अनुज की जिंदगी में होगी मालविका की एंट्री, अब क्या करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’  (Anupamaa)  की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देती थी लेकिन अब वह अनुज से प्यार करने लगी है. वनराज ने उसे अहसास दिलाया कि वह भी अनुज के लिए वही महसूस करती है, जो अनुज 26 सालों से उसके लिए महसूस कर रहा है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए कहेगा. वह ये भी कहेगा कि वो अनुपमा के लायक था ही नहीं. इसी बीच अनुज को होश आ जाएगा. अनुज के होश आते ही अनुपमा उससे दिल की बात कहने की कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा नहीं कह पाएगी.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

 

अनुज की हालत में सुधार होगा. और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएगा. तो अनुज के साथ अनुपमा उसके घर जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज के पास बार बार मालविका के फोन आएगा. अनुपमा घर पहुंचते ही अनुज की नजर उतारेगी. बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ रुकने की सलाह देंगे. पारितोष भी अनुपमा को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

 

अनुपमा अनुज के घर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. अनुपमा फैसला करेगी कि इस बार वह अपने दिल की बात अनुज को बता देगी. वह अनुज के ख्यालों में खोई रहेगी.

 

अनुज जीके से माल्विका के बारे में बात करेगा. अनुज कहेगा कि मालविका इंडिया में है और वह मेरी रिस्पॉन्सबिलिटी है. तो दूसरी तरफ वह ये सोचकर परेशान हो जाएगा कि अनुपमा को माल्विका के बारे में कुछ नहीं बताया है. शो में अब ये देखना होगा कि जब मालविका अनुज के घर आएगी तो वह अनुपमा के साथ कैसे बिहेव करती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वह  अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ 14 दिसंबर को सात फेरे लेंगी.

अंकिता की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. अब एक्ट्रेस के मेहंदी की रस्म की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जमकर डांस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

विक्की जैन और अंकिता की एक वीडियो सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इस वीडियो में विक्की जैन एक्ट्रेस को गोद में उठा कर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

अंकिता लोखंडे ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है, जो प्यार हम दोनों शेयर करते हैं उसने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

अंकिता लोखंडे इन तस्वीरों और वीडियो में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. तो वहीं विक्की जैन भी हैंडसम नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

आपको बता दें कि शादी से पहले अंकिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार अंकिता लोखंडे का लेग स्प्रेन हो गया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और इसके साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की हालत गंभीर है और अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी है. ऐसे में वनराज अनुपमा को अहसास दिलाता है कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. उसे अनुज की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. वनराज अनुपमा को काफी समझाता है, वह कहता है कि एक मां को भी प्यार करने का हक है. उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि वनराज अपने घर पर फोन करेगा और अनुज के साथ हुए हादसे के बारे में बताएग. ये सुनते ही शाह परिवार हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे.तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने आस-पास अनुज को महसूस करेगी. अनुपमा को अपने चारों तरफ अनुज नजर आएगा. उसे प्यार का अहसास होगा.  इसी बीच बा खुद को दोषी मानेगी तो वही पारितोष भी सारी बातें भुलाकर अनुपमा को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

 

अनुपमा को कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा, उसे बार बार अनुज का ही ख्याल आएगा. अनुपमा समझ जाएगी कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. खबरों के अनुसार अनुपमा अनुज से आई लव यू कहेगी.

 

खबर ये भी आ रही है वनराज बिजनेस में सफलता पाने के लिए अनुपमा का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को एक करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पारितोष भी वनराज का साथ दे रहा. दोनों अनुपमा को सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review- बली: अस्पताल व डाक्टरी पेशे से जुड़े अहम मुद्दे को ‘रहस्य व रोमांच की चाशनी में

 

शो में आप देखेंगे कि आईसीयू में अनुज की हालत अचानक खराब हो जाएगी. अनुज की तबियत बिगड़ते ही जीके के सब्र का बांध टूट जाएगा. जीके फूट- फूटकर रोएंगे. तो दूसरी तरफ काव्या वनराज की हरकतों को देखकर समझ जाएगी कि वनराज कोई चाल चल रहा है. काव्या किंजल और नंदिनी को बताएगी लेकिन उसे सब इग्नोर करेंगे.

अब शो में ये देखना होगा कि क्या वनराज अनुपमा को किसी मकसद में कामयाब होने के लिए इस्तेमाल कर रहा है या उसका साथ दे रहा है.

Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके पति ने भी शो में एंट्री की. बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति का शानदार स्वागत किया गया. लेकिन अब रितेश से जुड़ा एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के पति रितेश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें रितेश अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहा है. जबकि एक दूसरी तस्वीर रितेश और उनकी पहली पत्नी की शादी की हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य से तलाक के बाद बिखर गई इमली, आर्यन बनेगा सहारा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रितेश अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर  बैठे हुए हैं और दूसरी फोटो में  पत्नी और  बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि रितेश की पहली शादी साल 2014 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा प्रिया बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक रितेश की पहली पत्नी ने बताया है कि दोनों अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है.

rakhi-sawant

आपको बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी अवैध है. राखी ने ये भी बताया था कि रितेश पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे के पिता है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बताया जा रहा है कि रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि रितेश आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है. इसलिए उन्होंने ताखी सावंत के साथ रिश्ता बनाया है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

Imlie: आदित्य से तलाक के बाद बिखर गई इमली, आर्यन बनेगा सहारा?

टीवी सीरियल इमली (Imlie) की कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है. मालिनी (Malini) की चाल कामयाब हुई, आदित्य ने इमली को तलाक दे दिया है. जिससे इमली फूट-फूट कर रोई. उसने कभी नहीं सोचा था कि वह आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य से तलाक मिलने के बाद इमली रोते हुए एक ब्रिज के पास पहुंच जाती है. आर्यन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच जाता है. और इमली का हाथ पकड़कर खींच लेता है.

ये भी पढ़ें- Film Review- बली: अस्पताल व डाक्टरी पेशे से जुड़े अहम मुद्दे को ‘रहस्य व रोमांच की चाशनी में’

 

आर्यन, इमली से कहता है कि मैंने तुमसे कहा था, गिरना बुरी बात नहीं है,  लेकिन जो गिरकर उठ नहीं पाता वो गलत बात है. फिर एक दिन में दो बार सहारे की जरूरत कैसे पड़ गई तुम्हें. एक बार में बात समझ नहीं आती या फिर एक ही गलती बार-बार दोहराने की आदत पड़ गई है तुम्हारी. आर्यन इमली को बहुत समझाता है.

 

तो दूसरी तरफ आदित्य भी सदमे में हैं. घरवाले पूछ रहे हैं कि उसने इमली को डिवोर्स पेपर क्यों दिए. वह कहता है कि इमली ने उसे डिवोर्स पेपर दिए थे. मैंने तो बस साइन किया है. उसकी मां कहती हैं कि इमली ऐसा नहीं कर सकती है. आदित्य सबको बताता है कि इमली को मेरे साथ नहीं रहना है.  उसे आर्यन राठौर के साथ रहना है. वह शादी के बंधन में बंधी थी इसलिए मैंने उसे आजाद कर दिया.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

 

तो वहीं मालिनी कहती है कि मैंने भी इमली और आर्यन को साथ देखा था. वह आगे ये भी कहती है कि मुझे तो समझ नहीं आता कि अगर इमली इतनी बेचारी थी तो वह आप सबको छोड़कर क्यों चली गई.

मालिनी आदित्य को और भड़काती है, कहती है कि मुझे लगता है कि इमली और आर्यन के बीच कुछ चल रहा है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या आदित्य के बाद आर्यन इमली के जिंदगी में खुशियों के रंग भरेगा?

GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिससे फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट की जिंदगी में एक और परेशानी बढ़ गई है. सदानंद की पत्नी श्रुति विराट की जिंदगी में शामिल हो गई है.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई विराट के लिए फील कर रही है. और वह विराट को काफी मिस करती है. तो वहीं दूसरी तरफ विराट सदानंद को मारने की प्लानिंग करता है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials._

 

विराट श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट उसका और उसके बच्चे का ख्याल रखेगा. विराट, श्रुति को एक होटल में कमरा दिलवा देगा और वहां उसे अपनी पत्नी बताएगा.

 

घर जाने के बाद विराट गुमसुम हो जाएगा. सई को विराट की चिंता होगी.  शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि श्रुति,  विराट को आधी रात में फोन करेगी. सई को पता चल जाएगा कि  श्रुति ने विराट को फोन किया है. तो दूसरी तरफ विराट श्रुति से मिलने के लिए निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

सुबह होते ही डीआईजी घर आ जाएंगे. डीआईजी सई को बताएंगे कि विराट कई दिन से ऑफिस नहीं आया है इसलिए उन्हें विराट से मिलने घर आना पड़ा. ऐसे में सई परेशान हो जाएगी. वह कहेगी कि विराट के पास श्रुति का फोन आया था.  सई सबके सामने विराट से पूछेगी कि श्रुति कौन है. शो में अब ये देखना होगा कि विराट सई को क्या जवाब देता है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा की जान बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाता है. और उसके सिर पर काफी गहरी चोट लग जाती है. अनुपमा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है. अनुज की हालत काफी गंभीर है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज की हालत देखकर बहुत इमोशनल नजर आ रही है. वनराज अनुपमा को जज्बाती होता हुए देख कहता है कि अनुज जो तुम्हारे लिए महसूस करता है, अब अनुपमा भी अनुज के लिए वही महसूस करने लगी है. वनराज आगे ये भी कहता है कि अनुपमा को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का पूरा हक है. वह अनुज की तरफ आगे बढ़े, अपने लिए आगे बढ़े. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

शो में आप देखेंगे कि अनुज अपनी कार, पैसे, एटीएम और सब कुछ गुंडों के हवाले कर देगा. वह कहेगा कि वह सब दे देगा लेकिन किसी को कोई नुकसान ना पहुंचना चाहिए. इसी दौरान वह मन ही मन सोचेगा कि वह अकेला होता तो गुंडों को सबक सिखाता. वह अनुपमा से भी चुपचाप सब देने को कहेगा. लेकिन एक गुंडा अनुपमा के हाथ से खुद खींचकर अंगूठी निकालने लगेगा. दर्द से अनुपमा चीखेगी तो अनुज अपना आपा खो देगा.

 

अनुज गुंडों से भिड़ जाएगा. तभी एक गुंडा अनुज के सिर पर एक लोहे के पाइप से अटैक करेगा. अनुज वहीं गिर पड़ेगा और बेहोश हो जाएगा. तो दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को कार में लिटाकर और  खुद ड्राइव करके अस्पताल ले जाएगी. जहां डॉक्टर अनुज की हालत देखते ही उसकी जांच करने की बात करेंगे. अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. और वह  रोते-रोते वनराज को फोन लगाएगी. वनराज भी अनुज की हालत सुनकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

 

अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि वनराज काव्या को तलाक देना चाहता है तो वहीं काव्या वनराज को धमकी देती है कि वह उस पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाएगी. अनुपमा भी काव्या को समझाती है कि लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू एक बार फिर अपनी राखी दवे से मिलने की बात करता है जिससे किंजल भड़क जाती है. दोनों के बीच कहा-सुनी होती है. तो वहीं वनराज तोषू को विश्वास दिलाता है कि वह कुछ बड़ा काम करने जा रहा है इसलिए अब उसे राखी से जॉब की भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ अनुज कार से अनुपमा को लेने जाता है तभी रास्ते में  धुंए के चलते एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में अनुज के साथ एक बड़ा एक्सीडेंट होता है. लेकिन वह इस एक्सीडेंट से बच जाता है. और इसी पल में वह अनुपमा को प्रपोज करने का फैसला करता है क्योंकि वह जिंदगी के आखिरी पल में भी अनुपमा को ही याद करता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

 

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज जैसे ही अनुपमा से मिलेगा. वह अपने दिल का हाल बयां करेगा. वह अनुपमा से I Love You कहेगा.

 

तो वहीं कुछ गुंडे अनुज-अनुपमा को घेर लेंगे. ये गुंड़े अनुपमा से बदतमीजी करेंगे और जेवर छीनने की भी कोशिश करेंगे. अनुज को ये बात बर्दाश्त नहीं होगी और वह जान की परवाह किए बिना उन लोगों से भिड़ जाएगा.

इसी दौरान अनुज के सिर पर एक चोट लगेगी और वह बेहोश हो जाएगा. अनुपमा उसे लेकर हॉस्पिटल जाएगी लेकिन डॉक्टर अनुज के कोमा में जाने की बात कहेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा अनुज की जान बचाने के लिए क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है. अब अनुपमा-अनुज की रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है.

इस वीडियो में अनुपमा और अनुज एक साथ ‘दो दिल मिल रहे हैं चुपके चुपके’  गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा इसके बाद अनुपमा अनुज के  करीब आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि वनराज काव्या को तलाक देना चाहता है ऐसे में काव्या बौखला गई है. वह अनुपमा को नुकसान पहुंचाना चाहती है.

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को समझाएगी कि वो ये तलाक ना ले और वनराज उसे कहेगा कि वो उसके मामलों से दूर ही रहे. अनुपमा कहेगी कि इस तलाक से सभी घरवाले बहुत दुखी होंगे. वनराज कहेगा कि अब वो काव्या से प्यार नहीं करता इस वजह से वो इस रिश्ते में नहीं रह पाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

 

काव्या की ऐसी हालत देखकर अनुपमा को अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे. अनुपमा को काव्या के अंदर अपना गुजरा हुआ कल नजर आएगा और वो काव्या को गले से लगा लेगी. वनराज गुस्से में काव्या को और भी सुनाने लगेगा लेकिन अनुपमा काव्या को संभालने को कहेगी.

ये  भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा वनराज  को समझाएगी कि वो ये तलाक ना ले और वनराज उसे कहेगा कि वो उसके मामलों से दूर ही रहे. अनुपमा कहेगी कि इस तलाक से सभी घरवाले बहुत दुखी होंगे. वनराज कहेगा कि अब वो काव्या से प्यार नहीं करता इस वजह से वो इस रिश्ते में नहीं रह पाएगा.

GHKKPM: ‘विराट’ ने थामा ‘पाखी’ का हाथ तो सई ने ढूंढ लिया नया साथी, देखें Video

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा यानी विराट और पाखी ने हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए. तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या शर्मा ने अपने लिए नया साथी ढूढ लिया है. जी हां, और वह खूब मस्ती करती नजर आ रही है. आइए मिलवाते हैं सई के नए साथी से.

‘गुम है किसी के प्यार में’  की सई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

 

हाल ही में शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सई एक टाइगर के सामने बैठी हुई है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक टाइगर के सामने बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सदानंद है जिंदा! विराट के खिलाफ रची साजिश

 

फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि कि यह सिर्फ एक धोखा है. ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में दिखाया जा रहा है कि सई को अहसास हो रहा है कि वह विराट से प्यार करने लगी है. तो दूसरी तरफ विराट अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

विराट का दोस्त सदानंद और उसकी पत्नी ने विराट को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.  विराट को लगता है कि उसको दोस्त अब नहीं रहा तो उसके परिवार की जिम्मेदारी उठाना उसका कर्तव्य है. तो दूसरी तरफ सई विराट को बहुत मिस करती है. ऐसे में सम्राट उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है. पाखी उनदोनों को देखकर भड़क जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई को खूब सुनाएगी. इस बार सई पाखी की बोलती बंद कर देगी. सई विराट और उसके रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें