सवाल
मेरी उम्र 23 साल है. मैं दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता हूं और गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं. मेरे साथ बस में एक लड़की जाती है और अब हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. कभीकभार हम डेट पर भी जाने लगे हैं, पर वह लड़की ज्यादा सीरियस नहीं लगती है और मुझे बारबार कहती है कि उस से ज्यादा उम्मीद न रखूं, पर मैं उसे मन ही मन चाहने लगा हूं और अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में बदलना चाहता हूं.
मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि उस लड़की से अपने दिल की बात कैसे कहूं? आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?
जवाब
लड़की के सीरियस होने के माने आप की नजर में क्या हैं, पहले यह तय कर लीजिए. वह कह रही है कि मुझ से ज्यादा उम्मीद मत रखो, लेकिन आप ज्यादा उम्मीद रखने की ही गलती कर रहे हैं. जल्दबाजी मत कीजिए. अच्छी दोस्ती एक नियामत है, जिस को प्यार में तबदील होने में वक्त लगता है.
अभी आप का प्यार एकतरफा है. आप उस लड़की के साथ डेट पर जाते रहें और इस दौरान उस का दिल और दिमाग दोनों की ही टटोलने की कोशिश करते रहें. मुमकिन है कि उस की कोई मजबूरी हो, इसलिए वह आप की उम्मीद के मुताबिक सीरियस नहीं हो पा रही. एकाध बार हिम्मत कर के उसे प्रपोज कर ही डालिए. मुमकिन यह भी है कि वह यही चाह रही हो कि आप मर्दों जैसी बात करें.
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें. मोबाइल नंबर : 08826099608