स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) अपने टर्न और ट्विस्ट की वजह से दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है और इसी वजह से सीरियल टीआरपी की लिस्ट में भी राज कर रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का यह सीरियल जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से ही पहले नंबर पर बना हुआ है और अब तक ये गद्दी कोई नहीं ले पाया. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा अपनी बेटी और अजुन के साथ घूमने निकली हुई है. वहीं, शाह हाउस में तोषु की वजह से खूब तमाशा होता है. वनराज तोषु की हरकतों से तंग आकर उसे बुरी मारता है. लेकिन ये ड्रामा अपकमिंग एपिसोड में भी जारी रहेगा. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का हाल बताते हैं.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी बहु किंजल से कहता है कि वह तोषु को कभी माफ ना करे. उसे अपने पति से दूर ही रहना चाहिए. हालांकि, इस बात से तोषु को कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद वनराज अपनी बा के गहने लेकर चला जाता है ताकि वह थोड़ा कर्ज उतार सके. वहीं, पाखी अपने घरवालों को संभालने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनपुमा की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि बाबू जी सबको कहते हैं कि इस पूरे तमाशे के बारे में अनुपमा को नहीं पता चलना चाहिए, जिस पर बा कहती है कि उसे बताने का फायदा ही नहीं है. वह पहले ही हमारी मदद करने से मना कर चुकी है. हालांकि, किंजल परेशान होकर अनुपमा को फोन करती है लेकिन वह उसे कुछ बता नहीं पाती, जिस वजह से अनुपमा भी थोड़ा परेशान हो जाती है. इस बीच बा एक बार फिर अनुपमा को कौसती है. वह कहती है कि अगर वह तोषु को बचा लेती तो ऐसा कुछ नहीं होता. उसने यहां से जाते-जाते हमें बद्दुआ दी है.

माया का नाम सुनकर परेशान होंगे अनुपमा-अनुज

वहीं, अनुपमा में ट्विस्ट खत्म नहीं होगा. सीरियल में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु बार-बार माया की बात करती है, जिस वजह से अनुज और अनुपमा परेशान हो जाता है. वह घर आकर भी माया से बात करती है. हालांकि, जब अनुपमा आगे आकर माया से बात करती है, तो वह अपना फोन काट देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुपमा को बद्दुआ देगी बा

सीरियल की कहानी में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. कहानी में अनुपमा ने अपने बेटे तोषु की मदद के लिए इनकार कर दिया है, जिस वजह से बा उसके घर पहुंच जाती है और फिर दोनों के बीच काफी तमाशा होगा. इसी बीच, बा अनुपमा को बद्दुआ देगी कि उसका परिवार भी पूरी तरह बिखर जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...