स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का 'अनुपमा' से पत्ता कटने वाला है. अब इस खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं, क्या कहा है शो के प्रोड्यूसर ने.
'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने कहा है कि शो में नई एंट्री जरूर होगी लेकिन इसका मलतब यह नहीं कि सुधांशु पांडे शो से बाहर हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने आगे कहा, 'सुधांशु पांडे शो का एक अभिन्न हिस्सा हैं और वो हमारे वनराज शाह बने रहेंगे. जहां तक नई एंट्री की बात है. इस शो में जल्द ही एक नया करैक्टर शामिल होगा लेकिन उसकी कास्टिंग अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि अनुपमा शो को प्यार देने और इसे डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. नई की एंट्री को लेकर हम जल्द ही घोषणा करेंगे.
View this post on Instagram
शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि सुधांशु पांडे शो में वनराज शाह बने रहेंगे. और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात