Anupamaa की जिंदगी में आएगा यू-टर्न, छोटी अनु लगाएंगी अनुज को फटकार

इन दिनों अनुपमा शो एक अलग ही मोड़ पर चल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ शो को बेहतर बना रहे है शो में अबतक देखनों को मिला है कि कांताबेन शाह हाउस जाती हैं और वहां सबको अनुपमा का इस्तेमाल करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं. दूसरी ओर माया अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखने लगती है. वह कहती है कि आखिर 26 साल का प्यार बेटी के प्यार के आगे कम पड़ ही गया. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

आपको बता दें, कि अनुज अनुपमा को अकेला छोड़ गया है लेकिन वे उसकी यादों से अभी तक बाहर नहीं आया है. अनुज सपने में भी अनुपमा को देखता है औरम मुस्कुराता है. लेकिन कुछ ही पल में उसका सपना टूट जाता है वह खुद से कहता है कि मैं घर छोड़कर आया हूं या अनुपमा की यादों को साथ ले आया हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुज को फोटकार लगाएंगी. छोटी अनु अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा से झगड़ा किया है या नहीं. छोटी अनुज से बताएगी कि अनुपमा दुनिया की सबसे अच्छी मां है और वह छोटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. छोटी जोर देकर अनुज से सवाल करती है कि उसने झगड़ा किया है या नहीं. छोटी की बातें सुनकर अनुज के माथे पर शिकन आ जाती है. मानो उसे अपनी गलती का एहसास हो रहा हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

‘अनुपमा’ में कांताबेन अनुपमा की ढाल बनने का फैसला करती हैं. वह ठान लेती हैं कि अपनी बेटी को दर्द के दलदल से निकालकर रहेंगी और अब अनुपमा ऐसी चमकेगी कि पूरी दुनिया देखेगी. कांताबेन अनुपमा को डायरी देकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की सलाह देती हैं, साथ ही अनुज और बाकी लोगों से दूर रहने की भी सलाह देती हैं.

अनुज को घर में रोकने की कोशिश करेगी माया

अनुपमा शो का मोड़ यही खत्म नहीं होता है आगे देखने को मिलेगा कि छोटी अनु से मिलने के बाद अनुज माया के घर से जाने की तैयारी कर लेता है. वह माया से बताता है कि वह मुंबई में अपने दोस्त के घर पर रुकेगा. वहीं माया उससे पूछने की कोशिश करती है कि उसके और अनुपमा के बीच चीजें ठीक हैं या नहीं. इसपर अनुज कुछ नहीं कहता और वहां से निकलने लगता है. हालांकि तबीयत ठीक न होने पर वह वहीं गिर जाता है. यह देखकर माया को खुशी होती है और वह मन ही मन सोचती है, “नवरात्री का व्रत मैंने भी रखा है. तभी मातारानी मुझसे खुश हैं और आप यहां से नहीं जा पा रहे.”

Anupamaa: छोटी अनु की सगी मां माया करेगी करेगी बेटी को किडनैप! क्या करेंगे अनुज

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में धूम मचा रहा है. शो ने अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों के दिलों में ऐसी धूम मचा दी है कि उन्हें रोजाना ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार रहता है. इन दिनों शो की पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि छोटी अनु पूरे मेले में माया के गुणगान करती रहती है. दूसरी ओर तोषू और उसके चेले अनुज कपाड़िया के नाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि सक्रात के मेले में माया, अनुपमा के साथ-साथ बाकियों की पतंग काट देती है. वहीं छोटी अनु भी उसे देखते ही खुश हो जाती है और जाकर उसके गले लग जाती है. माया अनुज और अनुपमा को बताती है कि वह छोटी अनु की असली मां है और उसे वापस ले जाने आई है. यह सुनते ही अनुज-अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. माया दोनों से कहती है कि वह अभी तो जा रही है, लेकिन अपनी बेटी को लेने के लिए बहुत जल्द लौटेगी.

‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को छीनने के लिए माया शाह हाउस का सहारा लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माया पहले चालाकी से काव्या को अपे साथ मिलाएगी. इसके अलावा वह वनराज को नौकरी देकर उसपर एहसान करेगी. इतना ही नहीं, माया छोटी अनु को छीनने के लिए बा का भी सहारा लेगी.

कपाड़िया हाउस से किडनैप होगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु कपाड़िया हाउस से किडनैप हो जाएगी. इन सबके पीछे किसी और का नहीं बल्कि माया का हाथ होगा. वहीं छोटी अनु को खुद से दूर जाता देख अनुज और अनुपमा तड़प कर रह जाएंगे.

Anupamaa: अनुपमा को शॉकिंग सच बताएगी बरखा, जेठानी की बात सुनकर लगेगा झटका

स्टार प्लस का शो अनुपमा सभी के दिलो पर राज करने वाला एक एंटरटेनिंग शो है जिसमें आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है शो हर हफ्ते BARC रेटिंग में सबसे ऊपर चल रहा है. इन दिनों, शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि कहानी अनुपमा और अनुज के शादी के बाद के जीवन पर केंद्रित है क्योंकि वे एक साथ चुनौतियों का सामना करते हैं और दोनों परिवारों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में, बरखा अंकुश से चिढ़ जाती है. अनुज और अनुपमा के सामने अपनी लंबे समय से दबी हुई भावनाओं को बाहर निकाल देगी. वह बताती है कि अंकुश का दूसरी महिला से 15 साल का बेटा है और वह चाहती है कि वह बच्चे को घर ले आए. इससे बरखा चौंक जाती है क्योंकि वह अंकुश को दुनिया के सामने अपने बेटे को स्वीकार करते हुए नहीं देख सकती. अनुज और अनुपमा चौंक जाते हैं क्योंकि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि अंकुश उनकी पत्नी को धोखा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बरखा अपना फैसला बिल्कुल साफ कर देती हैं कि वह समझौता नहीं करने वाली हैं और किसी को भी अपने घर में घुसने नहीं देंगी. इतने सालों तक इस सच्चाई से निपटने के लिए अनुपमा को बरखा से हमदर्दी है.

Anupamaa: क्या अनुपमा को बद्दुआ देगी बा, माया की एंट्री ने मचाया धमाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) अपने टर्न और ट्विस्ट की वजह से दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है और इसी वजह से सीरियल टीआरपी की लिस्ट में भी राज कर रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का यह सीरियल जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से ही पहले नंबर पर बना हुआ है और अब तक ये गद्दी कोई नहीं ले पाया. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा अपनी बेटी और अजुन के साथ घूमने निकली हुई है. वहीं, शाह हाउस में तोषु की वजह से खूब तमाशा होता है. वनराज तोषु की हरकतों से तंग आकर उसे बुरी मारता है. लेकिन ये ड्रामा अपकमिंग एपिसोड में भी जारी रहेगा. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का हाल बताते हैं.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी बहु किंजल से कहता है कि वह तोषु को कभी माफ ना करे. उसे अपने पति से दूर ही रहना चाहिए. हालांकि, इस बात से तोषु को कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद वनराज अपनी बा के गहने लेकर चला जाता है ताकि वह थोड़ा कर्ज उतार सके. वहीं, पाखी अपने घरवालों को संभालने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनपुमा की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि बाबू जी सबको कहते हैं कि इस पूरे तमाशे के बारे में अनुपमा को नहीं पता चलना चाहिए, जिस पर बा कहती है कि उसे बताने का फायदा ही नहीं है. वह पहले ही हमारी मदद करने से मना कर चुकी है. हालांकि, किंजल परेशान होकर अनुपमा को फोन करती है लेकिन वह उसे कुछ बता नहीं पाती, जिस वजह से अनुपमा भी थोड़ा परेशान हो जाती है. इस बीच बा एक बार फिर अनुपमा को कौसती है. वह कहती है कि अगर वह तोषु को बचा लेती तो ऐसा कुछ नहीं होता. उसने यहां से जाते-जाते हमें बद्दुआ दी है.

माया का नाम सुनकर परेशान होंगे अनुपमा-अनुज

वहीं, अनुपमा में ट्विस्ट खत्म नहीं होगा. सीरियल में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु बार-बार माया की बात करती है, जिस वजह से अनुज और अनुपमा परेशान हो जाता है. वह घर आकर भी माया से बात करती है. हालांकि, जब अनुपमा आगे आकर माया से बात करती है, तो वह अपना फोन काट देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुपमा को बद्दुआ देगी बा

सीरियल की कहानी में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. कहानी में अनुपमा ने अपने बेटे तोषु की मदद के लिए इनकार कर दिया है, जिस वजह से बा उसके घर पहुंच जाती है और फिर दोनों के बीच काफी तमाशा होगा. इसी बीच, बा अनुपमा को बद्दुआ देगी कि उसका परिवार भी पूरी तरह बिखर जाएगा.

Anupamaa: शाह परिवार में होगा नया तमाशा, अनुज करेगा अनुपमा की बुराई

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नए साल के मौके पर अनुपमा अपने रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश करती हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था अनुपमा ने अनुज के लिए रोमांटिक प्लान करती हैं. लेकिन अनुपमा अपना प्यार पाने में सफल नहीं हो पाती हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.

अनुज के साथ उनके बचपन का दोस्त धीरज आता है. अनुपमा धीरज के लिए टेस्टी खाना बनाना शुरू कर देगी. वहीं अनुज अपने दोस्त के साथ बात करने में बिजी हो जाता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अपने दोस्त को ऐसी बाते कह देता है जिसके बाद अनुपमा रोने लगती है. अनुज बताता है कि रिश्तों का नाम बदलने एहसास बदल जाता है.

शाह परिवार में होगा नया तमाशा

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह परिवार में एक बार फिर तमाशा शुरू हो जाता है. काव्या और तोषू का करियर का प्लान जानने के बाद बा बहुत ही तरह चिढ़ जाएगी. वह सबको वनराज के नाम से डराने की कोशिश करती नजर आएंगी.लेकिन तोषू और काव्या अपने करियर को लेकर काफी सीरियल होते हैं.

अनुपमा करेगी सुधार

अनुपमा अपनी गलतियों को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं अनुज अनुपमा की कोशिशों पर खास ध्यान नहीं देता है. ऐसा लग रहा है कि अनुपमा ने काफी देर कर दी है. अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं. लेकिन समय के साथ चीजें बेहतर होगी.

क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

अनुपमा ने छोटी अनु से पहले शाह परिवार को दी प्रायोरिटी, टूटा अनुज के सब्र का बांध

टीवी के धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. अनुज को एहसास हो गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने परिवार से पहले अपने करंट परिवार को चुनती है और उन्हीं का ख्याल रखती है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतजार करते रह गए. लेकिन वह देर से पहुंचीं और बाकी स्कूल वालों के सामने परफॉर्म करने की रीक्वेस्ट करने लगी लेकिन ‘अनुपमा‘ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा पर भड़केगा अनुज

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा पर भड़कता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था. वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी बदतमीज है तो उसके साथ खड़े रहते हैं. तुम्हारी बा जिद्दी हैं तो उनकी बात पत्थर की लकीर हो जाती है. लेकिन तुम्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है. अनुज यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है, “तो तुम्हारे साथ हुआ, वो जाने-अनजाने में मेरी बेटी के साथ हो रहा है. मेरी बेटी को तुम्हारे जैसा अच्छा होने की सजा मिल रही है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज कैसे समझाएगा अनुपमा को

अनुज का कहना है कि छोटी अनु दु:खी होकर अन्य बच्चों को उनकी मां के साथ देख रही थी, उसने अपने पापा से सेल्फी क्लिक करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसे अपनी मां की जरूरत थी, वह अपने जीवन का सबसे खास दिन रोते हुए बिताती है, वह इतनी परिपक्व है कि उसने अपने आंसू पोंछे और स्टेज पर डांस करने चली गई क्योंकि उसकी मां चाहती थी कि मां की वजह से वह अपना बचपन खो रही है. वह कहता है कि उसने उसे कई बार समझाया कि वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर न ले, उसने उसे तेज न दौड़ने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और उसके घुटने में चोट लग गई; वह जानता है कि उसकी पत्नी जल्दबाजी में खुद को नुकसान पहुंचाएगी, चिंतित थी कि अगर वह लापरवाही से कार चलाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है, तो वह सचमुच एक शिक्षक से मंच पर प्रदर्शन करने का एक मौका देने की भीख मांग रही थी; नन्हीं अनु और अनुपमा की चिंता में वह पल-पल मर रहा था, वह हर दिन मरने को तैयार है, लेकिन उन्हें इस तरह नहीं देख सकता। वह कहता है कि यह अभी के लिए पर्याप्त है और वह इसे फिर से सहन करेगा। वह उसकी बर्फ के पिघलने को नोटिस करता है और उससे चीजों को नियंत्रित करने के लिए सीखने के लिए कहता है वरना उसे पता नहीं चलेगा कि कब चीजें पिघल गईं और उसके हाथों से फिसल गई.

बा पर नाराजगी जाहिर करेंगे बापूजी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बापूजी घर पहुंचते ही बा पर भड़क उठते हैं और उनपर इल्जाम लगाते हैं कि तूने ही जानबूझकर अनुपमा को रोका होगा. क्योंकि तू पहले भी ऐसा कर चुकी है और पहले भी अनुपमा का इस्तेमाल कर चुकी है. बा अपनी सफाइयां देती हैं कि अनुपमा खुद की वजह से लेट हुई है, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है.

अनुपमा के मत्थे सारा इल्जाम मढ़ेंगी बा

रूपाली गांगुली  के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा और अनुज के घर पहुंचते ही पुरानी बातें शुरू कर देती हैं. अनुज उन्हें ऐसा करने से मना करता है, लेकिन बा नहीं सुनतीं. बा कहती हैं कि अनुज पहले ही मुझे गलत समझता है. मैंने उसे नहीं रोका था, पहले उसे चोट लगी और फिर परी की तबीयत खराब हो गई. बा यहीं नहीं रुकतीं और कहती हैं, “देर हो भी गई तो क्या हुआ, वो फंक्शन ही तो था. कोई ओलंपिक गेम नहीं था” इस बात पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “बड़ी बात हो गई है बा.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

Anupamaa: पाखी की सुसाइड की धमकी पर भड़केंगे घरवाले, वनराज सुनाएगा खरी खोटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में है. शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी टॉप पर जगह बनाई हुई है. इन दिनों ‘अनुपमा‘ (Anupama) की पूरी कहानी पाखी और अधिक के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं अनुज अनुपमा को इन सबसे दूर रखने की कोशिश कर रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी अधिक को खुदकुशी की धमकी देती है. इस बात से घबराकर अधिक, अंकुश और बरख तुरंत शाह हाउस पहुंचते हैं. दूसरी तरफ अनुपमा, अनु और किंजल के साथ पिकनिक पर गई होती है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

धमकी को कैजुअलबताएगी पाखी:

दूसरी ओर, पाखी के वॉइस मैसेज से अधिक डरा हुआ है, उन्होंने कहा, “तुम मुझसे दूर रहना चाहते हो तो ठीक है लेकिन मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती.” वह जोर देकर कहती हैं, अगर मुझे कुछ होता है और मैं अपनी जान लेती हूं, तो केवल आप ही जिम्मेदार होंगे. अधिक और पूरे परिवार के दरवाजा खटखटाने के बाद पाखी कमरे से बाहर निकलती है.  लेकिन उसके कानों में इयरफोन लगा होता है, जिसे देखकर पूरे घरवालों का पारा चढ़ जाता है. अधिक सहित बाकी परिवार वाले उसे डांटते हैं कि जान से मारने की धमकी देकर वह यहां एंजॉय कर रही है. वहीं पाखी अपनी इस धमकी को कैजुअल बताती है और कहती है, “अधिक को बुलाने के लिए इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama serial (@anupama_serialss)

एंजॉय करती छोटी अनु :

अनुपमा ने अपने वैवाहिक जीवन और अपनी छोटी बेटी अनु पर ध्यान देना शुरू करने का फैसला किया. वह उसे एक पिकनिक के लिए बाहर ले जाती है और वे दोनों खेल खेलते हैं और एक साथ नृत्य करते हैं. दूसरी ओर अनुपमा का साथ देती है किंजल . दोनों पिकनिक स्पॉट पर बहुत एंजॉय करते है. साथ खेलना-नाचना और खूब मस्ती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama serial (@anupama_serialss)

अनुपमा के चक्कर में भिड़ेंगे अनुज और वनराज:

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज और बा ऐसे मौके पर अनुपमा को याद करेंगे. वनराज उसे फोन करेगा, लेकिन उसका फोन लेकर अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. वह वनराज से कहेगा कि अनुपमा यहां नहीं आएगी. वहीं वनराज के हक जताने पर अनुज भड़क जाएगा और कहेगा, वह मेरी बीवी है और मेरी जिम्मेदारी है. दोनों इस चीज के लिए बहस शुरू कर देते हैं.

Anupamaa: पाखी के मन में जहर घोलेगी बरखा, अनुपमा के लिए भिड़ें वनराज-अनुज

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा रोकर अनुज को मना लेती है. अनुपमा कहती है कि वो मां है और वो कभी भी अपने बच्चों के बारे में सोचना नहीं छोड़ दो. अनुज कहता है कि तुम कभी अपने परिवार से दूर मत हो लेकिन थोड़ा दूरी बनाना भी जरूरी है. वो कहता है कि पूरी जिंदगी हमारे लिए या शाह परिवार के लिए नहीं, कुछ अपने लिए भी जियो. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी कपाड़िया हाउस आकर बदसलूकी करती है.

पाखी ने अपनी जिद से अधिक का जीना हराम कर दिया है तो वहीं अधिक ने भी ब्रेक की डिमांड कर ली है.  रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में बीते दिन भी दिखाया गया था कि अधिक पाखी से कुछ वक्त के लिए ब्रेक की मांग करता है, जिसे पाखी ब्रेकअप समझ लेती है.  वह अपने पिता से मिर्च-मसाला लगाकर बातें बताती है. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा में दूरियां कम होने का नाम नहीं लेतीं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी से छुटकारा पाने के लिए चाल चलेगी बरखा

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी से छुटकारा पाने के लिए बरखा पैंतरा आजमाएगी। वह पाखी के मन में जहर घोलेगी और उसे यह समझाने की कोशिश करेगी कि अधिक को अब उसकी कोई भी जरूरत नहीं है. वहीं पाखी भी बरखा की बातों का अलग-थलग मतलब निकाल लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी की फिक्र में दौड़ा-दौड़ा शाह हाउस पहुंचेगा अधिक

अनुपमा की बेटी पाखी अधिक को वॉयस मैसेज में ब्लैकमेल करती है कि वह उससे छुटकारा पाना चाहता है तो ठीक है, वो भी जीना नहीं चाहती. इस बात से घबराकर अधिक अंकुश और बरखा के साथ भागा-भागा शाह हाउस पहुंचता है. वहां वह वनराज से पाखी के बारे में पूछता है, लेकिन वह उसे ताना मारता है कि बड़ी जल्दी अपनी बीवी की याद आ गई. दूसरी तरफ अधिक और अंकुश की हालत डर से खराब हो रही है.

बदलेगा अनुपमा का व्यवहार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक को बुखार है और बरखा परेशान है. अगली सुबह बरखा अनुज के सामने बात रखती है कि वनराज और पाखी मिलकर अधिक का जीना मुश्किल कर देंगे, पता नहीं वो दोनों मिलकर अधिक पर घरेलू हिंसा का केस न कर दें और अधिक को जेल न पहुंचा दें. अनुज बात को समझता है और कहता है कि कल वनराज अनुपमा से भी लड़ने के लिए आया था क्योंकि पाखी ने उसे कुछ उल्टा सीधा कहा था.

विक्टिम कार्ड खेलेगी पाखी

तभी पाखी घर में आती है और डिंपल को देखकर ताना मारती है कि तुम तो बहुत खुश होंगे, मैं यहां माफी मांगने आई हूं और तुम यहां मुस्कुरा रहे हो. अधिक कहता है कि ये माफी मांगने का तरीका नहीं होता है. बरसा कहती है कि तुमने और वनराज ने मिलकर मेरे भाई को बहुत तंग किया है. पाखी बरखा से भी बदतमीजी करने लगती है और कहती है कि ये लोग तुम्हारा दिमाग खराब कर रहे हैं, ये लोग हमें एक नहीं देखना चाहते हैं. बरखा के बारे में सुनकर अधिक पाखी पर भड़क जाता है और कहता है कि अपनी बहन के बारे में वो एक बात भी नहीं सुनेगा. अधिक ब्रेक के लिए कहता है लेकिन उस बात का भी पाखी गलत मतलब निकाल कर शाह में सबको बता देती है कि अधिक अलग होने की बात कह रहा है. अपकमिंग एपिसोड में पाखी आत्महत्या की कोशिश करेगी.

अनुपमा के सेट पर मनाया गया गौरव खन्ना का बर्थडे, रूपाली ने खिलाया केक

टीवी सीरियल अनुपमा के लीड स्टार गौरव खन्ना का बर्थडे हाल ही में इस टीवी सीरियल के सेट पर मनाया गया. जिसके बाद गौरव खन्ना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.अनुपमा इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में खूब धूम मचा रहा है. लगातार ये टीवी सीरियल अपने दिलचस्प कंटेट की वजह से दर्शकों को खींच रहा है. इधर, टीवी सीरियल अनुपमा के किरदार भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब इस टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभा रहे एक्टर गौरव खन्ना भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में गौरव खन्ना ने अपना बर्थडे टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर बनाया गया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुज कपाड़िया के बर्थडे पर अनुपमा की पोस्ट:

शो में अनुपमा का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रिस रूपाली गांगुली ने लिखा- बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर ऐक्टिविटी के मैं क्या करती. दुआ करूंगी कि तुम्हारा ये पागलपन जारी रहे और सभी को खुशियां बांटना रहे. तुम्हें ढेर सारी खुशियां स्वास्थ और वो सब कुछ मिले जिसकी तुमने ईश्वर से दुआ की है. धूम मचाते रहो और बहुत खुश रहो.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

दर्शकों को लग सकता है बड़ा झटका

दर्शकों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि रुपाली, गौरव की टांग खींचती नजर आ रही हैं. शो में अभी भी गौरव, अनुज की भूमिका में नजर आएंगे. आने वाले एपिसोड में आप देख सकेंगे कि अनुपमां औप अनुज दोनों ही बिजनेस पार्टनर बन जाते हैं. अनुपमां, वनराज को तलाक दे देती हैं. वनराज, काव्या संग शादी रचा लेते हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें