गुजरात का पौपुलर डांस फोर्म 'गरबा' इस समय लोगों को काफी पसंद है. गरबे का बुखार ना सिर्फ गुजरात के लोगों में है बल्कि गरबा करना और देखना हर जगह के लोग पसंद करते हैं क्योंकि इस डांस फोर्म की सबसे खास बात है इनके आउटफिट. गरबा आउटफिट इतने दिलचस्प होते हैं कि लोग देखे बिना रह ही नहीं पाते. यहां तक की बौलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में भी गरबे का काफी क्रेज देखने को मिलता है. अगर आपको भी गरबा करना या देखना पसंद है तो हम आपके लिए लेके आए हैं बौलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रणवीर सिंह के चुनिंदा गरबा लुक्स जिसे देखने के बाद आप इन लुक्स को फौलो करने से खुद को रोक नही पाएंगे. वैसे तो बौलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के आउटफिट और लुक्स ने फैंस को दीवाना किया ही हुआ है लेकिन रणवीर के ऐसे गरबा लुक्स को आप ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.
पगड़ी लुक...
इस लुक में रणवीर सिंह ने व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लू कलर का ब्लेजर पहना हुआ है और साथ ही उन्होनें नीचे व्हाइट कलर की धोती पहन रखी है जो काफी अच्छी लग रही है. इस आउटफिट की सबसे खास बात है पगड़ी जो रणवीर सिंह ने अपने सिर पर सजा रखी है. लाल कलर की पगड़ी और इस आउटफिट को ट्राय कर आप गरबा करते हुए किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.
फंकी लुक...
इस फंकी लुक में रणवीर सिंह ने कलरफुल शर्ट के साथ डार्क ब्राउन कलर का ट्राउसर पहना हुआ है जो काफी कूल और स्टाइलिश लग रहा है. इस फोटो में जैसे रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी इस फंकी लुक और अपने गरबा मूव्स से किसी को भी इन्प्रेस करने में सफल हो सकते हैं.