बॉलीवुड के सलमान खान को शो बिग बॉस(Bigg Boss16) इन दिनों धमाकेदार होने वाला है शो को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है शो में टीकेट टू फिनाले विक चल रहा है. जिसमें घर में शो में ऐर एटेंरटेन करते नज़र आ रहे है. जिसमें घर के 4 सदस्यों ने धमाकेदार अंदाज में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मगर अब इसके साथ ही घर में कुछ हो गया है जिसके बाद मंडली में पहली दफा फूट पड़ने के आसार दिख रहे हैं. जिसकी शुरुआत खुद बिग बॉस ने की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे खुद बिग बॉस के मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.
#BiggBoss16
BiggBoss Ne Khola #Nimrit Ki Poll #ShivThakare K Saamne #Nimrit Gayi Thi #ArchanaGautam Ko Manane Aur #BiggBoss Ne #MCStan Aur #Shiv Ko Bola Aap dono Jab Naraaz Teh Tab koyi Manane Nahi Aaya #BB16 #MCStanArmy #ShivKiSena #NimritKaurAhluwalia#ShivStan #SumbulSquad pic.twitter.com/ednxJgbgSq— suroor hussain (@suroorhussain72) February 1, 2023
इसके बाद वो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से सुंबुल को लेकर कुछ सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि टास्क खत्म होने के 3 घंटे बाद भी अब तक वो क्या कर रहे हैं. इस पर वो बताते हैं कि दोनों रूठी हुई सुंबुल को मना रहे हैं. इस पर बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स को अपना गेम खराब होने का इशारा देते हैं. जिसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपनी निराशा बिग बॉस के साथ शेयर करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.