टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी एक दिलतस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अश्विनी ने विराट (Virat) और सई (Sai) को अलग रहने को कह दिया है. ये जानकर हरकोई हैरान है. आखिर अश्विनी ऐसा क्यों कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में नए मोहित की एंट्री हो चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की जिंदगी में फिर से खुशियां वापस लौटेंगी. मोहित के सई के पक्ष में खड़ा नजर आएगा. काफी दिनों से शो में मोहित का किरदार गायब कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- डांडिया के दौरान करीब होंगे अनुज-अनुपमा, बा का फूटेगा गुस्सा

 

दरअसल मोहित का किरदार निभाने वाले आदिश वैद्य ने शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब नए मोहित की एंट्री हो चुकी है. शो में अब मोहित का नया अंदाज देखने को मिलेगा. मोहित हर हाल में अपनी भाभी सई का साथ नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

बता दें कि  'गुम है किसी के प्यार में' में नए मोहित का किरदार निभाने वाले विहान वर्मा 'शुभारंभ' और 'गुस्ताखियां' में भी काम किया है.

 

शो में आपने देखा कि सई के आने से चौहान परिवार काफी खुश है.  अश्विनी सई के लिए स्पेशल खाना बनवाई है. भवानी भी इस काम में अश्विनी की मदद करती है. भवानी का प्यार देखकर पाखी जल-भून जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...