बॉलीवुड की फिल्म के अलावा कई साउथ की ऐसी फिल्म है जो कि बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है ऐसी ही अल्लू अर्जुन और रशमिका मंदाना की फिल्म पुष्पा है जिसका पहला पार्ट ही काफी हिट हुआ था, अब लोगों को दूसरे पार्ट का इंतजार है लेकिन ऐसे में टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जी हां, खबर है कि अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पुष्पा 2 का रोड़ एक्सिडेंट हो गया है जिसमें कई लोग घायल हो गए है.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म 'पुष्पा 2' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लेकिन इस बार फैंस को दुखी करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म की टीम के साथ एक हादसा हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2 की टीम का रोड एक्सीडेंट हो गया है.ये घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के नारकेतपल्ली इलाके की है. खबर के मुताबिक इस दौरान टीम की बस दूसरी बस से टकरा गई. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. तो कुछ मामूली रूप से घायल हुए है. आपको बताते चले की अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इस घटना के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है. इस दुखद खबर सामने के बाद फैंस का चेहरा उतर गया है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को इस खबर ने अंदर से तोड़ दिया.
कब रिलीज होनी है फिल्म
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स साल 2023 में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई है. मेकर्स ने कुछ समय पहले फिल्म से अल्लू अर्जुन का लुक जारी किया था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था.