टीवी सीरियल ‘अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देती थी लेकिन अब वह अनुज से प्यार करने लगी है. वनराज ने उसे अहसास दिलाया कि वह भी अनुज के लिए वही महसूस करती है, जो अनुज 26 सालों से उसके लिए महसूस कर रहा है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए कहेगा. वह ये भी कहेगा कि वो अनुपमा के लायक था ही नहीं. इसी बीच अनुज को होश आ जाएगा. अनुज के होश आते ही अनुपमा उससे दिल की बात कहने की कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा नहीं कह पाएगी.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video
View this post on Instagram
अनुज की हालत में सुधार होगा. और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएगा. तो अनुज के साथ अनुपमा उसके घर जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज के पास बार बार मालविका के फोन आएगा. अनुपमा घर पहुंचते ही अनुज की नजर उतारेगी. बापूजी अनुपमा को अनुज के साथ रुकने की सलाह देंगे. पारितोष भी अनुपमा को सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें- Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?
View this post on Instagram
अनुपमा अनुज के घर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. अनुपमा फैसला करेगी कि इस बार वह अपने दिल की बात अनुज को बता देगी. वह अनुज के ख्यालों में खोई रहेगी.