एक कहावत है कि जो इंसान अपने बड़ों की बात नहीं मानता उसे एक न एक दिन पछताना पड़ता है. पूनम से यह बात उस के पिता मांगेराम ने उस वक्त कही थी जब वह अपना घर छोड़ कर निकली थी.