हॉलीवुड की फेमस जोड़ी जस्टिन बीबर औऱ हैली बीबर को कौन नहीं जानता है दोनों कपल की जोड़ी को सब बखूभी जानते है और उन्हे प्यार भी देते है लेकिन इससे बड़ा सच ये है कि एक वक्त पर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की जोड़ी को लोग खूब पसंद किया करते थे, लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को संभाल ना सके और अलग हो गए. जिसके बाद जस्टिन बीबर ने हैली से शादी कर ली . हालांकि दोनों की शादी को कई साल हो गए है, लेकिन आज भी लोग हैली को कोस्ते है अब हाल ही में हैली को लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी है जिससे लेकर सेलेना गोमेज ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

आपको बता दें, कि जस्टिन बीबर और हैली कई फोटो एक साथ सोशल मीड़िया पर शेयर करते रहते है ऐसे कई फैंस उन्हे पसंद करते है कई फैंन नहीं, हाल ही में उन्हे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी, जिसे लेकर हैली ने सेलेना गोमेज से बात -चीत की औऱ उनके स्पोर्ट में उन्होने एक पोस्ट भी शेयर किया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इटरनेट वर्ल्ड में लोग इस पोस्ट को रीशेयर करते दिख रह है . बता दें, कि ये पोस्ट 24 मार्च , शुक्रवार को पोस्ट किया गया था, जिसमें वो जस्टिन बीबर की वाइफ को स्पोर्ट करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez)

सेलेना गोमेज ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हैली बीबर मेरे पास पहुंची और मुझे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां और ऐसी नफरत भरी निगेटिविटी मिल रही है. ये वो नहीं है, जिसके लिए मैं खड़ी हूं. किसी को भी नफरत या धमकी का एक्सपीरियंस नहीं होना चाहिए. मैंने हमेशा दयालुता की वकालत की है और वास्तव में यह सब रोकना चाहती हूं.

बीमारी का शिकार है सेलेना गोमेज

जस्टिन बीबर ने साल 2018 में हैली बीबर से शादी की थी. वहीं सेलेना की बात करें तो बताया जाता है कि उन्होंने 2008-09 में निक जोनस को डेट किया था, जोकि अब प्रियंका चोपड़ा के पति हैं. इसके बाद 2010 से 2018 तक वो जस्टिन संग ऑन-ऑफ रिलेशनशिप में रहीं. बीच में 2015 में DJ Zedd को डेट किया. 2017 में the Weeknd  के साथ उनका नाम जुड़ा. वो अपनी बीमारी का भी खुलासा कर चुकी हैं. वो मानसिक बीमारी बाइपोलर से जूझ रही थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...