गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट  कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में कपल को इंतजार था क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करने का. और अब ये कपल अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं. जी हां आपके चहिते सितारे पाखी-विराट हनीमून मनाने के लिए  निकल चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं पाखी-विराट के हनीमून की फोटोज.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लगातार अपने वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ये कपल राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए हैं. यहां पर ये कपल एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. ये दोनों नये साल का भी स्वागत राजस्थान में ही करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जैसलमेर में अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में नील भट्ट अपनी पत्नी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

आधी रात को ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक साथ राजस्थानी फोक डांस एंजॉय करते नजर आए. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सई चौहान हाउस छोड़ देगी. वह विराट से दूर चली जाएगी और लखनऊ में अपना घर बसाएगी. यहां पर सई की मुलाकात एक नए परिवार से होने वाली है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या विराट सई को मना पाएगा?

Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज ने वनराज-मालविका की पार्टनरशिप को लेकर रिएक्ट करता है लेकिन अनुपमा समझाती है कि उसे अपनी बहन पर भरोसा करना चाहिए. और वनराज का भी फोकस सिंर्फ अपने काम पर है. वह इतना भी घटिया इंसान नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही है. वह अपनी बेबाकी और मासूमियत से सबका दिल जीत रही है. वह बा को भी क्रिसमस पार्टी के डोकोरेशन के लिए मना लेती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को पार्टी में आने के लिए इनवाइट करती है और कैरेट केक लेकर आने के लिए कहती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. क्रिसमस पार्टी के दौरान अनुज-अनुपमा साथ दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो दूसरी तरफ मालविका दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करेगी. मालविका बापूजी से कहेगी कि उनको अनुज और अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए. वह ये भी कहेगी कि मालविका अनुपमा को भाभी बुलाना चाहती है. ये बात सुनते ही अनुपमा मालविका को टोक देगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं अनुपमा के रिएक्शन से मालविका गुस्सा हो जाएगी और शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में अनुपमा मालविका को रोकेगी. अनुपमा उसे समझाएगी और कहेगी कि भारत में शादी को लेकर लोग कितने गंभीर रहते हैं. मालविका अनुपमा को समझेगी और शाह हाउस वापस लौट आएगी.

क्रिसमस पार्टी में राखी दवे की भी एंट्री होगी. राखी दवे आते ही अनुपमा को ताना मारना शुरू करेगी. अब ये देखना होगा कि अनुपमा राखी दवे को कैसे सबक सिखाती है.

Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका (Malvika) के आने के बाद अनुज और अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के घर में रह रही है. ऐसे में वह वनराज के साथ काम के सिलसिले में ज्यादा समय बिता रही है. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर भड़कती नजर आ रही है. काव्या को लगता है कि कहीं वनराज मालविका को पसंद करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुज को मालविका-वनराज के पार्टनरशिप से परेशानी है, ऐसे में वह मालविका से गुस्से में बात करता है. लेकिन बाद में उसे अफसोस होगा कि उसने मालविका पर क्यों गुस्सा किया. तो दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को अपनी क्रिसमस पार्टी में आने के लिए इनवाइट करेगी.

 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की एंट्री होने वाली है. जी हां, इस नई एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. मालविका के एक्स के आते ही अनुज और अनुपमा की जिदंगी में भी बड़ा बदलाव आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मालविका का बॉयफ्रेंड अक्षय पाखी को पसंद करने लगेगा. ऐसे में मालविका और पाखी की दोस्ती पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

शो में आप देखेंगे कि क्रिसमस पार्टी में बापूजी सांता बनेंगे. इस दौरान बापूजी मालविका से उसकी विश पूछेंगे. मालविका कहेगी कि वो तोहफे में अनुपमा को मांगना चाहती है. मालविका बापूजी के सामने अनुज और अनुपमा की शादी की बात कहेगी. ये सुनकर बा का पारा चढ़ जाएगा.

Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

साल 2021 को जाने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हम जल्द ही नये साल का स्वागत करने वाले हैं. वैसे यह साल 2021 कई लोगों के लिए अच्छा रहा तो कई लोगों के लिए बुरा. अगर टीवी इंडस्ट्री की बात करे तो ये साल कुछ सेलेब्स के लिए बहुत ही खास रहा तो कई सेलेब्स के लिए शॉकिंग. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें इस साल किसी न किसी कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियां बटोरी. तो आइए बताते हैं साल 2021 के सबसे बड़े कंट्रोवर्सी के बारे में.

1.‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैएक्टर Karan Mehra हुए थे गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है फेम करन मेहरा (Karan Mehra)  पर उनकी पत्नी निशा रावल ने गंभीर आरोप लगाया था. निशा ने अपनी शिकायत में कहा था कि करण मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट की थी. मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया था. निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी, जहां अपने सिर पर चोट के निशान दिखाए और करण पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

  1. पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और एप्स के जरिए उन्हें रिलीज करने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया था. इस वजह से शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को कुछ वक्त के लिए अपना टीवी शो सुपर डांसर छोड़ना पड़ा था. बाद में राज कुंद्रा को बेल मिल गई थी.

3. रेप केस में फंसे थे पर्ल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

 

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को  नाबालिग के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया था. पीड़िता के पिताजी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां पर्ल के ही सीरियल में काम करती थी, जिसके कारण वह सेट पर आया जाया करती थी. पीड़िता की उम्र 12 साल से कम बताई गई थी. इसी के बाद एक्टर के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

  1. टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत, पति पर लगे थे गंभिर आरोप

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत हो गई. दिव्या की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दिव्या के भाई देवाशीष भटनागर ने कहा था कि उनके परिवार ने गगन के खिलाफ केस दर्ज करवाने का फैसला किया है. वहीं दिव्या की खास दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह खुलासा किया कि गगन दिव्या की पिटाई करता था और यहां तक कि 6 महीने जेल में भी रहा था.

  1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता इस वजह से हुई जमकर ट्रोल

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह जातिसूचक शब्द कहती हुई नजर आई थीं. लोग मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे. बाद में मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांगी थी.

 6. टेरेंस पर लगे थे नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने के आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

 

नोरा फतेही ने रियलिटी डांस शो,  इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा के जाने पर कुछ वक्त के लिए बतौर जज काम किया था. जब मलाइका को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था.इस दौरान टेरेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनपर नोरा को स्टेज पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था.

7. श्वेता तिवारी  पर्सनल लाइफ को लेकर रही चर्चे में 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

 

साल 2021 में श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी रहीं.  श्वेता और  अभिनव कोहली के बीच कानूनी लड़ाई चली. खबरों के अनुसार अभिनव ने दावा किया कि श्वेता एक अच्छी मां नहीं है और वो रेयांश को काम की वजह से कहीं भी छोड़कर चली जाती हैं. इसके बाद श्वेता ने अभिनव का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सरेआम उनके साथ बदतमीजी करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि आदित्य (Aditya) और मालिनी (Malini) की शादी हो रही है तो दूसरी तरफ इमली ये सब देखकर टूटती जा रही है. लेकिन आर्यन हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी आदत से बाज नहीं आती है और वह इमली को ताना मारती है. वह कहती है कि तुम जल्दी से इस लहंगे की फोटो खींच लो और नौकरानी सीनियर को दिखाना. तुम मां-बेटी ने आज तक इतना महंगा लहंगा देखा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

तो दूसरी तरफ वह मालिनी को जल्दी से रेडी होने के लिए कहती है. इसी बीच कोई कहता है कि ये लहंगा मालिनी के लिए नहीं बल्कि इमली के लिए है. ये सुनकर अनु भड़क जाती है. आर्यन कहता है कि  ये लहंगा मैंने मंगवाया है, मैंने इसे ऑर्डर किया था. आज इमली फंक्शन में यही पहनेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली (Imlie) आर्यन से कहती है कि मुझे किसी की कोई चीज नहीं चाहिए. इस पर आर्यन कहता है, न तुम मेरी क्लाइंट हो और ना बिजनेस पार्टनर. तो तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि मैं तुम पर पैसे खर्च करूंगा. वह लहंगा महंगा नहीं है. किसी डिजाइनर के डिजाइन की कॉपी है. इमली कहती है, मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन वो लहंगा नहीं पहनूंगी.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHITA 🌻 (@aryliexlove)

 

ऐसे में आर्यन कहता है कि मुझे नहीं पता था कि तुम मिसेज चतुर्वेदी की इतनी इज्जत करती हो. इमली कहती है, मैं उनकी रत्तीभर इज्जत नहीं करती. तो दूसरी तरफ इमली मेहमानों के सामने पहुंचती हैं, वह बिल्कुल दुल्हन की दिखाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

अनु उससे कहती है, इस बार तुम मेरी बेटी की जगह नहीं ले पाएगी. वह धक्का मारकर इमली को वहां से हटा देती है. शो के आने वाले एपिसोड में अब ये देखना होगा कि आर्यन इमली की बेइज्जती का बदला कैसे लेता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालविका और वनराज (Vanraj) की पार्टनरशिप से अनुज को दिक्कत है और ऐसे में वह समझ नहीं पा रहा है कि वह मालविका को कैसे समझाए. शो के आनेवाले एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि वनराज क्रिसमस पार्टी ऑर्गनाइज करेगा. तो यह सुनकर काव्या हैरान हो जाएगी. वह वनराज से कई सवाल करेगी. वनराज एक बार फिर काव्या से कहेगा कि वह लड़कियों के पीछे भागने वाला इंसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को बताएगा कि उसे वनराज और मालविका की पार्टनरशिप ठीक नहीं लग रही. अनुपमा अनुज से कहेगी कि वनराज इतना भी बुरा नहीं है. अब उसका ध्यान सिर्फ काम पर है. लेकिन अनुज कहेगा कि वो उस शख्स पर कैसे भरोसा कर ले जिसने अनुपमा को धोखा दिया हो.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालविका बताएगी कि उसने कंपनी अकाउंट में 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. यह जानकर अनुज को झटका लगेगा. मालविका कहेगी कि उसका भाई उस पर यकीन नहीं करता.

 

अनुज मालविका को समझाएगा कि उसे उससे कोई दिक्कत नहीं है. इस पर मालविका कहेगी कि उसे वनराज से क्यों दिक्कत है. वनराज कहेगा कि वो जानना चाहता है कि अनुज को उससे क्यों दिक्कत है. ऐसे में अनुपमा इस बात को संभाल लेगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा को शादी के लिए अब तक प्रपोज क्यों नहीं किया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करेगा?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई?

Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

टीवी जगत के लिए यह साल काफी दिलचस्प रहा. इस साल कई टीवी शोज लॉन्च हुए तो कई शोज ऑफ एयर हुए. कई शोज फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए को कई शोज फ्लॉप साबित हुए. तो आइए बताते हैं, इस साल के टॉप-10 टीवी शोज के बारे में, जो सुर्खियों में छायी रही.

साल 2021 के टॉप-10 टीवी शोज

  1. अनुपमा (Anupamaa)

 

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. इस शो की कहानी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो रही है. इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में मशहूर है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज की बहन मालविका की एंट्री हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी

 2. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reems🕊️ (@reems.ayesha_)

 

निल भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी को दर्शक काफी पसंद करते है. बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने इस शो का प्रमोशन किया था. शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट के बीच गलतफहमियां बढ़ चुकी है. शो के आने एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ते में सुधार होगा या दोनों अलग हो जाएंगे.

3. इमली (Imlie)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Atif Khan (@atifcam)

 

टीवी सीरियल इमली स्टार जलशा के बंगाली टीवी सीरियल ‘इश्ति कुटुम’ पर आधारित है. शो में सुंबुल तौकीर खान इमली की भूमिका में हैं तो वहीं गशमीर महाजनी आदित्य कुमार त्रिपाठी के किरदार निभा रहे हैं.  शो में मयूरी देशमुख का निगेटिव रोल है, जो मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा रही है. साल 2021 में यह शो भी चर्चे में रही.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya kehlata hai)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@abhiralove.forever)

 

टीवी का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सुर्खियों में छायी रही. इस साल में शो में कई नए चेहरे देखने को मिला. इस सीरियल को डायरेक्टर राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. शो के लीड एक्टर्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने अलविदा कह दिया है. शो में लीप आ चुका है. शो में हर्षद चोपड़ा, करिश्मा सावंत और प्रणाली राठौड़ के साथ नई कहानी शुरू हो चुकी है.

5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)

 

टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  प्रसारित होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. कॉमेडी के नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 13 साल पूरे हो गए हैं.  शो में कई कलाकार आए औऱ गए. लेकिन  फैंस का यह पसंदिदा शो है.

6. उड़ारियां (Udaariyaan) 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) साल 2021 में टीआरपी चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा.  शो की कहानी चर्चे में रही. इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 7. नागिन-5 (Naagin 5)

 

टीवी शो नागिन साल 2021 का पॉपुलर शो रहा है. इस सीरियल का पांचवां सीजन सुर्खियों में छायी रही. शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. बता दे कि इस शो को काफी कम समय में ऑफ एयर हो गया.

8. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

 

टीवी पर कपिल शर्मा चर्चे में रहता है. आपको बता दें कि यह शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. दरअसल कपिल शर्मा ने फैमिली के साथ वक्त बिताने और सपोर्ट करने के लिए शूटिंग ब्रेक लिया था. अगस्त 2021 से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर हुआ.

9. बालिका वधु 2 (Balika Vadhu 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Mohsin (@mohsinkishivangii)

 

‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन साल 2021 में खूब सुर्खियां बटोरी. अब शो में शिवांगी जोशी आनंदी का किरदार निभा रही हैं .हाल ही में शो में  लीप दिखाया गया. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने श्रेया पटेल को रिप्लेस किया.

10. साथ निभाना साथिया 2 (Sath Nibhaana Saathiya 2)

 

टीवी की गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी को कोई नहीं भूल सकता. जी हां, इस साल भी ये सास-बहू की जोड़ी काफी चर्चे में रहे. साल 2010 में आए सीरियल साथ निभाना साथिया टीवी जगत में काफी हिट हुआ. 10 साल बाद एक बार फिर से सीधी सादी बहू और सास वाले कॉन्सैप्ट को दिखाया गया.

आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनु  (Anu) और मालिनी (Malini) इमली के पीछे पड़ गये है, जमकर उसकी बेइज्जती कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ आदित्य भी इमली को ही दोषी ठहरा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु इमली को भला-बुरा कहती है. ऐसे में इमली भी अनु को जवाब देने की कोशिश करती है. तो वहीं अनु इमली पर हाथ उठा देती है. दूसरी तरफ आर्यन आकर अनु को रोकता है. शो में दिखाया जाएगा कि आर्यन को ये बात पता चल जाएगी कि इमली और मालिनी सौतेली बहनें हैं.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज! काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इमली से मेहंदी सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान इमली आर्यन से टकरा जाएगी और दोनों एक साथ पॉरर्मेंस देंगे. आर्यन और इमली का रोमांस देखकर आदित्य का पारा चढ़ जाएगा. तो दूसरी तरफ निशांत और रुपाली जानबुझकर इमली और आदित्य को एक कमरे में बंद कर देते है.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इसी बीच मालिनी दोनों को साथ देख लेगी और इमली को ताने मारना शुरू कर देगी. इमली भी मालिनी का सच सामने लाने की कोशिश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली आदित्य को सबक सिखाने के लिए आर्यन के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर लेगी, आर्यन और इमली की शादी की खबर सुनकर आदित्य के होश उड़ जाएंगे. तो वहीं अपर्णा आर्यन और इमली को साथ देखकर खुश होगी.

मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज! काव्या करेगी ये काम

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से अपने अतीत के बारे में बताता है और उसके गोद में सिर रखकर रोने लगता है. अनुपमा भी काफी इमोशनल हो जाती है तभी मालविका वहां पहुंचती है और अनुज से कहती है कि घर की बातें बाहर वालों से नहीं बताते. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि अनुपमा अनुज और मालविका के लिए ब्रेकफास्ट बनाने जा रही है तभी मालविका कहती है कि वह अपने भाई के लिए ब्रेकफास्ट बनाएगी. इसी बीच अनुज मालविका के सामने अनुपमा के खाने की तारीफ करता है. अनुपमा की तारीफ सुनते ही मालविका अनुज पर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

 

मालविका गुस्से में किसी अक्षय का नाम लेती है. और अपना आपा खो देती है. वह घर छोड़कर चली जाती है. मालविका के जाते ही अनुज अपना होश खो देता है. अनुज, मालविका को दुखी नहीं करना चाहता है. ऐसे में जब मालविका घर छोड़कर चली गई है तो वह अनुपमा को अकेला छोड़ देगा मालविका के पीछे भागेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

अनुज कहेगा कि अगर मालविका वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि मालविका वनराज के घर पहुंच जाएगी. और शाह हाउस में रहने की परमिशन मांगेगी. वनराज उसे रहने की इजाजत दे देगा. मालविका खुश हो जाएगी.

 

मालविका और वनराज को साथ देखकर काव्या चिढ़ जाएगी. तो वहीं काव्या, मालविका को अपने भाई अनुज के घर वापस जाने के लिए कहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या काव्या मालविका को शाह हाउस से बाहर कर पायेगी?

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा’ (Anupama) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका के आने से अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल वनराज को समझाती है कि उसे काव्या को एक और चांस देना चाहिए. तो दूसरी तरफ काव्या अपनी उम्र और फिटनेस को लेकर टेंशन में आ जाती है. उसे लगता है कि उसकी उम्र और लुक्स के कारण वनराज उससे दूर होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई? सामने आया ये Video

 

शो में आप देखेंगे कि बा काव्या से बात करेंगी और उसे प्यार का मतलब भी समझाएंगी. तो वहीं पाखी तभी वनराज के नए लुक की तारीफ करेगी.

इसके बाद वनराज काव्या से कहेगा कि अब कैफे उसका हुआ वह अब पूरे बिजनेस की मालिक है. लेकिन काव्या कहेगी कि उसने MBA कॉफी सर्व करने के लिए नहीं किया. लेकिन पारितोष कहेगा कि वह कैफे की जिम्मेदारी लेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ मालविका, अनुज के लिए पेन केक बनाएगी. इन्हें चखते ही अनुज को अनुपमा के हाथ के बनाए चॉकलेट पेन केक याद आए जाएंगे. यह बात सुनते ही मालविका का पारा चढ़ जाएगा. वह पूरे घर का सामान फेंकेगी और घर छोड़कर भाग जाएगी.

 

अनुज-अनुपमा लगातार मालविका को ढूढने की कोशिश करेंगे. अनुपमा, अनुज के लिए हौसला देगी कि उसकी बहन कहीं नहीं जाएगी. इसी बीच मालविका शाह हाउस पहुंच जाएगी. और बा से पूछेगी कि क्या वह शाह हाउस में रह सकती है. उसके घर में रुकने की बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे तो दूसरे तरफ काव्या को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें