लखनऊ में वजीरगंज थाने की पुलिस ने 29 मई, 2022 को एक व्यक्ति के साथ 14 साल के एक लड़के
को भी गिरफ्तार किया. नाबालिग लड़के ने उस के कहने पर साढ़े 4 लाख रुपए की चोरी की थी. इस में हैरानी की बात पुलिस के सामने यह आई कि लड़के को चोरी के लिए प्रतिबंधित औनलाइन गेम की लत लगाई गई थी. फिर कई चरणों में खेले जाने वाले गेम के एडवांस स्टेज के लिए पैसे की जरूरत होने पर उस ने अपने घर से रुपए चुराए.

नाबालिग लड़के पर एक महीने के भीतर अपने घर के कीमती सामान बेचने और घर के लौकर से साढ़े 4 लाख रुपए की चोरी करने के लिए भी कहा गया था. इस पर जब लड़के के पिता को शक हुआ, तब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.इस पूरे मामले की तहकीकात करने वाले वजीरगंज थाने के थानाप्रभारी राजेश मिश्रा के अनुसार लड़के के पिता ने दावा किया कि आरोपी ने पहले उन के बेटे को औनलाइन गेम खेलने का लालच दिया, और फिर अपने ही घर से रुपए चोरी करने के लिए उकसाया.
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के तुरंत बाद अगले रोज ही अहमद उर्फ आफताब अहमद को उस के 17 वर्षीय सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि 2 और नाबालिग लड़के फरार हो गए, जो रेस्टोरेंट में काम करते थे. उन्हीं में एक उस का भतीजा भी था.

अहमद मोबाइल फोन की एक दुकान पर काम करता था. अहमद से हुई पूछताछ से एक अलग बात का भी खुलासा हुआ. उस ने बताया कि उस ने अपने भतीजे और उस के दोस्त को पैसे खर्च कर एक औनलाइन गेम खेलते हुए पाया. वे इस के काफी दीवाने बने हुए थे.उन में नशे की तरह इस की लत लग चुकी थी. फिर हम ने अहमद नाम की एक आईडी का इस्तेमाल कर मासूम नाबालिगों को खेल का आदी बना कर उन्हें ठगने की योजना बनाई. उन के जाल में फंसने वाले ग्राहकों में 14 साल का एक बच्चा भी शामिल था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...