गोविंदा का स्टाइल इतना इम्प्रेसिव है कि लोग उन्हें फौलो करे बिना रह ही नहीं पाते फिर चाहे वे 15-20 साल के बच्चे हों या 40-50 साल के पुरूष. गोविंदा हर लेटेस्ट ट्रेंड को फौलो करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे गोविंदा के कुछ ऐसे लुकस जिसे देख कर आपका मन खुद उन्हें फौलो करने को कर जाएगा.
फ्यूजन लुक...
View this post on Instagram
In Kolkata for #Ganpatipuja 🙂 #Ganeshchaturthi #kolkata #ganpatibappamoriyaa
इस फ्यूजन लुक में गोविंदा ने ग्रीन कलर की शर्ट के ऊपर मैरून कलर का बेस कोट और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक की सबसे खास चीज़ है उनका यैल्लो कलर का मफ्लर जो उन्होनें इस आउटफिट के साथ कैरी किया हुआ है. आप भी गोविंदा ये फ्यूजन लुक अपने फैमिली फंक्शनस में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- GARBA 2019: करना हो लड़कियों को इम्प्रेस, ट्राय करें T.V. के ‘कार्तिक’ के ये आउटफिट
हीरो नम्बर 1 लुक...
इस लुक में गोविंदा रेड कलर के कुर्ते के ऊपर रेड कलर का ही इंडो वेस्टर्न पहने दिखाई दे रहे है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक कलर का ट्राउयर और फोर्मल शूज पहन रखे हैं. इस लुक के साथ गोविंदा के फेस पर ब्लैक शेड्स काफी सूट कर रहे हैं. आप भी गोविंदा के इस लुक को किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.