भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने इस साल खूब धमाल मचाया. खेसारी लाल यादव के कई गाने लगातार यूट्यूब पर रिलीज किए गए.
इन गानों में 'लहंगा लखनऊआ' से लेकर 'रेड लिपस्टिक' को फैंस ने खूब पसंद किया. खेसारी लाल यादव के गानों की धूम इस साल दर्शकों के बीच देखने को मिली.
तो ऐसे में आपको खेसारी लाल यादव के कुछ मशहूर गानों की वीडियो दिखाते हैं.
खेसारी लाल यादव के टौप गानें-
'कमर लोड सही ना’
इस गाने में ‘कमर लोड सही ना’ खेसारी लाल यादव के साथ काजल रघवानी नजर आ रही है. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
'लड़की पटाना''
खेसारी लाल यादव का फेमस भोजपुरी गाना 'लड़की पटाना' का निर्देशन दीपेश गोयल ने किया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
'रेड लिपस्टिक'
खेसारी लाल यादव का हिट भोजपुरी वीडियो सौन्ग ‘रेड लिपस्टिक’ में खेसारी लाल यादव के साथ खुश्बु तिवारी मजर आ रही है. गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है.
'जा जा जान भुला जइह'
यह भोजपुरी गाना 'जा जा जान भुला जइह' खेसारी लाल यादव की आवाज में दर्शकों का दिल जीत लेती है. इस गाने को भी दर्शको ने खूब पसंद किया है.