आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य और इमली के रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चल गया. त्रिपाठी परिवार ये बात जानकर सदमे में है कि इमली उनके खानदान की बहू है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य इमली को अपने घर में बहू का दर्जा दिलाने के लिए सबसे बहस करता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं,  आदित्य कहेगा कि इमली सभी के साथ खाने की टेबल पर बैठेगी.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं इमली को देखकर अपर्णा भड़क जाएगी और वह वहां से चली जाएगी. उसके साथ-साथ सभी लोग बिना खाना खाए उठ जाएंगे. तो इधर आदित्य अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि इमली और उसकी शादी हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

ऐसे में आदित्य और अपर्णा के बीच खूब बहस होगी. आदित्य घरवालों के सामने इमली से कहेगा कि अब तुम मेरे कमरे में रहोगी. तो वहीं इमली कमरे में जाने से मना कर देगी.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अपर्णा इमली के सामने शर्त रखेगी. वह कहेगी कि अगर वो मंगलसूत्र और सिंदूर की निशानी हटा दे और वह नौकरानी की तरह रहे. तो वह इमली को पहले जैसा प्यार देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली और आदित्य इस शर्त को मानेंगे?

Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह अक्सर अपनी फेैमिली और फ्रेंड्स के साथ  फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वह इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. दरअसल एक्टर की बहन इल्हाम गोनी को लेकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे. ऐसे में अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.

हाल ही में अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कुछ एकाउंट्स ने मेरी बहन को गाली देते हुए और नेगेटिव बातें कहते हुए देखा. मैं चीजों को नजरअंदाज करता था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि मेरे परिवार को यहां घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं और अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. अली ने  कहा कि ‘  मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहा हूं.अपने लोगों को ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो तुम प्यार फैलाओगे, सिर्फ प्यार…

GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

स्‍टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और पाखी की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं विराट सई (Ayesha Singh) का बर्थडे धूमधाम से मनाने की प्‍लानिंग कर रहा है. उसने सभी घरवालों के साथ मिलकर प्लानिंग की है लेकिन पाखी काफी गुस्से में है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. तो आइए बताते है, शो के नए एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट ने सभी घरवालों से कहा है कि वह सई का बर्थडे वैसे ही धूमधाम से मनाना चाहता है जैसे उसके पापा मनाया करते थे. तो विराट की ये सारी बाते सुनकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पाखी हर तरह से कोशिश कर रही है कि वह सई का बर्थडे बर्बाद करे.

ये भी पढ़ें- ‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई ये सोचकर कॉलेज चली जाएगी कि परिवार में किसी को उसका बर्थडे याद है लेकिन जब वह शाम को घर लौटेगी तो पूरा घर सजा हुआ होगा. सई को पता चलेगा कि विराट ने उसके लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्‍लान की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

 

इस पार्टी में  देवयानी-पुलकित भी शामिल होंगे. केवल पाखी इस पार्टी में नजर नहीं आएगी. लेकिन केक काटने के वक्‍त सई पाखी को बुलाने जाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

सई पाखी का हाथ पकड़कर चलने के लिए कहेगी तो पाखी गुस्‍से में सई को धक्‍का दे देगी जिससे उसके सिर पर चोट लग जाएगी. तो वहीं विराट भी कमरे में आ जाएगा और वह देख लेगा कि पाखी ने सई को धक्‍का दिया है.

सई के माथे पर खून देखकर विराट बौखला जाएगा. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट का ये रिएक्शन देखकर पाखी का अगला कदम क्या होगा?

‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

‘नामकरण’ फेम अनन्या सोनी (Ananya Soni)  किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है.एक्ट्रेस का मुंबई के होली स्पिरिट अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनन्या के पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने लोगों से मदद मांगी है.

खबर यह आ रही है कि अनन्या सोनी ने बताया है कि मैं 2015 से एक किडनी पर जीवित हूं. 6 साल पहले उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें एक किडनी डोनेट की थी. अचानक वह किडनी भी खराब हो गई और उन्हें नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANAYA T SONI (@theanayasoni)

 

अनन्या सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया था. इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने सबसे मदद मांगी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अस्पताल में बेड पर लेटे हुई दिखाई दे रही हैं. और उन्होंने कहा है कि  किडनी फेल होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट भी कराना पड़ सकता है. लेकिन वह चाहती हैं कि काश उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट न कराना पड़े.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANAYA T SONI (@theanayasoni)

अनन्या काफी तकलिफ से गुजर रही है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सारी Savings खत्म हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां का कपड़ों का व्यवसाय था. उनका भाई अच्छा कर रहा था. अनन्या ने बताया कि उसके कपड़े और उसकी मशीनें कुछ समय पहले जल गई. सब कुछ खत्म हो गया.

बता दें कि अनन्या सोनी ‘नामकरण’, ‘इश्क में मरजावां’  जैसे शो में काम कर चुकी है. वह रोनित रॉय के साथ ‘अदालत’ में भी नजर आई थीं.

Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

टीवी का लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शूरू हो गई है.

इस शो का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा. शो में मानव का किरदार शहीर शेख निभाएंगे. एक बार फिर अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं, शहीर भी शानदार काम करेंगे. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट शाही.  मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

एक इंटरव्यू  के अनुसार शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी एक्टर्स के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.

GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनो हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो के बिते एपिसोड मे दिखाया गया कि विराट (Neil Bhatt) सई का दोस्त  आजिंक्य को लेकर काफी परेशान हो जाता है. वह सई को समझाता है कि शादी होने के बाद सई को आजिंक्य से दूर रहना चाहिए. सई इस बात से चिढ़ जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है.  आइए जानते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी, विराट और सई को साथ देखकर पाखी जल-भून जाती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई के झूठ बोलने की वजह से घर के लोग सई को खूब सुनाएंगे. निनाद आरोप कहेगा कि एक दिन सई पूरे परिवार को अपनी उंगली पर नचाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

वह ये भी कहेगा कि वो अब सई के साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकता. वह किसी वृद्ध आश्रम में चला जाएगा. तो वहीं भवानी और ओमकार भी निनाद के बात से सहमत हो जाएंगे. निनाद को लगेगा कि घर का कोई न कोई सदस्य उसे रोक ही लेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sai chavan 😇 (@sairatxglorious)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई की वजह से भवानी, ओमकार और निनाद घर छोड़ देंगे?

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का ‘अनुपमा’ से पत्ता कटने वाला है. अब इस खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं, क्या कहा है शो के प्रोड्यूसर ने.

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi)  ने कहा है कि शो में नई एंट्री जरूर होगी लेकिन इसका मलतब यह नहीं कि सुधांशु पांडे शो से बाहर हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने आगे कहा, ‘सुधांशु पांडे शो का एक अभिन्न हिस्सा हैं और वो हमारे वनराज शाह बने रहेंगे. जहां तक ​​नई एंट्री की बात है. इस शो में जल्द ही एक नया करैक्टर शामिल होगा लेकिन उसकी कास्टिंग अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

उन्होंने आगे कहा कि अनुपमा शो को प्यार देने और इसे डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. नई की एंट्री को लेकर हम जल्द ही घोषणा करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि सुधांशु पांडे शो में वनराज शाह बने रहेंगे. और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की करेंट ट्रैक की बात करे तो अनुपमा, वनराज शाह को अपनी डांस अकादमी के छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलती है, तो काव्य को इस बात पार काफी गुस्सा आता है. और वह उसे खरी-खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ इस फैसले से बा और बाबूजी काफी खुश होंते हैं क्योंकि अनुपमा उनके बेटे वनराज को सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) को दर्शक आज भी याद करते है. इस शो में राम यानी राम कपूर और प्रिया यानी साक्षी तंवर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.  हाल ही में इस शो ने 10 साल पूरे किए हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस शो का सीक्वल बनने वाला है. खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता (Nakuul Mehta And Divyanka Tripathi) को फाइनल कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार को लेकर मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक उम्रदराज महिला का किरदार निभाने वाली हैं. और वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में खुद से कम उम्र के एक्टर का साथ रोमांस करने वाली हैं.

 

बताया जा रहा था कि एकता कपूर करण पटेल को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में मेन लीड के तौर पर लेना चाहती हैं. इस शो में एक बार फिर से दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की जोड़ी नजर आ सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला और इशिता की जोड़ी  फैंस को बेहद पसंद आई थी. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स को करण पटेल की जगह किसी नए चेहरे की तलाश है. मेकर्स चाहते हैं कि नकुल मेहता, दिव्यांका त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करें.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले सीजन में राम कपूर ने उम्रदराज बिजनेसमैन का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ साक्षी संवर (Sakshi Tanwar) ने कम उम्र की लड़की का किरदार निभाया था.

‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

कलर्स टीवी का फेमस सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki)  स्टार अमर उपाध्याय अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस शो में वे वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में अमर उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आइए बताते हैं, एक्टर को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया?

रिपोर्ट के अनुसार अमर उपाध्याय ने बताया है कि चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था और मुझे लिगामेंट टिअर हो गया था. उनके घुटने में पहले से ही प्रॉब्लम थी. उन्होने कहा कि मैं लॉकडाउन की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाया. फिर ‘मोलक्की’ की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. इसके कारण सर्जरी में देरी हो गई. आखिरकार मैंने अब सर्जरी करवाई है और मैं अभी भी अस्पताल में ही हूं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से होगी वनराज की छुट्टी? जानिए इस खबर की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

अमर उपाध्याय ने ये भी बताया कि सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी सर्जरी सही तरह से हो गई और वह एकदम ठीक हैं. शो की शूटिंग पर कोआ असर नहीं पड़ेगा. इन दिनों कहानी में ये दिखाया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रताप सिंह के पैर में चोट लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमर उपाध्याय ने अपने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत 1993 में टीवी शो ‘देख भाई देख’ से की थी. वे शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से मशहूर हुए. इसके अलावा अमर उपाध्याय साथ निभाना साथिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘कोकिला बेन’ हुईं अस्पताल में भर्ती, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

‘अनुपमा’ से होगी वनराज की छुट्टी? जानिए इस खबर की सच्चाई

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में अपना कब्जा बनाए हुए है. मकर्स इस शो में नए-नए ट्विस्ट लाते है, जिससे दर्शकों का दिलचस्पी बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इस शो में नए शख्स की एंट्री होने वाली है. तो आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.

खबर यह आ रही थी कि मेकर्स ‘अनुपमा’ के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को जल्द ही रिप्लेस करने वाले हैं, जी हां, इस खबर को सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए थे. तो ऐसे में अनुपमा फेम समर यानी पारस कलनावत ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

समर यानी पारस कलनावत ने इस खबर की सच्चाई बताया है. रिपोर्ट के अनुसार पारस कलनावत ने कहा है कि मेकर्स फिलहाल वनराज के किरदार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं. जी हां, सही सुना आपने. सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने की खबर को भी पारस कलनावत ने गलत बताया है.

 

खबरों के अनुसार पारस कलनावत ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई है. मेकर्स सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की अफवाहें कौन फैला रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

 

पारस ने बताया कि सुधांशु पांडे सीरियल ‘अनुपमा’ को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है. वे इस समय शो के लिए लगातार शूटिंग कर रहे हैं.पारस कलनावत ने ये भी बताया कि फिलहाल ‘अनुपमा’ से कोई रिप्लेस नहीं हो रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें