कई फैंस उन्हे पसंद करते है कई फैंन नहीं, हाल ही में उन्हे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी, जिसे लेकर हैली ने सेलेना गोमेज से बात -चीत की औऱ उनके स्पोर्ट में उन्होने एक पोस्ट भी शेयर किया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इटरनेट वर्ल्ड में लोग इस पोस्ट को रीशेयर करते दिख रह है . बता दें, कि ये पोस्ट 24 मार्च , शुक्रवार को पोस्ट किया गया था, जिसमें वो जस्टिन बीबर की वाइफ को स्पोर्ट करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez)

सेलेना गोमेज ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हैली बीबर मेरे पास पहुंची और मुझे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां और ऐसी नफरत भरी निगेटिविटी मिल रही है. ये वो नहीं है, जिसके लिए मैं खड़ी हूं. किसी को भी नफरत या धमकी का एक्सपीरियंस नहीं होना चाहिए. मैंने हमेशा दयालुता की वकालत की है और वास्तव में यह सब रोकना चाहती हूं.

बीमारी का शिकार है सेलेना गोमेज

जस्टिन बीबर ने साल 2018 में हैली बीबर से शादी की थी. वहीं सेलेना की बात करें तो बताया जाता है कि उन्होंने 2008-09 में निक जोनस को डेट किया था, जोकि अब प्रियंका चोपड़ा के पति हैं. इसके बाद 2010 से 2018 तक वो जस्टिन संग ऑन-ऑफ रिलेशनशिप में रहीं. बीच में 2015 में DJ Zedd को डेट किया. 2017 में the Weeknd  के साथ उनका नाम जुड़ा. वो अपनी बीमारी का भी खुलासा कर चुकी हैं. वो मानसिक बीमारी बाइपोलर से जूझ रही थीं.

परदे के पीछे भी हिट है खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी, शेयर किया वीडियो

भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइम में छाई हुई है. आम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है सोशल मीडिया पर वो समय-समय पर लाइव और फोटो शेयर करती रहती है. लेकिन इन दिनों लाइमलाइट में आने की वजह उनकी जल्द ही आने वाली फिल्म है जिसके को -एक्टर खेसारी लाल यादव है उनकी जल्द ही आशिकी फिल्म आने वाली है इसी बीच फिल्म के प्रोमोशन के लिए आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

आपको बता दे, कि भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट जोड़ी है आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की. पर्दे पर जितनी हिट है ये जोड़ी उससे कही ज्यादा पर्दे के पिछे हिट रहती है साथ ही मस्ती भी किया करती है. हाल ही में अपनी आनी वाली फिल्म के प्रोमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने को-एक्टर खेसारी लाल के बारे में बयान देती नजर आ रही है लेकिन वीडियो बेहद ही मजाकिया है जिससे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

बता दे, कि जब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आई तो की यूजर्स ने उनसे सवाल किए है इसी दौरान एक ने पूछा कि सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती कौन करता है? तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती करते है, असल जिंदगी में वह इतने मजाकिया हैं कि कई बार शूटिंग करते समय मुझे अपना मुंह तक छुपाना पड़ जाता है, ताकि मुझे हंसी ना आ जाए और मैं डायलॉग्स ना भूल जाऊं.

कब हुई फिल्म रिलीज

‘आशिकी’ फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव बेहद ही एक्साइटेड हैं.कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान से ही एक्टर इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. अब जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएगी.  बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘आशिकी’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें