‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (वनराज) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शो में वनराज अपने किरदार के कारण दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. आज आपको इस खबर में वनराज से जुड़े दिलचस्प बात बताएंगे.

क्या आप जानते हैं, वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)  ‘अनुपमा’ से पहले कई फिल्म में काम कर चुके हैं. जी हां, सुधांशु ने कई फेमस एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उन्होंने फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ बोल्ड सीन भी किया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

दरअसल 2007 में दोनों की एक शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसका नाम था मैट्रीमॉनी. इस फिल्म में सुधांशु का अफेयर शादीशुदा मंदिरा बेदी के साथ होता है. इस फिल्म में अरबाज खान ने भी काम किया था. और मंदिरा ने अरबाज की पत्नी का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि वनराज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहे हैं. वनराज ने अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 420’ में भी काम किया था. इस फिल्म से सुधांशु पांडे ने फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी. सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे है. सुधांशु पांडे के दो बेटे हैं. इंडस्ट्री में उन्हें फैमिली मैन के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. अनुज अनुपमा को लहंगा गिफ्ट करेगा लेकिन अनुपमा को ये बात पता नहीं होती है. अनुपमा समझती है कि देविका ने उसे गिफ्ट किया है. इस लहंगे के साथ अनुज कपाड़िया की एक नोट भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका जब लहंगा लेकर जाएगी तो नोट उसमें से गिरकर उड़ते हुए वनराज के पास पहुंच जाएगी. वनराज इस नोट को पढ़ लेगा. तो वहीं अनुज पर वनराज बहुत गुस्सा होगा. इसी बीच अनुज की मुलाकात अनुपमा से होगी. वह अनुज को गरबा के लिए रोकेगी और कहेगी कि वो भी उनके साथ गरबा खेले. इसी बीच रोहन पंडाल में घुस आएगा और अनुपमा पर डंडे से वार करेगा. तभी अनुज वहां पहुंच जाएगा. अब देखना ये होगा कि अनुपमा को अनुज कैसे बचाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई फिर होगी हादसे की शिकार? आएगा ये ट्विस्ट

नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी की लिस्‍ट में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में इन दिनों एक्सिडेंट का सिक्वेंस दिखाया जा रहा है. सई अपनी जिंदगी बचाने के लिए जंग लड़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि डॉक्‍टर ने सई को घर ले जाने के लिए कह दिया है और इस बात से चौहान परिवार काफी खुश है. सब चाहते हैं कि सई जल्द से जल्द घर वापस आ जाए. लेकिन सई चौहन निवास जाने को लेकर कन्फ्यूज है. इसलिए वह अपने गांव जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

तो वहीं विराट की मां अश्विनी सई से इमोशनल बातें करती है वह समझाती है कि उसका और विराट एक साथ रहना बहुत जरूरी है. जब वो दोनों अलग होने की कोशिश करते हैं तब किसी एक पर मुसीबत आती है. इस बात से सई भी सहमत होती है और अपना इरादा बदल देती है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैसे ही सई विराट के साथ चौहान हाउस जाने के लिए निकलेगी.  रास्‍ते में भिड़ दिखाई देगी और और सई एक बच्‍चे को देखकर उसके पीछे चल देगी. और पार्क की वॉल पर खड़ी हो जाएगी और उसे चक्‍कर आएगा.  शो में अब ये देखना होगा कि क्‍या सई फिर से हादसे की शिकार होगी या विराट उसे बचा लेगा?

 

वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि समर और अनुज (Anuj Kapadia) नंदिनी को ढूढने के लिए निकल जाते हैं तो वहीं अनुपमा वनराज (Vanraj) को नंदिनी के बारे में बताना चाहती है लेकिन वनराज जल्दी में होता है और उसकी बात सुनने से मना कर देता है. तो दूसरी तरफ जब समर, अनुज और नंदिनी पहुंचते हैं तो वनराज का गुस्सा फूटता है. वह अनुपमा पर चिल्लाता है कि इस बारे में उसने क्यों नहीं बताया. तभी समर कहता है कि उसने मना किया था, मिस्टर शाह को बताने से. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा वनराज को समझाती है, वह कहती है कि गुस्सा करने के बजाय उसे समर और नंदिनी का सपोर्ट करना चाहिए. तो वहीं रोहन के खिलाफ अनुपमा और वनराज एफआईआर दर्ज कराने का फैसला करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए नेपोटिज्म की सच्चाई

शाह परिवार में फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. और उसी दिन वनराज रोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाएगा, जिससे बा नाराज होगी. बा नंदिनी को दोषी ठहराएंगी और उसे ताना मारेंगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. अनुज अनुपमा के लिए लहंगा खरीदेगा. और वह देविका को बताएगा. देविका डिसाइड करेगी कि वो ये लहंगा ले जाकर अनुपमा को देगी. खबरों के अनुसा अनुज इस गिफ्ट में चुपके से एक लेटर रख देगा और इस लेटर में अनुज अपनी दिल की बात लिखेगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि देविका ये बात अनुपमा को नहीं बताएगी कि ये लहंगा अनुज ने दिया है. ऐसे में अनुपमा, देविका का गिफ्ट समझकर पहन लेगी. और वह लेटर वनराज के हाथ लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

तो वहीं इस लेटर के बारे में देविका और अनुपमा को कोई जानकारी नहीं होगी. दरअसल लहंगा निकालते वक्त ये लेटर घर में गिर जाएगा और वनराज को मिलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस लेटर को लेकर वनराज क्या तमाशा करता है और ऐसे में अनुपमा क्या करती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक की होगी मौत, अब क्या करेगी सीरत

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में जल्द ही लीप आने वाला है. जिससे कहानी में नई एंट्रीज होगी. शो के आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में…

ये भी पढ़ें- अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक बीमार है. ऐसे में सीरत हर वक्त कार्तिक के साथ रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है. सीरत अपना मैच छोड़कर कार्तिक से मिलने चली जाती है. कार्तिक सीरत को समझाता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरत एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है और वह मैच जीत जाती है. सीरत की जीत का जश्न गोयनका परिवार सेलिब्रेट करता है. तो वहीं सुरेखा सीरत को खूब खरखोटी सुनाती है. दूसरी तरफ सीरत मीडिया को इंटरव्यू देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin kaira fanpage (@sonali_momo1)

 

मीडिया सीरत से लव और कुश को लेकर सवाल करती है. सीरत इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगी. जिसके बाद लव और कुश से काफी नाराज हो जाएंगे. शो में जल्द ही कार्तिक की मौत हो जाएगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक की मौत की खबर सुनकर सीरत की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार? अनुपमा को लगेगा शॉक

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अनुपमा-वनराज के बीच पैचअप हो चुका है. इतना ही नहीं, वनराज को अब काव्या के जॉब से कोई ऐतराज नहीं है. अनुपमा ने वनराज को समझा दिया है. तो उधर समर की जान खतरे में है और नंदिनी उसे बचाने के लिए रोहन के पास वापस जाना चाहती है. अनुपमा उसे रोक लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्रैक के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और गोपी काका को आपस में खेलते देख अनुपमा (Anupama) हंसने लगेगी. इसी बीच अनुज अपनी फीलिंग्स छिपाएगा और अनुपमा को चोरी-चोरी देखेगा. तो वहीं दूसरी ओर देविका अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन की एंट्रीज पर लिस्ट बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

अनुज (Anuj Kapadia) अनुपमा को घर जाने में लेट हो जाएगा, ऐसे में अनुज उसे घर छोड़ने की बात कहेगा. इसी बीच वहां पाखी, वनराज के साथ पहुंच जाएगी. अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह अपने परिवार के साथ चली जाए. ये देखकर देविका गुस्सा हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.u)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज के साथ कार में बैठेगी. तो वहीं देविका अनुज से कहेगी कि उसे अपनी फीलिंग्स छिपानी नहीं चाहिए. उसे अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करना चाहिए. देविका ये भी कहेगी कि अनुपमा के पास परिवार है लेकिन प्यार नहीं. उसे प्यार की जरूरत है. वह अनुज को फोर्स करेगी कि उसे अनुपमा से सबकुछ बता देना चाहिए. ऐसा करने से वो दोनों बहुत खुश रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💖MAAN💖 (@maan.x.destiny)

 

तो दूसरी ओर समर भी सही-सलामत घर पहुंच जाएगा. अनुपमा, वनराज को रोहन के बारे में बताना चाहती है. इसी बीच वनराज को भनक लग जाएगी कि  कुछ परेशानी है. तो वहीं आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा, अनुज, किंजल, और देविका कुकिंग कॉम्पिटिशन में जमकर डांस करेंगे. इसी बीच अनुपमा की नजर किसी पर पड़ेगी और वो परेशान हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि आखिर अनुपमा किसे देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

Anupamaa: वनराज के झांसे में फंसेगी अनुपमा, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों इमोशनल ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि पाखी की वजह से शाह परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. अनुपमा वनराज (Vanraj) को समझाती नजर आ रही है कि उन्हें अपना झगड़ा खत्म कर लेना चाहिए. उनके झगड़े की वजह से बच्चे उनसे दूर हो जाएंगे और पूरा परिवार बिखर जाएगा तो वहीं वनराज भी अनुपमा की इन बातों को समझ रहा है. ऐसे में वो दोनो पाखी को खुशी करने के लिए सारे गिले-शिकवे दूर करते नजर आ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और वनराज एक साथ बैठकर एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं. वो दोनों अपने बच्चों की खुशियों के लिए आपसी झगड़ा खत्म करने को तैयार है. अनुपमा वनराज को समझा रही है कि वह उसे कभी हराना नहीं चाहती. वह अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती है. अनुपमा ने ये भी कहा कि वह अपने बच्चों के पिता को कभी दुखी नहीं देख सकती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

 

अनुपमा ने वनराज से काव्या को लेकर भी बात की. उसने कहा कि काव्या एक पढ़ी-लिखी महिला है. और वह घर पर नहीं बैठ सकती. वह जॉब करना चाहती है.  तो वहीं अनुपमा के समझाने पर वनराज मानने को राजी हो गया है कि अनुज कपाड़िया के यहां काव्या का काम करना गलत नहीं है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको कई ट्विस्ट नजर आने वाले हैं. रोहन फिर से नंदिनी को धमकाने आएगा. तो वहीं नंदिनी यूएस भागने की प्लानिंग करेगी. तो दूसरी ओर अनुपमा और वनराज पाखी को खुश करने के लिए एक हैप्पी फैमिली वाला डांस करेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

इस दौरान काव्या और बा भी अनुपमा के साथ डांस करते नजर आएंगे. तो उधर किंजल अनुपमा के ऑफिस में होने जा रहे कुकिंग कॉम्पटीशन की बात कहेगी. इस दौरान बा फिर अनुपमा को ताना मारेगी लेकिन वह बा की बातों को अनसुना कर देगी.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनराज पाखी का सहारा लेकर अनुपमा की राह में रोड़ा डालने की कोशिश करेगा. बताया जा रहा है कि इसी वजह से वह इन दिनों अनुपमा के साथ अच्छे से बिहेव कर रहा है. वनराज नहीं चाहता है कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया साथ रहे, इसलिए वह पाखी का इस्तेमाल कर उन दोनों को अलग करवाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई ने अपने फ्यूचर Husband के लिए भेजा ये मैसेज, देखें Video

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस को फोटो और वीडियो के जरिए लगातार एंटरटेन करती रहती हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, इसमें वह एक अमेरिकन सिंगर के गाने ‘डियर फ्यूचर हसबैंड’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

सई के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फन रील, डियर फ्यूचर हसबैंड. शो में सई के किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज का जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई के साथ हुए हादसे के लिए विराट खुद को जिम्मेदार मानता है. तो वहीं बाकी घरवाले सई की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  सई को होश आ जाएगा.

 

सम्राट, अश्विनी उससे मिलने जाएंगे तो सई की नजरें किसी को खोजती नजर आएंगी. तो अश्विनी उससे पूछेगी कि क्‍या वो विराट को खोज रही है. तब वह इशारे में हां कहेगी. तो दूसरी तरफ विराट मिलने आएगा और उससे बातें करेगा. सई की आंखों से बस आंसू निकलेंगे, वह कुछ नहीं बोल पाएगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

 

विराट को लगेगा कि सई कमजोरी की वजह से नहीं बोल पा रही है. भवानी, उसके ससुर निनाद अस्‍पताल देखने आएंगे तो सई उनसे भी कुछ नहीं बोल पाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई ने अपना आवाज खो दिया है.

अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. टीआरपी चार्ट में हर हफ्ते यह शो टॉप पर शामिल रहता है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. तो आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने वनराज को बता दिया है कि उसने अनुज कपाड़िया के जॉब को एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में वनराज आगबबूला हो जाता है तो काव्या कहती है कि वनराज मेंटल है, उसे डॉक्टर की जरूरत है. ऐसे में वनराज अपना आपा खो देता है तो वहीं अनुपमा उसे संभालने जाती है तो वह उसे धक्के दे देता है. ये सब पाखी देख लेती है. ऐसे में पाखी परेशान होकर वहां से भागती है और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाती है. ये वनराज-अनुपमा उसे संभालते हैं. पाखी कहती है कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन बच्चे ऐसे में क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज इमोशनल हो जाते हैं. और वे दोनों अपने सारे झगड़े खत्म करने का फैसला करते हैं. वनराज भी अनुपमा की बात से सहमत होता है.

ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

 

अनुपमा छोड़ेगी अनुज का साथ?

 

खबरों के अनुसार अनुपमा अपने बच्चों की खुशी के लिए अनुज से पार्टनरशिप खत्म करने की बात कहेगी. बताया जा रहा है कि अनुपमा अपने बच्चों की खुशी दांव पर लगाकर ये अनुज के साथ पार्टनरशिप और दोस्ती आगे नहीं ले जाना चाहती है. अब तो ये शो में ही पता चलेगा कि क्या अनुपमा अपने परिवार और बच्चों की खुशी के लिए अनुज का साथ छोड़ देगी?

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

समर की जान को है खतरा

शो में आपने देखा कि समर दिल्‍ली में एक फंक्शन में जाता है, जिसकी तैयारियां अनुज ने की होती है. इसी दौरान नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड रोहन समर का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहन उसे मारने की कोशिश करेगा. वह विलेन बनकर समर की जिंदगी में परेशानी लाने पर तुला हुआ है.

 

नंदिनी बताएगी अनुपमा को सच

रोहन नंदिनी को धमकी देगा कि अगर वह वापस उसके पास नहीं आई तो वह समर को जान से मार देगा. ऐसे में  नंदिनी समर की जान बचाने के लिए यूएस जाने की तैयारी करेगी. तभी अनुपमा ये सब देखकर हैरान हो जाएगी. वह नंदिनी से इस बारे में पूछेगी तब वह अनुपमा को सब सच बता देगी कि वह ये सब समर की जान बचाने के लिए कर रही है. अब शो में ये देखना होगा कि समर को बचाने के लिए अनुपमा कौन सा रास्‍ता अपनाती है.

मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. मालिनी (Malini)  इमली और आदित्य (Aditya) को अलग करने के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है. अब वह अपने होने वाले बच्चे की दुहाई देकर दोनों को दूर करना चाहती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य इन दिनों काफी उलझा हुआ दिखाई दे रहा है. वह मालिनी के बच्चे का पिता बनने वाला है लेकिन वह सोच रहा है कि वह अपनी दोनों पत्नियों में से किसी के साथ भी न्याय नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya (@aishwarya_imlie)

 

आदित्य इसी कशमकश में उलझा हुआ है. आदित्य सोच रहा है कि किस तरह उसने पहले इमली को धोखा दिया है और अब मालिनी को धोखा दे रहा है. तो वहीं इमली आदित्य की मदद करती दिखाई देगी. इमली कहेगी कि वह दोनों एक घर में साथ रहते हुए भी एक साथ नहीं है.

 

तो दूसरी तरफ मालिनी छिपकर दोनों की बात सुन लेगी. वह नहीं चाहती है कि आदित्य और इमली किसी भी तरह करीब आए. वह फिर से एक नया प्लान बनाने के बारे में सोचेगी ताकि आदित्य-इमली के बीच दूरी बनी रहे.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

शो में आपने ये भी देखा इमली मालिनी का काफी ख्याल रख रही है. वह मालिनी को जूस पीने के लिए देती है लेकिन मालिनी मना कर देती है. ऐसे में आदित्य की मां उसे फोर्स करती है तो वह इमली के हाथों जूस लेती है. बता दें कि यह शो ‘जलशा’ की बंगाली सीरीज ‘इष्टी कुटुम’ से प्रेरित होकर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie _fanpage31 (@adilie20)

 

पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रही है. शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि काव्या ने अनुज का जॉब प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है तो वहीं अनुपमा ने भी काव्या के जॉब को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. लेकिन अनुज नहीं चाहता कि अनुपमा को किसी भी तरह की परेशानी हो इसलिए उसने काव्या के सामने शर्त रखी है. उसने कहा है कि वह जॉब कर सकती है पर वनराज ऑफिस में आकर कोई तमाशा नहीं करेगा. इसे रोकने की  जिम्मेदारी काव्या की होगी. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा (Anupama) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है. उसने समाज और परिवारवालों का ताना सुनते हुए भी खुद को संभाला. और वह कभी भी गलत फैसले की ओर नहीं बढ़ीं. अनुपमा ने हमेशा सही रास्ता ही चुना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या वनराज को बताएगी कि उसने अनुज का जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को नेशनल टीवी पर किया Abuse! देखें Video

 

ऐसे में वनराज अपना आपा खो देगा. और वह काव्या से भिड़ जाएगा.  काव्या भी चुप नहीं बैठेगी. वह उसे मेंटल कहेगी. और ये भी कहेगी कि फिलहाल उसे डॉक्टर की जरूरत है. वनराज गुस्से में अपना हाथ मारेगा और उसका हाथ कट जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज को इस हालत में देखकर अनुपमा उसकी ओर जाएगी लेकिन वह उसे धक्का मार देगा. तो वहीं काव्या अनुपमा को संभालेगी. ये सब पाखी देख लेगी. ऐसे में वह परेशान हो जाएगी और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

 

तो वहीं वनराज-अनुपमा उसे संभालेंगे. पाखी कहेगी कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन जब बच्चे पेरेट्स से परेशान हो जाए तो ऐसे में वे क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज की आंख में आंसू आ जाएगा.

तो वहीं इस हादसे के बाद अनुपमा वनराज से बात करेगी. वह कहेगी कि हमारे लड़ाई के कारण ही पारितोष ने घर छोड़ दिया. पारितोष के बाद अब पाखी भी परेशान है. एक बार हम पहले भी वो पाखी को खो चुके हैं. अब वह उसे दोबारा नहीं खोना चाहती है. ऐसे में पाखी के कारण अनुपमा और वनराज झगड़े को खत्म करने की कोशिश करेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि काव्या अनुपमा के साथ कैसा बिहेव करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें