राजन साही ने किया पारुल चौहान का कन्यादान

‘स्टार प्लस’ के सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की सास का किरदार निभाते हुए नजर आ रहीं और मूलतः लखीमपुर खीरी निवासी अभिनेत्री पारुल चौहान ने 12 दिसंबर को सुबह आठ से दस बजे के बीच अपने प्रेमी चिराग ठक्कर के संग मुंबई के इस्कौन मंदिर में शादी की.

इस अवसर पर पारुल चौहान की इच्छा के मुताबिक सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता व निर्देशक राजन साही ने पारुल चौहान का कन्यादान किया. इस वक्त पारुल चौहान ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी. उसके इन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की. शादी का पहला रिसेप्शन 16 दिसंबर को लखीमपुर में आयोजित होगा.

parul chauhan married chirag thakkar

शादी के वक्त शिवांगी जोशी, अली हसन, सचिन त्यागी, शिल्पा रायजादा, मोहेना कुमारी, लता सभरवाल, ऋषि देव व समीर ओंकार भी मौजूद थे.

उससे पहले मेंहदी व संगीत की रस्म भी हुई. मेंहदी की रस्म के वक्त पारुल चौहान ने पीले रंग का लहंगा पहना था. मेहंदी की रस्म पर पारुल चौहानकी दोस्त शिल्पा रायजादा, माही शर्मा व टिया गंडवानी ने शिरकत की.

parul chauhan married chirag thakkar

शादी संपन्न होने के बाद पारुल चौहान ने कहा- ‘ईश्वर की अनुकंपा से सब कुछ सही समय व सही ढंग से संपन्न हुआ. मुझे खुशी है कि मैने अपने पसंदीदा पुरूष से शादी रचाई. मैने जो चाहा था, ईश्वर ने उससे कहीं ज्यादा दे दिया. मै अपने दर्शकों व प्रशंसकों की आभारी हूं. मै अपने मेंटर व पिता तुल्य राजन साही का भी शुक्रिया अदा करती हूं. मैं शादी करके ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं ले रही हूं. मैंने सात दिन की छुट्टी ली है. सात दिन बाद शूटिंग करना शुरू करुंगी. लेकिन नए वर्ष पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर हनीमून पर जाने वाली हूं.’

ज्ञातव्य है कि चिराग ठक्कर और पारुल चौहान की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी. खुद पारुल चौहान बताती हैं- ‘मैं चिराग को तीन वर्ष से और उनके परिवार को दो साल ग्यारह माह से जानती हूं. परिवार के हर सदस्य का स्वभाव मुझे पता है, इसलिए शादी के बाद मेरे सामने कोई समस्या नहीं आएगी. परिवार के हर सदस्य का मुझे सहयोग मिलने वाला है. चिराग में इतनी अच्छाईयां हैं कि उन्हे गिनाया नही जा सकता.’

parul chauhan married chirag thakkar

तीस साल की पारुल चौहान ने 2007 में सीरियल ‘सपना बाबुल का ..बिदाई’ से करियर शुरू किया था. उसके बाद वह ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’, ‘पुनर्विवाह’, ‘एक नई उम्मीद’, ‘मेरी आशिकी तुमसे’ सहित कई सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं. जबकि चिराग ठक्कर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘अमिता का अमित’ जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं.

जानिए रजनीकांत फिल्मों में कभी क्यों नहीं मरते

सुपरस्टार रजनीकांत अपने आप में एक ब्रांड हैं. रजनी के नाम पर फिल्में सुपरहिट होती हैं. वो दुनिया भर में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. रजनीकांत की फैन फौलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी फिल्म रिलीज होती है तो फैंस सुबह पांच बजे ही सिनेमाघर के बाहर पहुंच जाते हैं और सिनेमाघर मालिकों को शो तभी शुरू करना पड़ता है.

हाल ही में 2.0 की रिलीज के दौरान ऐसा ही देखने को मिला. इस फिल्म को देखने दर्शक सुबह 4 बजे ही सिनेमाघरों में पहुंच गए थे. रजनी को बड़े पर्दे पर देख लोगों की दिवानगी इस कदर बढ़ जाती है कि वो पर्दे पर सिक्के उछालने लगते हैं. यही कारण रहा कि एक सिनेमाघर का पर्दा फट गया, जिसके बाद रजनीकांत की फिल्मों में दर्शकों को सिक्का ले जाने पर मनाही हो गई. ये उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो 60 की उम्र में भी लीड रोल करते हैं.

अक्सर फिल्मों में रजनीकांत को मरते हुए नहीं दिखाया जाता है. इसका कारण फिल्म के फ्लौप होने का डर होता है. निर्देशकों को ये डर रहता है कि अगर वो अपनी फिल्म में रजनीकांत को मरता हुआ दिखाते हैं तो उनकी फिल्म फ्लौप हो जाएगी. जिसके कारण पिछले कई सालों में किसी भी फिल्म में उन्हें मरते हुए नहीं दिखाया गया.

मूल रूप से मराठी होने का बाद भी रजनी ने आज तक मराठी फिल्में नहीं की हैं. इसके अलावा वो, कन्‍नड़, मलायलम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 2.0 ने बौक्स औफिस के कई रिकौर्ड तोड़ दिये हैं. ये फिल्म अगले साल चीन में रिलीज होगी.

जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म ‘लुका छुपी’

फिल्म ‘स्त्री’ को मिली अपार सफलता के बाद ‘मैडोक फिल्म्स’ के बैनर तले दिनेश वीजन नई फिल्म ‘लुका छुपी’ का निर्माण कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही ‘लुका छुपी’ की कहानी मथुरा की पृष्ठभूमि में है, जिसमें पहली बार ‘सोनू की ट्वीटी की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन और ‘बरेली की बर्फी’ फेम कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म में यह दोनो मथुरा के स्थानीय टीवी पत्रकार की भूमिका में हैं. दिनेश वीजन ने इस फिल्म को एक मार्च 2019 को पूरे भारत में प्रदर्शित करने की योजना बनायी है.

फिल्म ‘लुका छुपी’ की चर्चा करते हुए दिनेश वीजन कहते हैं- ‘हम अपनी प्रोडक्शन कंपनीं ‘मैडोक’के तहत हर फिल्म में व्यावसायिकता और कंटेंट के समुचित मिश्रण को प्रधानता देते हैं. फिल्म ‘स्त्री’ को मिली सफलता से हमारा उत्साह बढ़ा, इसलिए हम ‘लुका छुपी’ के लिए इंतजार नहीं कर सके. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति ने काफी अच्छा काम किया है.’

फिल्म ‘लुका छुपी’ के अन्य कलाकार हैं- पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और विनय पाठक.

लोगों को दीवाना बना रहा इस लड़की का डांस, देखें वीडियो

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘मशीन’ का एक गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था. आपको बता दें, यह गाना 23 साल पहले आई फिल्म ‘मोहरा’ की है, जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन का डांस काफी लोकप्रिय हुआ था, आज भी लोगों के बीच इस गाने की लोकप्रियता बनी हुई है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आया कि वे इस गाने पर अपने डांस के वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने लगे. ‘मशीन’ में इसी गाने को थोड़ा नए अंदाज में पेश किया गया.

एक यूट्यूब चैनल मनप्रीत तूर  ने 2017 को एक वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब तक इंटरनेट पर तेजी के साथ देखा जा रहा और यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिए गए डिटेल के मुताबिक डांस करने वाली लड़की का नाम गुरप्रीत धालीवाल है. ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर गुरप्रीत अपने पार्टनर के साथ मिलकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों को दीवाना बना रहा है.

फिल्म ‘मशीन’ में  ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने को नेहा कक्कड़ और उदित नारायण ने मिलकर गाया है. इसी साल 3 अप्रैल को यूट्यूब को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अंग्रेजी के हौवा की हवा निकालती फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’

आम तौर पर माना जाता है कि हर देश की पहचान उसकी सभ्यता संस्कृति और बोलचाल की भाषा से होती है. भारत की पहचान हिंदी भाषा है. लेकिन पश्चिमी सभ्यता व संस्कृति तथा विदेशी भाषा अंग्रेजी के दीवाने मानकर चलते हैं कि भारत देश व भारत के हर गांव का विकास अंग्रेजी भाषा से ही संभव है. क्या वास्तव में गांव के विकास के लिए हर गांव वासी का अपनी मातृभाषा को भुलाकर अंग्रेजी भाषा में निपुण होना आवश्यक है? इसी सवाल को हास्य व्यंग के साथ निर्माता संजीत कुमार ठाकुर व शिवप्रसाद शर्मा और निर्देशक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने ‘‘सिद्धिका सिने क्राफ्ट’ के बैनर तले बनी मनोरंजक फिल्म ‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’  में उठाया है.

film english ki tai tai fish

मीनल म्हात्रे राजपूत लिखित फिल्म ‘‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’’ की कहानी के केंद्र में एक प्रगतिशील गांव है, जहां का सरपंच गांव को आदर्श रूप देने में कोई कमी नही छोड़ना चाहता. उसका बेटा विदेश रहता है, जो एक दिन अपने दो विदेशी दोस्तों के साथ गांव आता हैं. इनमें एक लड़की भी है. इनका आमना सामना जब अंग्रेजी भाषा में अनपढ़ गांव वासियों से होता है, तो हास्य की दिलचस्प स्थितियां पैदा होने के साथ ही कई सवाल उठाती है. फिल्म में अहम सवाल यही है कि क्या अंग्रेजी भाषा का जानकार होने पर ही गांव का कायाकल्प हो सकता है?

film english ki tai tai fish

14 दिसंबर को ‘पेन एन कैमरा इंटरनेशनल’ के महमूद अली द्वारा पूरे देश में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म ‘‘इंग्लिश की टांय टांय फिस्स’’ से अभिनेता रोहित कुमार बौलीवुड में कदम रख रहे हैं. इसमें उनके साथ रूसी अभिनेत्री लिजन करिमोवा, मनोज जोशी, सुनील पाल,  गोविंद नामदेव, विजू खोटे व मुश्ताक खान अहम किरदार में हैं. फिल्म के सह निर्माता मनोज खंडेलवाल व संगीतकार संदीप श्री हैं.

फिल्म ‘गली ब्वायज’ पर बोलीं कल्कि कोचलीन

जोया अख्तर के निर्देशन में फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और वेब सीरीज ‘मेड इन हैवन’ में अभिनय करने के बाद अभिनेत्री कल्कि कोचलीन अब जोया अख्तर के निर्देशन में फिल्म ‘गली ब्वायज’  करते हुए काफी उत्साहित हैं. फिल्म ‘गली ब्वायज’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कुबरा सैट भी हैं.

फिल्म ‘गली ब्वायज’ की चर्चा करते हुए कल्कि कोचलीन कहती हैं, ‘फिल्म की लेखक व निर्देशक जोया अख्तर से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. वह बेहतरीन लेखक व निर्देशक होने के साथ साथ स्पष्टवादी हैं. मैं तो उनके निर्देशन में बार बार काम करना चाहती हूं. फिल्म ‘गली ब्वायज’ रोचक फिल्म है. इसे हमने मुंबई के धारावी इलाके में फिल्माया है. यह फिल्म धारावी रैपरर्स और उनके कल्चर की बात करती है. मै इसमें संगीतकार की भूमिका में हूं, जो कि धारावी के रैपर के साथ एक गाना तैयार करती है. मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं.’

यह अभिनेत्री लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी और फिर…

‘शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा मगर उस में फंसना नहीं’. आमतौर पर यह है तो एक कहावत ही पर कुछ ऐसा ही करती थी गुजरात की एक मौडल और गुजाराती अलबम में काम करने वाली अभिनेत्री संजना उर्फ संजू, जिस के फेंके जाल में लोग आसानी से फंस जाते थे.

जाल में फंसाती थी

छरहरी बदन और नायाब हुस्न वाली संजना यह बात अच्छी तरह जानती थी कि वे उन मर्दों को अपने हुस्न के जाल में आसानी से फंसा सकती है, जिन्हें शराब के बाद शबाब की दरकार होती है. इस अभिनेत्री की जद में या तो धन्नासेठ होते थे या फिर नवाबजादे.

‘वंस मोर बेवफा’ और ‘जानू दगाबाज’ जैसी गुजराती अलबम में काम करने वाली इस अभिनेत्री को गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए.

दो पल का मजा और…

आरोप है कि यह अभिनेत्री पहले एक डांस शो आयोजित करती थी. डांस शो की जानकारी कुछ ही लोगों को होती थी. वहां नशे में ‘मस्ती’ की खुराक दी जाती थी, जिस में मदमस्त हो कर अमीरजादे इस अभिनेत्री के साथ हमबिस्तर होने को बेताब हो जाते थे. फिर शुरू हो जाता था एक खतरनाक खेल, जिस में गोते लगा रहा शख्स इस बात से अनजान ही रहता कि कमरे में उन दोनों के अलावा एक और शख्स मौजूद है जो तीसरी आंख यानी कैमरे से वीडियो बनाने और तसवीरें कैद करने मेंं लगा रहता.

बहुतों को बनाया निशाना

बाद में दोनों मिल कर लोगों को ब्लैकमेल करते और बदले में मोटी रकम वसूलते. लड़की चूंकि निहायत ही खूबसूरत हुस्न की मलिका थी और अभिनेत्री व मौडल, लिहाजा शराब और शबाब के शौकीनों के लिए वहां जन्नत सा माहौल होता होगा, इस में शक नहीं.

रास न आया परिवार

पुलिस पूछताछ में जो बात सामने आई वह भी हैरान करने वाली है. इस अभिनेत्री की पहले शादी हो चुकी थी. पति अच्छा खाताकमाता था. कुछ समय बाद बेरोजगार हो गया तो अभिनेत्री के सपने धराशाई होते दिखे. वह पति से अलग रहने लगी और मोइन नाम के एक शख्स के संपर्क में आई.

अपराधी का साथ

मोइन एक अपराधी किस्म का व्यक्ति था, जिस के साथ मिल कर अभिनेत्री ने नया खेल खेलने की सोची. मोइन ग्राहक फंसाता था और उसी को घास डालता था जो धन्नासेठ, इज्जतदार, रईसजादे तो हो पर शराब और शबाब का शौकीनदार भी हो.

पुलिस ने कुछ यों बिछाया जाल

कुछ लोग लुटेपिटे तो पुलिस को कई शिकायतें मिलीं. लिहाजा, पुलिस ने भी अपना जाल बिछाया और इस अभिनेत्री को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिसिया दबिश से मोइन भी नहीं बच पाया और वह भी जल्द ही गिरफ्तार हो गया.

फिलहाल, पुलिस तफ्तीश कर रही है कि इस हमाम में कितने लोग नंगे हुए और कितने लुटेपिटे.

चैन से रहने के लिए सावधान रहिए

* अनजान महिला से दूर रहें और सैक्स संबंध उस से न बनाएं जिन्हें आप नहीं जानते.

* शराब व नशे से दूर रहें.

* दलालों के चक्कर में पडऩे से बचें.

* सैक्स संबंध तब तक अपराध नहीं है जब यह सहमति से किया गया हो और दोनों बालिक हों.

#MeToo: नाना-तनुश्री मामले में आया नया मोड़, ये एक्ट्रेस देगी गवाही

मीटू मामले में नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले में मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर बौलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को बुलाया है. डेजी का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें बुलाया गया है. ओशिवार थाने की ओर से कहा गया है कि जब ये घटना घटी उस वक्त सेट पर डेजी शाह भी मौजूद थी. डेजी उस गाने की असिस्टेंट कोरियोग्राफर थी. वो गणेश आचार्य के साथ गाने में काम कर रही थी.

daisy shah to testimony

सदमे में थी तनुश्री

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डेजी ने बताया था कि, ‘मैंने तनुश्री के साथ 3 दिन तक गाने की प्रैक्टिस की थी. शुरुआती दो दिन बहुत अच्छे बीते किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. तीसरे दिन कुछ हुआ था, लेकिन क्या ये मुझे ठीक से नहीं पता और न ही मैं इसके बारे में कुछ भी जानती हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘इसके बाद तनुश्री ने 4 घंटे तक खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था. उन्हें सेट से निकालने में भी दिक्कत हुई.’

दर्ज है नाना के खिलाफ मामला

आपको बता दें कि मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इस मामले में मुंबई ओशिवारा थाने में FIR दर्ज कराई गई थी. अपनी शिकायत में तनुश्री ने नाना के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम लिए हैं. तनुश्री ने आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत केस दर्ज किया है.

जानिए कब शुरू होगी ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग

स्टैंडअप कौमेडियन के रूप में मशहूर लेखक, निर्देशक व अभिनेता वीर दास को बौलीवुड में 2013 में प्रदर्शित सैफ अली खान निर्मित और राज डी के निर्देशित भारत की पहली जौंबी हास्य फिल्म ‘गो गोवा गौन’ से शोहरत मिली थी.

इस सफलतम फिल्म में वीर दास के अलावा सैफ अली खान, कुणाल खेमू और आनंद तिवारी की मुख्य भूमिकाएं थीं. अब पूरे पांच वर्ष बाद सैफ अली खान ने इसका सिक्वअल ‘गो गोवा गौन 2’ बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें मूल फिल्म के सभी कलाकारों को ही दोहराया जा रहा है.

कहने का अर्थ यह कि पिछली फिल्म की ही तरह इस सिक्वअल फिल्म ‘गो गोवा गौन 2’ में वीर दास अपने उसी पुराने ‘लव’ के किरदार में नजर आएंगे.

go goa gone shooting date

सूत्रों का दावा है कि सैफ अली खान तुरंत अपनी इसफिल्म का फिल्मांकन करना चाहते हैं. मगर वीर दास इन दिनों 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर अपने प्रसारित होने वाले अपने खास शो ‘वीर दास लूजिंग इट’ में व्यस्त हैं, इसलिए अब ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग 11 दिसंबर के बाद शुरू होगी.

फिल्म ‘गो गोवा गौन 2’ को लेकर उत्साहित वीर दास कहते हैं, ‘इन दिनों मेरा सारा ध्यान 11 दिसंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रदर्शित होने वाले शो ‘वीर दास लूजिंग इट’ पर है. इसके बाद मैं ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग शुरू करुंगा. इसकी शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी होगी.

पिछली बार हमारा किरदार लव जहां छूटा था, वहीं से आगे बढे़गा. मुझे लगता है कि अब जिस तरह से सिनेमा बदला है, उससे इस तरह की फिल्मों के दर्शक भी काफी बढ़े हैं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें