कंगना रानौट सहित कई कलाकार आए दिन नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते रहते हैं. इन सभी का आरोप है कि बौलीवुड में नेपोटिजम इस कदर हावी है कि गैर फिल्मी परिवार से जुड़ी संतानों को बौलीवुड में प्रवेश नहीं मिलता. मगर फिल्म ‘‘स्त्री’’ में बतौर सहायक निर्देशक काम करने के बाद गगन अरोड़ा ने वेब सीरीज ‘‘कालेज रोमांस’’ में किशोर वय बग्गा का किरदार निभाकर अभिनय के संसार में कदम रखा और महज तीन वर्ष के अंदर ‘गर्ल्स होस्टल’ व अन्य वेब सीरीज के अलावा फिल्म ‘‘उजड़ा चमन’’ में अभिनय किया.
अब गगन अरोड़ा ने अजीत पाल सिंह निर्देशित वेब सीरीज ‘‘तब्बर’’ में पंजाबी युवक हैप्पी का अति संजीदा किरदार निभाया है ,जो कि 15 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘सोनी लिव’’ पर स्ट्रीम हो रही है.
प्रस्तुत है गगन अरोड़ा से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश..
सवाल : अभिनय से आपका जुड़ना कैसे हुआ?
जवाब- यूं तो मैंने कॉलेज में अभिनय करना शुरू किया था. हम नुक्कड़ नाटक और मंचीय नाटक किया करते थे. पूरे तीन वर्ष तक मैं यही करता रहा. तीसरे वर्ष के अंत तक मेरा रुझान निर्देशन की ओर अधिक हो गया और मैं फिल्म निर्माण का अध्ययन करने के लिए मुंबई चला आया. मैने मुंबई के सेंट झेवियर कालेज से फिल्म मेकिंग सीखी. उसके बाद कुछ विज्ञापन फिल्मों और फिल्म ‘‘स्त्री’’ में बतार सहायक निर्देशक काम किया. अचानक एक दिन मेरे एक साथी के कहने पर मैने ऑडीशन दिया और मुझे वेब सीरीज ‘‘कालेज रोमांस’’ में अभिनय करने का अवसर मिल गया. इसमें मैने बग्गा का किरदार निभाया और रातों रात मुझे सफलता मिल गयी. फिर मैने ‘गर्ल्स होस्टल’, ‘बेसमेंट कंपनी’ भी किया. फिल्म ‘उजड़ा चमन’ में अभिनय किया.