GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई (Sai) और विराट (Virat) की दूरियां कम हो रही है. अब सई भी विराट के लिए चौहान निवास जाने के लिए तैयार हो गई है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई का गुस्सा शांत हो जाएगा और वह विराट को समझने लगेगी. तो वहीं चौहान परिवार सई का बेसब्री से इंतजार करता नजर आएगा. तो वहीं ओमी और सोनाली फिर सई को लेकर नाराज हों जाएंगे. मोहित आते ही सबसे पहले सई के बारे में पूछेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha.singh19 (@ayesha._singh19)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को लेकर घर आएगा. चौहान परिवार उन दोनों का धूमधाम से स्‍वागत करेंगे. सई को काफी अच्छा लगेगा. काकू और निनाद भी सई की परवाह करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई को आराम करने के लिए कहेगा और उसे कमरे में ले जाएगा तभी उसकी  मां अश्विनी रोक देगी. इतना ही नहीं अश्‍विनी ये भी कहेगी कि अब उसका और सई का बेडरूम अलग अलग होगा.

 

अश्विनी की बात से सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अश्विनी ऐसा क्‍यों कर रही है?

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में इन दिनों एक्सिडेंट का सिक्वेंस दिखाया जा रहा है. सई अपनी जिंदगी बचाने के लिए जंग लड़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि डॉक्‍टर ने सई को घर ले जाने के लिए कह दिया है और इस बात से चौहान परिवार काफी खुश है. सब चाहते हैं कि सई जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. लेकिन सई चौहन निवास जाने को लेकर कन्फ्यूज है. इसलिए वह अपने गांव जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

तो वहीं विराट की मां अश्विनी सई से इमोशनल बातें करती है वह समझाती है कि उसका और विराट एक साथ रहना बहुत जरूरी है. जब वो दोनों अलग होने की कोशिश करते हैं तब किसी एक पर मुसीबत आती है. इस बात से सई भी सहमत होती है और अपना इरादा बदल देती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैसे ही सई विराट के साथ चौहान हाउस जाने के लिए निकलेगी.  रास्‍ते में भिड़ दिखाई देगी और और सई एक बच्‍चे को देखकर उसके पीछे चल देगी. और पार्क की वॉल पर खड़ी हो जाएगी और उसे चक्‍कर आएगा.  शो में अब ये देखना होगा कि क्‍या सई फिर से हादसे की शिकार होगी या विराट उसे बचा लेगा?

 

अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अनुपमा-वनराज के बीच पैचअप हो चुका है. इतना ही नहीं, वनराज को अब काव्या के जॉब से कोई ऐतराज नहीं है. अनुपमा ने वनराज को समझा दिया है. तो उधर समर की जान खतरे में है और नंदिनी उसे बचाने के लिए रोहन के पास वापस जाना चाहती है. अनुपमा उसे रोक लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्रैक के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और गोपी काका को आपस में खेलते देख अनुपमा (Anupama) हंसने लगेगी. इसी बीच अनुज अपनी फीलिंग्स छिपाएगा और अनुपमा को चोरी-चोरी देखेगा. तो वहीं दूसरी ओर देविका अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन की एंट्रीज पर लिस्ट बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

अनुज (Anuj Kapadia) अनुपमा को घर जाने में लेट हो जाएगा, ऐसे में अनुज उसे घर छोड़ने की बात कहेगा. इसी बीच वहां पाखी, वनराज के साथ पहुंच जाएगी. अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह अपने परिवार के साथ चली जाए. ये देखकर देविका गुस्सा हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.u)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज के साथ कार में बैठेगी. तो वहीं देविका अनुज से कहेगी कि उसे अपनी फीलिंग्स छिपानी नहीं चाहिए. उसे अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करना चाहिए. देविका ये भी कहेगी कि अनुपमा के पास परिवार है लेकिन प्यार नहीं. उसे प्यार की जरूरत है. वह अनुज को फोर्स करेगी कि उसे अनुपमा से सबकुछ बता देना चाहिए. ऐसा करने से वो दोनों बहुत खुश रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💖MAAN💖 (@maan.x.destiny)

 

तो दूसरी ओर समर भी सही-सलामत घर पहुंच जाएगा. अनुपमा, वनराज को रोहन के बारे में बताना चाहती है. इसी बीच वनराज को भनक लग जाएगी कि  कुछ परेशानी है. तो वहीं आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा, अनुज, किंजल, और देविका कुकिंग कॉम्पिटिशन में जमकर डांस करेंगे. इसी बीच अनुपमा की नजर किसी पर पड़ेगी और वो परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि आखिर अनुपमा किसे देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वनराज की असली जगह दिखा दी है. वह वनराज (Sudhanshu Pandey) के बारबरी होकर उसेक हर बेईज्जती का करारा जवाब दे रही है. अनुपमा ने अब फैसला किया है कि अब वह किसी के सामने नहीं झुकेगी. वह अपने सपने को पूरा करने में जी जान लगा देगी और वनराज के तानों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. अब वह बा की भी तानों को नजरअंदाज करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, अनुपमा-अनुज को लेकर वनराज से खूब लड़ाई करेगी.  काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर घर के मेन गेट पर ही  वनराज से लड़ती नजर आएगी. ऐसे में बा अनुपमा को सुनाएंगी कि उसके कारण ही घर में लड़ाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

 

तो दूसरी तरफ वनराज काव्या को हर्ट कर देगा और उसे यह बताने की कोशिश करेगा कि वह पति है और सारे अधिकार उसके ही पास हैं. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज अनुपमा की तरह ही काव्या से भी बिहेव करेगा.  वनराज के मना करने के बाद भी काव्या उसे बिना बताए अनुज कपाड़िया के ऑफिस पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

 

काव्या अनुज से कहेगी कि उसने जॉब ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान हो जाएंगे. लेकिन अनुज कहेगा कि इस बारे में वह मीटिंग करेगा, इसके बाद ही वह कोई डिसिजन लेगा. शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुज काव्या को जॉब देने के बारे में अनुपमा से बात करेगा. तो अब काव्या को जॉब देने का फैसला अनुपमा करेगी. शो में अब ये देखना होगा कि जब वनराज को काव्या के इस फैसले के बारे में पता चलेगा तो उसका अगला कदम क्या होगा.

 

Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

स्‍टार प्‍लस (Star Plus) का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि कॉलेज में इमली ने डिबेट जीत लिया है. और वह कॉलेज से आने के लिए आदित्य का वेट कर रही है तो उधर मालिनी आदित्य को इंगेज कर लेती है. तो वहीं रास्ते में इमली एक लड़के से लिफ्ट मांगती है. और वह लड़का रास्ते में इमली के साथ मिसबिहेव करता है. इमली उस लड़के का बैंड बजा देती है. वह लड़का डरकर भाग जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी आदित्‍य को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ऐसे में वह हर समय अपने होने वाले बच्चे की दुहाई देकर आदित्य के करीब जाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, आदित्‍य ने इमली को डेट पर ले जाने का प्‍लान बनाया था. तो वहीं मालिनी ने दोनों की डेट बर्बाद करने का सोच लिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: भूमि पूजन में पहुंचेगा वनराज, फिर होगी अनुज-अनुपमा से भयंकर लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

 

शो में दिखाया गया कि उसने अपनी मां से मदद मांगी कि वह इमली का डेट कैसे बर्बाद करे. दोनों मां-बेटी ने उसी समय घर पर बच्‍चे के लिए पूजा रख ली और पूरे त्रिपाठी परिवार को बुला लेते हैं. तो आदित्‍य, इमली लंच डेट पर ले जाने की बजाय मालिनी के घर पूजा में चला जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी और अनु जब इस बारे में बात कर रहे होंगे तो इमली दोनों की बातें सुन लेगी. उसे पता चल जाएगा कि ये मालिनी का प्लान है कि वह और आदित्य लॉन्च डेट पर न जाए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी की मां अनु इमली को नीचा दिखाने के लिए एक नई चाल चलेगी अनु इमली की मां मीठी को अपने घर में नौकरानी रख लेगी. वह मीठी से मेहमानों को नाश्‍ता परोसने के लिए कहेगी. अब शो में ये देखना होगा कि इमली अपनी मां को इस हालत में देखकर क्या कदम उठाएगी.

नजर 2: फिर डायन बनेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa, देखें Video

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) अपनी एक्टिंग और डांस के जरिये दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह फैंस को एंटरटेन करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.  अब वह फिर डायन बनकर नजर में जल्द ही दिखाई देने वाली हैं.

स्टार प्लस ने इंस्टाग्राम पर ‘नजर 2’ का एक प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मोनालिसा डायन के अवतार में दिखाई दे रही है. वह फ्लाइट में एयर हॉस्टेस को अपने लंबे-लंबे नाखूनों से वार करती नजर आ रही है. ‘नजर’ का यह एपिसोड 10 अक्टुबर को रात 9 बजे आप स्टार प्लस पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हॉस्टल में शिफ्ट होगी सई, विराट से हो जाएगी दूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ‘साड़ी के फॉल सा’ पर ऐसा धमाकेदार डांस कर रही थीं. जी हां. आप यह वीडियो देखकर मोनालिसा के दीवाने हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा ने इस  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘साड़ी लव’. मोनालिसा के डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद किए. यानी एक्ट्रेस को साड़ी पहनना काफी पसंद है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

बता दें कि मोनालिसा अक्सर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के साथ केशन पर जाती रहती हैं. जहां से वह वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज (Anuj Kapadia)  की मदद से अनुपमा राखी दवे के पैसे लौटा देती है. लेकिन वनराज और बा काफी नाराज है. तो दूसरी तरफ रोहन नंदिनी को हासिल करने के लिए समर को जान से मारने की कोशिश करता है. लेकिन नंदिनी समर को बचा लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी…

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा को अपने घर बुलाता है. अनुपमा के साथ बापू जी भी अनुज के घर जाते हैं.  जब अनुपमा अनुज के घर पहुंचती है तब उसे अनुज बहुत बड़ा सरप्राइज देता है. जिसे देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल अनुज अनुपमा को एक इनविटेशन कार्ड देता है. यह इनविटेशन कार्ड अनुज के नए प्रोजेक्ट का है. अनुज एक फाइव स्टार होटल का बनवाने वाला है जिसके भूमि पूजन के लिए वह लोगों को इनवाइट कर रहा है. उसने इस इनविटेशन कार्ड में अनुपमा का नाम भी लिखवाया है. तो ऐसे में अनुपमा इनविटेशन कार्ड में अपना नाम देखकर बेहद खुश होती है. अनुपमा इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए अनुज के किचन में कुछ मीठा बनाती है.

 

ये भी पढ़ें- मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

तो दूसरी तरफ अनुपमा और बापूजी घर आते हैं तब शाह परिवार को बताते हैं. बा इनविटेशन कार्ड पर अनुज के साथ अनुपमा का नाम देखकर भड़क जाती हैं. जब बा को यह भी पता चलता है कि अनुपमा ने अनुज के किचन में मिठाई बनाई है तब तो वह गुस्से में इनविटेशन कार्ड भी फाड़ देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubhangiaofficial (@shubhangis_fan)

इतना ही नहीं, बा भूमि पूजन में जाने से पूरे घरवाले को मना करती है. अनुपमा बा के इस बात से बहुत दुखी होती है. और वह इनविटेशन कार्ड को फिर से जोड़ती है. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा बा को मना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में अनुज कपाड़िया के आने से  कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज (Anuj Kapadia) ने कुछ ऐसा खा लिया है जिसकी वजह से उसे खांसी आने लगती है. अनुपमा तुरंत ही उसका पीठ थपथपाती है और नुस्खा बताती है. वनराज (Vanraj) ये देखकर आग बबूला हो जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए जानते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज को अहसास होता है खाने के समय जब उसे भी खासी आती थी तो अनुपमा उसके साथ भी ये काम किया करती थी. अनुपमा को ऐसा करता देख वनराज को बहुत गुस्सा आता है. इसी बीच अनुज को एक फोन कॉल आएगी, वो अटेंड करने के लिए बाहर जाएगा.

ये भी पढ़ें- मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

 

तो वहीं वनराज तुरंत ही अनुपमा से उसके और अनुज के रिश्ते पर सवाल करेगा. वह कहेगा कि तुमने तो अब अपनी शराफत भी छोड़ दी. अनुपमा इस बात का करारा जवाब देगी. वह कहेगी कि वनराज का उस पर कोई अधिकार नहीं है.

 

अनुपमा यह भी कहेगी कि वह अपने और काव्या के रिश्ते पर ध्यान दे. अनुपमा एक बार फिर वनराज को बताएगी कि उसके मन में अनुज के लिए कोई फीलिंग नहीं है. इसी बीच अनुज वहां आ जाएगा  तभी वनराज, काव्या के साथ वहां से चला जाएगा.

ये भी पढ़ें- वनराज और अनुज में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज और वनराज गलती से कॉकटेल पी लेंगे. दोनों नशे में अजीब हरकते करेंगे. नशे में वनराज-अनुज एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे. तो उधर अनुपमा-काव्या उन्हें संभालती दिखाई देंगी. दोनों नशे में एक-दूसरे के साथ डांस भी करेंगे.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इस दौरान वनराज के सामने अनुज अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करेगा. वनराज ये बात सुनते ही हैरान हो जाएगा और पूछेगा कि एक बार फिर बताना… जिस पर अनुज दोबारा भी अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करता नजर आएगा. लेकिन इसके बाद भी अनुपमा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

शो का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. अब ये देखना होगा कि होश में आने के बाद वनराज-अनुज एक-दूसरे के साथ कैसा बिहेव करते हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: जेल में बंद होंगे फतेह और तेजो, लगेगा ये इल्जाम

वनराज और अनुज में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.  शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा-अनुज मुबई में पहुंच गए हैं. तो उधर काव्या (Kavya)  वनराज  (Vanraj) से पूछ रही है कि अब तुम्हें अनुपमा की लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर तुम इतना इनसिक्योर क्यों फील कर रहे हो. वनराज कहता है कि जब अनुपमा मेरी पत्नी थी तब भी मैंने उससे प्यार नहीं किया और अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं, आखिर मैं क्यों इनसिक्योर फील कर रहा हूं. वह ये भी कहता है कि अनुपमा से एक अटैचमेंट है जो अब भी नहीं खत्म हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मुंबई जाकर बहुत ज्यादा खुश है. वो नॉन स्टॉप हंसती रहेगी. अनुज और अनुपमा समंदर किनारे घूमते रहेंगे कि तभी दोनों के सामने वनराज और काव्या आ जाएंगे. ऐसे में दोनों को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज के साथ क्लब जाएगी अनुपमा, वनराज-काव्या भी आएंगे पीछे-पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🌀 (@anupmaa_fanclub)

 

अनुपमा पूछेगी कि वो दोनों यहां क्या कर रहे हैं,  जिस पर काव्या बताएगी कि वो अपने पुराने बॉस से मिलने आए हैं. वनराज, अनुपमा और अनुज को ताना मारेगा, कहेगा कि जुहू बीच पर दोनों काम कर रहे हैं. इस बात को सुनकर अनुपमा गुस्सा जाएगी और वहां से चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

 

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक साथ पब जाएंगे. दोनों वहां साथ में खाना खाएंगे और मयूजिक इंजॉय करेंगे. इसी बीच वहां काव्या और वनराज भी पहुंच जाएंगे. काव्या और वनराज को वहां देखकर अनुपमा उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

 

रिपोर्ट के मुताबिक  अनुज कुछ ऐसा खा लेगा कि उसे  खांसी आने लगेगी. अनुपमा उसका पीठ थपथपाने लगेगी  और नुस्खे बताएगी. यह देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आएगा और उसे अपने दिन भी याद आ जाएंगे. वनराज ये सब देखकर अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

अनुपमा भी इस बार चुप नहीं रहेगी. वह भी उसका जवाब देगी. ऐसे में बात बढ़ती जाएगी और अनुज को गुस्सा आ जाएगा. गुस्से में अनुज वनराज का कॉलर पकड़ लेगा. तो वहीं वनराज भी हाथ उठा देगा. दोनों आपस में भिड़ जाएंगे.

काव्या इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करेगी लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा.  अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा वनराज-अनुज की लड़ाई को कैसे शांत करवाती है.

मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

टीवी ‘सीरियल इमली (Imlie) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में  दिखाया जा रहा है कि मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हो रही है.  जिसके कारण इमली टूट चुकी है.  सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.  आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

मालिनी चलेगी नई चाल

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए इमली बहुत कोशिश कर रही है. और ऐसे में उसके हाथ एक बड़ा सबूत भी लगता है. जिसे वह कोर्ट में पेश करने वाली है. लेकिन आखिरी वक्‍त पर मालिनी की नई चाल की वजह से इमली मालिनी की झूठ नहीं साबित कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: धूमधाम से होगी सीरत की गोदभराई, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

 

इमली की मदद करेगा कुणाल

दरअसल इमली मालिनी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कुणाल की मदद लेगी. और इमली एक वीडियो के जरिए मालिनी की चाल का खुलासा करने वाली है और इस वीडियो में पता चलेगा कि मालिनी आदित्य को फंसा रही है.

ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

वीडियो डिलीट करेगा आदित्य

तो दूसरी तरफ मालिनी की बातों में आकर आदित्‍य ही वीडियो को डिलीट कर देगा. ऐसे में इमली सबसे बड़े सबूत से हाथ धो बैठेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

कोर्ट में मिलेगी इमली को हार

वीडियो डिलीट होने की वजह से इमली कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर पाएगी. वह हार जाएगी. तो वहीं मालिनी दोबारा अपने प्‍लान में कामयाब होती नजर आएगी. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि मालिनी से मिली हार के बाद क्‍या इमली और आदित्य का रिश्ता टूट जाएगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें