टीवी सीरियल इमली में दर्शकों को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. अब तक आपने देखा कि मालिनी चाहती है कि इमली-आदित्य को घरवाले अपना ले और इमली को आदित्य की पत्नी होने का दर्जा मिले. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट के बारे में.
इमली के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ेगी. तो वहीं मालिनी की मां अनु आदित्य और इमली को अलग करने के लिए नया प्लान बनाएगी. वह आदित्य को गुंडों की मदद से किडनैप करवा लेगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील
View this post on Instagram
तो उधर त्रिपाठी परिवार पुलिस के पास करने के लिए जाती है. वहां इमली और मालिनी दोनों होते हैं. पुलिस पूछताछ करती है. तो वहीं अपर्णा वहां इमली को आदित्य की पत्नी कहने से इनकार कर देती है. वह कहती है कि मालिनी आदित्य की पत्नी है. अपर्णा की ये बात सुनकर इमली उदास हो जाती है.
ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली
View this post on Instagram
तो वहीं शो में ये भी दिखाय जाएगा कि इमली आदित्य की जान बचाने के लिए गुंडो से भिड़ेगी. दरअसल सेट से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इमली और मालिनी के पिता का किरदार निभा रहे कलाकार इंद्रनील भट्टाचार्जी भी नजर आ रहे हैं. तीनों कलाकार वीडियो में खूब मस्ती कर रहे हैं. इमली के सिर पर चोट लगी हुई है.