आज आपको 2020 यानि इस साल के टौप भोजपुरी गानों के बारे में बताते हैं. जो गाने इस साल काफी मशहूर हुए और इन गानों को फैंस ने खूब पसंद किया. तो चलिए बताते हैं, Bhojpuri Top Song 2020  के बारे में.

  1. ‘छलकता हमरो जवानिया’- यह गाना फिल्म ‘भोजपुरीया राजा’  है.  इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया हैं. दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद किया. आपको इस गाने के वीडियो दिखाते हैं-

2. ‘रात दिया बुताके’- आम्रपाली दुबे का गाना ‘रात दिया बुताके’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पहले ही 200 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने का निर्देशन छोटे बाबा द्वारा किया गया है और रामदेव द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020 – ये हैं 7 भोजपुरी एक्ट्रेस, जो इस साल चर्चे में रही

3. 'मिलते मरद हमके भूल गईलू'- खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का भोजपुरी गाना 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' का वीडियो इस साल सुपरहीट साबित हुआ. बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह भोजपुरी गाना इस साल का टौप हिट सॉन्ग है.

  1. 'पियवा से पहिले'- भोजपुरी सिंगिंग स्टार रितेश पांडे का ‘पियवा से पहिले’ टौप गाना है जिसे 20 करोड़ से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. इस एल्बम का नाम ही है -पियवा से पहलि हमार रहलु. इसे खेसारीलाल यादव पर फिल्माया गया है.  इस गाने का संगीत आशीष वर्मा ने दिया है.

  1. 'सरसों के सगिया'- खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की धमाकेदार भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया' का इस साल यूट्यूब पर छा गया है. गाने को भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' से लिया गया है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...