कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल काफी समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बुधवार को बीएमसी (BMC) ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया. मुंबई में बने इस कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ के चलते सोशल मीडिया भी 2 गुटों में बट गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पूरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बीएमसी को सही साबित कर रहे हैं. काफी लोगों का ये कहना है कि बीएमसी ने बदले की भावना रखने हुए कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया है. ऐसे में कई भोजपुरी सितारे सामने आए जिन्होनें कंगना रनौत का खूब समर्थन किया और सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर खूब सवाल उठाए.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की वीडियो शेयर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “@narendramodi ye anyaai hain ek insaan ke sath jo sach Lana chahti thi #shushantsinghrajput ko justice dena chahti thi.. ab kya nyaai karenge aap PM sir @narendramodi ji India ki janta puri duniya jaan na chahti hain.”

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इसी के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी कंगना की वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “@kanganaranaut Today, the Maharashtra Govt illegally broke down #KanganaRanaut’s house while she was on a flight to Mumbai, with only 24 hour notice. Completely illegal considering the Govt has banned demolitions due to Covid till September 30. This is what Fascism looks like.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने कंगना के टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा,- “#suchashame आज एक लड़की की मेहनत की कमायी से बनाए उसके कार्यालये को तोड़ा गया, उसके सपनो को तोड़ा गया, पर उसके HAUSLE को हाथ नहीं लगा पाओगे !! I strongly stand by @kanganaranaut this should not have happened ! #deathofdemocracy #shameonmahagovt #shameonbmc”

वहीं एक्ट्रेस कनक पांडे (Kanak Pandey) ने कंगना रनौत की वीडियो शेयर करते हए उनका सपोर्ट करते हुए में लिखा कि, “बुलडोजर कंगना के बंगले पे नहीं.,बल्कि इस देश की हर उस आवाज पे चलाया गया है..,जो सच्चाई और इंसाफ के लिए उठती है. जय हिंद #weallarewithyoukangana #supportkanganaranaut”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

आजकल भोजपुरी फिल्मों का चहेता सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू फुल ऐक्शन में हैं, शायद तभी ऐक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगी है. वर्ल्ड वाइड रिकौर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के औफिसियल यूट्यूब चैनल से टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर ऐक्शन से भरपूर है, जिस में ऐक्शन मूड में चिंटू रजनीकांत टाइप ही धमाल मचा रहे हैं. इस ऐक्शन अवतार में वे काफी रोमांचक स्टंट करते दिख रहे हैं.

ऐक्शन भी है और ड्रामा भी

फिल्म भोजपुरी हो और उस में खलनायक जोरदार न हो भला यह कैसे हो सकता है. तभी तो देव सिंह का खूंख्वार खलनायक का रोल काफी खतरनाक दिख रहा है. नायक और खलनायक के बीच का संवाद भी काफी जोरदार और हैरतअंगेज है. कुल मिला कर यह टीजर भोजपुरिया फिल्म माफिक ही है, जिस में ऐक्शन भी है, ड्रामा और रोमांस भी.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

अंधविश्वास न हो तो टिकेगी फिल्म

पहले भोजपुरी फिल्में जहां आमतौर पर घिसीपिटी पटकथा और अंधविश्वास जैसे नागमणि, जादूटोना बनाई जाती थीं, वहीं आजकल इस में ऐक्शन का रोमांच दे कर आधुनिक बनाई जा रही है. इस फिल्म का टीजर देखने पर पक्का है कि यह फिल्म काफी रिच और भव्यता के साथ बनाई गई है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में पहली बार देखने को मिलेगा.

फिल्म का फर्स्ट लुक काफी भव्य

इस के पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था, जिस में चिंटू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं.

पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बनी भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ को दर्शकों से कितना रेस्पौंस मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा पर अगर इस में ऐक्शन के साथसाथ अंधविश्वास भी परोसा गया तो फिर यह भी उन्हीं फिल्मों की तरह होगी जो भव्यता के बावजूद ज्यादा समय टिक नहीं पाती. मगर ‘जय शंभू’ फिल्म की पोस्टर एवं टीजर से यह अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक अलग टाइप की सिनेमा होगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

फिल्म के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं. सह निर्माता विनोद कुमार ठाकुर, सजन राय व भरत शाह हैं. कथापटकथा रमेश बोगती और फिल्म का संवाद लिखा है बीरू ठाकुर ने. गीतकार उमालाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा व सुदाम थापा हैं. मुख्य भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, सोनू खत्री, आकांक्षा दूबे, ध्रुव कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा व कृष्णा महोतोया हैं.

मनोज आर पांडे की फिल्म ‘देवरा सुपरस्टार’ का फर्स्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मों के एक्शन सम्राट मनोज आर पांडे अपनी हाजि‍र जवाबी के लिए मशहूर हैं. ट्रोलर्स हों चाहे सेलिब्रिटी मनोज पांडे कभी भी किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटते. उनकी एक नयी फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया में खुब चर्चा का विषय बना है. इस पोस्टर पर आरहे कमेंट पर मनोज आर पांडे अपने प्रशसकों को जबाब भी खुद दे रहे हैं. इस फिल्म का नाम है देवरा सुपरस्टार जिसका निर्माण प्रेमचंद साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है.

देवरा सुपरस्टार फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जायेगा लेकिन,फिल्म के चर्चे अभी ही जोरों पर हैं.कारण फिल्म का आकर्षक पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया गया हैं.जिसके बाद से ही फिल्म के बारें में लोग बातें करने लगे है. पोस्टर में फिल्म के नायक मनोज आर पांडेय नायिका के होठों को काटते नजर आ रहे हैं.वहीं अकेले मोटर साईकल पर भी सवार हैं.इसी दृश्य को लेकर पोस्टर के चर्चे हो रहे हैं.फिल्म के निर्देशक अनिल एस मेहता ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां दी.उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार एक फैमिली ड्रामा मूवी हैं जो देवर और भाभी के रिश्तों पर आधारित हैं. समाज में देवर और भाभी के रिश्तों को लेकर के दो बातें की जाती हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है आयुष्मान खुराना की नई फिल्म “बाला” की सबसे खास बात

पहला कोई देवर अपनी भाभी को मां का दर्जा देता हैं तो कोई देवर अपनी भाभी के साथ हँसी मजाक करता हैं. ऐसी ही कहानी को लेकर देवरा सुपरस्टार का निर्माण किया गया हैं.  जिसमें देवर भाभी के सकारात्मक रिश्तें को फिल्माया गया हैं. फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय ने देवर का किरदार निभाया हैंजबकि,बड़े भाई के रूप में अभिनेता व निमार्ता प्रेमचंद साहू पर्दे पर नजर आयेंगे.अभिनेत्री पलक सिंह ने भाभी के किरदार में दिखेंगी.

फिल्म की नायिका हैं एश्वर्या झा और नीतू मौर्या. भोजपुरी फिल्मों में पहली बार प्रतिभा पाण्डेय का आइटम डांस देखने को मिलेगा. मुख्य खलनायक की भूमिका में दिवाकर तिवारी नजर आने वाले हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड में  की गयी हैं. इस फिल्म को लेकर अनिल एस मेहता ने बताया कि इस फिल्म को भारत के कई राज्यों में रीलिज की जायेगी.

फिल्म के निमार्ता प्रेमचंद साहू,निर्देशक अनिल एस मेहता,कैमरामैन शंकर शर्मा,लेखक प्रेम,संगीतकार रवि तिवारी और आनंद मिश्रा व फाइट मास्टर मंगल फौजी हैं. फिल्म के डांस डायरेक्टर संजय चौधरी व अशोक हैं. इस फिल्म को बिहार बंगाल कलकत्ता नेपाल मुम्बई गुजरात पंजाब यूपी दिल्ली सहित कई राज्यों में रिलीज की जायेगी.अनिल एस मेहता ने यह भी कहा कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट फिल्म साबित होगी.क्योंकि,इस फिल्म का म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त हैं. इस फिल्म को लेकर मनोज आर पांडे कहते हैं यह फिल्म दुसरी फिल्मों से काफी हटकर है और लोगों का खुब मनोरंजन करेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

रवि किशन और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दिल जीता. दोनों की जोड़ी ने औनस्क्रीन वो कमाल दिखाया की सभी उनके दिवाने हो गए. रवि और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसके बाद ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों हिट जोड़ी में शुमार हो गई. एक और जहा रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बिग बी कहे जाते है वही रानी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

यहा से की शुरुआत

रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. वही रवि किशन ने साल 1992 मे आई फिल्म “पितांबर” से की. रवि नी भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. हाल फिलहाल में रवि राजनीति में भी उतर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @ravikishann #birthday #boy #blessd

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

Happy dhanteras all of you #enjoy #festival #family #lovelive

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

फैम फौलोविंग में सबसे आगे

बात इनके फैम फौलोविंग की करे तो दोनों के इंस्टाग्राम पर काफी पौपुलर हैं, रवि के इंस्टाग्राम पर 74.6 हजार फौलोवर हैं. वही रानी के 367 हजार फौलोवर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस के लिए वो टाइम-टाइम पर अपनी फोटोज शेयर की.

फिल्में और वीडियों पर रहे हिट

‘छपरा की प्रेम कहानी’, ‘जोड़ी नं. 1’, ‘ज्वालामंडी’, और ‘हम का  जानी’ कुछ ऐसी वीडियोंज हैं जिसने यू- ट्यूब पर काफी पौपुलर हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें