Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है. यह टीवी पर 6 हफ्ते बाद टेलिकास्ट किया जाएगा. फिलहाल इस शो के OTT प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. करण जौहर इस शो को  होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर 6 हफ्ते बाद  सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. आइए आपको बताते हैं, बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट के बारे में.

शो में टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit)  ने एंट्री की है. शो के थीम के अनुसार लड़कियों को ‘स्टे कनेक्टेड’ थीम के अनुसार ही एक लड़के को चुनना था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एनिवर्सिरी सरप्राइज देख भड़केगी सई तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इस प्रक्रिया में अंत में दो कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवालऔर रिधिमा पंडित बचीं. तो वहीं चुने जाने के लिए सिर्फ एक मेल कंटेस्टेंट बचा था. ऐसे में करण जौहर ने पार्टनर चुनने की कमान मेल कंटेस्टेंट के हाथ में सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

मेल कंटेस्टेंट करण नाथ ने रिधिमा पंडित को चुना. दिव्या अग्रवाल अकेली रह गईं. तो वहीं शो के करेंट होस्ट करण जौहर ने कहा कि दिव्या को पूरी टीम के लिए एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इसी बीच दिव्या अग्रवाल और Pratik Sehajpal में बहस हो गई. दिव्या ने कहा कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है बल्कि प्रतीक को है. दिव्या गुस्से से आगबबूला हो गई और प्रतीक को भी दे दी. प्रतिक भी वह नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि इस गलती का अंजाम क्या होगा ये जल्द ही पता चलेगा.

कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.

सांस… यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.

हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.

सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है…’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.

अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.

वैसे तो फिल्म ‘काला पत्थर’ में कोयले की कालिख और अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की गरमी का मसाला भरा गया था, पर इस में शशि कपूर और परवीन बौबी का रोमांटिक एंगल भी था. उन्हीं का एक गाना ‘बांहों में तेरी मस्ती के घेरे, सांसों में तेरी खुशबू के डेरे…’ फिल्म को हलका और रोमांटिक बनाता है.

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दे कर कर्णप्रिय बना दिया था.

सांसों की बात हो, महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. 1990 में आई इस म्यूजिकल ब्लौकबस्टर फिल्म के सारे गाने हिट हुए थे, पर ‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’ गाने ने तो धमाल मचा दिया था.

हीरो राहुल राय पर फिल्माए गए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था, जो बाद में बहुत बड़े गायक बन गए थे और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

साल 1996 में राज कंवर ने ‘जीत’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिस में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने काम किया था.

इस फिल्म के 2 गाने सांसों से जुड़े थे. पहला गाना ‘सांसों का चलना, दिल का मचलना…’ को अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जबकि दूसरे गाने ‘अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बांहों में हो…’ को सोनू निगम ने अलका याग्निक के साथ गाया था.

फिल्म ‘कोयला’ तो आप को याद होगी ही. साल 1997 में आई राकेश रोशन की फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जो जमी थी.

फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई थी, पर इस का एक गाना सांसों से जुड़ा था. गीत के बोल थे, ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम, प्रेम के पथ पर चलतेचलते मैं हो गई बदनाम…’ जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जबकि गाया अलका याग्निक ने था.

साल 1997 में ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई थी. राहुल रवैल के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म में बौबी देओल और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दी थी.

इस फिल्म का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम, तेरी याद हमसफर सुबहोशाम…’ काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.

हिंदी फिल्मों की बात हो और करन जौहर का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. साल 2001 में उन की मैगास्टार फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’  काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

इस फिल्म का खास नगमा ‘मेरी सांसों में तू है समाया, मेरा जीवन तो है तेरा साया…’ आज भी लोग खूब सुनते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

सांसों से भरे एक गीत की और बात करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू दिखाने वाले डायरैक्टर यश चोपड़ा ने साल 2012 में फिल्म ‘जब तक है जान’ बनाई थी.

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने ‘सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई…’ में गजब की रोमानियत थी. इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया था.

इस तरह हिंदी फिल्मों में बहुत से गानों में सांसों का जिक्र हुआ है, पर आज कोरोना काल में जब लोगों को वाकई सांसों की जरूरत पड़ रही है तो ये कुछ चुनिंदा गाने याद आ गए, जो कभी न कभी आप ने भी सुने होंगे.

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स (Star Kids) को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सुशांत को याद कर उनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है और तो और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत के घर उनके परिवार वालें से मिलने भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे और उनकी आत्महत्या की खबर सुन पूरा बिहार इस समय काफी उदास है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों पटना के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च तक निकाली थी और उस कैंडन मार्च में करण जौहर (Karan Johar) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे लोगों के पुतले भी जलाए गए थे जो कि बौलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते. इसी कड़ी में बिहार के लोगों ने एक और बड़ा कदम उठाया है और उनका कहना हैं कि सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए. इन सबकी मांग ये है कि ऐसे स्टार किड्स की फिल्में अब से बिहार में रिलीज नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक सुशांत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे और बौलीवुड इंडस्ट्री में कब तक ये नेपोटिज्म की वजह से टैलेंटेड एक्टर्स पीछे रहेंगे.

सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

बीते रविवार यानी कि 16 जून को बौलीवुज इंडस्ट्री ने एक टेलेन्टिड और स्मार्ट एक्टर खो दिया जिसका नाम था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput). जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार वाले ये मानने को तैय्यार नहीं हैं. सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि बौलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भेदभावों के चलते सुशांत को इंडस्ट्री से निकलने पर मजबूर किया जाता था और उनकी बेइज्जती तक की जाती थी जो कि सुशांत से बरदाश्त नहीं हुई और उन्होनें अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

बौलीवुड में हो रहे भेदभावों को सभी ने नेपोटिज्म (Nepotism) का नाम दिया है और इस नेपाटिज्म का सबसे की वजह सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों को बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि इन लोगों की वजह से टेलेन्टिड एक्टर्स जो कि खुद से वहां तक पहुंचे हैं उन्हें मौका नही दिया जाता बल्कि जो स्टार किड्स हैं और जिनके पीछे किसी गोडफादर का हाथ है उन्हें बिना किसी परेशानी के सारे मौके मिल जाते हैं जिसका सीधा असर उन टेलेन्टिड एक्टर्स पर पड़ता है जो कि काफी स्ट्रगल कर वहां पहुंचा है.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग इस हद तक है कि उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते और अगर किसी से सलमान खान के खिलाफ कुछ भी कहा तो उनके फैंस लड़ाई झगड़े तक भी उतर आते हैं. ऐसे में जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू किया तो सलमान के फैंस भी भड़क उठे. इन सब के चलते सलमान खान के फैंस और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में काफी बहस होने लगी.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इन सब को देखते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस ने शांत रहने की अपील की है. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं अपने सभी चाहने वालों से अपील करना चाहता हूं कि वो सुशांत के फैन्स का साथ दें और किसी भी तरह की गलत भाषा का प्रयोग न करें. आप सब लोग सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैंस का सहारा बनिए. किसी अपने को खो देने का दर्द किसी भी तकलीफ से बहुत बड़ा होता है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

कोरोना (Corona Virus) कहर के बीच लगाए गए लौक डाउन (Lockdown) के बीच महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. घर के भीतर रह रहीं महिलाओं के ऊपर शारीरिक हिंसा के साथ ही आर्थिक, मानसिक और यौनिक हिंसा के मामले भी बढे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग नें भी लॉक डाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. क्यों की राष्ट्रीय महिला आयोग में लौक डाउन के बीच घरेलू हिंसा को लेकर शिकायतों की संख्या में बड़ा इजाफा देखनें को मिल रहा है.

23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग को घरेलू हिंसा की 587 शिकायतें मिली हैं, जबकि 27 फरवरी से 22 मार्च के बीच केवल 396 मामले ही उसके सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

लौकडाउन के बीच बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी के कारण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है की पुरुषों में लौक डाउन के चलते नौकरियों को खोने की चिंता बढ़ी है. इससे लोगों में तनाव बढ़ रहा है जो घरेलू हिंसा के रूप में सामने आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Lets put a #LockDownOnDomesticViolence !! #Dial100 @CMOMaharashtra @DGPMaharashtra @AUThackeray @aksharacentre

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

लौक डाउन में बढे घरेलू हिंसा को लेकर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत काफी गंभीर है और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए फिल्म और खेल से जुडी कई हस्तियां आगे आईं हैं. इसको लेकर इन हस्तियों नें एक वीडियो जारी कर घरेलू हिंसा पर भी लौकाउन लगाने की मांग की है.

वीडियो को अक्षरा सेंटर द्वारा महराष्ट्र सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्पेशल सेल के साथ मिल कर बनाया गया है इसमें साथ दिया है टाटा इंस्टीट्यूट औफ सोशल साइंस (Tata Institue of Social Science) नें. साथ ही महराष्ट्र सरकार और महराष्ट्र पुलिस नें भी इसमें सहयोग किया है. इस वीडियों में फिल्म जगत से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीया मिर्जा (Dia Mirza), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), करण जौहर (Karan Johar), और राहुल बोस (Rahul Bose) जैसे बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. वहीं खिलाड़ियों में मिताली राज (Mithali Raj), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

इस वीडियो से जुड़े सभी सेलेब्रेटीज ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है और इस पर अपने तरफ से भी कैप्शन में घरेलू हिंसा को लेकर ढेर सारी बातें लिखीं है. इस वीडियों में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है की “सभी पुरषों को हम कहते हैं यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का, महिलाओं से हम कहना चाहते हैं यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लौकडाउन लगाया जाए.”

तारा ने की बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री…

तारा सुतारिया ने बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री मार ही है. तारा फिल्म में कमाल लग रही हैं, वैसे असल जिंदगी में भी तारा काफी बोल्ड हैं. उनकी फोटोज इस बात का सबूत है कि  वो हॉटनेस के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं. देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्या की लुकअलाइक

करण की स्टूडेंट हैं तारा

तारा सुतारिया करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री मार चुकी हैं. उनकी एक्टिक देखकर सभी उनके कायल हो चुके है. तारा उन बौलीवुड एक्ट्रेसस में शामिल है जिनका कोई बौलीवुड फैमिली बैग्राउंड नहीं है.

मिडल क्लास फैमिली से बौलीवुड का सफर

तारा सुतारिया 19 नवंबर 1995 को मुंबई में एक मिडल क्लास फैमिली में जन्मी, उनके पिता हिमांशु सुतारिया कंप्यूवटर हॉर्डवेयर प्रोफेशनल हैं वही उनकी मां टीना सुतारिया एक हाउसवाइफ हैं.

 

View this post on Instagram

 

With the best @farrokhchothia

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

छोटे परदे से शुरु किया एक्टिक का  सफर

23 साल की तारा डिज्नी गर्ल रह चुकी हैं, उन्होंने ‘द स्वीट लाइफ विद करण एंड कबीर’, ‘ओए जस्सी’ और ‘शेक इट अप’ जैसे शो में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

The twin ( and dance goddess, apparently ) in her element

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

तारा को पसंद है डांस

तारा रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से क्लागसिकल, बैले और मॉडर्न डांस, लंदन के स्कूफल ऑफ क्लासिकल बैले एंड वेस्टसर्न डांस सीख चुकी हैं. फिल्म में उनके डांस से ये बात साफ भी हो जाती है, उनके हर मूव को फैंस ने खूब पसंद किया.

सिंगिग में भी माहिर है तारा

बचपन से ही गाना का शौक  रखने वाली तारा ने “तारे जमीन पर”, “गुजारिश” और “डेविड” जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं. रियलिटी शो “एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा” में तारा फराह खान और अनु मलिक के सामने अपना हुनर दिखा चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

At International Jazz Day, thank you BLUE FROG and our beloved Uncle Louiz!

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

ये भी पढ़ें – ‘कंठों’ फिल्म रिव्यू

तारा के खिताब

तारा एक बेहतरीन ओपरा सिंगर भी हैं। यही वजह है कि तारा को भारतीय माइली साइरस कहा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

The product of a spontaneous shoot with the amazing @farrokhchothia #NoMakeUp

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

खास दोस्त है तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा

तारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ स्कूलिंग की है. यही वजह है कि ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त है. आए दिन इन दोनों को साथ देखा जाता है.

तो ये कहना गलत नहीं होगा की तारा ने बौलीवुड धमाकेदार एंट्री कर ली है अब देखना होगा की वो आगे कितना कमाल दिखाती है.

 

बौलीवुड के वो सितारे जो 40 की उम्र में भी हैं सिंगल

बौलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो अपनी शादी-शुदा जिंदगी से बेहद खुश है. लेकिन वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी उम्र 40 से भी ज्यादा हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बौलीवुड के ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन वह आज तक भी सिंगल ही हैं.

सलमान खान: बौलीवुड के दंबग खान की शादी एक बेहद अहम मुद्दा बन गई है और उनके प्रशंसकों को काफी उत्सुकता यह जानने की अखिर कब उनका इंतजार खत्म होकर सल्लु भाई शादी के बंधन में बंधेगे.

सलमान खान भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. दंबग खान 52 साल के हो चुके हैं. और उनको अभी भी शादी के करने की कोई जल्दी नहीं है.

तब्बू: बौलीवुड अभिनेत्री तब्बू फिल्म प्रेम में संजय कपूर के प्यार में पागल हो गर्ई थी. आपको बता दें कि तब्बू कर उम्र 45 साल कि है. तब्बू और नागार्जुन एक साथ 10 साल रहे थे लेकिन इन दोनों के प्यार को शादी का मुकाम नहीं मिल पाया था.

उसके बाद तब्बू और अजय देवगन के रिश्ते की बातें खूब चली थी लेकिन फिर यह बातों तक ही रह गई. सिर्फ इतना ही नहीं तब्बू का नाम साजिद नाडियाडवाला से लेकर कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन तब्बू आज भी सिंगल हैं और तब्बू की माने तो उनका कहना है शादी ही तो है वो तो कभी भी हो जाएगी इतनी भी जल्दी क्या है.

अक्षय खन्ना: बौलीवुड में अपने पिता के दम पर कदम रखने वाले विनोद खन्ना को कोर्ई फायदा नहीं हुआ. अक्षय खन्ना की उम्र 42 साल हो चुकी है और इनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था.

लेकिन शादी की बात को लेकर अक्षय खन्ना का कहना है कि मैं शादी नहीं करना चाहता हूं मैं अपनी सिंगल जिंदगी से कोम्प्रोमाइज बिल्कुल नहीं कर सकता हूं.

सुष्मिता सेन: सुष्मिता सेन दो क्यूट बेबीज की हौट माम हैं लेकिन ये दोनों लड़कियों सुष्मिता ने गोद ली हुई है. बता दें कि सुष्मिता 18 साल की उम्र में ही मिस यूतिवर्स बन गई थी. सुष्मिता सेन की उम्र 42 साल कि है. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं कि है.

अमीषा पटेल: बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘कहो न प्यार है’  से की थी, लेकिन असल जिंदगी में अमीषा को प्यार नहीं मिल सका था.

अमीषा का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था और इन दोनों के अफेयर की खूब खबरें रहीं थी. बता दें कि अमीषा की उम्र 42 साल की हो चुकी है लेकिन इनका अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है.

करण जौहर: करण जौहर 45 साल के हो चुके हैं. और हाल ही में करण पापा बन गए हैं. बता दें कि करण जौहर के ये दो बेबीज सरोगेसी से हुए हैं लेकिन वह शादी से दूर ही हैं. अब जब भी करण से शादी की बात को लेकर सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है.

नगमा: नगमा ने फिल्म ‘बागी: अ रिबेल फार लव  से बौलीवुड में कदम रखा है. नगमा का असल नाम नंदिता मोरारजी है. नगमा 41 साल की हो चुकी हैं. वह ‘सुहाग’, ‘कुंवारा’, ‘चल मेरे भाई’, और ‘एक रिश्ता’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. नगमा बौलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. नगमा ने अभी तक शादी नहीं की है. खबरों की माने तो नगमा का नाम पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ जोड़ा जा चुका है.

करण जौहर का असली नाम पता है आपको? उनका नाम है…

क्या आपको पता है कि करण जौहर का असली नाम क्या है? उनका असली नाम ना करण है और ना ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ा है. एक हिंदी अखबार के कार्यक्रम में उन्होंने अपने असली नाम का खुलासा किया.

अखबार के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शरीक हुए करण ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन का नाम उनके नाम पर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनका असली नाम करण धरम जौहर है ही नहीं. करण ने बताया कि उनका असली नाम राहुल था. बाद में उनकी मां ने कुंडली के हिसाब से नाम बदल कर करण कर दिया. उनका असली नाम राहुल कुमार जैहर है.

प्रोडक्शन कंपनी का नाम धर्मा प्रोडक्शन पड़ने पर करण ने कहा कि उनके पिता यश जौहर की हिंदुजा परिवार के साथ पार्टनरशिप थी. हिंदुजा परिवार के एक लड़के का नाम धरम हिंदुजा था, जिसके नाम पर उनके कंपनी का नाम पड़ा.

फिल्मों के बारे में बात करते हुए करण ने कई बातों का खुलासा किया. करण ने कहा कि वो फिल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते, क्योंकि वो बहुत ही बुरे एक्टर हैं. उन्हें शार्ट फिल्में बनाने में भी मजा आता है क्योंकि ऐसा करते वक्त उन पर बौक्स औफिस पर प्रेशर नहीं होता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें