डांडिया के दौरान करीब होंगे अनुज-अनुपमा, बा का फूटेगा गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. शो में डांडिया उत्‍सव चल रहा है, इस उत्सव शाह परिवार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. लेकिन अनुज के आने से बा और वनराज काफी नाराज है. इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान अनुज-अनुपमा की नजदीकियां बढ़ने लगी है. अनुपमा अनुज की अच्छाइयों का गुणगान करती नजर आ रही है और उसके दिल में अनुज के लिए रिस्पेक्ट बढ़ता जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज साथ में डांडिया खेलते नजर आएंगे. और ये बात बा, वनराज और कुछ लोगों को हजम नहीं होगी. अनुपमा अनुज के साथ जमकर डांस करेगी. ऐसे में वनराज की निगाहें उन दोनों पर टिकी होंगी. तो वहीं काव्या कहेगी उसे अपने डांस पर फोकस करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

 

तो वहीं अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर पड़ोसी फब्तियां भी कसेंगे. अनुज और अनुपमा मस्‍ती में एक दूसरे के साथ डांडिया खेलेंगे, इतना ही नहीं वे कॉम्‍पीटीशन भी जीत जाएंगे. दोनों को साथ में देख बा का गुस्‍सा भड़क उठेगा. वह अनुज पर अपनी भड़ास निकालेंगी.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

तो दूसरी तरफ देविका बा को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  ये सब देखकर अनुपमा भी बा से भिड़ जाएगी और बा को उनकी गलतियां याद दिलाएगी. बा  ये देखकर दंग रह जाएगी और वनराज अपनी मां का साथ देगा.

 

अनुपमा बा को ऐसा जवाब देगी कि उनकी बोलती बंद हो जाएगी. जिससे बा की नाराजगी और बढ़ जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा को लेकर वनराज और बा का रिएक्शन कैसा होगा.

Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

कलर्स चैनल का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में तेजो (Tejo) के एक्स हसबैंड की एंट्री हो चुकी है. इस वजह से शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैस की वजह से फतेह की जिंदगी में तूफान आ चुका है. शो को नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दशहरे के दिन जैस तेजो के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. वह कहता है कि तेजो और उसकी शादी अब तक नहीं टूटी है, ऐसे में वह उसका पति है, फतेह नहीं. इसी बीच फतेह पहुंच जाता है और वह तेजो को जैस से बचा लेता है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVPRECAPS (@tv_precaps)

 

तो वहीं तेजो घबरा जाती है. तेजो डरने लगती है कि अगर फतेह को उसकी पहली शादी के बारे में पता चल गया तो वह क्या करेगी. इसी बीच जैस्मिन, तेजो के खिलाफ एक और नई चाल चलने वाली है. जी हां, आप ये भी देखेंगे कि जैस्मिन तेजो को किडनैप करवाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatejoxeverything

 

जैस्मिन, जैस के साथ मिलकर एक नया प्लान बनाएगी. उसके प्लान के अनुसार, तेजो के पास कॉल आएगा. फोन करने वाला शख्स बताएगा कि एकेडमी में एक लड़का जान देने की कोशिश कर रहा है. ये बात सुनते ही तेजो दौड़ी-दौड़ी चली जाएगी. तो वहीं जैस्मिन तेजो को रोकने का दिखावा करेगी.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैस तेजो को किडनैप कर लेगा. जैसे तेजो को किडनैप करके अपने अड्डे पर ले जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन ये राज परिवार से छिपाएगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फतेह किस तरह से तेजो की जान बचाएगा.

रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Gannguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में अब तक आपने देखा कि समर के कहने पर अनुज दशहरा के सेलिब्रेशन में जाता है. शाह परिवार अनुज को देखकर नाराज हो जाता है. तो वहीं अनुज को देखकर समर के चेहरे पर खुशी झलकने लगती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि रोहन अनुपमा पर जानलेवा हमला करेगा, तभी अनुज उसे पकड़ लेगा. इसके वह बाद अनुज उसकी औकात याद दिलाएगा. तो दूसरी तरफ अनुज वहां रोहन, नंदिनी को बुलाएगा. उन दोनों के साथ वनराज भी वहां पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि रोहन समर और नंदिनी से रोहन माफी मांगेगा. वह वादा करेगा कि वह नंदिनी-समर के लाइफ से हमेशा के लिए चला जाएगा. इसके अलावा वह अनुपमा से भी माफी मांगेगा. रोहन बताएगा कि वह अनुपमा पर हमला करने वाला था लेकिन अनुज ने उसे रोक लिया.

 

तो वहीं अनुपमा अनुज को धन्यवाद कहती है. तो दूसरी तरफ बा अनुज को वहां से जाने के लिए कहेगी. बा यह भी कहती है कि अनुज के कारण शाह परिवार में हमेशा लड़ाई होती है. वह अनुज और जीके का अपमान करती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज के स्टैंड लेगी वह समाज के सामने कहगी कि अनुज यहां से कहीं नहीं जाएंगे. वह ये भी कहेगी कि उस रावण का वध तो दशहरे वाले दिन हो गया था, पर गलत सोच का रावण अभी भी हमारे मन में चलता है. वह आगे कहती है कि इस बुरी सोच के रावण को फिर से मरना होगा.

 

शो में आपने देखा कि अनुज  अनुपमा के लिए लहंगा लेता है और वहीं लहंगा देविका अनु को दे देती है. अनुपमा को लगता है कि देविका ने उसे ये तोहफा दिया है. तो दूसरी तरफ समर अनुज को गरबे में आने के लिए मना लेता है. लेकिन अनुज वहां जाने से पहले अनुपमा को मैसेज करता है.

गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में अनुज के आने से कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज 26 साल से अनुपमा से प्यार कर रहा है. और इसी उम्मीद में वह अनुपमा का इंतजार करते आया है कि एक दिन उसे अपने दिल की बात बताएगा लेकिन वह डरता है कि कहीं उसके फीलिंग से अनुपमा और उसकी दोस्ती टूट जाएगी.  इसी बीच अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है.

Rupali Ganguly ने इस  वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपमा के साथ अनुज यानी गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ‘एक मैं और एक तू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्वनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा सीरियल की बात कर तो शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड शाह परिवार को परेशान करता नजर आ रहा है. ऐसे में अनुज उसके पिता के एक काले कारनामे का राज पुलिस को बताने की बात कहेगा. जिसे सुनकर रोहन डर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Film Review- शुभो बिजया: गुरमीत चौधरी व देबिना बनर्जी का बेहतरीन अभिनय

 

रोहन उसे चुप रहने की गुहार लगाएगा और अनुज की हर बात मानने को तैयार हो जाएगा. इसके बाद अनुज, रोहन के सामने तीन शर्त रखेगा. वह रोहन से कहेगा कि एक तो वह नंदनी के साथ वाली तस्वीरें डिलीट करे, दूसरी शर्त कि वह समर और नंदनी से माफी मांगे और तीसरी शर्त की वह हमेशा के लिए दोनों से दूर हो जाए. रोहन भी डर के कारण अनुज की तीनों शर्तें मानने के लिए राजी होगा.

 

तो दूसरी तरफ बा अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और अनुज को वहां से जाने के लिए कहेंगी. तभी समर वहां आ जाएगा और कहेगा कि मैंने अनुज को बुलाया था. बा अनुज और गोपी काका को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा ये सब देखकर खूब रोएगी. तो देविका उससे कहगी कि जिसने तेरा हमेशा साथ दिया, उसका तुन अपमान कैसे सहन कर सकती हो. तो वहीं अनुपमा शाह परिवार के खिलाफ जाकर अनुज को रोकेगी.  और अपने साथ डांडिया खेलने के लिए कहेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा का ये रूप देखकर वनराज कैसे रिएक्ट करता है.

GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई (Sai) और विराट (Virat) की दूरियां कम हो रही है. अब सई भी विराट के लिए चौहान निवास जाने के लिए तैयार हो गई है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई का गुस्सा शांत हो जाएगा और वह विराट को समझने लगेगी. तो वहीं चौहान परिवार सई का बेसब्री से इंतजार करता नजर आएगा. तो वहीं ओमी और सोनाली फिर सई को लेकर नाराज हों जाएंगे. मोहित आते ही सबसे पहले सई के बारे में पूछेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha.singh19 (@ayesha._singh19)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को लेकर घर आएगा. चौहान परिवार उन दोनों का धूमधाम से स्‍वागत करेंगे. सई को काफी अच्छा लगेगा. काकू और निनाद भी सई की परवाह करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई को आराम करने के लिए कहेगा और उसे कमरे में ले जाएगा तभी उसकी  मां अश्विनी रोक देगी. इतना ही नहीं अश्‍विनी ये भी कहेगी कि अब उसका और सई का बेडरूम अलग अलग होगा.

 

अश्विनी की बात से सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अश्विनी ऐसा क्‍यों कर रही है?

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए

‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (वनराज) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शो में वनराज अपने किरदार के कारण दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. आज आपको इस खबर में वनराज से जुड़े दिलचस्प बात बताएंगे.

क्या आप जानते हैं, वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)  ‘अनुपमा’ से पहले कई फिल्म में काम कर चुके हैं. जी हां, सुधांशु ने कई फेमस एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उन्होंने फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ बोल्ड सीन भी किया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

दरअसल 2007 में दोनों की एक शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसका नाम था मैट्रीमॉनी. इस फिल्म में सुधांशु का अफेयर शादीशुदा मंदिरा बेदी के साथ होता है. इस फिल्म में अरबाज खान ने भी काम किया था. और मंदिरा ने अरबाज की पत्नी का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि वनराज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहे हैं. वनराज ने अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 420’ में भी काम किया था. इस फिल्म से सुधांशु पांडे ने फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे है. सुधांशु पांडे के दो बेटे हैं. इंडस्ट्री में उन्हें फैमिली मैन के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. अनुज अनुपमा को लहंगा गिफ्ट करेगा लेकिन अनुपमा को ये बात पता नहीं होती है. अनुपमा समझती है कि देविका ने उसे गिफ्ट किया है. इस लहंगे के साथ अनुज कपाड़िया की एक नोट भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका जब लहंगा लेकर जाएगी तो नोट उसमें से गिरकर उड़ते हुए वनराज के पास पहुंच जाएगी. वनराज इस नोट को पढ़ लेगा. तो वहीं अनुज पर वनराज बहुत गुस्सा होगा. इसी बीच अनुज की मुलाकात अनुपमा से होगी. वह अनुज को गरबा के लिए रोकेगी और कहेगी कि वो भी उनके साथ गरबा खेले. इसी बीच रोहन पंडाल में घुस आएगा और अनुपमा पर डंडे से वार करेगा. तभी अनुज वहां पहुंच जाएगा. अब देखना ये होगा कि अनुपमा को अनुज कैसे बचाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में इन दिनों एक्सिडेंट का सिक्वेंस दिखाया जा रहा है. सई अपनी जिंदगी बचाने के लिए जंग लड़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि डॉक्‍टर ने सई को घर ले जाने के लिए कह दिया है और इस बात से चौहान परिवार काफी खुश है. सब चाहते हैं कि सई जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. लेकिन सई चौहन निवास जाने को लेकर कन्फ्यूज है. इसलिए वह अपने गांव जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

तो वहीं विराट की मां अश्विनी सई से इमोशनल बातें करती है वह समझाती है कि उसका और विराट एक साथ रहना बहुत जरूरी है. जब वो दोनों अलग होने की कोशिश करते हैं तब किसी एक पर मुसीबत आती है. इस बात से सई भी सहमत होती है और अपना इरादा बदल देती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैसे ही सई विराट के साथ चौहान हाउस जाने के लिए निकलेगी.  रास्‍ते में भिड़ दिखाई देगी और और सई एक बच्‍चे को देखकर उसके पीछे चल देगी. और पार्क की वॉल पर खड़ी हो जाएगी और उसे चक्‍कर आएगा.  शो में अब ये देखना होगा कि क्‍या सई फिर से हादसे की शिकार होगी या विराट उसे बचा लेगा?

 

वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि समर और अनुज (Anuj Kapadia) नंदिनी को ढूढने के लिए निकल जाते हैं तो वहीं अनुपमा वनराज (Vanraj) को नंदिनी के बारे में बताना चाहती है लेकिन वनराज जल्दी में होता है और उसकी बात सुनने से मना कर देता है. तो दूसरी तरफ जब समर, अनुज और नंदिनी पहुंचते हैं तो वनराज का गुस्सा फूटता है. वह अनुपमा पर चिल्लाता है कि इस बारे में उसने क्यों नहीं बताया. तभी समर कहता है कि उसने मना किया था, मिस्टर शाह को बताने से. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा वनराज को समझाती है, वह कहती है कि गुस्सा करने के बजाय उसे समर और नंदिनी का सपोर्ट करना चाहिए. तो वहीं रोहन के खिलाफ अनुपमा और वनराज एफआईआर दर्ज कराने का फैसला करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

शाह परिवार में फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. और उसी दिन वनराज रोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाएगा, जिससे बा नाराज होगी. बा नंदिनी को दोषी ठहराएंगी और उसे ताना मारेंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. अनुज अनुपमा के लिए लहंगा खरीदेगा. और वह देविका को बताएगा. देविका डिसाइड करेगी कि वो ये लहंगा ले जाकर अनुपमा को देगी. खबरों के अनुसा अनुज इस गिफ्ट में चुपके से एक लेटर रख देगा और इस लेटर में अनुज अपनी दिल की बात लिखेगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका ये बात अनुपमा को नहीं बताएगी कि ये लहंगा अनुज ने दिया है. ऐसे में अनुपमा, देविका का गिफ्ट समझकर पहन लेगी. और वह लेटर वनराज के हाथ लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

तो वहीं इस लेटर के बारे में देविका और अनुपमा को कोई जानकारी नहीं होगी. दरअसल लहंगा निकालते वक्त ये लेटर घर में गिर जाएगा और वनराज को मिलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस लेटर को लेकर वनराज क्या तमाशा करता है और ऐसे में अनुपमा क्या करती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में जल्द ही लीप आने वाला है. जिससे कहानी में नई एंट्रीज होगी. शो के आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में…

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक बीमार है. ऐसे में सीरत हर वक्त कार्तिक के साथ रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है. सीरत अपना मैच छोड़कर कार्तिक से मिलने चली जाती है. कार्तिक सीरत को समझाता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरत एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है और वह मैच जीत जाती है. सीरत की जीत का जश्न गोयनका परिवार सेलिब्रेट करता है. तो वहीं सुरेखा सीरत को खूब खरखोटी सुनाती है. दूसरी तरफ सीरत मीडिया को इंटरव्यू देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin kaira fanpage (@sonali_momo1)

 

मीडिया सीरत से लव और कुश को लेकर सवाल करती है. सीरत इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगी. जिसके बाद लव और कुश से काफी नाराज हो जाएंगे. शो में जल्द ही कार्तिक की मौत हो जाएगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक की मौत की खबर सुनकर सीरत की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अनुपमा-वनराज के बीच पैचअप हो चुका है. इतना ही नहीं, वनराज को अब काव्या के जॉब से कोई ऐतराज नहीं है. अनुपमा ने वनराज को समझा दिया है. तो उधर समर की जान खतरे में है और नंदिनी उसे बचाने के लिए रोहन के पास वापस जाना चाहती है. अनुपमा उसे रोक लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्रैक के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और गोपी काका को आपस में खेलते देख अनुपमा (Anupama) हंसने लगेगी. इसी बीच अनुज अपनी फीलिंग्स छिपाएगा और अनुपमा को चोरी-चोरी देखेगा. तो वहीं दूसरी ओर देविका अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन की एंट्रीज पर लिस्ट बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

अनुज (Anuj Kapadia) अनुपमा को घर जाने में लेट हो जाएगा, ऐसे में अनुज उसे घर छोड़ने की बात कहेगा. इसी बीच वहां पाखी, वनराज के साथ पहुंच जाएगी. अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह अपने परिवार के साथ चली जाए. ये देखकर देविका गुस्सा हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.u)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज के साथ कार में बैठेगी. तो वहीं देविका अनुज से कहेगी कि उसे अपनी फीलिंग्स छिपानी नहीं चाहिए. उसे अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करना चाहिए. देविका ये भी कहेगी कि अनुपमा के पास परिवार है लेकिन प्यार नहीं. उसे प्यार की जरूरत है. वह अनुज को फोर्स करेगी कि उसे अनुपमा से सबकुछ बता देना चाहिए. ऐसा करने से वो दोनों बहुत खुश रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💖MAAN💖 (@maan.x.destiny)

 

तो दूसरी ओर समर भी सही-सलामत घर पहुंच जाएगा. अनुपमा, वनराज को रोहन के बारे में बताना चाहती है. इसी बीच वनराज को भनक लग जाएगी कि  कुछ परेशानी है. तो वहीं आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा, अनुज, किंजल, और देविका कुकिंग कॉम्पिटिशन में जमकर डांस करेंगे. इसी बीच अनुपमा की नजर किसी पर पड़ेगी और वो परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि आखिर अनुपमा किसे देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें