रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में धूम मचा रहा है. शो ने अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों के दिलों में ऐसी धूम मचा दी है कि उन्हें रोजाना 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार रहता है. इन दिनों शो की पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि छोटी अनु पूरे मेले में माया के गुणगान करती रहती है. दूसरी ओर तोषू और उसके चेले अनुज कपाड़िया के नाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि सक्रात के मेले में माया, अनुपमा के साथ-साथ बाकियों की पतंग काट देती है. वहीं छोटी अनु भी उसे देखते ही खुश हो जाती है और जाकर उसके गले लग जाती है. माया अनुज और अनुपमा को बताती है कि वह छोटी अनु की असली मां है और उसे वापस ले जाने आई है. यह सुनते ही अनुज-अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. माया दोनों से कहती है कि वह अभी तो जा रही है, लेकिन अपनी बेटी को लेने के लिए बहुत जल्द लौटेगी.
View this post on Instagram
'अनुपमा' में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को छीनने के लिए माया शाह हाउस का सहारा लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माया पहले चालाकी से काव्या को अपे साथ मिलाएगी. इसके अलावा वह वनराज को नौकरी देकर उसपर एहसान करेगी. इतना ही नहीं, माया छोटी अनु को छीनने के लिए बा का भी सहारा लेगी.