मैं 20 वर्षीय युवती हूं, शादी के 2-3 साल तक हम सैक्स करना चाहते हैं पर बच्चा नहीं चाहते. मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल


मैं 20 वर्षीय युवती हूं और 2 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. शादी के 2-3 साल तक हम बच्चा नहीं चाहते. इस के लिए क्या मुझे कोई गर्भनिरोधक गोली लेनी चाहिए. मैं ने कहीं पढ़ा है कि ‘बी गैप’ गोली लेने के बाद 6 महीने तक गर्भ ठहरने का खतरा नहीं रहता. मैं जानना चाहती हूं कि क्या यह गोली सुरक्षित है और क्या मुझे इस का सेवन करने से पहले किसी लेडी डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए?

जवाब

आप की उम्र अभी कम है, इसलिए आप का यह निर्णय कि कुछ सालों तक परिवार नियोजन का पालन किया जाए, बिलकुल सही है. आप किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से परामर्श लें. वे आप को बता देंगी कि आप को कौन सा गर्भनिरोधक उपाय अपनाना चाहिए.

मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं राजस्थान के जयपुर शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 20 साल है. मेरी हिंदी और इंगलिश भाषा में बोलने पर अच्छी पकड़ है. मैं अपने शहर के इतिहास के बारे में भी काफी जानता हूं. मैं टूरिस्ट गाइड बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह रोजगार का भी बढि़या साधन है.

लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस की शुरुआत कैसे करूं, जबकि मेरे परिवार वाले इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि टूरिस्ट गाइड अच्छे पैसे कमा सकता है. चलो, एक बार के लिए तो मैं अपने परिवार वालों को मना लूंगा, पर टूरिस्ट गाइड बनने के लिए मुझे क्याक्या करना होगा, यह समझ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

टूरिस्ट गाइड आजकल का अच्छा प्रोफैशन है. आप अभी जवान हैं और इतिहास में आप की दिलचस्पी भी है और सब से बड़ी बात यह है कि आप में जुनून है, इसलिए इस काम में आप को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आप को राजस्थान पर्यटन मंत्रालय से लाइसैंस लेना पड़ेगा. लेकिन बेहतर होगा कि आप टूरिस्ट गाइड का कोर्स कर लें. इस के लिए आप राजस्थान पर्यटन विभाग जा कर जानकारी हासिल करें, जो कोई दर्जनभर कोर्स चलाता है.

ट्रेनिंग पर जब आप निकलेंगे, तो पर्यटकों को आत्मविश्वास से लुभा पाएंगे. इस पेशे में रोमांच भी है और रोज नएनए लोगों से मुलाकात होती है, जिस से आप की पर्सनैलिटी और निखरेगी. जब जम जाएंगे, तो घर वाले भी मान जाएंगे.

मेरी सरकारी नौकरी देखकर लड़के वाले शादी करना चाहते है. लेकिन लड़का मुझे पसंद करता है?

जवाब

मैं 28 साल की हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. मेरी लखनऊ में सरकारी नौकरी है. मेरा एक परिचित लड़का है, जो मुझे से शादी करना चाहता है, पर उस की नौकरी प्राइवेट है. मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, पर मेरे परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ हैं.

उन की दलील है कि वह लड़का सिर्फ मेरी सरकारी नौकरी देख कर ही मुझ से शादी करना चाहता है. पर मुझे ऐसा नहीं लगता है. उस का परिवार भी काफी शरीफ है और मुझे पसंद करता है.

इस मुद्दे पर मेरी और उस लड़के की बात हुई है. वह कहता है कि आखिरी फैसला तो तुम्हें ही लेना है, पर मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहती. इन सब बातों से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

सवाल

आप दो नावों पर सवार हैं, इसलिए फैसला नहीं ले पा रही हैं और इसीलिए तनाव में भी हैं. आप अपनेआप से पूछें कि आप क्या चाहती हैं और आप का दिल जो कहे वही फैसला लें.

अगर आप को भी अपने घर वालों की तरह लगता है कि वह लड़का आप की सरकारी नौकरी की वजह से चाहता है, तो घर वालों की बात मान लें और अगर आप के दिल से यह आवाज आती है कि नहीं, लड़का आप को वाकई चाहता है, तो उस से बिना किसी हिचक के शादी कर लें.

प्राइवेट नौकरी के बारे में लोगों का नजरिया शक भरा ही रहता है, जबकि उस में सरकारी नौकरी के मुकाबले ज्यादा मेहनत और लगन से काम करना पड़ता है.

जब वह और उस का परिवार शरीफ है, तो आप हिचक इसलिए रही हैं कि आप के घर वालों ने चालाकी से काम लेते हुए आप के मन में शक का बीज बो दिया है, लेकिन यह भी सोचिए कि आप ने अगर सरकारी नौकरी वाले से शादी की और वह शरीफ नहीं निकला तो आप और आप के घर वाले क्या कर लेंगे.

अपने प्यार, अपनी इच्छा और अपनी उम्मीदों को घर वालों की बातों तले मत दबाइए, यही आप के लिए बेहतर होगा. लड़का ठीक ही तो कह रहा है कि फैसला तुम को ही लेना है, तो ले लीजिए दिल की आवाज पर फैसला.

जबसे मैंने गर्लफ्रैंड को नहाते देखा है तबसे उसके साथ सैक्स करना चाहता हूं.

अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 21 साल है और मेरी एक फीमेल बैस्ट फ्रैंड है जो मेरे साथ स्कूल टाइम से है और अब हम दोनों का कालेज भी सेम ही है तो हम दोनों साथ में खूब मौजमस्ती करते हैं. हम दोनों के घर वालों को भी हमारी दोस्ती के बारे में पता है. रोज हम दोनों कालेज साथ जाते हैं और मैं उस को उस के घर से पिक करता हूं. करीब 1 हफ्ता पहले मैं उस के घर के नीचे पहुंचा और उस को कौल किया पर उस ने कौन पिक नहीं किया. उस के घर का गेट खुला हुआ था तो मैं उस के घर के अंदर चला गया. उस के मम्मीपापा दोनों वर्किंग हैं तो उस समय दोनों अपने औफिस गए हुए थे. जैसे ही मैं उस के घर पहुंचा तो वह मुझे कहीं नहीं दिखी. मैं चैक करने बाथरूम गया तो अंदर का नजारा देख कर दंग रह गया. मेरे सामने मेरी बैस्ट फ्रैंड बिना कपड़ों के खड़ी थी और मदहोश हो कर नहा रही थी. मैं ने उस का फिगर देखा और किसी तरह अपनेआप को बड़ी मुश्किल से रोका. मैं बिना कुछ कहे उस के घर के नीचे आ गया और ऐसा बिहेव किया जैसा मैं ऊपर गया ही नहीं था. फिर कुछ मिनटों बाद उस को कौल किया तब उस ने कौल उठा लिया और वह करीब 10-15 मिनट में नीचे आ गई और फिर हम कालेज चले गए. तब से ले कर अब तक मेरे दिमाग में बस उसी के खयाल आ रहे हैं और मेरा उस के साथ संबंध बनाने का मन कर रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप ने अनजाने ही सही जो किया बिलकुल गलत किया. जब आप को पता था कि आप की फ्रैंड के पेरैंट्स वर्किंग हैं तो आप को उन के घर ऐसे नहीं जाना चाहिए था बल्कि थोड़ी देर अपनी फ्रैंड का कौल पिक करने का इंतजार करना चाहिए था. अगर आप अंदर चले भी गए तो ऐसे में आप को उस को आवाज देनी चाहिए थी और फिर उस के बाथरूम में जाना चाहिए था.

जैसाकि आप ने बताया आप दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है तो ऐसे में आप को अपने मन में ऐसे विचार बिलकुल नहीं लाने चाहिए क्योंकि समय के साथ एक लड़की का विश्वास बढ़ता चला जाता है और अगर उसे पता चला कि आप ने उसे ऐसी अवस्था में देखा है तो वह आप को कभी माफ नहीं कर पाएगी.

आप को सोचना चाहिए कि वह आप की बैस्ट फ्रैंड है और उस के घर वाले भी आप के ऊपर भरोसा करते हैं तो ऐसे में आप को किसी का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए.

जो कुछ भी आपने देखा उसे भूल जाइए और इस बात का किसी को पता मत लगने दीजिएगा कि कभी आप ने ऐसा कुछ देखा भी था. अगर आप को उस लड़की से प्यार है तो आप सब से पहले अपने प्यार का इजहार कीजिए और उस लड़की को विश्वास दिलाइए कि आप उस से मोहब्बत करते हैं और उस के बाद ही किसी तरह के संबंध बनाने की कोशिश कीजिए.

हां, अगर आप सिर्फ जिस्मानी संबंध बनाने के लिए ऐसा करने वाले हैं तो आप को ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए क्योंकि आप के कुछ देर के आनंद के लिए किसी की जिंदगी भी खराब हो सकती है तो अगर सच में प्यार है तभी कदम आगे बढ़ाइए वर्ना जैसा चल रहा है वैसे ही चलने दें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

मै अपनी कोलेज स्टूडेंट से प्यार करता हूं, उसे कैसे इम्प्रेस करूं?

सवाल

मैं 32 साल का एक टीचर हूं. कोलेज में मेरे कई स्टूडेंट है जो मेरे पास पढ़ने आते है. मेरे कई फेवरेट स्टूडेंट है. जिसमें लड़के और लड़कियां सभी है. लेकिन एक लड़की मुझे सभी स्टूडेंट्स में अलग लगती है. वे सबसे थोड़ी बड़ी भी लगती है. मैं रोज उसे देखता हूं. मुझे वो काफी खूबसूरत लगती है. धीरे धीरे अब मैं उसे पसंद करने लगा हूं शायद प्यार ही हो गया है. अब उसे अपने दिल की बात बताना चाहता हूं और इम्प्रेस करना चाहता हूं. इसके लिए मैं कैसे अपनी स्टूडेंट को अपनी दिल की बात बोलू बताइए?

जवाब

ये थोड़ी जटिल समस्यां है कि आप अपको अपनी स्टूडेंट से प्यार है और आप उसे इम्प्रेस करना चाहते है. इसके लिए सबसे पहले आप उसे इशारे देने शुरु करें ताकि वे समझ सके कि आप उसे पसंद करते है. इशारो में आप उसे स्पेशल क्लास देकर. उसे छोटे-छोटे गिफ्ट देकर इम्प्रेस कर सकते है. या किसी तरह का नोट देकर आप अपनी बात उनसे कह सकते है.

कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती है तो इसलिए आप अपनी बात सीधे तौर पर भी कह सकते है. ईमानदारी से अपनी भावनाएं बताएं और सही समय या माहौल देखकर अपनी बात को कह डाले.

साथ ही आप उनकी क्लास में ज्यादा प्रशंसा करें जिससे वे खुश होगी और आपकी ओर ध्यान भी देगी.

इसके अलावा आप उसे यह महसूस कराएं कि आप उसकी सीमाओं का सम्मान करते हैं. यदि वह आपकी भावनाओं का स्वागत नहीं करती है, तो आप उससे सुनने की भी क्षमता रखे.

एक बात का खौसतौर से ध्यान दें क्योंकि आप एक टीचर भी है और कोलेज में है तो माहौल का खास ध्यान रखें. इसके लिए आप जब भी बातचीत करें तो बाकि स्टूडेंट से दूर और क्लास से दूर बात करें. इससे आपका अनुशान भी बना रहेगा.

क्या बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहना गलत है, मैं रहना चाहती हूं क्या ये सही है?

सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं. हरियाणा में रहती हूं. मेरा एक बौयफ्रेंड भी है हम दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते है और अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जीना चाहते है. हम दोनों चाहते है कि हम अब एक साथ रहे. लेकिन क्या में अपने बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह सकती हूं. समाजिक तौर पर ये कोई अपराध तो नहीं है. क्या ऐसा करना ठीक है या नहीं. मैं जानना चाहती हूं?

जवाब

आप लिव इन में रहना चाहती है. इसमें कुछ गलत नहीं है ये पूरी तरह आपकी मर्जी है कि आप किस तरह से अपने पार्टनर के साथ रहना चाहती है. वैसे भी आजकल लिवइन का चलन बढ़ गया है. युवाओं में ये ज्यादा देखने को मिल रहा है कि दो कपल लिवइन में अलग रह रहे है. एक लड़की अपनी मर्जी से अपने बौयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह सकती है. हां, लेकिन लिवइन में रहने के कई नियम है उन्हे फोलो करते हुए आपको रहना चाहिए.

लिवइन में रहने के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है. ऐसा करना अपराध नहीं माना गया है. इसका ये मतलब है कि आप एक लड़की और लड़का बिना शादी किए एक साथ रह सकते है.

लिव इन में एक नियम यह भी बना है कि रहने वाले कपल के बीच अगर कोई बच्चा पैदा होता है, तो  वे बच्चा उसी कपल की संतान माना जाएगा.

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को अपने पार्टनर के घर में रहने का अधिकार है.

अगर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के साथ घरेलू हिंसा होती है, तो उसे शादीशुदा महिलाओं की तरह ही कानूनी संरक्षण मिलेता है.

अगर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला के साथ पार्टनर ने आपसी सहमति के बिना संबंध तोड़े, तो उसे गुजारा भत्ता मिलेता है.

तो अगर आप इन सभी नियम को फोलो करते है तो लिवइन में रह सकते है और कुछ गलत भी नहीं है.

ब्यूटीशियन का कोर्स किया है, गांव में रहती हूं जौब करना चाहती हूं पर घरवाले शादी के बाद कहते है?

सवाल

मैं 23 साल की हूं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहती हूं. मैं गांव की जिंदगी से अब ऊब चुकी हूं और किसी बड़े शहर में जा कर नौकरी या अपना कामधंधा शुरू करना चाहती हूं.

मैं ने अपने कसबे से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है और इसी फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हूं, पर मेरे घर वाले शादी करने पर जोर दे रहे हैं और बोलते हैं कि अपने पति के घर जा कर कुछ भी कर लेना, पर अभी नौकरी की सोचना भी मत. पर क्या गारंटी है कि मेरे ससुराल वाले मुझे काम करने की इजाजत देंगे?

इन्हीं सब बातों से मेरा मन करता है कि घर से भाग जाऊं और किसी बड़े शहर में जा कर अपने सपने पूरे करूं. क्या ऐसा करना सही होगा?

जवाब

नहीं, यह सही नहीं होगा. भागना आप की समस्या का हल नहीं, क्योंकि अभी आप ने गांव के बाहर की दुनिया देखी नहीं है कि वहां पगपग पर आप जैसी लड़कियों के इंतजार में दलाल और लुटेरे बैठे हैं.

आप गांव में ही रह कर अपने ब्यूटीपार्लर का कारोबार बढ़ाएं. शहरों में तो गलीगली छोटेबड़े ब्यूटीपार्लर हैं, जिन्हें चलाने वाली ज्यादातर औरतें जैसेतैसे गुजारा कर पा रही हैं. अकसर बड़े शहरों में जा कर सपने टूट जाते हैं, पूरे नहीं हो पाते. घुटन वहां की जिंदगी में भी कम नहीं है, जो चमकदमक के चलते नजर नहीं आती. जब भी, जहां भी शादी की बात चले, तो साफतौर पर लड़के और उस के घर वालों को बता दें कि आप यह बिजनैस करेंगी. मुमकिन है कि वे तैयार हो जाएं, क्योंकि आजकल हर किसी को कमाऊ बहू चाहिए.

मेरी हाल ही में शादी हुई है, पत्नी को किस तरह सैक्स में खुश करूं ?

सवाल 

मेरी उम्र 28 साल  है. मैं मेरठ का रहने वाला हूं. मेरी शादी छह महीने पहले हुई है. मेरी वाइफ मुझे बहुत पसंद है हम दोनों की शादी एक दूसरी की पसंद से हुई है. लेकिन, मैं सेक्सशुल रिलेशन को  लेकर थोड़ा परेशान हूं कि मैं शादी के बाद अपनी वाइफ के साथ  कैसे सैक्स करूं, कैसे उसे सैक्स से संतुष्ट करूं, कैसे मैं एक हेल्दी और हैप्पी सेक्सशुल रिलेशन बनाए रखूं. ये मुझे समझ नहीं आ रहा है. बताइए मैं सैक्स में किस तरह अपनी वाइफ को खुश करूं?

 जवाब

यह सुनकर अच्छा लगा कि आप अपनी वाइफ को पसंद करते है और आप दोनों ने ही एक दूसरे को पसंद करके शादी की है. लेकिन शादी के बाद सैक्स लाइफ के लिए परेशान होना लाजमी है. ये शायद हर मर्द को शादी से पहले परेशान करने वाली बात ही है. आप चाहते है कि आप शादी के बाद अपने सेक्सशुल रिलेशन को खुशियों से भरना तो इसके लिए कुछ टिप्स है जिन्हे अपना कर आप अपनी वाइफ को सैक्स से खुश कर सकते है. सैक्स एक ऐसी क्रिया है जो आपको अंदरूनी खुशी के साथ साथ बाहरी खुशी भी देती है.

जिसकी सैक्स लाइफ खुशियों से भरी है. उनका जीवन भी खुशी से भरा होता है क्योंकि शादी के बाद सैक्स लाइफ हेल्दी और हैप्पी होना जरूरी होता है. आप चाहे तो डायरेक्ट सैक्स भी कर सकते हैं लेकिन इससे आपकी वाइफ सैक्स का भरपूर आनंद नहीं ले पाएंगी, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले सेक्सी और रोमांटिक बातें करना शुरु करें. आपको सैक्स की शुरुआत कब करनी है, यह उनके बदलते रोमांटिक मूड के साथ समझ में आ जाएगा.

फोरप्ले करें

जिस दिन भी आप सैक्स करते है उससे पहले सैक्सी बाते अपनी वाइफ के साथ जरूर करें. इसके साथ साथ आप फोरप्ले करना बिलकुल न भूलें. सैक्स का पहला चरण यही है कि आप पहले अपनी वाइफ के साथ फोरप्ले करें. इसके बाद ही आगे कुछ करने की कोशिश करे. इससे आपकी वाइफ सैक्स का पूरा आनंद ले पाएंगी. फोरप्ले में किसिंग, हगिगं और छेड़छाड़ जैसी चीजे आप कर सकते है.

सिर्फ सैक्स पर ही फोकस न करें

बीवियों को खुश और संतुष्ट रखने का यह भी तरीका है कि आप सिर्फ सैक्स पर ही फोकस न करें बल्कि उनके साथ प्यार भरी बातें भी करें, औफिस से आने के बाद उन्हे अटेंशन दें, उनसे दिनभर के बारे में पूछे, उनके अच्छे काम की सराहना करें.  इसके बाद ही सैक्स के बारे में सोचे क्योंकि पत्नियों को पति का अटेंशन ज्यादा चाहिए होता है.

ओरल सैक्स करें

सैक्स में पत्नी को खुश करने के लिए कभी कभी ओरल सैक्स भी जरूरी होता है, हालांकि कई जगह कहा गया है कि ओरल सैक्स हेल्दी नहीं होता है, लेकिन सैक्स में पूरी तरह संतुष्टी के लिए ओरल सैक्स करना भी जरूरी हो जाता है. इसलिए ऐसा करने से आपकी पत्नी खुश होगी, तो ओरल सैक्स करना न भूलें. यह आप दोनों को करीब लगाएगा और एकदूसरे की जरूरतों को समझने में भी मदद करेगा.

मैं गांव में होमस्टे खोल लूंगा, तो उस का प्रचार कैसे करूंगा?

सवाल

मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 22 साल है. मेरे गांव में हमारा पुराने स्टाइल का घर है. मेरे दोस्त कह रहे हैं कि उस घर का होमस्टे बहुत अच्छा बन सकता है और चूंकि गांव के आसपास खूबसूरती भी बहुत है, तो वहां लोग घूमने भी खूब आएंगे. अभी हमारे गांव में ऐसे होमस्टे भी न के बराबर हैं.

लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि अगर मैं गांव में होमस्टे खोल भी लूंगा, तो उस का प्रचार कैसे करूंगा? उसे संभालने के लिए मुझे क्याक्या करना होगा? मैं क्या करूं?

जवाब

आप के दोस्तों का आइडिया अच्छा है. आजकल होमस्टे का चलन बढ़ रहा है खासतौर से पहाड़ी इलाकों में, जहां टूरिस्ट सुकून की तलाश में ज्यादा जाते हैं.

आप बेहिचक अपने घर को होमस्टे बना डालिए, जिस में सारी सहूलियतें और किचन हो.

प्रचार आप सोशल मीडिया के जरीए कर सकते हैं और टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोगों से मिल कर भी बता सकते हैं. सीजन में जब होटल भर जाते हैं, तो खुद होटल वाले ही होमस्टे वालों को ढूंढ़ते नजर आते हैं.

आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग में जा कर भी मालूम कर सकते हैं कि वे होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना चला रहे हैं क्या. संभालने के लिए एक ही कर्मचारी काफी है, जो थोड़ाबहुत पढ़ालिखा हो और कुकिंग का काम बखूबी जानता हो.

मैं एक लड़की को दिल दे बैठा हूं. हम दोस्त है लेकिन अपने दिल की बात कैसे कहूं?

सवाल 

मेरी उम्र 23 साल है. मैं दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता हूं और गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं. मेरे साथ बस में एक लड़की जाती है और अब हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. कभीकभार हम डेट पर भी जाने लगे हैं, पर वह लड़की ज्यादा सीरियस नहीं लगती है और मुझे बारबार कहती है कि उस से ज्यादा उम्मीद न रखूं, पर मैं उसे मन ही मन चाहने लगा हूं और अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में बदलना चाहता हूं.

मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि उस लड़की से अपने दिल की बात कैसे कहूं? आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?

जवाब

लड़की के सीरियस होने के माने आप की नजर में क्या हैं, पहले यह तय कर लीजिए. वह कह रही है कि मुझ से ज्यादा उम्मीद मत रखो, लेकिन आप ज्यादा उम्मीद रखने की ही गलती कर रहे हैं. जल्दबाजी मत कीजिए. अच्छी दोस्ती एक नियामत है, जिस को प्यार में तबदील होने में वक्त लगता है.

अभी आप का प्यार एकतरफा है. आप उस लड़की के साथ डेट पर जाते रहें और इस दौरान उस का दिल और दिमाग दोनों की ही टटोलने की कोशिश करते रहें. मुमकिन है कि उस की कोई मजबूरी हो, इसलिए वह आप की उम्मीद के मुताबिक सीरियस नहीं हो पा रही. एकाध बार हिम्मत कर के उसे प्रपोज कर ही डालिए. मुमकिन यह भी है कि वह यही चाह रही हो कि आप मर्दों जैसी बात करें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें