एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

कई टीवी शोज गिरते टीआरपी की वजह से बंद किया जा रहा है. मेकर्स को ये फैसला रातो रात करना पड़ा है. तो इसी बीच खबर यह आ रही है एक और टीवी शो बंद होने जा रहा है. जी हां, स्टार भारत का सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ पर जल्द ही ताला लगने वाला है.

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ बीते सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. शो की रेटिंग भी गिर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

हालांकि शो के मेकर्स ने कहानी में बदलाव लाने की काफी कोशिश की है. शो में  कुछ समय पहले ही एक साल का लीप आया है. सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स भी दिखाए गए. पर शो की टीआरपी गिरती गई. ऐसे में चैनल ने सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ को बंद करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

बताया जा रहा है कि सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ का आखिरी एपिसोड अगस्त की शुरूआत में ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

स्टार भारत के कई टीवी शोज को बंद किया जा चुका है. इस लिस्ट में सीरियल ‘राधा कृष्ण’, ‘तेरी लाडली मैं’, ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ और ‘सावधान इंडिया’ का नाम शामिल है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. इसी बीच खबर यह आ रही है कि देवयानी के किरदार में नजर आने वाली मिताली नाग ने शो छोड़ दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

शो में मिताली नाथ, नील भट्ट यानी विराट की बहन का रोल प्ले कर रही थीं. खबरों के अनुसार मिताली नाग अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेट्स को सही तरह से यूज नहीं किया जा रहा था. एक्ट्रेस ने बहुत मुश्किल से जून और जुलाई में एक हफ्ते के लिए शूट किया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

बताया जा रहा है कि वह अपने ट्रैक को लेकर शो की क्रिएटिव टीम से भी बात कर रही थीं लेकिन उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला.

मिली जानकारी के अनुसार, देवयानी को लगा कि शो में उनके किरदार की अहमियत खत्म हो गई है. इसलिए डेट्स फाइनल न होने और ट्रैक पर भी असमंजस बने रहने पर मिताली नाग ने शो छोड़ने का फैसला लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

देवयानी ने ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से पहले भी विराट यानी नील भट्ट के साथ काम किया हैं. जी हां, ये दोनों ‘मर्द का नया स्‍वरूप में’ भी साथ नजर आए थे. मिताली नाग ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ से की थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

‘गुम है किसी के प्यार में’ में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था. शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निनाद के किरदार में बदलाव आने वाला है.

GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि  मालिनी की मां ने आदित्य को किडनैप करवा लेती है. इधर पुलिस त्रिपाठी परिवार से पूछताछ करती है. तो वहीं पुलिस को इमली पर शक होता है. क्योंकि पुलिस को पता लगता है कि इमली सत्यकाम की रिश्तेदार है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस के पूछताछ के बाद इमली बेगुनाह साबित होगी. इमली को मालिनी की मां पर शक होने लगेगा. इमली अनु को खूब सुनाएगी तो उधर मालिनी कहेगी कि वह अपनी मां की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@__imlie_.official)

 

मालिनी का बदला अंदाज देखकर इमली हैरान हो जाएगी. लेकिन बाद में मालिनी को पता चल जाएगा कि उसकी मां ने ही आदित्य को किडनैप करवाया है. ऐसे में वह अपनी मां के साथ आदित्य के पास जाएगी. लेकिन वहां आदित्य नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

 

मालिनी और अनु को पता चलेगा कि आदित्य को दूसरे गुंडे उठा ले गए हैं. तो दूसरी ओर इमली घरवालों से जिद करेगी कि  आदित्य को सही सलमात घर वापस लाए. तो उधर मालिनी त्रिपाठी हाउस आकर कहेगी कि सिर्फ इमली ही आदित्य की पत्नी नहीं है, मालिनी भी आदित्य की पत्नी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC की रीटा रिपोर्टर ब्रा स्ट्रेप दिखाने पर हुईं ट्रोल, पति ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

 

मालिनी की ये बात सुनकर इमली हैरान हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी ही आदित्य की जान बचाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब मालिनी अपने हक के लिए इमली के साथ कैसा बर्ताव करती है.

Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण अनुपमा ने काव्या को सबक सिखाने के लिए उसे और वनराज को घर और कैफे से निकल जाने की बात कही. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि कैफे में फूड क्रिटिक के खाने को लेकर वनराज और काव्या परेशान हो जाते हैं.  क्योंकि शेफ अनुपमा जैसा खाना नहीं बना सकता है. तो वहीं फूड क्रिटिक वनराज के कैफे में आती है और वह ठेपला और ढोकला सैंडविच ऑर्डर करती है. ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि यह डिश कौन बनाएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

अनुपमा बनाएगी फूड क्रिटिक के लिए खाना

अनुपमा इस डिश को बनाने में माहिर है. तो उधर समर अनुपमा से रिक्वेस्ट करेगा कि वह खाना बना दे. अनुपमा अपने बेटे के कहने पर राजी हो जाती है. तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) खाना बनाएगी, तब तक काव्या फूड क्रिटिक के पास जाकर अपना गुणगान करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कैफे के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए गाना गाएगा और कैफे में आये हर कस्टमर खूब एन्जॉय करेंगे.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

तो वहीं फूड क्रिटिक कहेगी कि कैफे के मालिक की तस्वीर क्लिक करना है. ऐसे में वनराज कहेगा कि बा और बापूजी कैफे के मालिक हैं. काव्या वनराज को चुप करवा देगी और कहेगी कि हम इस कैफे के मालिक हैं. वह अपनी और वनराज की फोटो क्लिक करवाएगी. ये सब देखकर वनराज को गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

फूड क्रिटिक काव्या को कहेगी इरिटेटिंग 

तो वहीं शे में ये भी दिखाया जाएगा कि फूड क्रिटिक वनराज के कैफे को 2 स्टार ही देगी. ये देखकर काव्या अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालेगी. तभी वनराज कहेगा कि फूड क्रिटिक ने  काव्या को इरिटेटिंग कहा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या खुद के बारे में ऐसा सुनकर क्या रिएक्ट करती है.

आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

टीवी सीरियल इमली में दर्शकों को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. अब तक आपने देखा कि मालिनी चाहती है कि इमली-आदित्य को घरवाले अपना ले और इमली को आदित्य की पत्नी होने का दर्जा मिले. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

इमली के अपकमिंग एपिसोड में  ये दिखाया जाएगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ेगी. तो वहीं मालिनी की मां अनु आदित्य और इमली को अलग करने के लिए नया प्लान बनाएगी. वह आदित्य को गुंडों की मदद से किडनैप करवा लेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो उधर त्रिपाठी परिवार पुलिस के पास करने के लिए जाती है. वहां इमली और मालिनी दोनों होते हैं. पुलिस पूछताछ करती है. तो वहीं अपर्णा वहां इमली को आदित्य की पत्नी कहने से इनकार कर देती है. वह कहती है कि मालिनी आदित्य की पत्नी है. अपर्णा की ये बात सुनकर  इमली उदास हो जाती है.

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं शो में ये भी दिखाय जाएगा कि इमली आदित्य की जान बचाने के लिए गुंडो से भिड़ेगी. दरअसल सेट से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इमली और मालिनी के पिता का किरदार निभा रहे कलाकार इंद्रनील भट्टाचार्जी भी नजर आ रहे हैं. तीनों कलाकार वीडियो में खूब मस्ती कर रहे हैं. इमली के सिर पर चोट लगी हुई है.

GHKKPM: कोमा से बाहर आयेगी सई, गुस्से में कर देगी विराट की शक्ल देखने से इनकार

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई- विराट में आजिंक्य को लेकर कहासुनी होती है तो सई विराट की बातों से दुखी होकर घर छोड़कर चली जाती है तो विराट पीछे-पीछे आता है. फिर दोनों रास्ते में लड़ने लगते हैं. और ऐसे में सई का एक्सीडेंट हो जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले सई को भला बुरा कहेंगे. तो उधर मोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह सबसे कहेगा कि वे सई के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें. वह सई को लेकर बहुत इमोशनल हो जाता है.

 

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई को देखने के लिए पुलकित हॉस्पिटल पहुंचता है. सई की हालत का जिम्मेदार पुलकित घरवालों को ठहराता है. वह अजिंक्य और सई के रिश्ते की सच्चाई बताता है. वह कहता है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

 

इतना ही नहीं पुलकित विराट को जेल पहुंचाने की धमकी देता है. विराट गुस्से में खुद को चोट पहुंचाने लगता है. तो उधर सई को होश आता है. वह पुलकित से कहती है कि उसे विराट की बातों से बहुत दुख हुआ है. फिर पुलकित कहता है कि वह विराट से मिल ले. पर सई विराट की शक्ल देखने से मना कर देती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि  विराट-सई का झगड़ा कैसे खत्म होता है?

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि  अनु मालिनी के मन में इमली के खिलाफ जहर भर रही है. तो वहीं आदित्य-इमली को साथ में देखकर अनु का गुस्सा सातवे आसमान पर होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

इमली के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अनु हर तरह से कोशिश करेगी कि इमली बेस्ट बहू का खिताब ना जीते लेकिन इमली बेस्ट बहू का कम्पटीशन जीत जाएगी. शो में ये दिखाया जाएगा कि इमली ने जिस तरह से अपर्णा को निस्वार्थ भाव से बचाने की कोशिश की है, ये बात जजेज के दिलों को छू लेगी.

इमली को मिलेगा बेस्ट बहू का अवार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video

तो वहीं मालिनी की मां अनु ये सब देखकर भड़क जाएगी. वह इमली और आदित्य को दूर करने  के लिए नया प्लान बनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि वह इमली के खिलाफ मालिनी की कान भरेगी.

अनु इमली के खिलाफ मालिनी की भरेगी कान 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

अनु मालिनी से कहेगी कि इमली ने उसका हक छीन लिया है लेकिन उसेअपने हक से पीछे नहीं हटना चाहिए. तो उधर मालिनी को भी अनु की बातें सही लगने लगेगी.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

अनु आदित्य को किडनैप करवा लेगी. और वह गुडों से कहेगी कि वो आदित्य को तब तक पीटें जब तक उसकी हड्डियां ना टूट जाए. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली आदित्य को बचा पाएगी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम  रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  शो में भले ही वह इमोशनल हैं लेकिन रियल लाइफ में वह जमकर मस्ती करती हैं. आए दिन अनुपमा यानी रूपाली गांगुली फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब रूपाली गांगुली ने अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर बा अल्पना बुच (Alpana Buch) और बापूजी (Arvind Vaidya) के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

‘अनुपमा’ ने किया बा और बापू जी संग डांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘शोला जो भड़के’ पर जमकर डांस किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बा, बापू जी और अनुपमा जमकर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली  शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब बनाती हैं इंस्टा रील्स 

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब इंस्टा रील्स बनाती हैं और वह आए दिन अपने फैंस के लिए शो की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान बनाई गई एक रील शेयर की है, जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस बा और बापु जी के साथ नजर आ रही हैं. पहले अनुपमा और बा डांस करते हैं फिर बापू जी उन्हें ज्वाइन करते हैं और जमकर ठुमके लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है.

वह विराट की नजरों में सई को गिराने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है, जिससे दोनों का रिश्ता टूट जाए और सई विराट की जिंदगी से चली जाए. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने मारा होने वाली बहू नंदिनी को जोरदार थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने पर दी सजा

सई और अंजिक्य को एक कमरे में देखकर विराट का टूट जाता है दिल

 

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी ने सई और अंजिक्य की दोस्ती का इस्तेमाल करके विराट को भड़काने की कोशिश कर रही है. तो वहीं सई और अंजिक्य को एक कमरे में देखकर विराट का दिल टूट जाता है और सई से उसका भरोसा भी उठने लगा है.

 सई विराट के बदले स्वभाव को देखकर हो जाती है परेशान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️ (@ghkpmi)

 

तो दूसरी तरफ सई भी विराट के बदले स्वभाव को देखकर परेशान हो जाती है. सई सोचती है कि आखिर विराट अंजिक्य से इतना जलता क्यों है.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि चौहान परिवार का एक-एक सदस्य सई को प्यार और सम्मान देगा. तो उधर पाखी का दिल टूट जाएगा और वह चौहान हाउस छोड़ने का फैसला करेगी. पाखी किसी को बिना बताए घर छोड़कर जाएगी तभी लेकिन विराट उसे रोक लेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️ (@ghkpmi)

 

विराट पाखी से कहेगा कि वह उसे घर छोड़कर जाने नहीं देगा क्योंकि जब उसका भाई घर लौटेगा तो उसे ही जवाब देना होगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी क्या विराट के कहने से पाखी रुक जाएगी या फिर कोई नई बखेड़ा खड़ा करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें