दरिंदगी की पराकाष्ठा : भाग 1

दरअसल, उस दिन रांची के बहुचर्चित बीटेक की छात्रा माही हत्याकांड का फैसला सुनाया जाना था. करीब 3 साल पहले हुई हत्या की यह वारदात काफी दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रही थी. जब थाना पुलिस इस केस को नहीं खोल सकी तो यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.

सीबीआई इंसपेक्टर परवेज आलम की टीम ने लंबी जांच के बाद न सिर्फ इस केस का परदाफाश किया, बल्कि आरोपी राहुल कुमार उर्फ राहुल राज उर्फ आर्यन उर्फ रौकी राज उर्फ अमित उर्फ अंकित को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पता चला कि रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो जाता था या नाम बदल कर कहीं दूसरी जगह रहने लगता था. इस तरह वह एकदो नहीं, बल्कि 10 लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका था. एक तरह से वह साइको किलर बन चुका था.

ये भी पढ़ें- ताजमहल की नगरी में

इस वहशी दरिंदे के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में केस चल रहा था. सीबीआई की ओर से इस मामले में 30 गवाह पेश किए गए थे. जज ए.के. मिश्र ने तमाम गवाह और सबूतों के आधार पर 30 अक्तूबर, 2019 को छात्रा माही हत्याकांड में आरोप तय करते हुए राहुल कुमार को दोषी ठहराया. उन्होंने सजा सुनाए जाने के लिए 22 दिसंबर, 2019 का दिन निश्चित किया.

सीबीआई की विशेष अदालत में 22 दिसंबर को जितने भी लोग बैठे थे, उन सभी के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था कि जज साहब साइको किलर राहुल कुमार को क्या सजा सुनाएंगे. इस वहशी दरिंदे ने जिस तरह कई लड़कियों की जिंदगी तबाह की थी, उसे देखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

25 वर्षीय राहुल कुमार कौन है और वह कामुक दरिंदा कैसे बना, यह जानने के लिए उस के अतीत को जानना होगा.

25 वर्षीय राहुल कुमार बिहार के नालंदा जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र के गांव धुर का रहने वाला है. उस के पिता उमेश प्रसाद पेशे से आटो चालक हैं. 3 भाईबहनों में राहुल सब से बड़ा था.

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं. ऐसा ही कुछ राहुल के साथ भी हुआ. बचपन से ही राहुल जिद्दी और झगड़ालू किस्म का था. वह एक बार जो करने की ठान लेता था, उसे पूरा कर के ही मानता था. इस दौरान वह किसी की भी नहीं सुनता था. मांबाप की डांटफटकार का भी उस पर कोई असर नहीं होता था.

राहुल जैसेजैसे बड़ा होता गया, उस की संगत आवारा किस्म के लड़कों से होती गई. घर से उस का मतलब केवल 2 वक्त की रोटी से होता था. जब उस के पिता उमेश प्रसाद आटो ले कर शहर की ओर निकलते, वह भी घर से निकल जाता था. फिर दिन भर आवारा दोस्तों के साथ घूमता रहता था.

मटरगश्ती करने के लिए वह मां से जबरन पैसे लिया करता था. अगर मां उसे पैसे नहीं देती तो वह लड़झगड़ कर पैसे छीन लेता था. दिन भर दोस्तों के बीच घूमनेफिरने के बाद वह शाम होते ही घर लौट आता था.

घर का वह एक काम तक नहीं करता था, रात को जब आटो चला कर उमेश प्रसाद घर लौटता तो उस की पत्नी राहुल की दिन भर की शिकायतों की पोटली खोल कर बैठ जाती. उमेश राहुल को डांटता और समझाता, पर पिता की बातों को वह अनसुना कर देता. ऐसे में उमेश माथे पर हाथ रख कर चिंता में डूब जाता.

उमेश प्रसाद ने राहुल को समझाने और सही राह पर लाने के बहुत उपाय किए, लेकिन राहुल सुधरने के बजाए दिनबदिन जरायम की दलदल में उतारता गया. शुरुआत उस ने अपने घर के पैसे चुराने से की थी.

इस के बाद उस ने औरों के घरों में भी चोरी करनी शुरू की. भेद न खुलने पर उस की हिम्मत बढ़ती गई. चोरी के साथसाथ राहुल लड़कियों को अपनी हवस का शिकार भी बनाने लगा.

बात सन 2012 की है. राहुल ने पटना के जीरो रोड पर स्थित एक घर में चोरी की. इतना ही नहीं, उस ने वहां एक युवती को अपनी हवस का शिकार भी बनाया. युवती से दुष्कर्म के मामले में 29 जून, 2012 को उसे बेउर जेल भेजा गया.

जब वह जेल में था, तभी उस के चाचा की मौत हो गई. श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए वह 4 सितंबर, 2016 को पैरोल पर अपने गांव गया, उस समय वह पुलिस की सुरक्षा में था.

श्राद्धकर्म के बाद शातिर राहुल ने सिपाहियों को शराब पिलाई और अनुष्ठान का बहाना बना कर फरार हो गया. इस के बाद पुलिस उसे छू तक नहीं सकी. पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद उस ने जो कांड किया, उस ने समूचे झारखंड को हिला कर रख दिया.

राहुल नालंदा से भाग कर रांची आ गया था और वहां वह नाम बदल कर राज के नाम से रहने लगा. राहुल हर बार जुर्म करने के बाद अपना नाम बदल लेता था, ताकि पुलिस उस तक आसानी से न पहुंच सके. खैर, वह राहुल से राज बन कर रांची की बूटी बस्ती में पीतांबरा पैलेस के सामने वाली गली में स्थित दुर्गा मंदिर के कमरे में रहने लगा. यहां उस ने कमेटी से आग्रह किया था. कमेटी के बंटी नामक युवक ने उस पर तरस खा कर वहां रखवाया था.

ये भी पढ़ें- खुदकुशी का अनोखा मामला, जांघ पर लिखा हाल ए दिल

यहां रह कर राहुल उर्फ राज दूसरा कमरा खोजने लगा. कमरे की तलाश में वह बीटेक की छात्रा माही के घर पहुंच गया. लेकिन वहां कमरा किराए पर नहीं मिला. राहुल का मुख्य पेशा चोरी था. उसे घूमतेघूमते पता चल गया कि माही के घर में सिर्फ लड़कियां रहती हैं. उस दिन के बाद से वह आतेजाते माही का पीछा करने लगा. माही इतनी खूबसूरत थी कि एक ही नजर में वह उस पर मर मिटा था.

23 वर्षीया माही मूलरूप से झारखंड के बरकाकाना जिले के थाना सिल्ली क्षेत्र की रहने वाली थी. उस के पिता संजीव कुमार बरकाकाना में सेंट्रल माइन प्लानिंग ऐंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) में नौकरी करते थे.

संजीव कुमार की 2 बेटियां रवीना और माही थीं. दोनों पढ़ने में अव्वल थीं. इसीलिए पिता संजीव भी उन्हें उन के मनमुताबिक पढ़ाना चाहते थे. वह उन पर पानी की तरह पैसे बहा रहे थे.

बच्चों के भविष्य के लिए संजीव कुमार ने सन 2005 में रांची की बूटी बस्ती में एक प्लौट खरीदा था. उस पर उन्होंने घर भी बनवा दिया था. घटना से करीब 2 साल पहले यानी 2017 में उन की दोनों बेटियां रवीना और माही वहीं रह कर पढ़ाई करती थीं. संजीव और परिवार के अन्य सदस्य बरकाकाना में रहते थे.

बड़ी बेटी रवीना रांची शहर के एक प्रतिष्ठित कालेज से स्नातक कर रही थी, जबकि छोटी बेटी माही ओरमांझी के एक इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी. माही का 15 दिसंबर, 2016 को रिजल्ट आने वाला था. उस के पिता रिजल्ट देखने बरकाकाना से रांची आए थे. रिजल्ट देख कर वह माही के कालेज गए और वहीं से बरकाकाना वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- दगाबाजी एक आशिक की

जानें आगे क्या हुआ अगले भाग में…

दरिंदगी की पराकाष्ठा

ताजमहल की नगरी में : भाग 2

अगले दिन विजय मां को आगरा ले आया. सास के आ जाने के बाद प्रेमलता का अजय से घर में मिलना संभव नहीं था. यह चिंता प्रेमलता ने अजय के सामने जाहिर की तो अजय ने कहा, ‘‘घर में न सही, हम बाहर मिल लेंगे. तुम क्यों फिक्र करती हो.’’

‘‘मुझे लग रहा है कि विजय को मुझ पर शक हो गया है. अब वह रोज रात को दारू की बोतल ले आता है. तुम तो जानते हो न गुस्से में उसे कुछ होश नहीं रहता और अगर उसे मेरे तुम्हारे रिश्ते के बारे में पता चल गया तो पता नहीं वह क्या करेगा. वैसे भी इस रिश्ते का अंत क्या है?’’ प्रेमलता बोली.

‘‘मैं क्या जानूं भाभी, मैं तो इतना जानता हूं कि मैं तुम से प्यार करने लगा हूं. मेरा चंचल मन तुम्हारे इर्दगिर्द ही मंडराता रहता है. हां, अगर तुम चाहो तो हम यहां से कहीं दूर चले जाएंगे और अपनी दुनिया बसा लेंगे.’’ अजय ने सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

‘‘लेकिन मेरे बेटे का क्या होगा? इस तरह तो दो परिवारों के बीच दुश्मनी हो जाएगी. नहीं, अभी ऐसे ही चलने दो, फिर आगे देखते हैं क्या होता है.’’ प्रेमलता ने सलाह दी.

अजय का पहले की तरह ही विजय के यहां आनाजाना लगा रहा, जो विजय की मां को अखरता था. वह बीमार जरूर थीं लेकिन उन की अनुभवी नजरों ने बहू के चालचलन को पहचान लिया. उन्होंने महसूस किया कि किसी से फोन पर बात करने के बाद बहू खरीदारी के बहाने बाहर चली जाती है. उसे लगा कि जरूर दाल में काला है.

एक दिन उस ने बेटे से कहा, ‘‘मैं हफ्ते भर से यहां हूं, अब घर जाना चाहती हूं. पर यहां सब कुछ ठीक नहीं है. गांव की बात दूसरी थी पर अजय यहां भी बहू के आगेपीछे मंडराता रहता है.’’

‘‘अम्मा, अजय तो बचपन से हमारे घर आता है. प्रेमलता को भी बहुत मानता है. तुम ऐसा क्यों सोचती हो.’’ विजय ने समझाना चाहा.

‘‘अब तू ही देख ले, कल तेरे पिताजी मुझे ले जाएंगे और जब दवा खत्म हो जाएगी तो मैं तुम्हें बता दूंगी.’’

अगले दिन मुन्ना सिंह पत्नी को लिवा ले गए. मां की बातों से न न करते हुए भी विजय के दिलोदिमाग में शक का बीज अंकुरित हो गया.

पिछले हफ्ते विजय के एक साथी ने प्रेमलता को बाजार में अजय के साथ देखा था. यह बात उस ने विजय को बताई तो उसे विश्वास नहीं हुआ था कि उस की पत्नी और अजय के बीच कुछ चक्कर है.

फिर भी अगले दिन उस ने प्रेमलता से पूछा, ‘‘अजय, मेरी गैरमौजूदगी में यहां क्यों आता है?’’

‘‘अगर तुम कहो तो मैं उसे मना कर दूंगी.’’ प्रेमलता बोली.

‘‘नहींनहीं, चलो छोड़ो, मैं ने तो ऐसे ही पूछ लिया.’’

लेकिन यह ऐसे ही पूछ लेना प्रेमलता के लिए खतरे की घंटी की तरह था. इसलिए अब वह सतर्क रहने लगी.

सास के चले जाने के बाद प्रेमलता ने चैन की सांस ली. विजयपाल को कभीकभी लगता था कि उस का शक गलत भी हो सकता है, लेकिन शक से छुटकारा पाना भी आसान नहीं होता.

अजय के दिल में भी एक अजीब सी हलचल थी. अब प्रेमलता के साथ अपनी दुनिया बसाना चाहता था. वह उस की हर इच्छा पूरी करने के लिए तैयार था.

पिछले कुछ दिनों से वह रोज रात को घर चला जाता था, लेकिन 12 दिसंबर, 2019 को वह घर नहीं पहुंचा और उस का फोन भी स्विच्ड औफ आ रहा था.

रामअवतार ने विजयपाल को फोन किया तो उस ने कहा कि अजय से तो उस की कई दिनों से मुलाकात नहीं हुई.

उन्होंने अपनी रिश्तेदारों और अजय के दोस्तों को फोन कर के पूछताछ की, लेकिन सभी ने बताया कि 12 दिसंबर को शाम तक अजय ट्रांसपोर्ट कंपनी में ही था फिर उस के मोबाइल पर कोई काल आई थी और वह चला गया था.

यह बात चिंताजनक थी. रामअवतार 14 दिसंबर को थाना छत्ता जीवनी मंडी आया और उस ने थानाप्रभारी उमेशचंद्र त्रिपाठी को अपने 25 वर्षीय बेटे के बारे में बता कर गुमशुदगी दर्ज करा दी. उस ने यह भी शक जताया कि अजय की गुमशुदगी में विजयपाल और उस की बीवी का कोई हाथ हो सकता है क्योंकि एक दिन विजय का उसे फोन आया था.

उस ने कहा था, ‘‘चाचा, तुम्हारा बेटा अब जवान हो गया है और उसे इधरउधर मुंह मारने की आदत हो गई है. अच्छा होगा उस की शादी कर दो.’’

रामअवतार के अनुसार उस ने जब फोन कर के अजय से पूछतछ की तो उस ने यही कहा कि विजय भैया मजाक कर रहे हैं.

थानाप्रभारी उमेशचंद्र त्रिपाठी ने रामअवतार से अजय का एक फोटो लिया और उन्हें काररवाई करने का आश्वासन दे कर घर भेज दिया. इस के बाद थानाप्रभारी ने अजय के फोटोग्राफ जिले के सभी थानों में भेज दिए. लेकिन काफी पूछताछ करने के बाद भी विजय जैसे दिखने वाले किसी व्यक्ति की लाश मिलने की खबर नहीं मिली.

इस के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक तथा कई मजदूरों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि अजय और विजय के बीच कोई झगड़ा था. इस के बाद पुलिस जीवनी मंडी स्थित विजय के घर गई. उस समय विजयपाल ट्रांसपोर्ट कंपनी में जाने को तैयार हो रहा था. पुलिस को देखते ही वह सकपका गया. लेकिन फिर हिम्मत कर के उस ने पूछा, ‘‘साहब, आप कैसे आए हैं?’’

‘‘तुम से अजय के बारे में पूछताछ करनी थी,’’ दरोगा नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा.

‘‘पूछिए, क्या पूछना है. अजय मेरा चचेरा भाई है. हम दोनों में बहुत प्यार है, लेकिन आप अजय के बारे में मुझ से क्यों पूछ रहे हैं? कुछ किया है क्या उस ने?’’ विजय बोला.

‘‘उस ने कुछ किया है या नहीं, यह तो पता नहीं पर उस के साथ जरूर कुछ गलत हुआ है. अब तुम बताओ कि तुम्हें अजय के बारे में क्या पता है?’’ दरोगाजी ने पूछा.

‘‘साहब, अजय अपना काम मेहनत से कर रहा है. कमाई भी ठीक है. कभीकभी हमारे घर भी आता है.’’ विजय ने कहा.

‘‘तो अब तेरी जबान से निकलवाना ही पड़ेगा.’’ एसआई नरेंद्र कुमार ने सख्ती से कहा, ‘‘और तेरी पत्नी कहां है?’’

ये भी पढ़ें- दगाबाजी एक आशिक की

‘‘साहब, वह तो अपने मायके गई है. आजकल में आ जाएगी. मायके जाना भी गुनाह है क्या?’’ विजयपाल ने कहा.

पुलिस समझ गई कि विजयपाल चालाक बन रहा है. पुलिस ने अजय, विजय और प्रेमलता के मोबाल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए थे. रिपोर्ट से पता चला कि अजय की विजयपाल और प्रेमलता के साथ कई बार बात हुई थी और 12 दिसंबर, 2019 को प्रेमलता और अजय के बीच भी कई बार बात हुई थी.

पुलिस को विश्वास होने लगा था कि जरूर मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है. पर विजय पाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. ऐसे में प्रेमलता की गिरफ्तारी जरूरी थी. पुलिस प्रेमलता के पीछे लग गई. 16 दिसंबर को वह वाटर वर्क्स चौराहे पर दिख गई. पुलिस उसे हिरासत में ले कर थाना छत्ता लौट आई.

प्रेमलता से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उस ने कहा, ‘‘साहब, अजय के कत्ल में मेरा कोई हाथ नहीं है. यह ठीक है कि अजय और मेरे बीच अवैध संबंध बन गए थे और मेरे पति ने हम दोनों को एक साथ देख लिया था. विजय ने उसे रास्ते से हटाने का तय कर लिया था.’’

प्रेमलता के अनुसार उस ने पति से कहा था कि वह अजय से कभी नहीं मिलेगी, लेकिन विजय ने मारपीट कर उस से अजय को फोन करा कर अपने घर मिलने को बुलाने को कहा. पति की बात मानना मेरी मजबूरी थी, फिर न चाहते हुए भी उस ने अजय को फोन कर के बुला लिया.

विजय का गुस्सा काबू में नहीं था, जैसे ही अजय घर आया तो विजय ने तेजधार के बांके से अजय पर वार कर किए. अजय कुछ समझ नहीं पाया. लहूलुहान हो कर वह फर्श पर गिर गया, फिर विजय ने उस का गला दबा दिया.

अब लाश ठिकाने लगानी थी. दोनों ने मिल कर एक साड़ी में लाश लपेटी, फिर उसे बोरे में भरा. विजय ने उसे धमकाया कि जुबान खोलने पर उस का भी यही हाल किया करेगा. वह बुरी तरह डर गई. प्रेमी देवर मर चुका था, जिस के साथ वह दुनिया बसाना चाहती थी.

विजय और प्रेमलता लाश वाले बोरे को मोटरसाइकिल पर रख कर झरना नाला के जंगल में ले गए, जहां लाश वाला बोरा फेंक दिया और घर आ कर सारा घर भी धो दिया.

प्रेमलता के बयान के बाद विजय ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने विजय की निशानदेही पर झरना नाला जंगल से अजय तोमर की लाश और आलाकत्ल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों को भादंवि की धारा 364, 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

गलत काम का नतीजा गलत ही होता है. बूढ़े बाप ने अपने जवान बेटे को खो दिया. शादीशुदा प्रेमलता ने अपने जवान देवर को गुमराह किया. 2 घरों की खुशियां अंधी आशिकी ने छीन लीं और उन का बेटा अनाथ हो गया.

ये भी पढ़ें- खुदकुशी का अनोखा मामला, जांघ पर लिखा हाल ए दिल

ताजमहल की नगरी में : भाग 1

आगरा जिले के नगला काक निवासी अजय ने जब से होश संभाला, तभी से बड़ेबड़े सपने देखने लगा. बड़ा भाई अमित तोमर ई रिक्शा चलाता था. रामअवतार चाहता था कि उस का बेटा अमित तो पढ़लिख नहीं पाया पर अगर अजय पढ़लिख जाए तो परिवार की किस्मत संवर जाएगी.

लेकिन घर और गांव का ऐसा माहौल था कि अजय पढ़ नहीं सका और रामअवतार की इच्छा अधूरी रह गई. अजय गांव के लड़कों के साथ आवारा घूमता रहता था. रामअवतार का बड़ा भाई मुन्ना सिंह भी नगला काक में रह कर अपने परिवार का भरणपोषण कर रहा था. मुन्ना सिंह का बेटा विजयपाल जवान हुआ तो उस ने तय किया कि गांव से निकल कर वह आगरा जाएगा और वहीं कुछ काम करेगा.

अजय और विजय एकदूसरे के काफी नजदीक थे, आपस में प्यार भी था. दोनों की उम्र में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं था. दोनों ही साथसाथ घूमते और भविष्य के सपने बुनते थे.

ये भी पढ़ें- खुदकुशी का अनोखा मामला, जांघ पर लिखा हाल ए दिल

विजय पाल का एक दोस्त था जो आगरा की एक मिल में काम करता था. उस के गांव से आगरा की दूरी करीब 15 किलोमीटर थी. दोस्त के कहने पर विजय आगरा चला गया और दोस्त के साथ मिल में ही काम करने लगा. विजयपाल जब कमाने लगा तो घरवालों ने उस की शादी कछनेरा निवासी प्रेमलता से कर दी. विजयपाल और प्रेमलता अपने दांपत्य जीवन से खुश थे.

शादी के कुछ दिन बाद विजयपाल आगरा चला गया. उस ने थाना छत्ता क्षेत्र की डाकखाना गली में किराए पर कमरा ले रखा था. उस ने मिल की नौकरी छोड़ कर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कर ली. धीरेधीरे वह ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का खासमखास बन गया. रात हो या दिन, विजयपाल अपने मालिक के एक फोन काल पर हाजिर हो जाता था.

विजय की दुलहन प्रेमलता अब जिद करने लगी थी कि वह भी आगरा में उस के साथ रहेगी. पर प्रेमलता गर्भवती थी, इसलिए उस की सास ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उसे आगरा भेज देंगे.

इधर अजय का अपने ताऊ मुन्ना सिंह के घर आनाजाना कुछ ज्यादा ही होने लगा था. उस का भाभी प्रेमलता से खूब हंसनाबोलना था. देवरभाभी में खूब पटती थी. घर वालों को भी उन की बातचीत पर कोई ऐतराज नहीं था. कुछ दिनों बाद प्रेमलता ने एक बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद विजयपाल गांव आया तो उस ने गांव वालों को दावत दी.

अजय तोमर के पिता रामअवतार ने विजय से कहा, ‘‘बेटा, अजय दिन भर यहांवहां घूमता रहता है. तुम उसे भी अपने साथ आगरा ले जाओ. वहां कोई कामधाम करेगा तो जिम्मेदारी समझने लगेगा. कमाएगा तो उस का घर भी बस जाएगा.’’

अपने चाचा रामअवतार के कहने के बाद विजय अपने भाई अजय को भी आगरा ले गया. उस ने अजय को भी एक कंपनी में नौकरी पर लगवा दिया. नौकरी लगने के बाद अजय के हाथ में पैसा आने लगा. इस से अजय की महत्त्वाकांक्षाएं भी बढ़ने लगीं. जल्दी ही उसे महानगर की हवा लग गई. आगरा में उस ने कई दोस्त भी बना लिए.

वह विजयपाल के साथ ही रहता था. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच विजय ने तय किया कि बारबार गांव जाने से खर्च ज्यादा होता है, इसलिए उस ने पत्नी को आगरा लाने की सोच ली.

विजय ने एक दिन अजय से कहा कि उसे अब कोई दूसरा कमरा किराए पर लेना होगा, क्योंकि अब वह अपनी पत्नी को अपने साथ ही रखना चाहता है.

प्रेमलता भाभी के आने की बात सुन कर अजय बहुत खुश हुआ. उस ने दोस्तों की मदद से वहां से कुछ ही दूरी पर दूसरा कमरा ले लिया. इस के बाद विजय पत्नी और बेटे को आगरा ले आया.

अजय का कमरा विजय के कमरे के नजदीक था, इसलिए वह जबतब भाभी से मिलने आ जाता. प्रेमलता देवर के साथ खूब हंसीमजाक करती थी. एक दिन प्रेमलता ने अजय से कहा कि उसे आगरा आए काफी समय हो गया, लेकिन वह एक छोटे से कमरे में बंध कर रह गई है. तुम्हारे भैया कमाने की धुन में रोज रात को देर से आते हैं और खाना खा कर सो जाते हैं. उन्हें तो काम से ही फुरसत नहीं है.

अजय ने भाभी की ख्वाहिश को समझ कर कहा, ‘‘भाभी, चिंता क्यों करती हो, तुम्हारा यह देवर तुम्हें आगरा की सैर कराएगा. पहले एक प्याला चाय पिलाओ फिर हम प्लान बनाते हैं.’’

ये भी पढ़ें- दगाबाजी एक आशिक की

प्रेमलता ने तुरंत चाय बनाई और चाय का प्याला अजय के सामने रख दिया. चाय पी कर अजय ने कहा, ‘‘चलो भाभी, तैयार हो जाओ. आज हम तुम्हें आगरा शहर दिखाएंगे.’’

‘‘अभी…इस वक्त? तुम्हारे भैया से तो पूछा नहीं है,’’ प्रेमलता ने कहा.

‘‘ओह! अभी वह काम पर होंगे, वापस आ कर बता देंगे. चलो, तैयार हो जाओ.’’

प्रेमलता कशमकश में थी, फिर भी उस ने बेटे को तैयार किया और खुद भी कपड़े बदले और अजय के साथ बाहर आ गई.

‘‘आगरा भ्रमण का कार्यक्रम ताजमहल से शुरू करते हैं.’’ अजय ने एक आटो बुक किया और कहा, ‘‘बैठो भाभी, आज हम तुम्हें शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत की निशानी दिखाएंगे.’’

प्रेमलता बहुत खुश थी. कुछ ही देर में दोनों ताजमहल के गेट पर पहुंच गए. अजय ताजमहल देखने के लिए 2 टिकट खरीद लाया. फिर दोनों ने ताज परिसर में प्रवेश किया. संगमरमरी ताज को देख कर प्रेमलता बहुत खुश हुई. दोनों ताज की मखमली घास पर बैठ गए. प्रेमलता ने ठंडी सांस ली तो अजय ने पूछा, ‘‘क्या हुआ भाभी, कुछ परेशान हो क्या?’’

‘‘नहीं तो…बस सोच रही हूं कि पति को बीवी के दिल की बात को समझनी चाहिए.’’ प्रेमलता बोली.

‘‘अरे हम हैं, तुम परेशान क्यों हो.’’ कहते हुए अजय ने अचानक प्रेमलता का हाथ पकड़ लिया. प्रेमलता अजय के स्पर्श से कांप उठी. तभी अजय ने कहा, ‘‘भाभी, जानती हो तुम आज कितनी खूबसूरत लग रही हो?’’

प्रेमलता ने अपना हाथ छुड़ाया और बोली, ‘‘अच्छा मजाक कर लेते हो. तुम्हारे भैया ने तो यह बात मुझे आज तक नहीं बताई. मुझे लगता है कि मर्द को या तो खाना पकाने के लिए या फिर बिस्तर गर्म करने के लिए औरत की जरूरत होती है.’’ अचानक प्रेमलता का दर्द छलक उठा.

अजय के पास कहने के लिए शब्द नहीं थे. वह इधरउधर की बातें करने लगा. करीब 2 घंटे बाद वे ताजमहल से निकले, तब अजय ने कहा, ‘‘भाभी, तुम्हें और मुन्ने को भूख लगी होगी.’’

इस से पहले कि प्रेमलता कुछ कहती, अजय ने मुन्ने को उठाया और सामने रेस्टोरेंट में जा पहुंचा. पीछेपीछे प्रेमलता भी चलने लगी.यह प्रेमलता के लिए एक नया तजुर्बा था. वह सोचने लगी कि काश! विजय भी उस की इच्छाओं को पूरा करता.

खापी कर दोनों घर आ गए. अजय ने कहा, ‘‘ठीक है भाभी, मैं चलता हूं.’’

अजय के जाने के बाद वह प्रेमलता के दिलोदिमाग पर छाया रहा, जो अपने पति से संतुष्ट नहीं थी. दरअसल, महत्त्वाकांक्षाओं का मिजाज कुछ ऐसा होता है कि एक बार खड़ी होती है तो बढ़ती ही जाती है.

अजय की मजबूत कदकाठी अब प्रेमलता के दिलोदिमाग को घेरने लगी थी. कुछ अधिक पाने की चाह भी सिर उठाने लगी थी. पर ये वो दलदल थी, जिस में घुसना तो आसान था पर निकल पाना मुश्किल था. प्रेमलता ने सिर झटका, वह भी क्या सोचने लगी. अभी तो यही डर था कि कहीं विजय को पता चल गया तो वह न जाने क्या हंगामा खड़ा कर दे.

लेकिन विजय को पता नहीं चला. प्रेमलता ने राहत की सांस ली और फोन कर के अजय को बता दिया कि वह विजय से ताजमहल घूमने जाने का कोई जिक्र न करे.

अगली रात जब विजयपाल काम से लौटा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और प्रेमलता नींद में थी. वह बड़ी मुश्किल से उठी और पति को खाना लगाया.

शायद ऐसा पहली बार हुआ था. विजय ने खाना खाया और इधरउधर टहलने लगा. प्रेमलता के मन में एक डर सा समाया हुआ था. पर कुछ देर तक टहलने के बाद विजय गहरी नींद में सो गया.

2-4 दिन तक जब अजय नहीं आया तो प्रेमलता ने अजय को फोन कर के कहा, ‘‘आज तुम्हारे भैया गांव जा रहे हैं, तुम यहां आ सकते हो?’’

अजय को ऐसे ही किसी निमंत्रण का इंतजार था. शाम को विजय जल्दी घर आ गया. उस ने कहा, ‘‘अम्मा की तबीयत ठीक नहीं है. मैं ने फोन कर के पापा को कह दिया है कि अम्मा को यहां मैडिकल में दिखा देंगे. अब अम्मा कुछ दिनों तक हमारे पास ही रहेंगी.’’

यह सुनते ही प्रेमलता बोली, ‘‘अम्मा को गांव के वैद्यजी की दवा से फायदा होता है. खामख्वाह यहां आ कर परेशान होंगी.’’

विजयपाल ने प्रेमलता की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और चला गया. पति के जाने के बाद प्रेमलता ने अजय को बता दिया कि रास्ता साफ है.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

अजय कुछ ही देर में आ गया और घर के एकांत में देवरभाभी का पवित्र रिश्ता पाप में डूब गया. पूरी रात दोनों एकदूसरे के आगोश में रहे.

जानें आगे क्या हुआ अगले भाग में…

ताजमहल की नगरी में

खुदकुशी का अनोखा मामला, जांघ पर लिखा हाल ए दिल

पति द्वारा सताए जाने की दहशत पत्नी के दिलोदिमाग पर इस कदर हावी थी कि सुसाइड करने से पहले पति को सबक सिखाने के लिए क्या किया जाए के बारे में कई बार सोचा होगा. फिर अंत में पत्नी ने ऐसी जगह को चुना, जहां हर किसी की निगाह ही न जाए यानी जांघ पर सुसाइड नोट लिख कर हर किसी को हैरत में डाल दिया.

भले ही अपनी जिंदगी को खत्म करना इतना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी कई बार लोग सुसाइड करने पर मजबूर हो जाते हैं.

30 साला महिला अपने पति से इतनी डरी हुई थी कि उस ने सुसाइड नोट लिखने के लिए अपने शरीर का गुप्त हिस्सा जांघ चुना. यह खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस द्वारा बनाए जा रहे पंचनामे से हो पाया.

ये भी पढ़ें- दगाबाजी एक आशिक की

जी हां, चौंकाने वाला यह अजीबोगरीब मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के मल्लाड़ा गांव का है. पति खेमराज की प्रताड़ना से तंग हो कर रेखा मेघवाल नाम की महिला ने जहर खा लिया. जहर खाने से पहले उस ने अपनी जांघ पर सुसाइड नोट लिख कर पति को सजा देने की गुहार लगाई.

रेखा अपने पति से इस कदर डरी हुई थी कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो सुसाइड नोट कहां लिखे? जब पुलिस ने उस की जांघ पर लिखा सुसाइड नोट देखा तो हैरान रह गई.

रेखा ने साफसाफ लिखा कि अगर वह कागज पर सुसाइड नोट लिखती तो उस का पति फाड़ देता. दीवार पर लिखती तो मिटा देता. कहीं और छिपा कर रखती तो ढूंढ़ लेता. यही वजह है कि उसे जांघ से बेहतर कोई जगह नजर नहीं आई क्योंकि वहां पर उस की नजर नहीं पड़ती, इसलिए उस ने ऐसी जगह को चुना.

suicides

रेखा मेघवाल ने गुरुवार, दिनांक 27 अगस्त, 2020 की सुबह साढे़ 7 बजे जहर खा लिया था. पति और उस के घर वाले उसे तुरंत ही सलूंबर अस्पताल ले गए, लेकिन महिला को बचाया न जा सका.

पुलिस के मुताबिक, एक साल पहले खेमराज रेखा को नाता प्रथा के तहत ले आया था. रेखा के कोई औलाद नहीं थी, वहीं खेमराज की यह तीसरी शादी थी. खेमराज पहले से ही शादीशुदा था और उस के 4 बच्चे थे. एक बेटे की शादी हो चुकी है. बेटे की शादी के बाद से ही घर के सभी लोगों ने उस के साथ बुरा बरताव करना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसे सताया जाना शुरू कर दिया. इस वजह से वह हमेशा डरी रहती थी.

मानसिक और शारीरिक परेशानी झेल रही रेखा ने अंत में आत्महत्या का रास्ता चुना. आत्महत्या का कारण सभी के सामने आए, इस के लिए उस ने सुसाइड नोट अपनी जांघ पर लिख दिया.

यह तो अच्छा हुआ कि पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार करते समय नजर चली गई और मामले का खुलासा हो गया.

साफ है कि रेखा के मन में पति द्वारा सताए जाने का खौफ मरते दम तक देखा गया. वहीं सुसाइड नोट से महिला के सताए जाने की पूरी कहानी पुलिस की समझ में आ गई.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

जहर खाने से पहले महिला ने जांघ पर 14 लाइन का सुसाइड नोट लिखा. इस में लिखा कि पति कहता था कि तेरे जैसी 17 और ले आऊंगा. लेकिन तुझे पहले खत्म कर दूंगा. वह हमेशा कहता था कि इतना मजबूर कर दूंगा कि तू सुसाइड कर ले. अगर कहीं सुसाइड लैटर किसी को लिख कर दिया तो उस को भी खत्म कर दूंगा. इसलिए मैं मजबूरी में यह लाइनें जांघ पर लिख रही हूं.

पुलिस ने पति खेमराज के खिलाफ महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. देखते हैं कि आने वाले समय में पति के खिलाफ पुलिस या अदालत क्या कार्यवाही करती है.

दगाबाजी एक आशिक की

दगाबाजी एक आशिक की : भाग 4

प्रिया आए दिन उस से सारा पैसा लौटाने का दबाव बना रही थी, लेकिन अचानक लौकडाउन लग गया. 28 मार्च को शमशाद लेबर को पैसे देने के लिए एक प्रकाशक से 2.80 लाख रुपए लाया था. प्रिया ने शमशाद के पास इतनी बड़ी रकम देख कर जब अपने पैसे मांगे तो शमशाद ने कहा कि यह पैसा मजदूरों को देना है.

लौकडाउन के कारण उन के पास खाने का कुछ नहीं है जब हालात थोड़ा ठीक होंगे और पैसा आएगा तो वह सारा पैसा चुका देगा. बस इसे ले कर दोनों में विवाद शुरू हो गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई. उस वक्त रात का समय था.

प्रिया ने नाखूनों से शमशाद का मुंह नोंच डाला. इस के बाद वह दौड़ कर रसोई में गई और चाकू ले आई. उस ने शमशाद पर हमला कर दिया. इस हमले में शमशाद के हाथ की कलाई कट गई.

ये भी पढ़ें- रसरंगी औरत का प्यार

हाथ से खून बहता देख शमशाद गुस्से से पागल हो गया और उस ने प्रिया को जोर का धक्का दे दिया. प्रिया जमीन पर गिर पड़ी.

शमशाद ने लपक कर जमीन पर पड़ी प्रिया का गला पकड़ लिया और जोर से दबाने लगा. गुस्से और जुनून में शमशाद उस का गला तब तक दबाता रहा जब तक उस के शरीर ने छटपटाना बंद नहीं कर दिया.

शमशाद के सिर पर चढ़ा गुस्से का उबाल जब शांत हुआ तो उस ने अपने सामने प्रिया का शिथिल पड़ा शरीर देखा. उस ने प्रिया को हिला डुला कर देखा. पहले उसे लगा कि शायद वो बेहोश हो गई है. लेकिन उस ने प्रिया की नब्ज से ले कर नथुनों से आने वाली सांसों को टटोला. तब उसे यकीन हुआ कि उस ने गुस्से में आ कर क्या कर दिया है. प्रिया की मौत हो चुकी थी. तभी शमशाद के दिमाग में एकाएक खुद को बचाने के लिए एक शैतानी खयाल आया.

उस ने सोचा कि क्यों  न प्रिया के साथ उस की बेटी कशिश को भी खत्म कर दिया जाए. जब कोई गवाह ही नहीं रहेगा तो पुलिस उसे किस सबूत के आधार पर पकड़ेगी.

कुछ देर बाद शमशाद लंबी सांस छोड़ते हुए इस तरह निश्चिंत हो गया मानो उस ने सब कुछ तय कर लिया हो. इस के बाद शमशाद पूरा हैवान बन गया. वह दूसरे कमरे में गया, जहां खुद के लिए खतरा बन चुकी प्रिया की 9 साल की बेटी कशिश गहरी नींद सो रही थी.

उस ने कशिश की मासूमियत की परवाह किए बिना बेदर्दी से गला दबा कर उसे भी मार डाला. तब तक 28 मार्च की रात के करीब 12 बज चुके थे.

मांबेटी की हत्या करने के बाद शमशाद ने दोनों लाशों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. पहले उस ने दोनों लाशों को कहीं बाहर ले जा कर ठिकाने लगाने की सोची, मगर पकड़े जाने के डर से योजना बदल दी. 29 मार्च की सुबह करीब 5 बजे शमशाद ने अपने घर के बेडरूम में करीब 3 फुट गहरा गड्ढा खोदा. इस के बाद दोनों लाशों को एक साथ चादर में अच्छी तरह से लपेटा और लाशें गड्ढे में डाल दीं.

लाश जल्दी से गल जाए और बदबू ना आए, इस के लिए उस ने दोनों लाशों के नीचे और ऊपर नमक डाल दिया. ऊपर से मिट्टी डाल कर शमशाद ने ऊपर से वैसा ही सीमेंट वाला प्लास्टर कर दिया जैसा पहले था.

किसी को शक न हो इसलिए ऊपर अपना डबलबैड डाल दिया. वह रात को उसी बैड पर सोता जिस के नीचे कल तक उस की अंकशायिनी बन कर रहने वाली प्रिया व उस की बेटी की लाश दबी थीं.

जिस मकान में यह वारदात हुई, वहां शमशाद अकेला रहता था. फिलहाल वहां फरनीचर फिटिंग का काम चल रहा था. उस की पत्नी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में किराए के मकान में रहती थी. पत्नी को बिना बताए उस ने यहां प्रिया के साथ दूसरा घर बसा रखा था.

पूछताछ में पता चला कि बिहार के बेगूसराय का रहने वाला शमशाद करीब 16 साल पहले मेरठ आया था. यहां भूड़बराल में किराए का प्लौट ले कर उस ने उस में 2 कमरे बनाए और वहां बुक बाइंडिंग का काम करने लगा. वहीं वह रहता भी था.

पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि शमशाद ने एक और शादी कर रखी थी. बेगूसराय की रहने वाली अफसाना से उस ने परिवार वालों की मरजी से शादी की थी. पत्नी अफसाना व अपने साले दिलावर के साथ वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में किराए पर रहता था. ये मकान भूड़बराल में ही रहने वाले उस के दोस्त कपिल विकल का था.

ये भी पढ़ें- सम्मान की खातिर

शमशाद ने अपनी पत्नी अफसाना व उस के भाई को बता रखा था कि शादी के पहले से ही उस के संबध एक विवाहित महिला प्रिया से हैं, जिन के साथ वो परतापुर में रहता है. शमशाद ने अपनी पत्नी को बताया था कि प्रिया के पास कुछ प्रौपर्टी है, जैसे ही वह प्रौपर्टी उस के कब्जे में आ जाएगी, प्रिया व उस की बेटी को रास्ते से हटा देगा.

जब उस ने प्रिया व उस की बेटी की हत्या कर दी तो अगले दिन गाजियाबाद जा कर अपनी पत्नी व साले को सारी बात बताई कि उस ने किस तरह प्रिया को अपने रास्ते से हटा दिया है. इस के बाद पत्नी अफसाना व साला दिलावर किसी तरह उस के साथ मेरठ पहुंचे और उन्होंने घर में प्रिया की निशानी के सभी सबूत खत्म कर दिए.

इस दौरान भूड़बराल गांव में रहने वाले शमशाद के एक दोस्त नीरज शर्मा को जब अचानक पता चला कि प्रिया और उस की बेटी लापता हैं तो उस ने कपिल विकल के साथ शमशाद से उन के बारे में पूछा शमशाद ने दोनों को सारी हकीकत बता दी और वादा किया कि अगर वे इस झमेले से निकलने में उस की मदद करेंगे तो वह उन को पैसा देगा.

सारी बात जानने के बाद भी उन्होंने पुलिस को ये बात नहीं बताई और उलटा शमशाद की मदद करते हुए न सिर्फ चंचल को धमकाते रहे बल्कि पुलिस से भी शमशाद को बेकुसूर बता कर उस की पैरवी करते रहे.

शमशाद से पूछताछ में इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उस के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 302, 201,120बी, 34 जोड़ कर शमशाद की पत्नी अफसाना, उस के भाई दिलावर और भूडबराल निवासी नीरज को भी साजिश में शामिल होने व सबूत नष्ट करने का आरोपी बना दिया.

नीरज को तो पुलिस ने भूड़बराल से गिरफ्तार कर लिया. मगर गाजियाबाद में रहने वाली शमशाद की पत्नी अफसाना व साला दिलावर उस की गिरफ्तारी की भनक पा कर फरार हो गए.

पुलिस उन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. हालांकि इस दौरान शमशाद ने भी पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे बाद ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

आजाद जिंदगी बसर करने की चाह में अलग रहने वाली प्रिया को अपने मातापिता से मतभेद कर के एक ऐसा जीवनसाथी चुनना कितना महंगा पड़ा जो न तो उस के धर्म का था और न उस की नीयत साफ थी.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

प्रिया को अपनी इस गलती के लिए पछताने का भी मौका नहीं मिला. अगर उस की सहेली चंचल अचानक उस के लापता होने पर उस की खोजबीन नहीं करती और इंसाफ के लिए आवाज नहीं उठाती तो हो सकता है प्रिया और उस की बेटी कशिश की मौत का राज कभी उजागर नहीं होता.

(कथा पुलिस की जांच, आरोपियों से पूछताछ व चंचल के बयानों पर आधारित)

दगाबाजी एक आशिक की : भाग 3

वैसे तो चंचल और और प्रिया के बीच सप्ताह में एकदो बार फोन पर बातचीत हो ही जाती थी लेकिन इस बार उसे सप्ताह भर तक बात करने का मौका नहीं मिला. उस ने 30 मार्च को जब प्रिया से बात करने की कोशिश की तो प्रिया का फोन बंद मिला.

अगले दिन उस ने फिर प्रिया से बात करने के लिए फोन मिलाया तो तब भी फोन बंद मिला. जब कई दिन तक ऐसा होता रहा तो चंचल ने शमशाद को फोन कर के पूछा कि प्रिया का फोन बंद क्यों है. उस की तबियत तो ठीक है.

शमशाद ने चंचल को बताया कि हां उस की तबीयत तो ठीक है लेकिन उस का फोन खराब हो गया था. वह अपने किसी रिश्तेदार के घर गई हुई है. चंचल को ये जानकर हैरानी हुई कि आखिर ऐसा कौन सा रिश्तेदार है, जिस के बारे में प्रिया ने उसे नहीं बताया.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

इधर प्रिया का फोन नहीं मिल रहा था, दूसरी ओर वह जब भी शमशाद से प्रिया के बारे में पूछती तो वह इधरउधर की बातें कर के टरका देता था. चंचल समझ गई कि प्रिया के साथ कोई ऐसी अनहोनी हो गई है, जिस की वजह से शमशाद उसे सच नहीं बता रहा है. दिक्कत यह थी कि लौकडाउन के कारण घर से बाहर जा कर भी प्रिया की तलाश नहीं की जा सकती थी.

अचानक अप्रैल महीने में परतापुर थाने का एक दरोगा वीर सिंह चंचल के घर पहुंच गया. उस ने बताया कि शमशाद ने उस के खिलाफ शिकायत दी है कि उस की बीवी प्रिया का चचंल ने बहलाफुसला कर अपहरण कर लिया है. उस ने प्रिया और उस की बेटी की हत्या की आशंका भी जताई है.

इस से चंचल समझ गई कि शमशाद ने प्रिया व उस की बेटी के साथ जरूर कोई अहित कर दिया है और खुद को बचाने के लिए अब उस के ऊपर ही आरोप लगा रहा है. क्योंकि वह प्रिया की छानबीन कर रही थी.

चंचल समझ गई कि अब अगर प्रिया का पता लगाना है तो उसे खुल कर सामने आना होगा. इसलिए वह दरोगा वीर सिंह के बुलावे पर परतापुर थाने पहुंच गई. क्योंकि वहां इंसपेक्टर (क्राइम) भूपेंद्र सिंह शमशाद की शिकायत पर इस मामले की छानबीन कर रहे थे.

चंचल ने उन्हें सब कुछ बता दिया कि कैसे शमशाद ने खुद को हिंदू बता कर प्रिया के साथ छल से प्यार किया और फिर किस तरह उस का भेद खुला. अप्रैल महीने में ही चंचल ने भी इंसपेक्टर भूपेंद्र को लिखित में एक शिकायत दी, जिस में उस ने आरोप लगाया कि उसे आशंका है, शमशाद ने प्रिया व उस की बेटी की हत्या कर लाश कहीं गायब कर दी है.

चंचल ने इंस्पेक्टर भूपेंद्र पर इस बात का भी दबाव डाला कि वे शमशाद और प्रिया के मोबाइल की काल डिटेल्स निकालें. जिस से पता चल सकता है कि जिस समय प्रिया का फोन बंद हुआ उस की व शमशाद की लोकेशन कहां थी.

लेकिन पुलिस तो पुलिस होती है. जब जांच नहीं करनी हो तो वह फरियादी को उलटी कहानी समझा देती है, डरातीधमकाती है. शमशाद के खिलाफ चंचल की शिकायत मिलने के बाद भी पहले परतापुर चौकी इंचार्ज और फिर परतापुर थाने के इंसपेक्टर (क्राइम) भूपेंद्र सिंह उसे बारबार डांट लगाते रहते कि वह क्यों पराई आग में अपने हाथ जला रही है. अगर जांच शुरू हुई तो वो उलटा फंस सकती है.

इतना ही नहीं कभीकभी तो इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह चंचल से बात करते समय अश्लीलता की हद पार कर जाते थे और गालीगलौज तक करने लगते थे. इसी दौरान शमशाद और भूड़बराल में रहने वाले उस के कुछ साथियों ने भी चंचल पर फोन कर के दबाव डाला कि वह इस मामले से दूर रहे वरना खुद फंस जाएगी.

इसी तरह 4 महीने बीत गए. चंचल के सामने कोई चारा नहीं रहा तो उस ने इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह के साथ शमशाद व उस के साथियों से फोन पर हुई बातचीत के औडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए.

मामला चूंकि संवेदनशील था सो औडियो की बातचीत सुन कर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंचल से संपर्क साधा और परतापुर पुलिस से इस मामले में काररवाई करने की मांग की.

लेकिन पुलिस ने तो मानो इस मामले में शमशाद को पाकसाफ मानने की कसम खा ली थी. जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देखा की पुलिस कोई एक्शन नहीं लेना चाहती तो 14 जुलाई, 2020 को कई दरजन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो कर परतापुर थाने पहुंच गए और परतापुर थानाप्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र से मिले और सारी बात बताई.

दबाव बढ़ता देख एसएचओ आनंद मिश्रा ने उसी दिन चंचल की शिकायत पर परतापुर थाने में चंचल व उस की बेटी का मुकदमा अपहरण की धारा 364 आईपीसी के तहत दर्ज करवा दिया. जांच का काम उन्होंने भूपेंद्र सिंह को ही सौंपा. साथ ही इस मामले में जल्द काररवाई करने का सख्त आदेश दिया.

लेकिन पुलिस यहां पर भी नहीं चेती. शमशाद को थाने बुला कर पूछताछ तो की लेकिन बाद में पता चला कि चौकी इंचार्ज वीर सिंह ने 20 हजार व इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह ने 78 हजार रुपए ले कर उसे छोड़ दिया और कोई काररवाई नहीं की.

इस दौरान चंचल परतापुर थाने की पुलिस को फोन कर के रोज पूछती कि शमशाद के खिलाफ कोई काररवाई हुई. लेकिन हर बार उसे नया बहाना बना कर टरका दिया जाता. चंचल समझ गई कि घी सीधी अंगुली से नहीं निकलेगा.

ये भी पढ़ें- सम्मान की खातिर

जिस तरह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया गया था, उसी तरह काररवाई के लिए भी टेढ़ा रास्ता ही अपनाना होगा. और फिर 21 जुलाई को चंचल हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को ले कर परतापुर थाने पहुंच गई.

सैकड़ों की तादाद में लोगों द्वारा थाने को घेरने और प्रदर्शन करने की जानकारी जब पुलिस मुख्यालय में एसएसपी अजय साहनी को मिली तो वे अपनी टीम के साथ परतापुर थाने पहुंचे और उसी रात इस मामले में एक्शन कराया.

जब शमशाद नहीं मिला तो पुलिस ने उस के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. लेकिन उसी रात पुलिस की दूसरी टीम ने शमशाद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. शमशाद से पूछताछ के बाद उस के घर में बैडरूम के फर्श के नीचे दबे प्रिया व उस की बेटी के कंकाल बरामद हो गए.

मांबेटी की लाशें शमशाद के घर से मिलने के बाद लोग पुलिस के खिलाफ इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने आरोपी एसआई वीर सिंह तथा इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह को दौड़ा लिया. हालात काबू करने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी. तब जा कर भीड़ को काबू किया गया.

इस से यह बात साफ हो गई कि इस मामले में उन दोनों की भूमिका संदिग्ध थी. अगर वे ठीक से जांच करते तो मामला 4 महीने पहले ही खुल जाता. लिहाजा एसएसपी अजय साहनी ने इंसपेक्टर व एसआई को उसी समय सस्पेंड कर दिया और उन के खिलाफ लगे आरोपों तथा वायरल हुए औडियो की जांच का काम सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंप दिया.

पुलिस को शमशाद से पूछताछ में पता चला कि पिछले कुछ समय से प्रिया छोटीछोटी बातों पर उस से लड़ने लगी थी. उसे बातबात में ताना देती थी कि उस ने अपना धर्म छिपा कर उस की जिंदगी खराब कर दी है. इस बीच शमशाद प्रिया पर कभीकभी नमाज अदा करने के लिए भी दबाव बनाता था, जिस की वजह से दोनों के बीच तकरार और ज्यादा बढ़ जाती थी.

हुआ यह कि प्रिया ने कांशीराम कालोनी में जो फ्लैट खरीदा था, शमशाद ने उसे प्रिया पर दबाव डाल कर 3 लाख रुपए में बिकवा दिया और उस से वादा किया कि कुछ दिनों में उस के पास एक बड़ी पेमेंट आने वाली है, जिसे मिला कर वह प्रिया को एक महंगा मकान दिलवा देगा.

ये भी पढ़ें- रसरंगी औरत का प्यार

लेकिन 2 महीना गुजर जाने के बाद भी न तो शमशाद ने दूसरा मकान खरीदवाया और न ही बिके हुए मकान की रकम लौटाई. ज्यादा दबाव डालने पर उस ने एक दिन प्रिया को 30 हजार रुपए जरूर लौटाए.

जानें आगे क्या हुआ अगले भाग में…

दगाबाजी एक आशिक की : भाग 2

21 जुलाई, 2020 की शाम का समय था. मोदी नगर की सीमा से सटे मेरठ जिले के परतापुर थाने के बाहर सैंकड़ों की तादाद में बजरंग दल, हिंदू वाहिनी और हिंदू महासभा जैसे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए ‘परतापुर पुलिस मुरदाबाद’,‘कातिल को गिरफ्तार करो’, जैसे नारे लगा रहे थे.

थाने के बाहर जमा भीड़ इस कदर अनियंत्रित थी कि डर लग रहा था कि कहीं भीड़ थाने पर हमला न कर दें. इसलिए जिले के एसएसपी अजय साहनी, एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह और ब्रह्मपुरी सर्किल के सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी दूसरे थानों की फोर्स व अतिरिक्त पुलिस बल ले कर परतापुर थाने पहुंच गए थे.

उच्चाधिकारियों ने जब प्रर्दशन करने वाले लोगों को समझा कर बातचीत की तो वे समझ गए कि मामला संवेदनशील है. अगर जल्द ही उस पर एक्शन नहीं लिया गया तो बात बिगड़ भी सकती है. प्रर्दशनकारियों के साथ प्रिया चौधरी की सहेली चंचल सिंह भी थी.

ये भी पढ़ें- रसरंगी औरत का प्यार

चंचल ने परतापुर थाने पहुंचे उच्चाधिकारियों को अपने फोन की कुछ औडियो क्लिप सुनवाई, जिस से साफ हो गया कि चंचल ने भूड़बराल चौकी इंचार्ज वीर सिंह और परतापुर थाने के इंसपेक्टर (क्राइम) भूपेंद्र सिंह को जो शिकायत दी थी, उस पर कोई कार्रवाई करना तो दूर पुलिस आरोपी शमशाद से एक लाख रुपए ले कर उल्टा चंचल को ही इस मामले में फंसाने की साजिश रच रही थी.

चंचल ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस के आला अफसरों को इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज वीर सिंह तथा भूड़बराल गांव के कुछ लोगों की आडियो भी सुनवाई, जिस में बात करने वाले चंचल को धमकी देते हुए इस मामले से दूर रहने की चेतावनी दे रहे थे.

मामला जिस तरह का था उस में तत्काल काररवाई करना लाजिमी था लिहाजा एसएसपी अजय साहनी ने उसी वक्त इस मुकदमे की जांच का काम इंसपेक्टर भूपेंद्र सिंह से ले कर परतापुर थानाप्रभारी इंसपेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा के सुपुर्द कर दिया.

एसएसपी अजय साहनी ने एसपी (सिटी) व सीओ को निर्देश दिया कि जब तक इस मामले का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक वे परतापुर थाने में ही डटे रहें.

पुलिस जब अपनी कार्यशैली में आ कर कोई काम करती है, तो झटपट सारे काम होते चले जाते हैं. एसपी (सिटी) के आदेश पर परतापुर थानाप्रभारी आनंद मिश्रा ने उसी रात भूड़बराल गांव में रहने वाले शमशाद को उस के मकान से हिरासत में ले लिया. शमशाद को थाने ला कर उस से सख्ती से पूछताछ की गई.

5 घंटे की पुलिसिया पूछताछ में शमशाद टूट गया और उस ने बताया कि उस ने प्रिया चौधरी व उस की बेटी कशिश की गला दबा कर हत्या कर दी है और उन दोनों के शव अपने ही घर में बेडरूम का फर्श खोद कर दबा दिए हैं. शमशाद ने बताया कि उस ने शव दबाने के बाद दोबारा फर्श बना दिया था और ऊपर से डबल बैड बिछा दिया है.

परतापुर पुलिस ने एसपी (सिटी) की निगरानी में अगली सुबह मजदूरों को बुलवा कर शमशाद के घर के बैडरूम के फर्श की खुदाई करवाई तो वहां 3 फुट जमीन के नीचे दबे 2 कंकाल मिले. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फौरेंसिक जांच करवा कर दोनों कंकालों को जांच के लिए भेज दिया. ताकि यह साबित किया जा सके कि दोनों कंकाल प्रिया व उस की बेटी के ही हैं. इस के लिए पुलिस ने चंचल से प्रिया के पिता का मोबाइल नंबर हासिल कर के उन्हें भी बुलवा लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव मांगेराम को सौंपने से पहले उन का ब्लड सैंपल भी लिया ताकि दोनों की डीएनए जांच कराई जा सके.

पुलिस ने शमशाद से पूछताछ के बाद उस के घर के नीचे फर्श को खोदने व साक्ष्य जुटाने के लिए बुलडोजर से भी खुदाई करवाई, लेकिन पुलिस को दूसरा कोई साक्ष्य नहीं मिला.

पूनम नाम बदल कर प्रिया चौधरी की जिंदगी में अचानक शमशाद की एंट्री कैसे हुई और उस ने प्रिया की हत्या क्यों कर दी. इस की कहानी बेहद चौंकाने वाली है.

चंचल का मकान छोड़ कर प्रिया जब मेरठ में अपने प्रेमी अमित गुर्जर के पास रहने के लिए आई तो उस ने परतापुर में कांशीराम कालोनी में किराए का मकान ले लिया और वहां प्रिया व उस की बेटी कशिश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा.

जब प्रिया ने पूछा कि वह उसे अपने भूड़बराल के मकान में क्यों नहीं रखता तो उस ने बताया कि वह मकान अभी छोटा है और उसी में वह अपनी लेबर के साथ बुक बाइंडिंग का काम करता है. कुछ दिन बाद जब मकान में 1-2 कमरे बनवा लेगा तो उसे घर ले जाएगा.

ये भी पढ़ें- सम्मान की खातिर

यहां तक तो ठीक था लेकिन कुछ समय बाद प्रिया पर ये भेद खुल गया कि उस ने अमित गुर्जर नाम के जिस युवक के हाथों में अपनी जिंदगी सौंप दी है वह हिंदू नहीं बल्कि मुसलिम युवक है और उस का असली नाम शमशाद है. प्रिया को जब यह बात पता चली तो उस का अमित उर्फ शमशाद से जम कर झगड़ा हुआ.

काफी दिन तक दोनों के बीच झगडे़ होते रहे. बात इस कदर बढ़ी कि प्रिया ने शमशाद के खिलाफ खरखोदा थाने में बहलाफुसला कर अपहरण करने, धर्म छिपा कर शादी का झांसा देने, बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन शमशाद ने प्रिया को किसी तरह अपनी चिकनीचुपड़ी बातों के झांसे में ले लिया और उस से वादा किया कि वह सारी जिंदगी उस का साथ निभाएगा.

शमशाद ने तब उस से यह भी कहा कि वह मुसलिम धर्म में पैदा हुआ है तो इस में उस का क्या गुनाह है. क्या मुसलिम होने से उस का प्यार कम हो गया है.

प्रिया जिंदगी में बहुत भटकाव देख चुकी थी, अब वह जिंदगी में सुकून और ठहराव चाहती थी, लिहाजा उस ने शमशाद को माफ कर दिया और उसी के साथ रहने लगी.

करीब 4 साल तक कांशीराम कालोनी में रहने के बाद करीब डेढ़ साल पहले शमशाद प्रिया व उस की बेटी को भूड़बराल वाले अपने मकान में ले आया और तीनों साथ रहने लगे. शमशाद ने इस मकान में काम के साथ परिवार को रखने के लिए अलग से 2 कमरे बनवा लिए थे.

प्रिया जब कांशीराम कालोनी में रहती थी उसी वक्त उस ने वहां सवा दो लाख रूपए में अपने पैसे से एक जनता फ्लैट खरीदा था. ताकि भविष्य में जरूरत के समय इस मकान में किया गया निवेश उस की बेटी के काम आ सके.

शमशाद के साथ प्रिया की जिंदगी ठीक तो चल रही थी लेकिन हर गृहस्थी की तरह बीचबीच में उन की भी कुछ ऐसी बातें होती रहती थीं जिस से शमशाद और प्रिया के बीच झगड़ा हो जाता था. वैसे भी प्रिया स्वभाव से जिद्दी और गुस्सैल थी.

शमशाद के धर्म के बारे में जानने के बाद भले ही माफी मांगने पर शमशाद और प्रिया के रिश्ते ठीक हो गए थे, लेकिन दोनों एक ही छत के नीचे रह रहे थे. एक सच यह भी था कि प्रिया दिल से उस पर भरोसा नहीं करती थी. इसलिए वह अपने दिल के हर सुखदुख की बातें अपनी सहेली चंचल से करती रहती थी.

चंचल को अमित गुर्जर से शमशाद के रूप में सामने आए प्रिया के आशिक के बारे में हर बात पता थी. चंचल उसे बीच में समझाती भी रहती थी कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

ये भी पढ़ें- 30 लाख भी गए, बेटा भी

इसी बीच अचानक 22 मार्च को देश भर में कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लौकडाउन लग गया, जिस से लोगों का एकदूसरे से मिलनाजुलना बंद हो गया और अपनी परेशानी में उलझे लोग कुछ दिन तक फोन पर भी एक दूसरे से संपर्क नहीं कर सके.

जानें आगे क्या हुआ अगले भाग में…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें