कपिल शर्मा का फूटा गुस्सा, Indigo एयरलाइंस को क्यों लगाई फटकार

इंडियन कौमेडियन कपिल शर्मा को आप ने हमेशा हंसतेमुसकराते देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली दफा सुनने में आया है कि उन्होंने किसी को गुस्से में फटकार लगाई है. दरअसल, कौमेडियन कपिल शर्मा की बुधवार, 29 नवंबर की रात की फ्लाइट लेट हो गई, जिस के बाद वे इंडिगो एयरलाइंस पर जम कर भड़कते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को ले कर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई. कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है.


अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘डियर इंडिगो पहले आप ने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आप की टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में? हमें रात 8 बजे तक टेक औफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कौकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आप को लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म.’


कपिल ने आगे एक अपडेट में लिखा, ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आप को दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चैक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.’


इस के बाद कपिल शर्मा ने एक और पोस्ट किया और लिखा, ‘लोग आप की वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिन की हैल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आप को शर्म आनी चाहिए.’

Bigg Boss 17: क्या ‘बिग बौस’ के घर में होता है सैक्स? नाविदे सोल ने खोले कई राज

इन दिनों ‘बिग बौस सीजन 17’ बड़ा ही मजेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो में एक नए मुद्दे को ले कर बातें चल रही हैं कि क्या ‘बिग बौस’ के शो में सैक्स भी होता है? दरअसल, नाविद सोल (Naved Sole) ने बाहर निकल कर कई राज खोले है, जो कि अब मीडिया की हैडलाइन बन चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आप को बता दें कि ‘बिग बौस 17’ से निकले के बाद नाविद सोल ने कहा था कि अभिषेक को ले कर उन के मन में फीलिंग्स है. वही जब उन से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? तो नाविद ने काफी शौकिंग बात बताई. दरअसल, समर्थ जुरेल घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हुई हैं, जिन में दर्शकों ने उन का आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया था. ऐसी ही एक क्लिप पर सवाल किया गया था. जिस पर नाविद ने बताया कि उन्होंने कंबल के अंदर अजीब हरकत देखी.

नाविद ‘बिग बौस 17’ के अंदर कुछ वक्त और रहना चाहते थे, ताकि वे अपने और अभिषेक के स्पैशल रिश्ते को और समझ सकें. यह बात उन्होंने सिद्धार्थ कनन को बताई थी. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप दिखा कर नाविद से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थीं और ब्लैकेंट के अंदर कुछ मूंवमेंट हो रहा था. पास में नाविद भी बैठे थे और यह सब देख रहे थे.


हालांकि, जैसे दिख रहा था उस क्लिप में ऐसा बिलकुल नहीं था. नाविद ने बताया कि वह जिग्ना का पैर था. वे अपने पैर की स्ट्रैचिंग करती रहती हैं. उस वक्त वे पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं. नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की. नाविद बोले कि मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा जब मैं मकान नं.1 वन हार्ट रूम में था, तब ईशा और समर्थ लगातार ब्लैकेंट के अंदर कुछ अजीब हरकत कर रहे है. मैं ने अंकिता से भी कहा कि ब्लैकेंट के अंदर कुछ हो रहा है. इस के बाद वे बोले कि मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था. इस के बाद वे हंस कर बात टाल देते हैं और बोलते हैं कि शायद योगा चल रहा होगा.

वरुण धवन ने करण को कहा ‘घर तोड़ू’, नाराज हुए ‘कौफी विद करण’ के होस्ट

Koffee With Karan Show: करण जौहर का चैट शो ‘कौफी विद करण’ का सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में सेलिब्रिटीज के नए-नए राज खुल कर सामने आ रहे हैं. शो में हर दिन नए सेलिब्रिटी देखने को मिल रहे हैं. शो की शुरुआत में दीपिका-रणवीर देखने को मिले थे, बहिन अब शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिस में करण जौहर के सामने वरुण धवन दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


आप को बता दें कि शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में काजोल और करीना कपूर को करण जौहर ट्रोल करते दिख रहे हैं. उसी के बाद इस वीडियो में वरुण धवन नजर आते है, जिस में वे शो होस्ट करने वाले करण जौहर को घर तोड़ने वाला बोलते दिख रहे हैं.

वरुण धवन कहते हैं कि करण जौहर घर तोड़ने वाले इंसान हैं, जिस के बाद क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि करण जौहर अपने काउच से उठ कर खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं, “चुप हो जाओ, मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अपकमिंग एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा. आने वाले एपिसोड में एकसाथ कई सितारे दिखाई दिए जाएंगे. अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे एक शो में एकसाथ नजर आएंगे.

शादी के 12 साल बाद मिला हनी सिंह को पत्नी शालिनी से तलाक

फेमस रैपर (Rapper)और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) का विवादों से गहरा नाता है. कभी अपने गानों को ले कर तो कभी बादशाह संग अपनी कंट्रोवर्सी को ले कर हनी सिंह सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब हनी सिंह को ले कर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.दरअसल, हनी सिंह और शालिनी तलवार ने शादी के पूरे 12 साल बाद तलाक लिया है. हनी सिंह और शालिनी के तलाक को दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दी है. बता दें कि दोनों के तलाक का मामला पिछले ढाई साल से चल रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

आप को बता दें कि हनी सिंह ने शालिनी तलवार के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी. साल 2021 में हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने दिल्ली की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अपनी याचिका दायर की थी. शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के साथ ही मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप भी लगाया था, जिस के बाद से दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. वहीं, जब कोर्ट ने हनी सिंह से आखिरी बार शालिनी संग अपनी शादी को एक और मौका देने की बात कही तो इस पर हनी सिंह ने कहा कि अब शालिनी के साथ रहने का कोई मतलब नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)


‘यो यो’ हनी सिंह और शालिनी तलवार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दोनों ने एकदूसरे को काफी लंबे समय डेट किया, जिस के बाद साल 2011 में दोनों ने शादी रचाई थी. शादी की शुरुआत में तो दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन धीरेधीरे दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हो गई. साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू सिंह, मारपीट, मानसिक तनाव समेत कई तरह के आरोप लगाए थे.

साल 2022 में हनी सिंह को तलाक के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन इस दौरान हनी सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिस को ले कर कोर्ट ने हनी सिंह को कड़ी फटकार लगाई थी. लेकिन अब तलाक की याचिका दायर करने के 2 साल बाद हनी सिंह और शालिनी एकदूसरे से अलग हो गए हैं.

शुभमन गिल संग अफेयर की चर्चाओं पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी

बौलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग और बिंदास वीडियोज के लिए जानी जाती है उनका लोगों के साथ मिलनाजुलना लोगों को खूब पसंद आता है. वही, उनका स्टाइल भी काफी यूनिक है. ऐसे में सारा अली खान की फिल्मों के अलावा अफेयर्स की भी चर्चाएं होती रहती है शुभमन गिल के साथ उनका कई बार नाम जोड़ा जा चुका है, अब सारा अली खान ने ‘कौफी विद करण 8’ शो में इस बात का खुलासा किया है. कि इन बातों में कितनी सच्चाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


आपको बता दें, करण जोहर का शो कौफी विद करण 8 शुरु हो चुका है. शो के पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने थे. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब वही, इस शो में दूसरे गेस्ट बनने जा रहे है सारा अली खान और अन्नया पांडे. जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में सारा से उनके अफेयर्स को लेकर सवाल किए गए है. जिस पर सारा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. पहला सवाल उनसे शुभमन गिल को लेकर किया गया.

आपको बता दें कि सारा अली खान का नाम काफी लंबे समय तक शुभमन गिल से जुड़ता रहा है. शुभमन गिल और सारा अली खान के अफेयर को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था. लेकिन करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सारा अली खान फर्जी साबित कर दिया. सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


इस वीडियो में करण जौहर पूछा कि शुभमन गिल संग अफेयर की अफवाहें उड़ी थी. इसके जवाब में सारा अली खान ने कहा- ‘आप गलत सारा को लेकर आ गए है. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है.’ सारा अली खान के इस जवाब के बाद सारा तेंदुलकर चर्चा में आ गई हैं. आपको बताते चले कि सारा तेंदुलकर का नाम भी शुभमन गिल संग जुड़ चुका है.

इस चैट शो में सारा अली खान के साथ उनकी दोस्त अनन्या पांडे भी नजर आईं थी. इस दौरान सारा अली खान ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी थी. तो वहीं अनन्या पांडे ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आईं. अनन्या पांडे ने भी शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे करने वाली हैं.

47 साल की उम्र में घोड़ी चढ़ेंगे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रैंड के साथ लेंगे सात फेरे

हिंदी फिल्मों के हीरो रणदीप हुड्डा अपनी ऐक्टिंग के लिए खासा जाने जाते है. बौलीवुड में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग के दम पर काफी नाम कमाया है. फिल्म ‘हाईवे’ में उन्होंने रंग जमा दिया था. अपनी ऐक्टिंग के अलावा रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं और अब खबर है कि वे घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


जी हां, रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में शादी करने जा रहे है. जानिए कौन हैं उन की दुलहन. आप को बता दें कि इस महीने के आखिरी तक रणदीप शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह शादी वे अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम से करने जा रहे है. वे भी ऐक्ट्रैस हैं, जिन्हें हाल ही में सुजाय घोष की फिल्म ‘जाने जां’ में देखा गया था. रणदीप हुड्डा की शादी में उन के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे, जिन में दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे.

हालांकि अभी तक रणदीप हुड्डा ने इस पर अधिकारिक तौर पर कोई कमैंट नहीं किया है. वे अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहते हैं. वे मीडिया अटैंशन नहीं चाहते हैं, इसलिए शादी के बाद इस बात का ऐलान करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


आप को बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 साल का फासला है. लिन 37 साल की हैं. वैसे, रणदीप हुड्डा ने कभी अपनी रिलेशनशिप को ले कर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लिन के साथ कई फोटो शेयर की हुई हैं. साल 2021 में पहली बार उन्होंने लिन के साथ रिलेशनशिप में होने पर हिंट दिया था.

रूबीना ने शेयर किया अपना मैटरनिटी फोटोशूट, ट्रोलर्स ने ले ली क्लास

टैलीविजन की फेमस हीरोइन और ‘बिग बौस’ विजेता रूबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को ले कर चर्चा में बनी हैं. वे जल्द ही मां बनने वाली हैं. वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


प्रेग्नेंसी में रूबीना हर जगह स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने ने अपनी पति अभिनव शुक्ला के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिस पर ट्रोलर्स जम कर उन की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रूबीना ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि लोगों के यह वीडियो पसंद नहीं आया है.

यह वीडियो रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे बेबी बंप में नजर आ रही हैं. वे और अभिनव अलगअलग अंदाज में पोज दे रहे हैं. कभी वे कैमरे की तरफ देखती हैं, तो कभी अभिनव उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

इस वीडियो में रूबीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो के साथ रूबीना ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया हुआ है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया था. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आया तो कुछ ट्रोलर्स ने रूबीना की क्लास लगा दी. कमैंट सैक्शन में लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप को कुछ और नहीं मिला पहनने को’. दूसरे ने लिखा है कि ‘आप लोग प्रेग्नेंट होते हो तो ऐसे दिखाते हो जैसे मिडिल क्लास में पैरेंट्स बनते ही नहीं हैं. शर्मनाक है यह’. एक यूजर ने कहा कि ‘यह एकदम डिजास्टर है. बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. इस बात का क्या प्वाइंट है कि प्रेग्नेंसी में आप न्यूड हो जाओ’. एक यूजर कहते हैं कि ‘क्या बेशर्मी है यार. सैलिब्रिटी ने तो सारी की सारी हदें ही पार कर दी हैं’.

बताते चले कि रूबीना और अभिनव ने जून, 2018 में शादी की थी. अब शादी के 5 साल बाद रूबीना मां बनने जा रही हैं. इस साल सिंतबर में एक पोस्ट लिख कर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कंफर्म किया था.

उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का आईफोन, लोगों ने किया ट्रोल

बीते शनिवार सभी की निगाहें टीवी पर टिकी हुई थीं. भारतपाकिस्तान का मैच जो था. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां कई सेलिब्रटी भी मैच देखने पहुंचे थे, जिन में बौलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतले भी शामिल थी.

ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में उर्वशी रौतेला इंडिया को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुई थीं. लेकिन उन्हें मैच देखना भारी पड़ गया. दरअसल, एक्ट्रेस ने मैच देखने के दौरान असली सोने का आईफोन खो दिया, जिसे ले कर लोग अब उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.


उर्वशी रौतला का 24 कैरेट सोने का आईफोन था, जिसे ले कर वे स्टेडियम पहुंची थीं. लेकिन वहां उन से फोन गुम हो गया. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी और लोगों से अपील की वे उन का गुम हुआ फोन वापस ढूंढ़ने में मदद कर दें.

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट के रियल गोल्ड वाला आईफोन खो गया है. अगर किसी को मिले तो मदद करे. जितनी जल्दी हो मुझसे संपर्क कीजिए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टैग भी किया, जिस पर अहमदाबाद की पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि फोन की डिटेल शेयर करें.

ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

उर्वशी के पोस्ट पर ढेरों फैंस ने सांत्वना दिखाई. वहीं कई लोग उन से मजे लेते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा कि ‘इस से मेरा क्या फायदा होगा, मुझे क्या मिल रहा है’.

दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘किस ने बोला था वहां जाने कि लिए’. एक फैन ने लिखा कि ‘आज सुबह ही झाडू लगाते हुए मिला है मुझे. अपना पर्सनल नंबर डीएम कर दीजिए’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


किसी और यूजर ने लिखा कि ‘दीदी, अंटेशन पाने के लिए कुछ भी करती है’. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘देखना कही पंत न ले गया हो’.

बताते चलें कि मैच वाले दिन कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर की थीं. ऐसे में उर्वशी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिस में वे ‘चक दे इंडिया’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं.

प्रियंका चौपड़ा की बुआ की बेटी Mannara chopra ने ‘बिग बौस’ के घर में मचाया तहलका

सलमान खान शो बिग बॉस 17 अब शुरु हो चुका है जिससे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होन लग गई है, शो इस बार बिलकुल हटके है. जिसमें नए-नए कंटेस्टेंट भी नजर आए है. ऐसा ही एक नाम बिग बॉस17 में गूंज रहा है वो है मन्नारा चोपड़ा. जी हां, तेलगू फिल्में, टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी मन्नारा ने बिग बॉस में एंट्री ली है. जो कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति की बहन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


बता दें, कि मन्नारा चोपड़ा वही है जिनका रातों-रात एक डायरेक्टर के साथ किसिंग सीन वायरल हुआ था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. वही, अब बिग बॉस में मन्नारा तहलका मचा रही है. पहले दिन ही उन्हे बिग बॉस की फेवरेट कंटेस्टेंट घोषित किया गया है. जहां उन्हे अपनी पसंद का बेडरुम और घर चुनने का मौका दिया गया है. बिग बॉस हाउस में एंट्री मारने वाली मन्नारा ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के साथ एक एड फिल्म में काम कर चुकी है. जब सलमान खान ने उन्हे एक बच्ची की तरह ट्रीट किया था. 32 साल की मन्नारा जिद, सीता और हाई फाइव जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा

आप को बता दें कि मन्नारा चोपड़ा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन हिंदी सिनेमा में पैर जमाने अभी बाकी है. हालांकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘जिद’ फिल्म से शुरुआत की थी. यही उन की एकलौती हिंदी फिल्म रही है.

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने बिग बौस हाउस में जाने से पहले सलमान खान के साथ जम कर मस्ती की. पहले उन्होंने सलमान खान के साथ गोलगप्पे खाए, फिर स्टेज पर पर परफॉर्म किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


पहले मन्नारा को ‘बिग बौस, में दूसरे कंटेस्टेंट के लिए घर और बेडरूम चुनने का मौका दिया, लेकिन मन्नारा ने कहा कि उन्हे फेवरेटिज्म पसंद नहीं है तो बिग बौस ने उन से यह पावर छीन ली और बाकि घर वालों को खुद अपने लिए बेडरूम चुनने का अधिकार दिया गया.

क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें