स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनु मालिनी के मन में इमली के खिलाफ जहर भर रही है. तो वहीं आदित्य-इमली को साथ में देखकर अनु का गुस्सा सातवे आसमान पर होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
इमली के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अनु हर तरह से कोशिश करेगी कि इमली बेस्ट बहू का खिताब ना जीते लेकिन इमली बेस्ट बहू का कम्पटीशन जीत जाएगी. शो में ये दिखाया जाएगा कि इमली ने जिस तरह से अपर्णा को निस्वार्थ भाव से बचाने की कोशिश की है, ये बात जजेज के दिलों को छू लेगी.
इमली को मिलेगा बेस्ट बहू का अवार्ड
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video
तो वहीं मालिनी की मां अनु ये सब देखकर भड़क जाएगी. वह इमली और आदित्य को दूर करने के लिए नया प्लान बनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि वह इमली के खिलाफ मालिनी की कान भरेगी.
अनु इमली के खिलाफ मालिनी की भरेगी कान
View this post on Instagram
अनु मालिनी से कहेगी कि इमली ने उसका हक छीन लिया है लेकिन उसेअपने हक से पीछे नहीं हटना चाहिए. तो उधर मालिनी को भी अनु की बातें सही लगने लगेगी.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर