नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है.
वह विराट की नजरों में सई को गिराने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है, जिससे दोनों का रिश्ता टूट जाए और सई विराट की जिंदगी से चली जाए. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
सई और अंजिक्य को एक कमरे में देखकर विराट का टूट जाता है दिल
View this post on Instagram
शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी ने सई और अंजिक्य की दोस्ती का इस्तेमाल करके विराट को भड़काने की कोशिश कर रही है. तो वहीं सई और अंजिक्य को एक कमरे में देखकर विराट का दिल टूट जाता है और सई से उसका भरोसा भी उठने लगा है.
सई विराट के बदले स्वभाव को देखकर हो जाती है परेशान
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ सई भी विराट के बदले स्वभाव को देखकर परेशान हो जाती है. सई सोचती है कि आखिर विराट अंजिक्य से इतना जलता क्यों है.
ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक
शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि चौहान परिवार का एक-एक सदस्य सई को प्यार और सम्मान देगा. तो उधर पाखी का दिल टूट जाएगा और वह चौहान हाउस छोड़ने का फैसला करेगी. पाखी किसी को बिना बताए घर छोड़कर जाएगी तभी लेकिन विराट उसे रोक लेगा.