क्या Kick 2 में नजर आएंगे बिग बॉस फेम आसिम रियाज! मेकर्स ने किया खुलासा

इन दिनों सलमान खान मीडिया की लाइमलाइट में बने हुए है उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सलमान सुर्खियों में है उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म को रीलिज हुए 6 दिन हो चुके है फिल्म कमाई करने में जुटी हुई ऐसे में सलमान खान की किक 2 फिल्म की चर्चा ने भी तुल पकड़ लिया है और मेकर्स ने इस पर बड़ा बयान देकर फैंस को नाखुश कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASIM RIAZ 👑 (@asimriaz77.official)

आपको बता दें,कि इन दिनों सलमान खान की आने वाली फिल्म किक2 की चर्चाएं जोरो-शोरों से हो रही है जिसमे मेकर्स ने बड़ा बदलाव किया है औऱ बिग बॉस फेम आसिम रियाज को लेने का फैसला किया है. जिसके बाद से आसिम रियाज के फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, हम फिल्म की स्क्रिप्ट काम कर रहे हैं और ये खबर सच नहीं है. इस ट्वीट ये साफ हो गया है कि आसिम रियाज इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

सलमान खान फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘किक 2’ के अलावा टाइगर 3 में भी नजर आने वाले है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कटरीना कैफ भी अहम रोल में दिखाई देंगी. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी इसी साल यानी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.

दुल्हन बनी BiggBoss फेम अर्चना गौतम! लोग बोले – दुल्हा कौन है भईया

बिग बॉस 16 से प़ॉपुलर हुई अर्चना गौतम(Archana Gautam) इन दिनों सुर्खियों में है आज अर्चना किसी पहचान की मोहताज नहीं है वह दर्शकों के बीच काफी पॉपलुर है अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उनका मुहफट होना कई फैंस को बेहद अच्छा लगता है. वह समय-समय पर अपन प्रोजेक्ट के बारे में खबर देती रहती है हाल ही में अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है. जी हां, अर्चना दुल्हन के अवतार में सोशल मीडिया पर नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

आपको बता दें, कि हाल ही में अर्चना गौतम ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही है अर्चना ने पिकं रंग का लहंगा पहना है जिसपर ग्रीन रंग की  ज्वैलरी कैरी की है औऱ वह तरह-तरह के पोज देती हुई नजर  आ रही  है. अर्चना गौतम हाल ही में गेम शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आई थीं. इस शो में ही अर्चना ने दुल्हन लुक कैरी किया था. फोटोज को अलावा, अर्चना गौतम ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन लुक में इठलाती-बलखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं. अर्चना गौतम हमेशा बेबाक अंदाज में नजर आई हैं. लेकिन इस फोटो में एक्ट्रेस शरमाती दिख रही हैं. अर्चना को यूं देख फैंस तक हैरान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट

अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगोंगेम शो एंटरटेनमेंट की रात में अर्चना गौतम के साथ अर्जुन बिजलानी नजर आए थे. इस दौरान अर्चना ने अर्जुन को गाल पर किस करती दिखी थीं. लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’बता दें कि अर्चना गौतम एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.लेकिन उन्हें पहचान रियलिटी शो बिग बॉस 16 से मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बता दें, कि अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं. लेकिन बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. कुछ समय पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि अर्चना बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 करने वाली हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

MC Stan ने बताई दिल को दहला देने वाली घटना, आंखों के सामने हुआ था दोस्त का खून

रियलिटी शो बिग ब़ॉस 16(BiggBoss16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की चर्चा अभी जोरो-शोरो से चल रही है बि बॉस की ट्रॉफी के विजेता रहे एमसी स्टेन (MC Stan) को भी शो के बागृद कही नहीं देखा गया सिर्फ फरहा खान और सलमान खान की पार्टी में ही नजर आए थे, हालांकि अब एक इंटरव्यू में वो सामने आए है और उन्होंने एक खतरनाक घटना का जिक्र किया है जो कि दिल दहला देनी वाली घटना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

आपको बता दें, कि बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टेन ने एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी घटना का जिक्र किया है और बताया है कि कैसे उन्ही की आखों के सामने उनके दोस्त को खून हो गया था और तब उनकी जान भी खतरे में आ गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

स्टेन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने दोस्त की हत्या होते हुए देखी है. रैपर ने कहा कि एक समय था जब मेरे आसपास सिर्फ परेशानियां थीं. तब मेरे एक दोस्त का जन्मदिन था और वह अपना बर्थडे केक काट रहा था. उस वक्त किसी ने उसके गले पर चाकू रखा और उसकी हत्या कर दी. ये सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ है. मेरे सामने मेरे दोस्त की हत्या कर दी गई थी. उसके गले पर इतने वार किए गए कि उसकी तुरंत मौत हो गई.’ स्टेन ने बताया कि उन्हें भी मारने की कोशिश की गई थी. साथ ही एमसी स्टेन ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस जीता तो उनके माता-पिता की आंखों में आंसू थे. यह सब मेरे फैंस की वजह से हुआ है.

एमसी स्टेन का वर्क फ्रंट

बता दें कि बिग बॉस 16 के बाद एमसी स्टेन अब सीधा कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें स्टेन कपिल शर्मा के साथ मिलकर स्टेज पर धमाल मचा रहे हैं. इसके अलावा, एमसी स्टेन इंडिया के म्यूजिकल टूर पर भी निकलने वाले हैं. इस टूर की शुरुआत 3 मार्च से पुणे में होने वाली थी. लेकिन अब यह स्टेन अपने म्यूजिकल टूर पर 19 मार्च को निकलेंगे. इस दौरान वह देश के अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

शालीन भनोट ने टीना दत्ता और सुंबुल से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, दिखाया असली चहेरा

बिग बॉस 16 शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट काफी चर्चा में चल रहे है हाल ही, फराह खान ने अपने घर पार्टी पर सबको इंवाइट किया था, जहां सभी एक साथ पार्टी में देखने को मिले, हालांकि इस पार्टी में शालीन भनोट नजर नहीं आए थे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीना और संबुल के रिश्तें को लेकर एक बयान दिया है, जिससे लेकर वो इन दिनों सुर्खियों में है.

आपको बता दे, कि पूरे शो में शालीन भनोट, टीना के साथ कभी सुंबल के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे है.इनका रिश्ता टीना और संबुल के साथ सबसे ज्यादा बार जोड़ा गया लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाईयां भी इन्ही के साथ होते देखी गई.अब बाहर आकर शालीन भनोट ने अपने इन रिश्तों के बारें में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हे कैसा लगता था, जब सब उन्हे फेक बोलते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता. अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है. तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं. मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है. इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरा खूब ध्यान रखती थी. यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता.  मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है. इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था. किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था. वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता. मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है. वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया.

क्या टूट जाएगी शिव-एम सी स्टैन, सुंबल -नीमृत की मंडली! शो में आया नया ट्विस्ट

बॉलीवुड के सलमान खान को शो बिग बॉस(Bigg Boss16) इन दिनों धमाकेदार होने वाला है शो को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है  शो में टीकेट टू फिनाले विक चल रहा है. जिसमें घर में शो में ऐर एटेंरटेन करते नज़र आ रहे है. जिसमें घर के 4 सदस्यों ने धमाकेदार अंदाज में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मगर अब इसके साथ ही घर में कुछ हो गया है जिसके बाद मंडली में पहली दफा फूट पड़ने के आसार दिख रहे हैं. जिसकी शुरुआत खुद बिग बॉस ने की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे खुद बिग बॉस के मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.

इसके बाद वो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से सुंबुल को लेकर कुछ सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि टास्क खत्म होने के 3 घंटे बाद भी अब तक वो क्या कर रहे हैं. इस पर वो बताते हैं कि दोनों रूठी हुई सुंबुल को मना रहे हैं. इस पर बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स को अपना गेम खराब होने का इशारा देते हैं. जिसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपनी निराशा बिग बॉस के साथ शेयर करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिग बॉस के घर की आखिरी कप्तान बनने की वजह से पहले ही निमृत कौर आहलूवालिया शो के फिनाले वीक में एंट्री कर चुकी है. जबकि, आखिरी नॉमिनेशन टास्क में जीत हासिल कर शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लिस्ट में कौनसा सदस्य में पांचवी पोजिशन हासिल करेगा.

‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

बिग बौस 12 फेम स्टार जसलीन मथारु जब भी कुछ नया करती है तो सभी को चौका ही देती है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब जसलीन ने बताया की वो जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है. बिग बौस में भी जसलीन को काफी पसंद क्या गया था ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की वो छोटे पर्दे पर  तहलका बचा सकती है. आपको बता दे की बिंग बौस 12 में एंट्री के लिए जसलीन ने अपने गुरु अनुप जलोटा को अपना बौयफ्रेंड बताया था. जिसके बात सभी के जुबान पर इस का ही नाम था. दोनों ने इस समय काफी चर्चा बटोरी थी.

छोटे पर्दे पर जसलीन को धमाका

जसलीन कलर्स के टीवी सीरियल ‘विश’ में नजर आएंगी. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स अब जसलीन मथारु की शो में एंट्री करवाने जा रहे हैं. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि, दर्शकों को जसलीन मथारु कितनी पसंद आती हैं. जसलीन सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. ऐसे में वह किसी सादे किरदार में नजर आएंगी ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यही वजह है कि, इस सीरियल में जसलीन एक जलपरी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस सीरियल में जसलीन को टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें- रेड बिकिनी में नजर आईं ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’

 

View this post on Instagram

 

Watch “VISH” tonight at 10:30 pm on COLORS @colorstv #vish #colorstv #jasleenmatharu #vish PC @chaurasiya4652

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

‘बिग बौस 12′ के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक

बिग बौस 12 में जसलीन मथारु का जबरदस्त अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. यही वजह है कि, जसलीन खेल में काफी लंबे समय तक टिक पाई थीं. उनको घर में काफी हंगामा मचाते हुए भी देखा जा चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया इसलिए कहना गलत नहीं होगा की जसलीन के छोटे पर्दे में एंट्री के बाद वो और भी ज्यादा पौपुलर होने वाली है.

ये भी पढ़ेंडार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

 

View this post on Instagram

 

It’s the weekend,,, Time to Relax 🤸‍♀️ Have a great Saturday 🍷🍺🍻🥂 #jasleenmatharu #love #peace

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

सिंगिग के बाद अब एक्टिंग में मचाएंगी धमाल

जसलीन मथारु सिंगर तो पहले से ही थीं, पर अब वो एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना चाह रही हैं. यही वजह है कि, सीरियल्स की मदद से वह अपनी एक्टिंग सुधार रही हैं. सलमान खान के शो में जसलीन का हौट अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. इतना ही नहीं घर के कई लड़के जसलीन की खूबसूरती के पीछे लट्टू हो गए थे. बिग बौस 12 से निकलने के बाद भी जसलीन आए दिन अपने हौट लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में जसलीन के बिकिनी फोटोज काफी वायरल हुए. फैंस उनके सभी अवतार को खासा पसंद करते है.

अब इस बिग बौस कंटेस्टेंट को स्टार बनाएंगे सलमान खान

बिग बौस सीजन 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक लोपामुद्रा राउत काफी समय के बाद अब सुर्खियों में है. बिग बौस में लोपामुद्रा के बेबाक अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया. इस सुंदरी ने अपने इस अंदाज से करोड़ो लोगों के दिलो में जगह बनाई. पर इस बार लोपा के सुर्खियों में आने की वजह है उनकी बौलीवुड में एंट्री. जी हां लोपा बहुत जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस काम में लोपा की मदद कर रहे है सलमान खान. खबरो की बाने तो लोपा जल्द ही सलमान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.

डूबती नाव को पार लगाते है सलमान

बिग बौस के बाद से ही लोपा सलमान की खास दोस्तों की गिनती में आती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, पिछले कुछ समय से सलमान खान, लोपा की प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही लोपा को सलमान के परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. उनको कई बार सलामान खान के घर पर स्पौट किया जा चुका है.

सलमान खान कई बौलीवुड सितारों की डूबती नईया को पार लगवा चुके हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड के इस दबंग ने कई कलाकारों को फिल्मी नगरिया का रास्ता भी दिखाया है. जिसमें अब लोपा का नाम भी जुड़ गया हैं.

सोशल मीडिया पर काफी चर्चें

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लोपा आए दिन अपनी हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि किसी शो का हिस्सा ना होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! #eid #eidmubarak @beingsalmankhan ✨#salmankhan

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

 

View this post on Instagram

 

You belong somewhere you feel free.. #wildflower #ThisIsBahrain #BahrainOursYours @gulfair @fitzupofficial @bahraintourism_in

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

लोपा का नया फोटोशूट

हाल ही में लोपा सलमान खान के फार्महाउस पर आई थीं. जहां पर भाईजान के कहने पर ही लोपामुद्रा ने एक नया फोटोशूट करवाया है. उनका ये फोटोशूट सलमान खान के फोटोग्राफर ने किया था.

 

बिग बौस की उर्वशी वाणी ने बदला लुक, फोटोज हुई वायरल

“बिग बौस 12” की कंटेस्टेंट उर्वशी वाणी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हो रही है. बिग बौस में सिंपल और स्वीट लगने वाली उर्वशी का न्यू लुक सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसे सभी बेहद पसंद कर रहे है. उर्वशी का ये ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियां बटोर रहा है. उनके मेकओवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उर्वशी के ग्लैमरस लुक की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं.


बिग बौस में रही सिंपल

सिंपल लुक और बिना मेकअप के रहने वाली उर्वशी, बिग-बौस के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वन साइडेड ऑफ शॉल्डर टॉप और ब्लैक कलर की फ्रिल स्कर्ट पहनी नजर आ रही हैं. बात करे उनके हेयरस्टाइल की तो उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ हैं मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

गाने का है शौक

उर्वशी को गाने का भी बहुत शौक है. इंस्टाग्राम पर शेयर उनके एक वीडियो में वो गाना सिखाते हुए नजर आ रही है.

सादगी ने जीता दिल

उर्वशी वाणी बिग-बौस में दीपक ठाकुर के साथ जोड़ी में गई थीं. उन्होंने अपनी सादगी से घरवालों का दिल जीता साथ ही फैंस का भी उन्हें बहुत प्यार मिला.

 

View this post on Instagram

 

ShahRukhKhan ki sabse bade wali FAN♥️ @iamsrk @srkuniverse

A post shared by Urvashi Vani (@imurvashivani) on

फैन फौलोविंग

बिग बौस के बाद उनकी फैन फौलोविंग में भी इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 80 हजार से ज्यादा लोग फौलो करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें