स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नए साल के मौके पर अनुपमा अपने रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश करती हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था अनुपमा ने अनुज के लिए रोमांटिक प्लान करती हैं. लेकिन अनुपमा अपना प्यार पाने में सफल नहीं हो पाती हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.
I'm staying here today ...🔥🔥
Vertical or horizontal every way looks sexier ...❤️❤️
They can just make fire coming together...🙈🙈#Anupamaa #AnujKapadia #MaAn pic.twitter.com/En8aUtmqzD— MaAn ki Sahara💝 (@iamsaahara) January 8, 2023
अनुज के साथ उनके बचपन का दोस्त धीरज आता है. अनुपमा धीरज के लिए टेस्टी खाना बनाना शुरू कर देगी. वहीं अनुज अपने दोस्त के साथ बात करने में बिजी हो जाता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अपने दोस्त को ऐसी बाते कह देता है जिसके बाद अनुपमा रोने लगती है. अनुज बताता है कि रिश्तों का नाम बदलने एहसास बदल जाता है.
शाह परिवार में होगा नया तमाशा
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह परिवार में एक बार फिर तमाशा शुरू हो जाता है. काव्या और तोषू का करियर का प्लान जानने के बाद बा बहुत ही तरह चिढ़ जाएगी. वह सबको वनराज के नाम से डराने की कोशिश करती नजर आएंगी.लेकिन तोषू और काव्या अपने करियर को लेकर काफी सीरियल होते हैं.
The performance she gave was so beautiful. The way she spoke her heart out, the guilt, the tears everything she portrayed gracefully.
@TheRupali u were,are and will always be the best forever.
I have no words to appreciate u and ur work.
U r a gem❤️#Anupamaa #RupaliGanguly pic.twitter.com/aBFZFhFgbXआगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल