डांस की दुनिया के बेताज बादशाह यानी रेमो डिसूजा अपने डांर्स फोर्म और अपनी डांस मूव्स को ले कर हमेशा चर्चा में रहते हैं. रेमो के ना सिर्फ भारत में बल्कि देश-विदेश में फैंस हैं. करोड़ों लोग रेमो को पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद बल्कि लोग उनके डांस फोर्म और तो और उनके लुक्स तक फौलो करते हैं. जी हां ना सिर्फ रेमो का डांस बल्कि उनके लुक्स भी यूवाओं में काफी पौपुलर है. आप हम आपको दिखाते हैं रेमो डीसूजा के कुछ ऐसे लुक्स जिन्हें आप बेहद पसंद करेंगे और जरूर ट्राय करेंगे.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स
ट्रेंडी लौंग कोट...
डांसर्स को अक्सर आपने लोवर और टी-शर्ट में ही देखा होगा लेकिन रेमो का ट्रेंडी लुक देख आप हैरान रह जाएंगे. इस लुक में रेमो नें काफी बहतरीन कलर का लौंग कोट पहना हुआ है जो कि उन पर काफी सूट कर रहा है. आप भी ये लुक विंटर्स में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स
डीसेंट लुक...
इस लुक में रेमो डिसूजा नें ब्लैक प्लेन टी शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर का ब्लेजर और साथ ही व्हाइट कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक में रेमो काफी डीसेंट दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी रेमो की तरह डीसेंट दिखना चाहते हैं तो जरूर ट्राय करें ये लुक.