Bhojpuri Top Song 2020 – खेसारी लाल यादव के इन भोजपुरी गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने इस साल खूब धमाल मचाया. खेसारी लाल यादव के कई गाने लगातार यूट्यूब पर रिलीज किए गए.

इन गानों में ‘लहंगा लखनऊआ’ से लेकर ‘रेड लिपस्टिक’ को फैंस ने खूब पसंद किया. खेसारी लाल यादव के  गानों की धूम इस साल दर्शकों के बीच देखने को मिली.

तो ऐसे में आपको खेसारी लाल यादव के कुछ मशहूर गानों की वीडियो दिखाते हैं.

खेसारी लाल यादव के टौप गानें-

‘कमर लोड सही ना’

इस गाने में ‘कमर लोड सही ना’ खेसारी लाल यादव के साथ काजल रघवानी नजर आ रही है. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

‘लड़की पटाना”

खेसारी लाल यादव का फेमस भोजपुरी गाना ‘लड़की पटाना’ का निर्देशन दीपेश गोयल ने किया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

‘रेड लिपस्टिक’

खेसारी लाल यादव का हिट भोजपुरी वीडियो सौन्ग ‘रेड लिपस्टिक’ में खेसारी लाल यादव के साथ खुश्बु तिवारी मजर आ रही है. गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है.

‘जा जा जान भुला जइह’

यह भोजपुरी गाना ‘जा जा जान भुला जइह’ खेसारी लाल यादव की आवाज में दर्शकों का दिल जीत लेती है. इस गाने को भी दर्शको ने खूब पसंद किया है.

जिस गाने ने खेसारी को बनाया भोजपुरी स्‍टार, अब उस नाम से बनी फिल्‍म

साल 2016 में भोजपुरी इंडस्‍ट्री में एक गाना खूब वायरल हुआ था, जिसने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के स्‍टारडम को तेजी से आगे बढ़ाया था. अब उसी गाने के नाम से एक फिल्‍म आ रही है, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है. गाने के बोल थे ‘सइयां अरब गइलें ना’, जिस पर अब फिल्‍म बनकर तैयार है.

फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ का फर्स्‍ट लुक काफी अच्छा है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की चिर परिचित जोड़ी नजर आ रही है. इनकी केमेस्‍ट्री के साथ अरब की ऊंची मीनारें पोस्‍टर की खूबसूरती को और भी निखारने वाली है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉ कॉम प्रस्‍तुत व टनाटन टॉकीज के एसोसिएशन से बनी फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की शूटिंग दुबई, मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है. यह भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की पहली फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग लार्ज स्‍केल पर दुबई में की गई है. यशी वीजन प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म से खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं. उनका कहना है कि जनता ने जिस तरह से सालों पहले उनके गाने ‘सइयां अरब गइलें ना’ को प्‍यार दिया था, उससे कहीं ज्‍यादा उनकी इस फिल्‍म को दें. फिल्‍म को प्रेमांशु रंजन ने निर्देशित किया है. प्रोड्यूसर अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला और अर्पणा शाह हैं.

फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की कास्टिंग को लेकर प्रोड्यूसर अभय सिन्‍हा ने कहा कि यह फिल्‍म हर एंगल से बेहद महत्‍वपूर्ण और इंटरटेनिंग होगी. मजबूत पटकथा पर बनी इस फिल्‍म की कास्टिंग भी बेहतरीन है. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शुभी शर्मा, सूर्या द्विवद्वी, एहसान खान, अशोक पांडेय, श्रद्धा नवल, सोनू पांडेय, ब्रिजेश त्रिपाठी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. तो मिस जम्‍मू रह‍ चुकीं अनारा स्‍पेशल एपीयरेंस भी खास होगा.

ये भी पढ़ें-  Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का

वहीं, फिल्‍म की म्‍यूजिक, एक्‍शन, कोरियोग्राफी को अद्भुत बताते हुए प्रोड्यूसर प्रशांत जम्‍मूवाला ने कहा कि ‘सइयां अरब गइलें ना’ के संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार श्‍याम देहाती, आजाद सिंह, अजीत हलचल और यादव राज हैं. कहानी, स्‍क्रीनप्‍ले और डायलॉग मनोज कुशवाहा का है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा-सर्वेश कश्यप  हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संजय कोर्वे हैं. एक्‍शन आर पी यादव का है. उन्‍होंने कहा कि जब सिनेमाघर ऑनलॉक होगा, तब यह फिल्‍म रिलीज होगी. हमें पूरा उम्‍मीद है कि फिल्‍म ब्‍लॉक बस्‍टर होगी और कई कीर्तिमान स्‍थापित भी करेगी.

Bhojpuri के इस गाने ने रिलीज होते ही मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें Video

लगता है लौकडाउन में भोजपुरी गाना लोगों को उन के घरों में ही खूब नचवाएगा, शायद तभी हाल ही में ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ गाना रीलिज होते ही भौकाल बना चुका है.

यों भोजपुरी सिनेमा के गायक व अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव कुछ अलग और खास तरह का गाना दर्शकों के बीच ले कर आते हैं. अपने खास अंदाज और खास गाने को दर्शकों के बीच ले कर आने की वजह से उन की खास पहचान है. प्रमोद प्रेमी के गाने की खासियत यही होती है कि वे अपने गाने में खांटी भोजपुरिया को आधुनिक अंदाज में दर्शकों के सामने परोसते हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

अब एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिए ले कर आए हैं नया गाना ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को खूब रिस्पौंस मिल रहा है. इस गाने को सोशल मीडिया के अलगअलग प्लेटफौर्म पर लोग वीडियो भी बना रहे हैं और मात्र कुछ ही दिनों में इसे 10 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

प्रमोद प्रेमी यादव के खास अंदाज में गाए हुए इस मधुर गीत में स्वर से स्वर मिलाया है गायिका प्रियंका सिंह अंतरा ने. गीतकार हैं रोशन सिंह विश्वास और संगीतकार हैं प्रियांशु सिंह.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

तो फिर पूरे लौकडाउन आप भी इस गाने का मजा लीजिए पर ध्यान रहे घर के अंदर ही, काहे कि अबहीं लौकडाउन लागू हौ. ठीक बा नू…

https://www.youtube.com/watch?v=Tz1HMG6Uhlo

New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी बेल्ट में गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) का जादू सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े गायक अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गानें के लिए लालयित रहतें हैं. वह चाहे भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों यह सुपर स्टार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey). अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) के साथ भोजपुरी के जितनें भी गायकों नें गीत गाएं हैं वह सभी गानें सुपर हिट की श्रेणीं में शुमार रहें हैं.

इस लॉक डाउन (Lockdawn ) के बीच एक बार फिर अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) ‘हाई हिल के सेंडिल’ रिलीज किया गया है. जो अपने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 7 मिलियन ( 77 लाख ) के ब्युअर की संख्या पार कर गया है.

 

View this post on Instagram

 

JALEBI …..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

इस समय अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. भोजपुरी बेल्ट के दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं. इस भोजपुरी गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉक डाउन ( Lockdawn ) के बाद वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किये जाने की तैयारी है.

हाई हील के सेंडिल (High Heel Ke Sandil) नाम के इस भोजपुरी गानें को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाये इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका संगीत आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के श्याम सुंदर नें दिया है . इसको डिजिटल प्लेटफार्म देनें की जिम्मेदारी विक्की यादव नें निभाई है. इस भोजपुरी एल्बम के निर्माता मनोज मिश्रा है और कंपनी का  लेबल दिया है मार्स एंटरटेनमेंट नें.

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/wGlCfgICpXY https://youtu.be/wGlCfgICpXY Thanx for love & support..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में आया भोजपुरी वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) लहंगा लखनऊआ (Lehnga Lakhnauaa) नें सफलता के रिकार्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक साथ दर्जनों वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) में अपनी आवाज दी है जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रभाव बढ़ते जा रहा है और यहां तक की भारत सरकार (Indian Government) ने इस खतरनाक बिमारी को देखते हुए स्कूल (School), कौलेज (College), शौपिंग मौल्स (Shopping Malls), मूवी थिएटर्स (Movie Theatres), नाइट क्लब्स (Night Clubs) आदि कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए इतना सब कर रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बिमारी का बुरी तरह से मजाक बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

पौपुलर लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने किया ऐसा ट्वीट…

lehenga-me-coronavirus

पिछले कुछ दिनों से एक भोजपुरी (Bhojpuri) गाना काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है “लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा” (Lehenga Mein Corona Virus Ghusal Ba). कई लोगों ने इस गाने की कड़े शब्दों में बुराई भी की. वहीं बौलीवुड (Bollywood) के पौपुलर लिरिसिस्ट (Lyricist) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जिन्होनें बौलीवुड इंडस्ट्री को तेरी मिट्टी (Teri Mitti) जैसे कई खूबसूरत गाने दिए हैं, वे इस गाने को देख काफी गुस्सा हुए और एक ट्वीट (Tweet) कर लोगों से जवाब मांगा कि क्या ऐसी खतरनाक बिमारी का मजाक उड़ाना ठीक है?

ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज

ट्वीट कर पूछा ये सवाल…

मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपने औफिशियल ट्वीटर (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि,- “एक #BhikhariThakur के भोजपुरी गीत थे, जो आज भी साहित्य में ऊँची जगह रखते हैं, एक ये लोग हैं जो जिन्होंने इतनी सुंदर भाषा का तमाशा बना के रख दिया है. क्या एक ख़तरनाक बीमारी का इस तरह मज़ाक़ बनाना सही है..??? अपनी राय दीजिए.”

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

लोगो ने दी अपनी-अपनी राय…

मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी राय देनी और कमेंट्स करने शुरू कर दिए. मनोज के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए टेलिवीजन एक्टर अनिरुद्ध  दावे (Anirudh Dave) ने कमेंट किया,- “कला की हालत खस्ता है, साहित्य कि इन्हें परख नहीं, समझ नहीं, स्तर बहुत सस्ता है !”. प्रमाद कुमार (Pramod Kumar) नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि,- “100% सही कह रहे सर , इन्ही कुछ लोगों के कारण भोजपुरी बदनाम हो गई है , नही तो भोजपुरी भाषा मे बहुत मिडास है , भोजपुरी निर्गुण का कोई जोर है क्या”.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

भोजपुरी गाने सुन लोगो को आने लगी है शर्म…

सच्चिदानंद मिक्ष्रा (Sachchidanand Mishra) नाम के एक यूजर ने कमेंट किया है,- अब भोजपुरी पे शर्म आने लगी है सर, ऐसे सैकड़ों भोजपुरी गाने है जिसे सुन कर समाज असहज महसूस करता है. यूपी बिहार में ऐसे गाने बस, ट्रेन, टैक्सी, औटो रिक्शा में बजाते रहते हैं लोग और महिलाएं, स्कूली बच्चियों शर्मिंदगी महसूस करती रहती है. ऐसे गाने बजा कर लड़कियों के साथ अभद्रता होती रहती है.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : सीपी भट्ट को मिला बेस्ट कौमेडियन का अवार्ड

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

गायक पवन सिंह भोजपुरी संगीत में धमाका करने के बाद अब हिंदी संगीत में भी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. जैकी भगनानी का म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक के जरिये पवन सिंह अपना डेब्यू हिंदी गाने में कर रहे है, यह गाना होली पर आधारित है तथा पवन सिंह के साथ इस गाने को पायल देव ने अपनी आवाज से पिरोया है.

लॉलीपॉप लागेलु से हुए थे फेमस…

पवन सिंह हिंदी संगीत में अपनी शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कोई दूसरा गीत नहीं हो सकता. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले से ही लॉलीपॉप लागेलु और बदनाम कर दोगी जैसे गानों से हिट हैं लेकिन होली पर यह गाना उनका पहला हिंदी गाना है और उन्हें लगता है कि जे जस्ट म्यूजिक ने उन्हें हिंदी म्यूजिक में परफेक्ट लॉन्च दिया है.

pwan-singh

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

हिंदी डेब्यू से खुश हैं पवन सिंह…

पवन सिंह ने कहा “मैं अपने हिंदी डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए जैकी भगनानी और जे जस्ट म्यूजिक को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मैं भी इसका हिस्सा बन रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक इस हिंदी गाने “कमरिया हिला रही है” को भी उसी तरह प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिला है.

जे जस्ट म्यूजिक एक म्यूजिक कंटेंट कंपनी है जिसकी स्थापना अभिनेता निर्माता जैकी भगनानी ने की है. कंपनी ने समय-समय पर सफल गाने लाये हैं जिन्होंने सभी ऑडियो, वीडियो और प्रसारण प्लेटफार्मों पर सफलता अर्जित की है.

जे जस्ट म्यूजिक का उद्देश्य खुद को क्षेत्रीय संगीत में विस्तारित करना है और इसका आगामी म्यूजिक वीडियो है जो की प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पवन सिंह और डांसर लॉरेन गोटलिब का एक दिलचस्प कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

जैकी भगनानी कहते है ” यह सॉन्ग “होली सॉन्ग ऑफ द ईयर” होगा. हम सभी लॉलीपॉप लागेलु के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं, और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गाने के लिए एक साथ आने से बहुत रोमांचित हूं. इस गाने को लेकर में बहुत उत्साहित हूं.

खेसारी से लेकर अक्षरा सिंह तक, भोजपुरी स्टार्स ने ऐसे बनाया Janmashtami को खास

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

खास बात ये है कि इस गाने में खुद खेसारी लाल यादव मुरली बजाते दिख रहे हैं जिससे उनके फैंस में खासा उत्साह भर गया है. इतना ही नहीं उन्होंने गजब का डांस भी किया है. गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

अक्षरा के इस गाने ने भी किया धमाल…

अक्षरा सिंह के गाने ‘ले गइल बा जान कन्हैया बंशी बजाके’ ने तो कमाल ही कर दिया है. इस गाने की यूट्यूब पर धूम मची हुई है. अक्षरा सिंह के द्वारा गाये गये इस गाने के बोल हरेराम पुजारी ने लिखे हैं.

अंजना सिंह के इस गाने को भी ख़ूब किया जा रहा है पसंद…

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक कृष्ण गीत भी खूब छाया हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह पुराना वीडियो फिर वायरल…

वैसे तो भोजपुरी के सभी गानों में कुछ ना कुछ अलग होता है जिसके चलते वो लोगों के दिमाग में बस जाता हैं. भोजपुरी के ऐसे कई गाने है जो हर डिजे और डांस लवर की पहली पसंद हुआ करता हैं. ऐसा ही एक गाना है भौजपुरी फिल्मों की सबसे पौपुलर एकट्रेसेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का. इस गाने में भोजपुरी फिल्मों की दो बड़ी अभिनेत्रियों के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली है. हाल ही में दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों को लोग खासा पसंद कर रहे हैं.

वीडियो ने मचाई धूम

इस वीडियो में ये दोनों एक्ट्रेसेस डांस में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. साड़ी पहनकर अक्षरा और आम्रपाली एक ही जैसे डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं. वहीं इन दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. ये भोजपुरी गाना अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अक्षरा ने इस वीडियो में ब्लू साड़ी तो वही आम्रपाली ने ग्रीन साड़ी पहनी है जिसमें दोनों बला की खूबसूरत लग रही है.

सहेली के होली’

अक्षरा और आम्रपाली दोनों को भोजपुरी फिल्मों का बेहतरीन सिंगर और डांसर माना जाता  है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल ‘सहेली के होली’ है. इस गाने पर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच डांस का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों ने ही अपने डांस और अदाओं से जमकर धमाल मचाया. यहां तक कि ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि कौन बेहतरीन डांसर है. अक्षरा और आम्रपाली दोनों ने इस वीडियों में अपने डांसिंग टैलेंट को साबित किया है.

 

View this post on Instagram

 

Aap sabhi logon ko Hanuman Jayanti ki dher saari shubhkamnayein 🙏 #sankatmochan #naamtihaaro #jaihanuman 🙏😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

View this post on Instagram

 

💝 #thankful #onelife #positivevibes #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

छोटे पर्दे से की शुरुआत

बेहद ही कम समय में अक्षरा और आम्रपाली सभी की चहेती बन गई है. दोनों से अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. आज इन दोनों को भोजपुरी जान कहां जा सकता है क्योंकि जिस भी फिल्में अक्षरा और आम्रपाली फिल्म हिट होना लाजमी हैं.

‘लौली पौप लागे लू’ के बाद पवन सिंह का एक और गाना वायरल

वैसे भोजपुरी फिल्मों के सभी गाने हिट रहते हैं, पर जब बात डिजे पर थिरकने की हो तो सभी की पहली पसंद बन जाता है “कमरिया तोरे लपालप लौलि पौप लागे लू” इस गाने की पौपुलेरिटी को इसी बात से समझा जा सकता है कि किसी भी शादी या पार्टी में अगर गाना ना बजे तो इसका माहौल अधूरा-अधूरा सा लगता है.

साल 2017 का  गाना फिर हुआ वायरल 

इस गाने को आवाज देने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने के साथ ही बेहद ही कम समय में भोजपुरी फिल्मों में बड़ा नाम कमा लिआ. पवन का कोई भी गाना जब आता है तो वो जबरदस्त तरीके से वायरल हो जाता है. पवन सिंह का एक और भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये गाना साल 2017 में रिलीज हुआ था. फिल्म सत्या का ये गाना  ‘मुंहवा ओढ़नी से बांध के (Muhawa Odhani Se Bandh Ke) को अब तक करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं.

गाना जो लोगों के दिल को छुआ

पवन के इस गाने को लिखा है अरुण बिहारी ने, जहां वो अपनी रुठी हुई प्रेमिका को मनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. गाने में पवन सिंह कबूल करते हैं कि तुम्हारी सारी बाते मानूंगा, बस तुम ओढ़नी से मुंह को बांध कर मत आना, क्योंकि अगर तुमने ऐसा किया तो मुझे पहचानने में समय लग जाएगा. यहां वो कल्पना कर रहे हैं कि जल्द ही वो अपनी प्रेमिका को पा लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Good morning frnds🙏

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

पवन की फिल्म ने भी कमाल किया 

हाल ही में पवन की फिल्म ‘क्रैक फाइटर’ रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. उनकी यह फिल्म उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर ने प्रट्यूज की थी. इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर भी काफी वायरल हुआ था. इस फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग है. पवन के इस रोल को सभी मे काफी पसंद किया है.

 

View this post on Instagram

 

होली के पावन अवसर पर भोजपुरी जगत की सबसे महँगी फ़िल्म #क्रैक_फाइटर।जिसके निर्माता उपेंद्र सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं।बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है।फ़िल्म में मेरे साथ (गजनी)प्रदीप रावत अभिनेत्री संचिता जी,निधि झा जी,चांदनी जी नजर आएंगी।फ़िल्म को बिहार झारखंड में मेरे छोटे भाई निशान्त उज्ज्वल नें रिलीज किया है।इस फ़िल्म को प्यार दुलार दें और सुपरहिट बनाएँ। आपका पवन सिंह

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें