Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट मना रही हैं बौयफ्रेंड के साथ दुबई में वैकेशंस, शेयर की हौट फोटोज

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा काम्या पंजाबी अपने स्टारडम को लेकर काफी खुश हैं. साल 2001 मे सीरियल “श… कोई है” से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली काम्या पंजाबी फिल्हाल कलर्स टी.वी. के सीरियल “शक्ती- अस्तित्व के एहसास की” सीरियल में प्रीतो हरक सिंह का किरदार निभा रही हैं. ऐसा देखने में आया है कि काम्या इन दिनों अपनी पर्सलन लाइफ काफी अच्छे से एजौय कर रही हैं.

बौयफ्रेंड के साथ एंजौय कर रही हैं वैकेशंस…

ये भी पढ़ें- फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से काम्या पंजाबी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें वे अपने बौयफ्रेंड के साथ वैकेशंस एंजौय करती नजर आ रही हैं. अपने रिलेशनशिप को लेकर काम्या नें अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वे दिल्ली में रह रहे एक हेल्थकेयर बिजनेसमैस को डेट कर रही हैं और बहुत ही जल्द वे उनसे शादी करने वाली हैं.

दुबई से की बोल्ड फोटोज शेयर…

 

View this post on Instagram

 

Most of my life i have been chasing the kind of high that i feel right now 😇🌟❤️

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

काम्या पंजाबी के बौयफ्रेंड का नाम शलभ डांग है. और वे दोनों इस समय दुबई में एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि काम्या अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और अपने बौयफ्रेंड शलभ की फोटोज लगातार फैंस के साथ शेयर भी कर रही हैं. काम्या पंजाबी की हौट और बोल्ड फोटोज देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे वहां बेहद एंजौय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग

मल्टीकलर बिकिनी पहने दिखाई दीं काम्या पंजाबी…

काम्या पंजाबी काफी बोल्ज अवतार में फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें उन्होनें मल्टीकलर बिकिनी पहनी हुई है. काम्या अपने बौयफ्रेंड शलभ के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं और काम्या के फैंस भी उनकी इन फोटोज को काफी प्यार दे रहे हैं. अपने प्यार का इजहार करते हुए काम्या नें एक फोटो पर कैप्शन में लिखा कि- “Love teaches you,love changes you, love makes you do things you never thought u cud do… it can bring out the best in you… Love is You”.

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का

बता दे, काम्या पंजाबी की साल 2003 में बंटी नेगी से शादी हुई थी जिसके बाद दोनों ने साल 2013 में एक दूसरे को तलाक दे दिया था. काम्या पंजाबी और बंटी नेगी की एक बेटी भी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब काम्या पंजाबी और शलभ डांग शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. काम्या ने कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्होनें दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

Bigg Boss 13: शो से बाहर हो जाएंगी ये 2 स्ट्रांग कंटेस्टेंट, सामने आया नाम

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

नौमिनेशंस और एलिमिनेशन से डरते हैं घरवाले…

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का यह वीडियो, स्मृति के साथ कर रहे हैं रोमांस

बिग बौस के घर के अंदर कंटेस्टेंट कभी किसी भी बात से या किसी से भी नहीं डरते फिर चाहे वो लड़ाई झगडे हों या कोई टास्क परफोर्म करना हो लेकिन एक चीज़ है जिससे घर के सारे कंटेस्टेंट डरते हैं और वो है नौमिनेशंस और एलिमिनेशन. शुक्रवार के एपिसोड के बाद आए एक प्रोमो में काफी दिलचस्प बात देखने को मिली.

इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन…

और वे दिलचस्प बात ये थी कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है यानी कि इस बार घर के दो सदस्य एक साथ बाहर जाने वाले हैं. इस बार घर से बेघर होने के लिए चार लड़कियां नौमिनेट हुई हैं जिसमें रश्मि देसाई, कोयना मित्रा, शहनाज गिल और दलजीत कौर का नाम शामिल हैं. बिग बौस के फैंस के दिलों में इस समय बस यही सवाल है कि इन चारों में से कौन दो सदस्य एलिमिनेट होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से

ये दो कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर…

खबरों की मानें तो बिग बौस 13 के घर में से सबसे पहले दलजीत कौर एलिमिनेट होंगी और जो दूसरा सदस्य दलजीत कौर के साथ घर से बाहर होने जा रहा हैं उनका नाम है कोयना मित्रा. इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन इस वजह से होने जा रहे हैं क्योंकि पहले हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं हुआ था.

बता दें, ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दलजीत कौर और कोयना मित्रा ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. जहां एक तरफ दलजीत का सोफ्ट नेचर दर्शको को देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ कोयना मित्रा का स्ट्रेट फोर्वर्ड बिहेवियर काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बौलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 से जुड़ी हुई हैं. बीते दिनों अमीषा ने बिग बौस के घर में सलमान खान और घरवालों के साथ काफी अच्छा समय बिताया था. ऐसा देखने में आया है कि अमीषा इस बार घर की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं और समय समय पर वे घरवालों का हाल चाल पूंछने व घरवालों पर अपना हुक्म चलाने आ जाती हैं. लेकिन इस समय जहां एक तरफ बिग बौस के घर में कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गरमी का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घर की मालकिन अमीषा इन सब से बेखबर जिम में पसीना बहाने में लगी हुई हैं.

बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर दे रही हैं बौडी पर ध्यान…

 

View this post on Instagram

 

Pull downs 💖💖💖🌈🌈🌈💪🏾💪🏾🤛🏻🤛🏻🤙🏻🤙🏻 @klinton81 @unitedstrength

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

काफी समय से अमीषा पटेल बिग बौस में घरवालों से रूबरू नहीं हो पा रहीं और इसका कारण हैं उनका फिटनेस फ्रीक होना. इन दिनों अमीषा काफी जोश से जिम में एक्सरसाइज़ करती दिखाई दे रहीं हैं. अमीषा अपने बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर अपनी बौडी पर ध्यान दे रहीं हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की फोटोज और वीडियोज…

 

View this post on Instagram

 

Warm ups 💖💖💖

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

बीते दिनों अमीषा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिससे इस बात का खुलासा हो गया था कि वे इन दिनों बिना कुछ सोचे समझे लगकर अपनी बौडी पर ध्यान दे रही हैं. इन फोटोज में अमीषा हेवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ साथ उन्होनें एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी कुछ वीडियो भी शेयर की जिसमें वे अपने जिम कोच के साथ वर्कआउट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

नए ही रूप में आएंगी नजर…

 

View this post on Instagram

 

Another day .. another gym session .. push ups 💪🏾💪🏾 .. @klinton81 @unitedstrength 💖🌈

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

इन वीडियोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने कोच की बात और तरीके काफी अच्छे से अपना रही हैं. वे अपने कोच के कहने के अनुसार ही सारी एक्सरसाइज़ कर रही हैं. इन वीडियोज के देख ऐसा लग रही है कि अगली बार बिग बौस में रह रहे घरवालों को अमीषा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया

बता दें, अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जैसे कि ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘भूल भुलैया’, आदि. और इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपनी बहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवार्डस भी जीते हैं जिन अवार्डस में से एक नाम ‘फिल्मफेयर स्पेशन परफोर्मेंस अवार्ड’ है. अब देखना ये होगा कि कब बिग बौस 13 की मालकिन दोबारा घर में नजर आएंगी.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

एम.टी.वी स्प्लिट्सविला फेम पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस के घर में सबको खूब एंटरटेन कर रहे हैं. पारस एक एक्टर होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी हैं. देखते ही देखते पारस ने खुद की इतनी जबरदस्त फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस फैन फौलोविंग का एकमात्र कारण है उनके लुक्स. पारस छाबड़ा मौडल होने की वजह से काफी ट्रेंडी हैं और अपने लुक्स के मामले में काफी पौपुलर भी. तो आज हम आपके दिखाएंगे पारस छाबड़ा के कुछ लक्स जिसे देख आप ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ब्लैक चैक लुक…

पारस छाबड़ा का ये लुक काफी ट्रेंडी है. चैक के ट्रेंड ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है तो अगर आप भी हैं चैक पहनने के शौकीन तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये ब्लैक चैक लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट के ऊपर ब्लैक चैक ब्लेजर और सेम डिजाइन का ही ट्राउसर पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट हैं मनीष पौल के ये लुक्स

कैसुअल लुक…

पारस छाबड़ा ने अपने इस कैसुअल लुक में ग्रीन कलर की टी शर्ट और साथ ही ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. पारस का ये लुक काफी कूल दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहता हैं सबसे कूल दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में और करें इस लुक से अपनी क्रश को इम्प्रेस.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

लाइनिंग शर्ट…

आजकल लाइनिंग शर्ट काफी ट्रेंड में है और इसी ट्रेड को फौलो करते हुए पारस छाबड़ा ने अपना एक लुक शेयर किया है जिसमें वे वाकई एक मौडल नजर आ रहे हैं. इस लुक में पारस ने यैल्लो और ब्लैक लाइनिंग वाली शर्ट और उसके साथ ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी पारस छाबड़ा का ये लुक ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

फंकी लुक…

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये फंकी लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट प्लेन टी शर्ट के ऊपर ब्लैक एंड व्हाइट चैक जैकेट और सेम डिजाइन का जोगर पहना हुआ है. इस लुक में पारस काफी फंकी और कूल दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल,

बता दें, पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं. पारस ने इंडस्ट्री में आने की शुरूआत 2012 में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से की थी और पारस उस शो के विनर भी रहे थे. उसके बाद पारस ने बौलीवुड में फिल्म ‘मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से डेब्यू किया था. फिर उन्होने कई सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें