कलर्स चैनल का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में तेजो (Tejo) के एक्स हसबैंड की एंट्री हो चुकी है. इस वजह से शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैस की वजह से फतेह की जिंदगी में तूफान आ चुका है. शो को नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दशहरे के दिन जैस तेजो के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. वह कहता है कि तेजो और उसकी शादी अब तक नहीं टूटी है, ऐसे में वह उसका पति है, फतेह नहीं. इसी बीच फतेह पहुंच जाता है और वह तेजो को जैस से बचा लेता है.
ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा
View this post on Instagram
तो वहीं तेजो घबरा जाती है. तेजो डरने लगती है कि अगर फतेह को उसकी पहली शादी के बारे में पता चल गया तो वह क्या करेगी. इसी बीच जैस्मिन, तेजो के खिलाफ एक और नई चाल चलने वाली है. जी हां, आप ये भी देखेंगे कि जैस्मिन तेजो को किडनैप करवाएगी.
View this post on Instagram
जैस्मिन, जैस के साथ मिलकर एक नया प्लान बनाएगी. उसके प्लान के अनुसार, तेजो के पास कॉल आएगा. फोन करने वाला शख्स बताएगा कि एकेडमी में एक लड़का जान देने की कोशिश कर रहा है. ये बात सुनते ही तेजो दौड़ी-दौड़ी चली जाएगी. तो वहीं जैस्मिन तेजो को रोकने का दिखावा करेगी.