1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सलमान खान ने अभिनय किया था और पर इस फिल्म के बाद ही इन दोनों के बीच कुछ मतभेद हो गए थे. यह अलग बात है कि सलमान खान हमेशा कहते रहे कि, वह संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं. मगर उनकी दोस्ती बरकरार है. पूरे बीस साल बाद संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सलमान खान फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ करने जा रहे थे, जिसकी शूटिंग बुधवार, 28 अगस्त से मुंबई में शुरू होनी थी. मगर रविवार 25 अगस्त की शाम सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि फिल्म इंशा अल्लाह स्थगित हो गयी है. अब यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर नहीं आएगी.
भंसाली प्रोडक्शन ने ट्वीट कियाः
सोमवार को पूरे दिन ‘‘इंशा अल्लाह’’ को लेकर कई तरह की चर्चा होती रही. अंतत शाम होते होते भंसाली प्रोडक्शन के औफिशियल ट्वीटर पर ऐलान कर दिया गया कि फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ को हमेशा के लिए बंद किए जाने की खबर से पूरा बौलीवुड सकते में है. जब फिल्म के स्थगित होने की बात समाने आयी थी, तब कहा जा रहा था कि फिल्म ‘मलाल’ की असफलता के चलते यह कदम उठाया गया है. मगर फिल्म को हमेशा के लिए बंद कर देना अच्छी खबर नहीं मानी जा सकती.
इसकी कई वजहें हैं…
‘‘इंशा अल्लाह’’ पर करोड़ों रूपए खर्च हो चुके हैंः
सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ की शूटिंग के लिए मुंबई में बांदरा के महबूब स्टूडियो, गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो के साथ साथ ‘यशराज’ स्टूडियो में अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए भी करोड़ो की लागत के सेट बनवा रहे थे. बांदरा के महबूब स्टूडियो में तो इस फिल्म का भव्य सेट बनकर तैयार हो गया था. इसी सेट पर बुधवार से गाने के फिल्मांकन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी. गाना आलिया भट्ट पर फिल्माना था, इसलिए रविवार को आलिया भट्ट इस सेट पर अपने गाने की रिहर्सल भी कर रही थी. उनको फिल्म के बंद होने की खबर उसी वक्त मिली थी. सूत्रों का दावा है कि सोमवार की शाम को सेट को तोड़ने का भी आदेश दे दिया गया है.
इसके मायने यह हैं कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’के लिए काफी रकम खर्च करने के बावजूद इस फिल्म को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में इसके पीछे की वजह सिर्फ ‘मलाल’ का असफल होना नही हो सकता है. इसी के चलते अब बौलीवुड में तमाम चर्चाएं गर्म हैं.
सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच बढ़ते मतभेदः
सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘इंषा अल्लाह’’के बंद होने की मुख्य वजह सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच बढ़ते रचनात्मक मतभेद हैं. चर्चाएं गर्म हैं कि संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान का पैसे को लेकर भी कुछ झगड़ा हुआ. मगर सलमान खान के नजदीकी सूत्रों का दावा है कि सलमान खान ने पटकथा में कभी भी कोई बदलाव करने की बात नही कही. इस फिल्म को बंद करने का निर्णय संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने बंद कमरे में बैठकर लंबी बातचीत करने के बाद लिया है. इसलिए इसकी वजह सिर्फ संजय लीला भंसाली और सलमान खान ही जानते हैं.
सलमान के नए ट्वीट से लग रहे हैं कयासः
उधर सोमवार की शाम सलमान खान ने जो नया ट्वीट किया, उससे यह कयास लगने शुरू हो गए कि अब सलमान खान फिल्म ‘‘किक 2’’की शूटिंग शुरू करेंगे,जो कि साजिद नाडियाडवाला की 2014 में प्रदर्शित फिल् ‘‘किक’’ का सिक्वअल होगी. सलमान खान ने अपने ट्वीटर पर लिखा है- ‘‘इतना मत सोचना मेरे बारे में. दिल में आता हूं ….और ईद पर भी….’’जिसने फिल्म ‘किक’ देख रखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म ‘किक’की पंचलाइन है ‘‘मेरे बारे में इतना मत सोचना …मैं दिल में आता हूं…समझ में नहीं..’’ जब हमने इस ट्वीट को लेकर लोगों से चर्चा की, तो सूत्रों ने दावा किया कि यह एक मजाक वाला ट्वीट है. इसके कोई अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए.
अब सलमान खान कौन सी फिल्म करेंगें?
सूत्रों की माने तो सलमान खान ने दो फिल्मों की पटकथाएं चुनी हैं पर अब तक इनमें से किसी भी फिल्म को हरी झंडी नही दी थी पर अब वह जल्द इनमें से किसी भी एक फिल्म को हरी झंडी दे सकेंगे. बहरहाल,पूरे विवाद को लेकर सलमान और संजय लीला भंसाली ने अभी तक मीडिया से खुलकर कोई बात नही की है. लेकिन सूत्रों के अनुसार सलमान खान मानते हैं कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नही कर सकते और फिल्म इंशा अल्लाह बने या ना बने, पर इनकी दोस्ती में कोई अंतर नहीं आएगा. फिल्म‘‘इंशा अल्लाह’’में सलमान खान एक बिजनेसमैन और आलिया भट्ट वाराणसी की एक उभरती हुई हीरोइन के किरदार को निभाने वाली थी.