GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो

नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी में नया मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अश्विनी ने सई और विराट अलग अलग रहने का ऐलान कर दिया है. तो वहीं पाखी इस बात को सुनकर काफी खुश है. इसी बीच शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. आइए बताते हैं शो के नए प्रोमो के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई के आने के बाद चौहान परिवार काफी खुश है. तो वहीं पाखी को जलन हो रही है. इसी बीच शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में विराट, सई से वादा करता नजर आ रहा है कि अब से दोनों अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए शाह हाउस छोड़ेगी अनुपमा, देखें वीडियो

 

प्रोमो में ये भी दिखाया जा रहा है कि विराट सई को किसी और से प्यार करने की भी इजाजत देगा. ये बात सुनकर सई परेशान हो जाती है. लेकिन वह ये बात विराट के सामने जाहिर नहीं करती है. और सई भी कहती है कि अगर विराट को किसी से प्यार होता है तो वह सबसे पहले सई को बताएगा. तो विराट कहता है कि उसको किसी से प्यार हो चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha 🤍💙 (@admirer_sairat)

 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट और सई की कहानी में क्या नया मोड़ आता है. शो में आपने देखा कि पाखी चुपके से विराट के बाथरुम में चली जाती है. तो वहीं सई और सम्राट पाखी को रंगे हाथ पकड़ लेते है. ऐसे में पाखी हक्का-बक्का हो जाती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

 

शो में ये भी दिखाया गया कि पूजा के दौरान सोनाली और ओमकार सई की जमकर बेइज्जती करते हैं. ओमकार कहता है कि सई की वजह से चौहान परिवार टूट जाएगा तो दूसरी तरफ सोनाली कहती है कि सई एक अनाथ लड़की है. यह सुनकर सम्राट भड़क जाता है. सम्राट कहता है कि सई अनाथ नहीं है. वह उसे अपनी बहन मानता है.

अनुज के लिए शाह हाउस छोड़ेगी अनुपमा, देखें वीडियो

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और अनुपमा की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है तो वहीं शो में ये भी देखने को मिला कि अनुपमा ने अनुज के लिए बा से बगावत कर ली है. शो का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अब अनुपमा जल्द ही शाह परिवार का घर छोड़ देगी. प्रोमो के अनुसार अनुपमा कहती है कि परिवार से मुझे तानों के अलावा आखिर क्या मिला है? वे कहती हैं, मेरा तलाक लेना, डांस सिखाना, नौकरी करना, अनुज के साथ दोस्ती करना, कदम-कदम में मुझे यहां ताने मिला… अब और सहन नहीं होता. जिसके बाद वह घर से चली जाती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

 

शो में आप देखेंगे कि लेकिन अनुपमा लगातार होने वाले अपमान के कारण घर छोड़ने वाली है. लेकिन वह अनुज के घर जाएगी या अपने मायके… यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.  तो वहीं पारितोष और वनराज अनुज से काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review- ‘‘बबलू बैचलर”: शर्मन जोशी का बेहतरीन अभिनय भी फिल्म को स्तरीय नहीं बनाती!

 

शो में आप देखेंगे कि परितोष भी अपने के अपमान का बदला लेने वाला है. वह अनुज कपाड़िया से बदला लेने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएगा. हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें यह दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा एक साथ एक मंदिर गए हैं. ऐसे में अनुपमा अनुज से पूछती है कि उसने शादी क्यों नहीं की?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)

 

अनुज, अनुपमा के इस सवाल से चौंक जाता है. अनुज कहता है कि सच बता दूं, तो अनुपमा कहती है कि सच जानने के लिए ही तो पूछा है.शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनुज 26 साल का अपना दर्द अनुपमा से बताएगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगी.

आदित्य के कमरे में मिली ड्रग्स तो इमली ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि इमली को पता चल गया है कि प्रणव घर से सबूत चुराने वाला है. दरअसल आदित्य ने एमएलए के खिलाफ कुछ सबूत जमा किया था. शो के आने वाले एपिसोड में आदित्य की गिरफ्तारी देखने को मिलेगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि त्रिपाठी हाउस में अचानक पुलिस की एंट्री हुई. और पुलिस वाले आदित्य को अपने साथ ले जाने लगे. घर का हर सदस्य हैरान हो गया. और सभी लोग कहेंगे कि पुलिस इस तरह आदित्य को लेकर नहीं जा सकते.

ये भी पढ़ें- Film Review- ‘‘बबलू बैचलर”: शर्मन जोशी का बेहतरीन अभिनय भी फिल्म को स्तरीय नहीं बनाती!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

तो वहीं इमली पूछेगी कि आखिर क्यों पुलिस वाले आदित्य को ले जा रहे हैं? ऐसे में पता चलेगा कि आदित्य के कमरे से ड्रग्स मिली है, इसलिए पुलिस गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या आदित्य ड्रग्स ले रहा है या प्रणव ने उसे फंसाया है?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य एक MLA  और ड्रग डीलर्स के साथ उसकी साठ-गांठ पर रिपोर्ट करने गया था. वहां उसने दोनों की डीलिंग की फुटेज रिकॉर्ड कर ली थी और पेन ड्राइव इमली को दे दिया था.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sal.mahh❤️ (@gashu.fan.girl)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने विराट के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये इमोशनल नोट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Pakhi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. शो में सई और विराट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं लेकिन असल जिंदगी में पाखी और विराट कपल है.

पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा और विराट रियल लाइफ में एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. दोनों की सगाई भी हो चुकी है और जल्द ही ये शादी करने वाले हैं. पाखी अक्सर विराट के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: शो में होगी नए मोहित की एंट्री, सई की जिंदगी में लौट आएगी खुशियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

हाल ही में विराट-पाखी का रिलेशनशिप ने एक साल पूरा कर लिया है. तो इस खास मौके पर ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने अपने मंगेतर नील (विराट) के लिए Heart Touching पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, एक साल हो गया है माय लव नील भट्ट. अक्टूबर में हमने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कुबूल किया था. हमने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और हमारे Parents को बताया कि हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इस पोस्ट पर शो के कलाकारों ने भी बधाईयां दी है. सई ने कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो सई और विराट वापस घर आ गए हैं. विराट सई का काफी ख्याल रख रहा है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

चौहान हाउस में सब चाहते हैं कि सई और विराट के बीच की दूरियां खत्म हो जाए लेकिन पाखी किसी भी हाल में  विराट को पाना चाहती है. ऐसे में वह नई चाल चल रही है.

GHKKPM: शो में होगी नए मोहित की एंट्री, सई की जिंदगी में लौट आएगी खुशियां

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी एक दिलतस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अश्विनी ने विराट (Virat) और सई (Sai) को अलग रहने को कह दिया है. ये जानकर हरकोई हैरान है. आखिर अश्विनी ऐसा क्यों कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में नए मोहित की एंट्री हो चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की जिंदगी में फिर से खुशियां वापस लौटेंगी. मोहित के सई के पक्ष में खड़ा नजर आएगा. काफी दिनों से शो में मोहित का किरदार गायब कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- डांडिया के दौरान करीब होंगे अनुज-अनुपमा, बा का फूटेगा गुस्सा

 

दरअसल मोहित का किरदार निभाने वाले आदिश वैद्य ने शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब नए मोहित की एंट्री हो चुकी है. शो में अब मोहित का नया अंदाज देखने को मिलेगा. मोहित हर हाल में अपनी भाभी सई का साथ नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

बता दें कि  ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नए मोहित का किरदार निभाने वाले विहान वर्मा ‘शुभारंभ’ और ‘गुस्ताखियां’ में भी काम किया है.

 

शो में आपने देखा कि सई के आने से चौहान परिवार काफी खुश है.  अश्विनी सई के लिए स्पेशल खाना बनवाई है. भवानी भी इस काम में अश्विनी की मदद करती है. भवानी का प्यार देखकर पाखी जल-भून जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए

डांडिया के दौरान करीब होंगे अनुज-अनुपमा, बा का फूटेगा गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. शो में डांडिया उत्‍सव चल रहा है, इस उत्सव शाह परिवार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. लेकिन अनुज के आने से बा और वनराज काफी नाराज है. इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान अनुज-अनुपमा की नजदीकियां बढ़ने लगी है. अनुपमा अनुज की अच्छाइयों का गुणगान करती नजर आ रही है और उसके दिल में अनुज के लिए रिस्पेक्ट बढ़ता जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज साथ में डांडिया खेलते नजर आएंगे. और ये बात बा, वनराज और कुछ लोगों को हजम नहीं होगी. अनुपमा अनुज के साथ जमकर डांस करेगी. ऐसे में वनराज की निगाहें उन दोनों पर टिकी होंगी. तो वहीं काव्या कहेगी उसे अपने डांस पर फोकस करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

 

तो वहीं अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर पड़ोसी फब्तियां भी कसेंगे. अनुज और अनुपमा मस्‍ती में एक दूसरे के साथ डांडिया खेलेंगे, इतना ही नहीं वे कॉम्‍पीटीशन भी जीत जाएंगे. दोनों को साथ में देख बा का गुस्‍सा भड़क उठेगा. वह अनुज पर अपनी भड़ास निकालेंगी.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

तो दूसरी तरफ देविका बा को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  ये सब देखकर अनुपमा भी बा से भिड़ जाएगी और बा को उनकी गलतियां याद दिलाएगी. बा  ये देखकर दंग रह जाएगी और वनराज अपनी मां का साथ देगा.

 

अनुपमा बा को ऐसा जवाब देगी कि उनकी बोलती बंद हो जाएगी. जिससे बा की नाराजगी और बढ़ जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा को लेकर वनराज और बा का रिएक्शन कैसा होगा.

Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

कलर्स चैनल का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में तेजो (Tejo) के एक्स हसबैंड की एंट्री हो चुकी है. इस वजह से शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैस की वजह से फतेह की जिंदगी में तूफान आ चुका है. शो को नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दशहरे के दिन जैस तेजो के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. वह कहता है कि तेजो और उसकी शादी अब तक नहीं टूटी है, ऐसे में वह उसका पति है, फतेह नहीं. इसी बीच फतेह पहुंच जाता है और वह तेजो को जैस से बचा लेता है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVPRECAPS (@tv_precaps)

 

तो वहीं तेजो घबरा जाती है. तेजो डरने लगती है कि अगर फतेह को उसकी पहली शादी के बारे में पता चल गया तो वह क्या करेगी. इसी बीच जैस्मिन, तेजो के खिलाफ एक और नई चाल चलने वाली है. जी हां, आप ये भी देखेंगे कि जैस्मिन तेजो को किडनैप करवाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatejoxeverything

 

जैस्मिन, जैस के साथ मिलकर एक नया प्लान बनाएगी. उसके प्लान के अनुसार, तेजो के पास कॉल आएगा. फोन करने वाला शख्स बताएगा कि एकेडमी में एक लड़का जान देने की कोशिश कर रहा है. ये बात सुनते ही तेजो दौड़ी-दौड़ी चली जाएगी. तो वहीं जैस्मिन तेजो को रोकने का दिखावा करेगी.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैस तेजो को किडनैप कर लेगा. जैसे तेजो को किडनैप करके अपने अड्डे पर ले जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन ये राज परिवार से छिपाएगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फतेह किस तरह से तेजो की जान बचाएगा.

रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Gannguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में अब तक आपने देखा कि समर के कहने पर अनुज दशहरा के सेलिब्रेशन में जाता है. शाह परिवार अनुज को देखकर नाराज हो जाता है. तो वहीं अनुज को देखकर समर के चेहरे पर खुशी झलकने लगती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि रोहन अनुपमा पर जानलेवा हमला करेगा, तभी अनुज उसे पकड़ लेगा. इसके वह बाद अनुज उसकी औकात याद दिलाएगा. तो दूसरी तरफ अनुज वहां रोहन, नंदिनी को बुलाएगा. उन दोनों के साथ वनराज भी वहां पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि रोहन समर और नंदिनी से रोहन माफी मांगेगा. वह वादा करेगा कि वह नंदिनी-समर के लाइफ से हमेशा के लिए चला जाएगा. इसके अलावा वह अनुपमा से भी माफी मांगेगा. रोहन बताएगा कि वह अनुपमा पर हमला करने वाला था लेकिन अनुज ने उसे रोक लिया.

 

तो वहीं अनुपमा अनुज को धन्यवाद कहती है. तो दूसरी तरफ बा अनुज को वहां से जाने के लिए कहेगी. बा यह भी कहती है कि अनुज के कारण शाह परिवार में हमेशा लड़ाई होती है. वह अनुज और जीके का अपमान करती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज के स्टैंड लेगी वह समाज के सामने कहगी कि अनुज यहां से कहीं नहीं जाएंगे. वह ये भी कहेगी कि उस रावण का वध तो दशहरे वाले दिन हो गया था, पर गलत सोच का रावण अभी भी हमारे मन में चलता है. वह आगे कहती है कि इस बुरी सोच के रावण को फिर से मरना होगा.

 

शो में आपने देखा कि अनुज  अनुपमा के लिए लहंगा लेता है और वहीं लहंगा देविका अनु को दे देती है. अनुपमा को लगता है कि देविका ने उसे ये तोहफा दिया है. तो दूसरी तरफ समर अनुज को गरबे में आने के लिए मना लेता है. लेकिन अनुज वहां जाने से पहले अनुपमा को मैसेज करता है.

गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में अनुज के आने से कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज 26 साल से अनुपमा से प्यार कर रहा है. और इसी उम्मीद में वह अनुपमा का इंतजार करते आया है कि एक दिन उसे अपने दिल की बात बताएगा लेकिन वह डरता है कि कहीं उसके फीलिंग से अनुपमा और उसकी दोस्ती टूट जाएगी.  इसी बीच अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है.

Rupali Ganguly ने इस  वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपमा के साथ अनुज यानी गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों ‘एक मैं और एक तू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्वनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा सीरियल की बात कर तो शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड शाह परिवार को परेशान करता नजर आ रहा है. ऐसे में अनुज उसके पिता के एक काले कारनामे का राज पुलिस को बताने की बात कहेगा. जिसे सुनकर रोहन डर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Film Review- शुभो बिजया: गुरमीत चौधरी व देबिना बनर्जी का बेहतरीन अभिनय

 

रोहन उसे चुप रहने की गुहार लगाएगा और अनुज की हर बात मानने को तैयार हो जाएगा. इसके बाद अनुज, रोहन के सामने तीन शर्त रखेगा. वह रोहन से कहेगा कि एक तो वह नंदनी के साथ वाली तस्वीरें डिलीट करे, दूसरी शर्त कि वह समर और नंदनी से माफी मांगे और तीसरी शर्त की वह हमेशा के लिए दोनों से दूर हो जाए. रोहन भी डर के कारण अनुज की तीनों शर्तें मानने के लिए राजी होगा.

 

तो दूसरी तरफ बा अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और अनुज को वहां से जाने के लिए कहेंगी. तभी समर वहां आ जाएगा और कहेगा कि मैंने अनुज को बुलाया था. बा अनुज और गोपी काका को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा ये सब देखकर खूब रोएगी. तो देविका उससे कहगी कि जिसने तेरा हमेशा साथ दिया, उसका तुन अपमान कैसे सहन कर सकती हो. तो वहीं अनुपमा शाह परिवार के खिलाफ जाकर अनुज को रोकेगी.  और अपने साथ डांडिया खेलने के लिए कहेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा का ये रूप देखकर वनराज कैसे रिएक्ट करता है.

GHKKPM: विराट और सई को अलग करेगी अश्विनी तो पाखी के कलेजे को मिलेगी ठंडक

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई (Sai) और विराट (Virat) की दूरियां कम हो रही है. अब सई भी विराट के लिए चौहान निवास जाने के लिए तैयार हो गई है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई का गुस्सा शांत हो जाएगा और वह विराट को समझने लगेगी. तो वहीं चौहान परिवार सई का बेसब्री से इंतजार करता नजर आएगा. तो वहीं ओमी और सोनाली फिर सई को लेकर नाराज हों जाएंगे. मोहित आते ही सबसे पहले सई के बारे में पूछेगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज ने इस एक्ट्रेस संग किया था बोल्ड सीन, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha.singh19 (@ayesha._singh19)

 

तो दूसरी तरफ विराट सई को लेकर घर आएगा. चौहान परिवार उन दोनों का धूमधाम से स्‍वागत करेंगे. सई को काफी अच्छा लगेगा. काकू और निनाद भी सई की परवाह करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथ लगेगा अनुज का लव लेटर, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई को आराम करने के लिए कहेगा और उसे कमरे में ले जाएगा तभी उसकी  मां अश्विनी रोक देगी. इतना ही नहीं अश्‍विनी ये भी कहेगी कि अब उसका और सई का बेडरूम अलग अलग होगा.

 

अश्विनी की बात से सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अश्विनी ऐसा क्‍यों कर रही है?

ये भी पढ़ें- ‘कॉलेज रोमांस’ के ‘बग्गा’ यानी गगन अरोड़ा से जानिए

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें