स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'कार्तिक' उर्फ मोहसीन खान अपनी एक्टिंग के चलते काफी पौपुलैरिटी गेन कर चुके हैं. मोहसीन के लुक्स ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. तो आज हम आपके सामने मोहसीन के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स ले कर आए हैं जिसे आप 'गरबा' करते समय ट्राय कर सकते हैं. गरबा गुजरात का एक ऐसा लोकप्रिय डांस फोर्म है जो आज की तारीख में हर जगह पौपुलर हो रहा है. इस डांस फोर्म की सबसे अच्छी और खास बात है इसके कपड़े. तो आइए देखते हैं मोहसीन खान के कुछ चुनिंदा गरबा लुक्स.
प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न...
आज कल शर्ट से लेकर टी-शर्ट तक हर कोई प्रिंटेड पहनना चाहता है. प्रिंटेड शर्ट और टी-शर्ट के साथ अब प्रिंटेज इंडो-वेस्टर्न का भी फैशन काफी ट्रेंड में है. इस आउटफिट में मोहसीन खान ने डार्क ब्लू कलर का प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न पहन रखा है जो काफी सूट कर रहा है. आप भी ये लुक अपने गरबा प्रोग्राम में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- GARBA 2019: पगड़ी से लेकर धोती तक, इस बार जरूर ट्राय करें रणवीर के ये 4 लुक्स
कुर्ता पयजामा...
जब बात आती है डांस की तो कुर्ता पयजामा एक ऐसा आउटफिट है जो काफी कम्फरटेबल होता है फिर चाहे वो गरबा हो या भांगड़ा. इस लुक में मोहसीन खान ने ब्लू कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर का पयजामा और साथ ही यैल्लो प्रिंटेड बेस कोट पहना हुआ है. इस फोटो में मोहसीन अपनी 'नायरा' यानी शिवांगी जोशी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो आगर आप भी अपनी चाहते हैं 'कार्तिक-नायरा' जैसा फेवरेट होना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपनी पार्टनर के साथ.